Event Blogging कैसे करे – (पूरी जानकारी)

Event Blogging Kaise Kare – हेल्लो फ्रेंड्स कैसे हो आप लोग आज का पोस्ट आप लोगो के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होगा क्यूंकि आज में आपको बताऊंगा की event blogging कैसे करे.

इससे पहले मैंने अपने ब्लॉग में event blogging के बारे में अनेक पोस्ट लिख रखे है जिनका लिंक में आपके साथ शेयर करूँगा जिनको आप जरुर पढ़े. मुझसे बहुत ब्लॉगर पुचाते है की event blogging को करने का सही तरीका क्या है जिससे की हमारी म्हणत बर्बाद ना जाए.

पढ़े – Event blogging kya hai in hindi

तो दोस्तों यदि आपको भी पता नहीं है की event blogging कैसे करते है तो में आपसे रिक्वेस्ट करूँगा की आप इस पोस्ट को पुरे अंत तक रीड करे ताकि आपको पूरी जानकारी मिल पाए. दोस्तों अगर पहले आपने कभी भी event blogging नहीं किया हो तो में आपको कहूँगा की आप जरुर एक बार event blogging पर हाथ जरुर करे.

क्यूंकि आप इवेंट ब्लॉग्गिंग से बहुत कम समय से बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हो. तो चलिए दोस्तों ज्यादा टाइम बर्बाद ना करते हुए हम आज के इस पोस्ट की शुरुवात करते है.

Event Blogging Kaise Kare

Event Blogging Kaise Kare

१. Event सेलेक्ट करे

दोस्तों सबसे पहले तो ये होगा की आपको इवेंट decide करना होगा, की आप किस टॉपिक पर ब्लॉग बनाओगे क्यूंकि ये सबसे पहला स्टेप होगा.

यदि आपको पता नहीं है की कोनसे पोपुलर इवेंट्स है जिनको आप टारगेट कर सकते हो तो में आपको कुछ पोपुलर इवेंट्स के नाम शेयर कर रहा हु जिनको बहुत से टॉप ब्लोग्गेर्स टारगेट करते है.

  • होली
  • दिवाली
  • क्रिसमस
  • हैप्पी न्यू इयर
  • वैलेंटाइन डे
  • रोज डे
  • क्रिकेट वर्ल्ड कप
  • फीफा वर्ल्ड कप
  • ओलिंपिक गेम्स

दोस्तों ये सभी बहुत ही जबरदस्त इवेंट है जिनको आप टारगेट कर सकते हो और इन टॉपिक में से किसी भी टॉपिक पर ब्लॉग बना सकते हो.

२. Domain name सेलेक्ट करे

अब आपको अपने इवेंट ब्लॉग के लिए domain name सेलेक्ट करना है और दोस्तों ध्यान रखो की आपको अपने इवेंट से डेढ़ महीने पहले ही रजिस्टर करना है.

अपने domain name में आप अपने इवेंट का नाम जरुर रखे इससे seo में थोड़ी हेल्प होगी और ज्यादा बड़ा नाम ना हो इस्सका ध्यान रखे क्यूंकि बहुत ज्यादा domain name spammy देखता है.

अगर आपको पता नहीं है की domain name कहा से बुक करे तो आप Godaddy से अपने ब्लॉग के लिए domain name खरीद सकते हो.

मैंने बहुत लोगो को देखा है जो लोग १ साल पहले से ही अपना domain name बुक करते है लेकिन आपको ऐसा बिलकुल भी नहीं करना है क्यूंकि बहुत ज्यादा टाइम तक अगर domain name idle रहता है तो ये SEO के लिए अच्छा नहीं होता है.

इस लिए में आपसे कहूँगा की आप ज्यादा से ज्यादा २ या ३ महीने पहले ही अपना domain name बुक करे.

Godaddy से domain name बुक करने के आपको ज्यादा पैसे भी नहीं लगेंगे और १ साल के लिए आपको केवल approx 700 रूपए लगते है. दोस्तों आप लोगो से में ये कहूँगा की आप godaddy से ही अपना domain बुक करे क्यूंकि ये सबसे बेस्ट कंपनी है.

३. ब्लॉग सेटअप करे

अब आपने इवेंट भी सेलेक्ट कर लिया है और डोमेन भी बुक कर लिया है. अब आपको अपने ब्लॉग को सेटअप करना है. और दोस्तों ब्लॉग सेटअप करने के लिए आपको कोई भी पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे.

में आपको सलाह दूंगा की आप blogger.com पर अपना इवेंट ब्लॉग को सेटअप करे क्यूंकि event ब्लॉग पर इवेंट के दिन बहुत ही ज्यादा ट्रैफिक होता है. और यदि आप self hosted wordpress blog बनाने तो और shared hosting प्लान लिया है तो हो सकता है की हाई ट्रैफिक की वजह से आपका ब्लॉग बंद हो जाये.

अगर ऐसा होता है तो आपकी पूरी म्हणत बर्बाद हो जाएगी, दोस्तों में ऐसा इसलिए बोल रहा हु क्यूंकि shared hosting में ये प्रॉब्लम जरुर होती है. इसलिए top ब्लोग्गेर्स हमेशा blogger पर ही अपना event blog बनाते है.

क्यूंकि इवेंट के दिन ट्रैफिक इतना हाई होता है की आप अंदाजा नहीं लगा पाते है. इस लिए आपके में recommend करूँगा की blogger.com पर ही बनाये और आपकी वेबसाइट में फिर कितना भी ज्यादा ट्रैफिक आयेगा तो फिर भी आपकी साईट बंद नहीं होगी और मेहेंगी web hosting प्लान खरीदने की भी आपको कोई भी जरुरत नहीं है.

यदि आपको पता नहीं है की blogger पर blog कैसे बनाये तो मैंने इससे रिलेटेड एक डिटेल में पोस्ट लिख रखा है आप उस पोस्ट को जरुर रीड करे आपको सभ कुछ पता चल जायेगा.

पढ़े –

Blogger me page kaise banaye

Free Blog kaise banaye puri jankari

४. Content Publish Kare

अब ब्लॉग को सेटअप करने के बाद आपको अपने event blog में कंटेंट पब्लिश करना स्टार्ट करना होगा. आप २ से डेढ़ महीने पहले से ही अपने ब्लॉग में कंटेंट डालना स्टार्ट करे और कोशिश करे की हर रोज एक पोस्ट पब्लिश करे.

आपको एक बात की जरुर ध्यान में रखना है की इवेंट के दिन तक आपको अपने ब्लॉग को अपडेट करते रहना होगा तभी आपका ब्लॉग फर्स्ट पेज में rank कर पायेगा.

पढ़े – quality content kaise likhe

दोस्तों मैंने देखा है की बहुत से लोग एक ही साथ बहुत सारे पोस्ट पब्लिश कर देते है और फिर बाद में वो लोग अपने इवेंट ब्लॉग में कोई भी काम नहीं करते है और केवल इवेंट के दिन का इंतजार करते है.

लेकिन आपको ऐसा बिलकुल भी नहीं करना है क्यूंकि गूगल को वो ही ब्लॉग पसंद आते है जो रेगुलर तौर पर अपडेट होते है और जब ये लोग ऐसी गलती करते है तब उनका ब्लॉग इवेंट के दिन गूगल के फर्स्ट पेज में rank नहीं हो पता है.

फिर ये लोग कहते है की इवेंट ब्लॉग्गिंग बेकार है लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है अगर आप डेढ़ महीने तक अपने ब्लॉग को अपडेट रखोगे तो आपका ब्लॉग जरुर गूगल में अच्छी रैंकिंग प्राप्त कर पायेगा.

पढ़े – SEO tips tricks in hindi

५. SEO Optimize Kare

अब इस्सके बाद आपको अपने ब्लॉग का SEO करना है और इसमें आपको दोनों on page seo और off page seo करना है. मैंने बहुत से ब्लोग्गेर्स को देखा है जो लोग केवल off page seo पर ज्यादा फोकस करते है.

लेकिन में आपसे कहूँगा की आपको दोनों पर समान्तर फोकस करना है तभी आप अपने ब्लॉग को गूगल के फर्स्ट पेज में rank करने में कामयाब हो पाएंगे.

पढ़े – on page seo कैसे करे

अभी बहुत लोगो को लगेगा की गूगल के फर्स्ट पेज में rank करना बहुत ज्यादा मुस्खिल होता है. हा मुस्खिल तो होता है लेकिन इवेंट ब्लॉग के लिए नहीं क्यूंकि अभी भी ज्यादा ब्लोग्गेर्स event blogging को टारगेट नहीं कर रहे है और कम्पटीशन कम होता है.

इसलिए अगर आप on page seo और off page seo को सही तरीके से करोगे तो आप अपने इवेंट ब्लॉग को जरुर rank कर पाओगे.

आपकी हेल्प करने के लिए मैंने इससे रिलेटेड कई पोस्ट लिखे है जिनको आप जरुर पढ़े

off page seo कैसे करे

search engine optimization kaise kare

Blog ko google ke first page me laise laye

६. Google Adsense ads लगाये

Event blogging से पैसे कमाने का सबसे बेस्ट तरीका है google adsense. यदि आपके पास पहले से ही गूगल adsense अकाउंट है तो आप इवेंट के एक दिन पहले अपने ब्लॉग पर adsense ads लगा सकते हो.

और यदि आपके पास adsense अकाउंट नहीं है तो आप अप्लाई कर सकते हो. इससे रिलेटेड मैंने बहुत पोस्ट लिख रखे है.

पढ़े –

Event Blogging se paise kaise kamaye

Google adsense account kaise banaye

Adsense se jyada paise kaise kamaye

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तों ये था की event blogging कैसे करे, में उम्मीद करता हु की आज का ये पोस्ट रीड करने के बाद आपको अच्छे से पता चल गया होगा की event blogging करने का सही तरीका क्या होता है.

यदि आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो प्लीज इस पोस्ट को फेसबुक, ट्विटर, व्हात्सप्प और गूगल प्लस पर जरुर शेयर करे. और यदि आपके मन में कोई भी डाउट या प्रश्न है event blogging को लेकर तो कमेंट में आप मुझसे पुच सकते हो में आपकी पूरी हेल्प करूँगा. बेस्ट ऑफ़ लक दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *