Home » दुनिया का सबसे काला बच्चा कौन है – काले बच्चे का पूरा सच

दुनिया का सबसे काला बच्चा कौन है – काले बच्चे का पूरा सच

हेलो दोस्तों क्या आप दुनिया का सबसे काला बच्चा कौन है के बारे में जानना चाहते हैं तो आज के हमारे इस लेख में हम आपको बताएंगे कि दुनिया का सबसे काला बच्चा कौन है. दोस्तों हमने ऐसे बहुत अजब गजब पोस्ट लिखे हैं जिन्हें लोगों ने बहुत पसंद किया और सर आया भी है तो आज हम इसी तरह का और एक पोस्ट लेकर आए हैं जो हम दिल से आशा करते हैं कि आपको बहुत अच्छा लगेगा.

आपको शायद पता होगा कि दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है, इंडिया का सबसे अमीर आदमी कौन है या फिर दुनिया का सबसे महंगा मोबाइल फोन कौन सा है पर क्या आपको पता है यह दुनिया का सबसे काला बच्चा कौन है और कहां रहता है. तो आज हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे और बताएंगे कि दुनिया का सबसे काला बच्चा कौन है और वह कहां पर रहता है

आपको तो पता ही है कि सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर कोई भी चीज बहुत ही जल्दी वायरल हो जाती है तो इसी तरह दुनिया का सबसे काला बच्चे की जब बात आई तो सोशल नेटवर्किंग साइट पर जैसे घूम नीमच गई थी. हर कोई हैरान था इस दुनिया के काले बच्चे को देख कर दे और वह सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर और दूसरे वेबसाइट पर इस बच्चे की फोटो देखते थे

ऐसा सब से कहा गया था कि यह जो काला बच्चा है वह साउथ अफ्रीका में रहता है साउथ अफ्रीका में इसका जन्म हुआ है पर दोस्तों हम आपसे एक चौका देने वाली बात कहेंगे जो आपको हमारे इसलिए इसमें पता चलने वाली है तो दिल थाम कर बैठिए और हमारे इसलिए को पूरा अंत तक पढ़िए

हम जानते हैं कि आप बहुत उत्सुक होंगे कि इस बात को जानने के लिए आंखें यह दुनिया का सबसे काला बच्चा कौन है और यह कहां पर रहता है किस देश में रहता है इस शहर में रहता है और इस को जन्म देने वाला कौन था जन्म देने वाली मां का नाम यह सब जानकारी आप आना चाहते हैं तो हम आपको आज ऐसी सनसनीखेज बाद बताएंगे जिससे कि आपका सर चकरा जाएगा

तो चलिए दोस्तों बिना ज्यादा टाइम पर बात करते हुए हम सीधे मेन मुद्दे पर आते हैं और देखते हैं कि दुनिया का सबसे काला बच्चा कौन है

दुनिया का सबसे काला बच्चा कौन है

Duniya Ka Sabse Kala Bacha

अब हम आपको यह बताते हैं कि इस काले बच्चे की हकीकत क्या है और यह कुछ समय तक तो सोशल नेटवर्किंग साइट पर वायरल चल रहा था हर कोई इस काले बच्चे की फोटो को शेयर करे जा रहा था लाइक करे जा रहा था पर अब इसकी हकीकत सामने आ गई है

तो दोस्तों हकीकत सुन लो यह बच्चा ना तो किसी इंसान का है ना ही किसी बंदर का है ना ही किसी गोरिला का है और जैसे सब लोग कह रहे थे कि यह बच्चे का जन्म साउथ अफ्रीका में हुआ है तो यह बात भी गलत है

दुनिया का सबसे कला बच्चे की फोटो , इमेज और तस्वीर

एक्चुअल में इस बच्चे का कोई अस्तित्व ही नहीं है यह एक गुड़िया है जो कि क्ले का बना हुआ है हां दोस्तों यह बात हकीकत है कि यह कोई जीता जागता कोई बच्चा नहीं यह एक गुड्डा है जो कि क्ले का बना हुआ है

और इसको बनाने वाली महिला भी इस दुनिया के सबसे काले बच्चे के गुंडे को ले करके बहुत सुर्खियों में रहे. इस काले बच्चों को तो सब लोगों ने दुनिया का आठवां अजूबा का नाम तक दे दिया था और यह गुड्डा 5000 रुपए में ऑनलाइन बिकना शुरू हो गया था और बहुत बड़ी मात्रा में

सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर ही नहीं बल्कि गिनिस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड मैं भी ऐसा कहा जा रहा था कि इस बुड्ढे को यानि के इस बच्चे को दुनिया का सबसे काला बच्चे का दर्जा दिया गया है. इस गुड डे यानी डॉल ईबे वेबसाइट पर इतनी भारी मात्रा में बिकने लगी कि क्या बताएं अगर आप ईबे पर जाएंगे तो आपको ऐसे सेम गुंडे 3000 से लेकर के 5000 से लेकर के 6000 तक में मिल जाएंगे

इस गुड्डे को नाम दिया गया था ओक बेबी गोरिला मंकी क्ले डॉल. वैसे तो आप अगर ईबे पर जाएंगे तो आप को इस तरीके के बहुत सारे डॉल मिल जाएंगे अलग-अलग कलर के भी मिल जाएंगे. पर इस डॉल की खासियत यह थी कि इस को बिल्कुल काला बना दिया था जिससे कि लोगों में यह बात फैल गई कि यह बच्चा साउथ अफ्रीका का है और उसका जन्म साउथ अफ्रीका में हुआ गया

यह गुड्डा इतना रियल लगता था कि आप इसको बिना चैट करें कोई बता नहीं सकता था कि यह वाकई में एक गुंडा है कोई अगर इसको फोटो में देखेगा या दूर से देखेगा तो यही कहेगा कि यह जीता-जागता इंसान का बच्चा

तो दोस्तों जैसे आपको अब तो पता चल गया होगा की दुनिया का काला बच्चे का कोई अस्तित्व नहीं है यह तो वाकई में एक डॉल है जो प्ले से बना हुआ है और इस डॉल को बनाने वाली का नाम है लीला पियर्सन

लीला पियरसन का कहना था कि सन 2005 में उन्होंने इस काले बच्चे का स्केच बनाया था क्योंकि उन्हें जानवरों के प्रति बहुत ज्यादा लगाव था और उन्होंने सन 2006 में इस को ऑनलाइन बेचना शुरु कर दिया था और ठीक उसी बात यह डॉल बहुत ज्यादा फेमस हो गई काले बच्चे के नाम से उनको तो यह तो पता नहीं था कि उनके हाथों से जो बनाया हुआ गुड्डा है वह सोशल नेटवर्किंग साइट पर वायरल हो गया है

और जब उनको यह बात पता चली कि लोग इस गुड्डे को दुनिया का सबसे काला बच्चा के नाम से बुला रहे हैं और यह गुड्डा दुनिया का सबसे काला बच्चा के नाम से मशहूर हो गया है तो उनको बहुत दुख हुआ और उनको बहुत गुस्सा भी आया कि लोग ऐसा कर रहे हैं

व्यसन की अपनी खुद की वेबसाइट पर इस तरीके के गुंडे बहुत सारे हैं जैसे कि ईबे वेबसाइट पर भी है. इस बच्चे की फोटो को जिस शख्स ने पहली बार पोस्ट किया था उसका नाम है Naim Humphrey ने 10 जून 2015 को इस काले बच्चे की फोटो को ट्विटर पर शेयर किया था

दोस्तों लोगों में सोशल नेटवर्किंग साइट पर बहस छिड़ गई और वह अचंभा में रहता है कि उनको विश्वास ही नहीं हो रहा था कि यह फोटो असली है या नकली और आपको तो पता ही होगा कि अगर एक फोटो नेट पर वायरल हो गई तो उसकी दूसरी फोटो वायरल होने में ज्यादा वक्त नहीं लगता और इसी तरह इस काले बच्चे की फोटो के साथ भी हुआ

और फिर क्या था पूरे सोशल नेटवर्किंग साइट में इस काले बच्चे की तस्वीर में हंगामा मचा दिया था और न जाने कितने कमेंट कितने लाइक होने लगे. कुछ लोग तो यह की कोई फोटो में यह बच्चा छोटा दिखाई दे रहा है कोई फोटो में बच्चा बड़ा दिखाई दे रहा है तो यह बच्चा इतनी जल्दी बड़ा कैसे हो गया यह बात भी लोगों को कुछ हैरान कर देने वाली थी

सोशल नेटवर्किंग साइट पर तो यह तक कहा गया था कि इस काले बच्चे का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया. लेकिन गिनीज बुक और वर्ल्ड रिकॉर्ड के कर्मचारियों ने उसका साफ इंकार कर दिया और उन्होंने यह कहा कि हमारे डाटा बेस में इस तरीके का कोई रिकॉर्ड है नहीं और दुनिया का काला बच्चा के नाम से ऐसा कोई जानकारी हमारे पास है. और यह सोशल नेटवर्किंग साइट पर फैलाई गई एक अफवाह है तो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड वालों ने यह कहा कि ऐसा कोई दुनिया का सबसे काला बच्चा अस्तित्व में है ही नहीं और हमारे पास इसकी कोई जानकारी नहीं है

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तो यह था दुनिया का सबसे काला बच्चा कौन है और अब अगर आप से कोई कहेगा कि दुनिया का सबसे काला बच्चा कौन है तो आप साफ मना कर दीजिएगा क्योंकि ऐसा कोई काला बच्चा है ही नहीं और ना ही कोई ऐसा बच्चा साउथ अफ्रीका में जन्मा है यह तो बस एक गुड़िया है यानी के डॉल जोकि क्ले का बना हुआ है

अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो आप इसलिए को सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर जैसे कि फेसबुक ट्विटर गूगल प्लस और अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर करें ताकि आपके मित्रों और दोस्तों को भी थोड़ा आप चौका सके

हम आशा करते हैं कि यह लेख आपको बड़ा ही मजेदार और इंटरेस्टिंग लगा होगा तो अगर आप ऐसे ही और भी बहुत सारे इंटरेस्टिंग और अजब गजब लेख पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉक पर सब्सक्राइब करें और सबस्क्राइब करने के लिए आप अपनी ईमेल id का इस्तेमाल कर सकते हैं ताकि हम अपने नए लेख आप तक सीधे आपके ईमेल id तक पहुंचा पाए धन्यवाद दोस्तों

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *