दुनिया के सबसे अमीर आदमियों की लिस्ट 2023 (Complete List)
हेलो दोस्तों क्या दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है जानना चाहते हैं या दुनिया के सबसे अमीर आदमी की लिस्ट ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर हैं फिर भी आज हम आपको बताने वाले हैं कि दुनिया में सबसे अमीर आदमी कौन है
दोस्तों हर किसी का यही सपना होता है कि ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाए और दुनिया का सबसे अमीर आदमी बन जाए पर दुख की बात तो यह है यह सपना बहुत कम लोगों का सच हो पाता है पर जिन लोगों का सच होता है वह अपने आप को बहुत खुशनसीब समझते हैं
दुनिया का सबसे अमीर आदमी होने में ही एक बहुत बड़ी बात है और जो लोग आज दुनिया के सबसे अमीर आदमी की लिस्ट में शामिल है उनके नाम हम आपको बताने जा रहे हैं हम दिल से आशा करते हैं कि यह पोस्ट आपको बहुत अच्छा लगेगा
दोस्तों हमारी ही अमीर आदमियों की लिस्ट आपके साथ शेयर करने का मेन मकसद यह है कि आप लोग भी इनसे कुछ सीख ले ताकि आप भी अपने जीवन में कुछ ऐसा करके दिखाएं कि वर्ल्ड आपको फॉलो करना स्टार्ट कर दे
बहुत से लोग हमसे यह प्रश्न पूछते हैं कि दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है या दुनिया के सबसे अमीर आदमी कौन है तो हमने यह डिसाइड किया कि क्यों ना एक पोस्ट लिखकर के दुनिया के सभी अमीर आदमियों की लिस्ट बना दें
क्योंकि हमें ऐसी पोस्ट पढ़ना बहुत अच्छा लगता है और कहीं ना कहीं हमें इन लोगों को देखकर प्रेरणा मिलती है कि हमें भी अपने लाइफ में कुछ करके दिखाना है. दोस्तों और सबसे मजेदार बात तो यह है कि इन में से कुछ लोग शुरूआत से ही अमीर नहीं थे वह शुरू में गरीब थे पर उनके जज्बात उनकी बड़ी सोच उनके जीवन में कुछ कर दिखाने का जुनून ने उनको आज दुनिया के सबसे अमीर आदमियों की लिस्ट में शामिल कर दिया है
आज उनके पास कितना पैसा है कि क्या बताऊं वह अरबपति है वह खरबपति है वह दुनिया के अरबपति इंसान है वह चाहे तो चुटकियों में कुछ भी खरीद खरीद सकते हैं और चुटकियों में कुछ भी कर सकते हैं क्योंकि उनके पास पैसा कितना है
इस पोस्ट को जब आप पढ़ेंगे ना तो आपको यह विश्वास हो जाएगा कि अगर आप अपने ड्रीम को फॉलो करेंगे और आप अपने ड्रीम को अचीव करने की दिलो जान से थान नहीं है ना तो लाइफ में कोई भी आदमी कोई भी इंसान कुछ भी कर सकता है बस आपको चाहिए कि वह कॉन्फिडेंस होना चाहिए आपके अंदर वह भरोसा होना चाहिए आपके अंदर की हां मैं यह काम कर सकता हूं और दुनिया का सबसे अमीर आदमी बन सकता हूं
तो चलिए दोस्तों ज्यादा वक्त जाया ना करते हुए हम सीधे देखते हैं 10 दुनिया के सबसे अमीर आदमियों की लिस्ट और आपको पता चल जाएगा कि दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है
दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है
सबसे अमीर आदमियों की लिस्ट
1. जेफ बेज़ोस
जेफ बेज़ोस को कौन नहीं जानता यह भी हमारी दुनिया के सबसे अमीर आदमी की लिस्ट में चौथे स्थान पर है. जेफ बेज़ोस amazon सीओ और मालिक है. अगर हम जेफ बेज़ोस के बारे में बात करें तो जेफ बेज़ोस शुरू से ही इतने ज्यादा अमीर नहीं थे वह शुरू में एक सामान्य इंसान पर जैसे कि आप और हम हैं लेकिन उनको अपने लाइफ में कुछ करना था उनको लाइफ में एक सक्सेसफुल एंटरप्रिन्योर बनना था
तो उन्होंने अपने माता-पिता से पैसे मांग कर अपना ऑनलाइन बिजनेस स्टार्ट किया फिर क्या था देखते ही देखते उनकी amazon कंपनी चल पड़ी और वह आज दुनिया के सबसे अमीर आदमियों की लिस्ट में चौथे स्थान पर बैठे हैं
आज amazon सिर्फ यूनाइटेड स्टेट्स में ही नहीं बल्कि भारत में भी नंबर वन कि कॉमर्स वेबसाइट बनने के कगार पर है और हमें पूरा विश्वास है कि amazon भारत सबसे बेस्ट ई-कॉमर्स वेबसाइट बन जाएगी आने वाले सालों में
जेफ बेज़ोस का जन्म 12 जनवरी 1964 को यूनाइटेड स्टेट्स में हुआ था
उनकी पूरी संपत्ति 71 बिलियन डॉलर की है
2. बिल गेट्स
पुरुष तो दुनिया के सबसे अमीर आदमियों की लिस्ट में नंबर वन पर हैं बिल गेट्स बिल गेट्स माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के मालिक हैं और दोस्तों आपको तो पता ही है microsoft कितनी बड़ी कंपनी है हर एक कंपनियों में माइक्रोसॉफ्ट के सॉफ्टवेयर ज़ी यूज़ होते हैं और इसी के बलबूते पर आज बिल गेट्स वर्ल्ड का सबसे अमीर आदमी है
वह सन 2000 में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ बन गए
बिल गेट्स की पूरी संपत्ति 15 बिलियन डॉलर है
बिल गेट्स का जन्म 28 अक्टूबर 1955 को हुआ था और वह इस समय यूनाइटेड स्टेट्स में रहते हैं
बिल गेट्स की बीवी का नाम है मेलिंडा गेट्स
3. वारेन बफ़ेट
वारेन बफेट को कौन नहीं जानता वह वर्ल्ड के सबसे पॉपुलर अमेरिकन इनवेस्टर बिजनेसमैन हैं उनका बिजनेस करने में और इंवेस्टिंग करने में कितना ज्यादा दिमाग चलता है कि क्या बताऊं और उनको पता है कि अपने पैसों का सही इस्तेमाल कैसे करना चाहिए
अगर आप भी इंडस्ट्री के बिजनेस में इंटरेस्ट करते हैं तो आपको वारेन बफ़ेट की किताबें पढ़नी चाहिए क्योंकि उनके पास इंवेस्टिंग के बिजनेस में सक्सेस पाने की ऐसे तरीके हैं जो दुनिया में किसी भी इंसान बेहतर आता है
वारेन बफ़ेट का जन्म 30 अगस्त 1930 को हुआ था
उनकी पूरी संपत्ति की कीमत है 73 बिलियन डॉलर है
उन्होंने अपनी एजुकेशन कोलंबिया बिजनेस स्कूल से की थी और उनकी पत्नी का नाम है astrid menks
4. मार्क जकरबर्ग
क्या आप facebook यूज़ करते हैं हमारे ख्याल से तो बिलकुल करते होंगे हम भी करते हैं क्या आपको पता है facebook किसने बनाया है हमें पूरा यकीन है कि बहुत लोगों को यह पता नहीं होगा कि वह facebook पर इतनी दीवाने तो हैं पर facebook किसने बनाया तो दोस्तों मार्क जकरबर्ग ने facebook को बनाया था
और वह आज दुनिया के सबसे अमीर आदमियों की लिस्ट में छठवें स्थान पर हैं
मार्क जकरबर्ग का जन्म 14 मई 1984 को न्यूयॉर्क यूनाइटेड स्टेट्स में हुआ था
उनकी पूरी संपत्ति की कीमत है 56 बिलियन डॉलर
5. अमंचियो ओर्टेगा
अमंचियो ओर्टेगा इट्स पेनिस बिजनेसमैन है वह इंडि टेक्स्ट फैशन ग्रुप के मालिक और चेयरमैन है वह ज्यादा प्रोटीन के वजह से बहुत ज्यादा अमीर बन चुके हैं
अमंचियो ओर्टेगा हमारी सबसे अमीर आदमी की लिस्ट में सेकंड पोजीशन पर है
उनका जन्म 28 मार्च 1936 को स्पेन में हुआ था
उनकी पूरी संपत्ति 71 बिलियन डॉलर की है
उनकी वाइफ का नाम है तोरा पेरिस
6. लैरी एलिसन
लहरी एलीसन ओरेकल कॉर्पोरेशन के honda है और वह पूरा कल कॉर्पोरेशन के सीईओ भी थे सितंबर 2014 तक. इस समय पर वह एक सी ड्यूटी चेयरमैन और चीज टेक्नोलॉजी ऑफिसर हैं और एकल कंपनी में एलीसन अपनी पूरी संपत्ति में से 1% चैरिटी को दान में देते हैं
मेरी एडिसन का जन्म 17 अगस्त 1944 को यूनाइटेड स्टेट्स न्यू यॉर्क सिटी में हुआ था
उनकी पूरी संपत्ति की कीमत है 50 बिलियन डॉलर
7. कार्लोस स्लिम
कार्लोस स्लिम वर्ल्ड के सबसे अमीर आदमी की लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं वह एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन है और सन 2010 से 2013 तक वर्ल्ड के सबसे अमीर आदमी थे
उनका जन्म 28 जनवरी 1940 को मेक्सिको में हुआ था
उनकी पूरी संपत्ति की कीमत है 52 बिलियन डॉलर
8.माइकल ब्लूमबर्ग
माइकल ब्लूमबर्ग दुनिया के सबसे अमीर आदमी में से एक है माइकल ब्लूमबर्ग एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन है कभी भी है पॉलिटिशन भी हैं
माइकल ब्लूमबर्ग का जन्म 14 फरवरी 1942 को बोस्टन यूनाइटेड स्टेट्स में हुआ था
9. चार्ल्स कोच
चार्ल्स कोच एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन पॉलिटिशियन और कोच इंडस्ट्रीज के मालिक और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर है. चार्ल्स कोच डेविड कोच के भाई हैं जो हमारे दुनिया के सबसे अमीर आदमियों की लिस्ट में 10 वे स्थान पर है
चार्ल्स कोच का जन्म 1 नवंबर 1935 को cansas यूनाइटेड स्टेट्स में हुआ था
चार्ल्स कोच की पूरी संपत्ति की कीमत है 44 बिलियन डॉलर
उन्होंने एक बहुत ही पॉपुलर किताब लिखी थी जिसका नाम है गुड प्रॉफिट
10. डेविड कोच
डेविड कोच हमारे इस लिस्ट में दसवें स्थान पर हैं और वह दुनिया के सबसे अमीर आदमियों में से एक है वाह चार्ल्स कोच के भाई हैं.
वह एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन और केमिकल इंजीनियर है और वह अपने भाई की तरह अपनी कंपनी कोच इंडस्ट्रीज के पाटनर है
डेविड कोच का जन्म 3 मई 1940 यूनाइटेड स्टेट्स में हुआ था
उनकी पूरी संपत्ति की वैल्यू है 44 बिलियन डॉलर
पढ़े – भारत का सबसे आमिर आदमी कौन है
आपकी और दोस्तों
तो दोस्तो यह था 10 दुनिया के सबसे अमीर आदमियों की लिस्ट दो हमें अब पूरा यकीन हो गया है कि आपको पता ही चल गया होगा कि दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो आप इस लेख को facebook twitter whatsapp और google प्लस पर जरूर शेयर करें ताकि आपके मित्र और आपके घर परिवार वाले भी जान पाए कि दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है
दोस्तों अगर आपने इन अमीर आदमियों की लिस्ट को ध्यान से पढ़ा होगा तो आपको पता चल गया होगा कि यह लोग बिजनेस में हैं और हमारा भी यही मानना है कि बिजनेस में ही बहुत ज्यादा पैसा होता है और नौकरी में नहीं
विचार बिजनेस किसी भी चीज का हो अगर आपको बिजनेस करने का सही तरीका पता हो तो आप भी सक्सेसफुल बिजनेसमैन बन सकते हैं और ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं
भूतों इन अमीर आदमियों ने यह सोचा नहीं था कि हम कभी इतने अमीर बन जाएंगे पर पर उन्होंने अपने मन में यह बार डाल दी कि मुझे लाइफ में कुछ करना है और मैं सक्सेसफुल बिजनेसमैन इंटर पिन और बनना चाहता हूं तो क्या है दोस्तों जब इंसान अपने दिमाग में यह बात डाल लेता है कि मुझे कुछ करना है तो वह करके दिखाता है
दोस्तों यह लेख आप सभी के लिए एक प्रेरणा भरी लिखोगी और आप भी अपनी जीवन में ऐसा ही कुछ करके दिखाइए और वर्ल्ड के सबसे अमीर आदमी की लिस्ट में शामिल हो जाए हमारी दिल से यही दुआ है धन्यवाद
बिल गेट्स की पूरी संपत्ति ७५ बिलियन डॉलर है.
अंकित जी आपका धन्येवाद इस जानकारी को देने के लिए.
मुझे भी दुनिया का सबसे अमीर और रिच आदमी बनना है इन्ही सभी लोगो की तरह इसके लिए क्या करे प्लीज बताये?
जग्गू जी बिलकुल आप भी इन लोगो की तरह बन सकते हो केवल आपको कुछ बड़ा काम करना है और फिर आपकी इनकम बहुत ज्यादा होगी और आप इन billionares की लिस्ट में शामिल हो जायेंगे. Best of luck.
Wow good list thanks.
धन्येवाद नंदकुमार जी और पोस्ट को लाइक और शेयर जरुर करे धन्येवाद.