Dianabol Tablets के फायदे और नुकसान | Dianabol Benefits & Side Effects in Hindi

हेलो दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं की Dianabol के साइड इफेक्ट नुकसान और फायदे क्या है तो आज आप बिल्कुल सही लेख पर हैं मुझे आज हम आपको बताएंगे कि इस स्टेरॉयड इस्तेमाल करने के लिए आपको क्या-क्या साइड इफेक्ट और नुकसान होंगे वो भी इन हिंदी में

दोस्तों बहुत से लड़के होते हैं जिनको बॉडी बनाने की चाहत होती है और वह बॉडी बनाने के लिए कहीं ना कहीं स्टेरॉयड्स का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं और स्टेरॉयड्स की दुनिया में Dianabol एक बहुत ही प्रसिद्ध नाम है और बहुत सारे लोग इस स्टेरॉयड का इस्तेमाल करते हैं बॉडी बिल्डिंग करने के लिए क्या बॉडी बनाने के लिए या फिर अपने बॉडी की साइज को बढ़ाने के लिए

हम से बहुत लोगों ने पूछा है कि Dianabol के साइड इफेक्ट क्या है और इसके नुकसान और फायदे जाने दो आज हमने यह निर्णय लिया कि अपने इस लेख के जरिए हम आपको बताएंगे कि यह डिवाइड आपको क्यों नहीं लेना चाहिए और इसके क्या क्या साइड इफेक्ट आप महसूस कर सकते हो

खुशबू बॉडी बनाने के लिए बहुत सारे तरीके होते हैं पर ना जाने क्यों आजकल के लड़के जल्दी रिजल्ट पाने के लिए इन स्टेरॉयड्स का इस्तेमाल करते हैं जो कि हम बिल्कुल भी किसी को सलाह नहीं देंगे इससे आपकी जान और आपकी जिंदगी को बहुत ज्यादा खतरा होता है और बहुत से ऐसे बॉडीबिल्डर हैं जिन्होंने अपनी जान गवा दिया है इन steroids के इस्तेमाल करने से.

Dianabol Tablets के फायदे और नुकसान

Dianabol ke fayde aur nuksan

दोस्तों सबसे पहले हम आपसे यह कहना चाहते हैं कि Dianabol को 1953 में रूसी सेना ने स्थापित किया था और इसके बाद अमेरिका ने सैनिकों को इस तरह का इस्तेमाल करना शुरू करवा दिया जिससे कि उनको शरीर में बहुत ज्यादा ताकत होती थी और वह हरदम active रहते थे

और दोस्तों फिर क्या था इसके बाद तो Dianabol ने जैसे हंगामा ही मचा दिया और हर कोई आजकल स्टेरॉयड का इस्तेमाल कर रहे हैं यह गोलियों के फॉर्म में आपको मिलता है और इसकी भारत में सबसे बड़ी कंपनी जो है तो इसका सप्लाई करती है उसका नाम है मेडिटेक

इसकी बहुत छोटी सी डिब्बी आती है जिसमें कम से कम 100 गोलियां होती है और हर एक गोली 10 Mg की होती है इसकी गोली पीली कलर की होती है पर दोस्तो यह तो अलग-अलग शहरों में अलग-अलग कंट्री मैं जिस हिसाब से बना होता है यह वह गलत भी हो सकती है तो हम कलर पर ले कर के ज्यादा चर्चा नहीं कर पाएंगे

परहा हम आपको यह जरुर कहना चाहते हैं कि Dianabol बहुत ज्यादा साइड इफेक्ट हैं नुकसान भी हैं और इसके कोई फायदा नहीं है अगर आप सोच रहे हो कि इसके आपको सिर्फ फायदे ही फायदे मिल पाएंगे तो आप बिल्कुल गलत है इसमें आपको जो साइड इफेक्ट और नुकसान का सामना करना पड़ेगा उस से आपकी पूरी जिंदगी बर्बाद हो सकती है

जैसे कि Dianabol आपकी लीवर किडनी दिन के लिए बहुत ज्यादा हानिकारक है और आपके लीवर पर खास करके बहुत ज्यादा बुरा दुष्प्रभाव जिसे हम साइड इफेक्ट और नुकसान कहते हैं हिंदी में पड़ सकता है और इससे आपको लिवर ट्रांसप्लांट कराने की भी दिक्कत आ जाएगी

Dianabol दुनिया के सबसे हार्ड स्टेरॉयड में से एक हैं और हम तो कभी भी आपसे यह कहेंगे नहीं कि आपको Dianabol बॉडी बनाने के लिए या बॉडी बिल्डिंग करने के लिए स्टेरॉयड का इस्तेमाल करना है हम तो आपसे यह कहेंगे कि आपको बॉडी बनाने के लिए या बॉडी बिल्डिंग करने के लिए स्टेरॉयड का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना है

अगर आपको बॉडी बनानी है तो आप वे प्रोटीन का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि बॉडी बनाने के लिए और आपके मसल्स को बढ़ाने के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होता है और इसके कोई साइड इफेक्ट भी नहीं

Dianabol की सबसे बड़ी साइड इफेक्ट हम आपको बताना चाहते हैं जैसे कि आपका चेहरा बिल्कुल ऑयली दिखाई देना आपकी लीवर पर बहुत ज्यादा प्रेशर पढ़ना

आपके शरीर पर बहुत ज्यादा बाल उग जाना आपको बहुत ज्यादा गुस्सा आना और आपकी मानसिक स्थिति में थोड़ा सा परेशान आप महसूस कर पाओगे इसके इस्तेमाल से और यह सबसे खतरनाक साइड इफेक्ट नुकसान है

औरतों जैसी छाती बन जाना दोस्तों अगर आप ने कभी गलती से स्टैंडर्ड का इस्तेमाल किया है और आपको साइड इफेक्ट महसूस हो रहे हैं तो इसको कम करने का केवल एक ही इलाज है जिसे हम पीसीटी थेरेपी कहते हैं जिसे हम को साईकिल थेरेपी कहते हैं और इसके करने से आपके साइड इफेक्ट और नुकसान कुछ हद तक कम हो सकते हैं पर हम इसकी गारंटी नहीं दे सकते

जैसे कि बहुत से लोगों ने Dianabol इस्तेमाल से महिलाओं जैसी छाती जाने के ब्रेस्ट डेवलप होने की साइड इफेक्ट मैसेज की है तो इसको अगर आपने गलती से कभी ले लिया है तो आप clomid नाम का एक दवाई आती है मार्केट में जिसे आप खरीद कर अपने Dianabol के साइड इफेक्ट और नुकसान को कम कर सकते हैं.

इन्हे भी जरूर देखे:

निष्कर्ष:

तो दोस्तो यह था Dianabol के साइड इफेक्ट नुकसान और फायदे इन हिंदी में और हम दिल से यही दुआ करेंगे कि आप कभी भी बॉडी बनाने के लिए क्या बॉडी बिल्डिंग करने के लिए स्टेरॉयड का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें क्योंकि इसमें कोई आपको फायदा नहीं होगा इसमें केवल आपको नुकसान है और इंसान आपकी जिंदगी को पूरा बर्बाद कर देगा धन्यवाद उसको

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *