धोखेबाज़ गर्लफ्रेंड लड़की से बदला कैसे ले तरीका – जबरदस्त उपाय

नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप लोग आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि धोखेबाज गर्लफ्रेंड या लड़की से बदला कैसे लें और कैसे आप अपने दिल को शांति पहुंचा सकते हो कैसे आप अपने मन की आग को बुझा सकते हो

हमसे न जाने कितने लड़कों ने यह प्रश्न किया था कि मेरी गर्लफ्रेंड ने मुझको धोखा दे दिया किसी और लड़के के लिए और मैं उससे बदला कैसे लूं. दोस्तों जब प्यार में दिल टूटता है या कोई लड़की आपको धोखा देती है किसी भी कारण से या किसी और लड़के के लिए तब उस लड़के पर क्या बीती होगी यह तो हम जानते हैं

एक और लड़का ने पूछा था कि मेरी एक्स गर्लफ्रेंड ने मुझको धोखा दे दिया है और वह मुझसे बात भी नहीं करती है बिना कोई कारण के उसने मुझको धोखा दिया है मेरे साथ चीटिंग किया है अब मैं उसको सबक सिखाना चाहता हूं और मैं उससे बदला लेना चाहता हूं

पढ़े – कैसे पता करे की गर्लफ्रेंड धोका दे रही है

यदि आपके साथ भी किसी लड़की ने खेल खेला है और आपको धोखा दिया है तब आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि धोखेबाज लड़की से बदला कैसे ले और उसको कैसे जलाएंगे

हम आपसे यह रिक्वेस्ट करेंगे कि आप इस पोस्ट को पूरे अंतर तक पढ़े हैं ताकि आपको सभी तरीके और टिप्स पता चल पाए

धोखेबाज गर्लफ्रेंड या लड़की से बदला कैसे ले तरीके

Dhokebaaz Girlfriend se badla kaise le

1. जैसे को तैसा करें

दोस्तों यह बहुत ही जबरदस्त तरीका है अपनी गर्लफ्रेंड या किसी भी लड़की से बदला लेने का. यदि आपकी गर्लफ्रेंड ने किसी और लड़के के लिए आपको छोड़ दिया है तब आप भी उसके करीबी दोस्त को पटाकर उसके साथ प्यार करो इश्क करो और आप की गर्लफ्रेंड को इतनी ज्यादा जलन होगी कि क्या बताएं

दोस्तो आजकल का जमाना ऐसा हो गया है कि हम किसी से प्यार करते हैं और जब हमारा मन भर जाता है तब हम सामने वाले व्यक्ति को छोड़ देते हैं या फिर उनको धोखा दे देते हैं

यदि ऐसे में आप निराश होकर परेशान रहोगे तब सामने वाले को लगता है कि मेरे बगैर यह लड़का कुछ भी नहीं कर पाता है. लेकिन आपको एक काम करना है आपको उससे भी खूबसूरत लड़की उसे इतना प्यार करना है जितना कि आपने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को नहीं किया होगा

वह कहावत आप लोगों ने सुना होगा जैसे को तैसा इसलिए आपको भी अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को या आपकी अभी दो गर्लफ्रेंड है आपको पता चल गया है कि वह आपको धोखा दे रही है या उसने आपको धोखा दे दिया है तब आप भी उसके साथ ऐसा जरूर करें जिससे वह धोखेबाज लड़की को अच्छी सबक मिल जाएगी

पढ़े – गर्लफ्रेंड या लड़की को कैसे तडपाये

2. लड़की से बातचीत करना पूरी तरीके से बंद कर दीजिए

यदि आप लोगों को पूरा भरोसा है कि आपकी गर्लफ्रेंड ने आपको धोखा दे दिया है तब आप उस लड़की से बिल्कुल भी बात मत करो हो सकता है कि लड़की को यह लगता हो कि आपको कुछ भी नहीं पता है

लेकिन आपको यह भी पता चल गया है तब आप इस धोखेबाज लड़की से बिल्कुल भी बात मत करो क्योंकि ऐसे लड़की से बात करके आप अपना समय बर्बाद करोगे क्योंकि धोखेबाज है

लड़कियां बहुत ज्यादा चालाक होती हैं और कई बार ऐसा होता है कि वह लोग अपने बॉयफ्रेंड को धोखा देती हैं किसी और लड़के के लिए पर वहां पर जब उसको वह प्यार नहीं मिल पाता है तब फिर से वह अपने पहले प्रेमी के पास वापस लौट आती है

लेकिन आप लोगों को यह गलती बिल्कुल भी नहीं करना है जिससे आपने दिलो जान से प्यार किया और किसी लड़की ने आपका विश्वास के साथ खेला है तब आपको यह अपने मन में बात डाल लेनी है कि चाहे वह लड़की आपसे कितना भी बात करने की कोशिश करें लेकिन ऐसे धोखेबाज गर्लफ्रेंड को अपने दिल में दोबारा जगह बनाने की अनुमति ना दें

पढ़े – गर्लफ्रेंड को इग्नोर कैसे करे

3. भगवान पर विश्वास रखें

दोस्तों यदि आपकी गर्लफ्रेंड ने या किसी भी लड़की ने आपको प्यार में धोखा दिया है तब आपको ऐसी उल्टी-सीधी हरकत बिल्कुल भी नहीं करना है क्योंकि हम लोगों ने देखा है कि बहुत से लड़के ऐसी स्थिति में शराब पीना और दूसरा तरीके का नशा करना शुरू कर देते हैं और अपने आप को तकलीफ पहुंचाते हैं आप लोगों को ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है यदि आपकी गर्लफ्रेंड ने या किसी भी लड़की ने आपको धोखा दिया है

तब आपको केवल भगवान पर भरोसा रखना है भगवान उसको जिस तरीके से उसने तुम्हारा दिल दुखाया है तुम्हारा इस्तेमाल किया है तुम्हारे साथ खेला है और तुम्हारे साथ धोखेबाजी करी है भगवान उसको एक दिन जरूर सजा देगा

यह हमारा पर्सनल एक्सपीरियंस है हमारे साथ भी एक बार हमारी गर्लफ्रेंड ने धोखा किया था लेकिन वह हमको बता नहीं रही थी. उसके बाद हमने भगवान पर छोड़ दिया और आज उसको अपने किए की सजा मिल रही है आज हमारी एक्स-गर्लफ्रेंड हमारे पास दुबारा आना चाहती है लेकिन हम उनको अनुमति नहीं देते हैं

वह हमेशा कहती है कि मुझसे गलती हो गई मैंने तुमको धोखा दिया पर मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं लेकिन हम उनको कभी भी कोई मान सम्मान नहीं देते हैं क्योंकि अगर वह हमसे सच्चा प्यार करती तो शायद वह हमको कभी धोखा देने के बारे में सोचती नहीं

पढ़े – प्यार को कैसे भूले तरीके

4. उसकी बेस्ट फ्रेंड को पटा लो

यदि ऐसा संभव है तब आप ऐसा भी कर सकते हो कि आप अपनी गर्लफ्रेंड की दोस्त को पटा सकते हो और उसके साथ रिलेशनशिप बना सकते हो

यह देखकर आपकी गर्लफ्रेंड को बहुत ज्यादा परेशानी होगी और बहुत ज्यादा जलन महसूस होगी और आपको उनको दिखाना है कि दुनिया में एक लड़की केवल तुम ही नहीं हो तुम मुझे धोखा दे रही हो तब तुम को मैं दिखाता हूं कि मैं भी क्या चीज हूं

इस तरीके से आप उसकी बेस्ट फ्रेंड को पटाओ उसके साथ समय बिताओ और ज्यादा खुश रहने की कोशिश करो आप की खुशी देखकर धोखेबाज गर्लफ्रेंड या लड़की अपने आप ही लाइन पर आ जाएगी

पढ़े – गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप करने के तरीके

आपकी और दोस्तों

दोस्तों यह था धोखेबाज गर्लफ्रेंड या लड़की से बदला कैसे लें हम उम्मीद करते हैं कि आज का यह पोस्ट पढ़कर आपको पता चल गया होगा कि अगर आपकी गर्लफ्रेंड याद कोई लड़की आपको धोखा दे रही है तब आपको उससे बदला पैसे ले सकते हो

यदि आप लोगों को हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो कृपया करके इसे दूसरे लड़कों के साथ जरुर शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लड़कों को पता चल पाएगी धोखेबाज गर्लफ्रेंड या लड़की से बदला लेने का तरीका क्या होता है

शेयर करने के लिए आप इस पोस्ट को Facebook WhatsApp Twitter और Google plus पर जरुर शेयर करें और ऐसे ही प्यार मिलाओ और रिलेशनशिप से संबंधित आर्टिकल पढ़ने के लिए नियमित रूप से हमारे ब्लॉग पर आया करें धन्यवाद दोस्तों

10 Comments

  1. Bhai mujhe app se advice chahiye

    1. जरुर हिमांशु जी हम आपको पूरी हेल्प करेंगे आप अपना सवाल हमसे यहाँ पर कमेंट में पूछ सकते हो.

  2. suhail khan says:

    mere saath bhi aisa hi hua hai bro
    please help me

    1. सुहैल जी क्या आप हमारे साथ अपनी प्रॉब्लम शेयर कर सकते है ताकि हम आपको उसको कोई सलूशन बता सके. क्यूंकि इस विषय में हमको बहुत अच्छी जानकारी है.

  3. अभिषेक देवसर says:

    मैं पिछले हफ्ते से भूखा-प्‍यासा उसकी बेवफाई का दर्द उठा रहा था, लेकिन वह खुश थी। उसे मेरे दिल के साथ खेलकर बहुत सुकून मिला, भगवान उसे कभी माफ़ नहीं करेगा। मैंने उसे अपनी जान से ज्‍यादा चाहा, क्‍योंकि वह भी मुझसे बेहद प्‍यार करने का नाटक की और मैं यह समझ नहीं पाया। मेरे दिल में असहनीय दर्द आज भी है, वह लड़की मेरा दिल तोड़कर, मुझे अपशब्‍द कहकर मेरे प्‍यार का अपमान किया है। यदि दुनिया में भगवान है तो उस लड़की को मेरी वफ़ा के लिए ज़रूर रूलाएगा।

    1. हां अबिशेक जी कर्म का फल तो जरुर मिलेगा उसको आप टेंशन मत लो.

  4. Ab to mai you youtube is topic ko lekar video banauga taki aisi ladkiyo ke pass video pahuche Or unko sabak mil sake or ham jaise लड़के का दिल tutne ke baad kaisa feel hota he unko bhi pata chale

    1. जरुर लोकेश जी बनाओ लेकिन हमको लगता है की ऐसी लड़कियों को कोई फर्क ही नहीं पड़ेगा क्यूंकि उनके अंदर दिल ही नहीं होता है और अगर जिस लड़की के अंदर अच्छा दिल ही नहीं है तो वो दुसरे की फीलिंग की क्या केयर करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *