Deca Durabolin Injection Side Effects Benefits ( फायदे और नुकसान)
Deca Durabolin Injection Side Effects Benefits In Hindi – हेलो दोस्तों क्या आप Deca Durabolin इंजेक्शन साइड इफेक्ट बेनिफिट्स इन हिंदी में जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही लिख पर है मुझे आज हम आपको बताएंगे कि Deca Durabolin के फायदे और नुकसान जिसे हम साइड इफेक्ट्स भी कहते हैं क्या है
दोस्तों Deca Durabolin एक बहुत ही पॉपुलर स्टेरॉयड है जो बॉडी बिल्डिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है और बॉडी बिल्डिंग करने के लिए बहुत से बॉडी बिल्डर इसका इस्तेमाल करते हैं पर इसके साइड इफेक्ट बहुत ज्यादा है जो कि आज हम आपको बताएंगे
बहुत से लोगों का यह मानना है कि डेका दुरबोलिन के बहुत से फायदे और बेनिफिट्स है पर ऐसा बिल्कुल भी नहीं है उसके साइड इफेक्ट और नुकसान बहुत ज्यादा है जो कि आपके पूरी जिंदगी को खराब कर सकती है और आपके शरीर को बहुत ज्यादा नुकसान और दुष्प्रभाव देती है
पढ़े – Steroids Knowledge in hindi
Deca Durabolin के फायदे और नुकसान
Deca Durabolin Injection Side Effects Benefits In Hindi
दोस्तों इसकी स्थापना 1960 के दशक में हुई थी और इसके मेडिकल तौर पर देखा जाए तो बहुत सारे बेनिफिट हैं और फायदे हैं लेकिन आजकल की बॉडी बिल्डर और लड़की इसका इस्तेमाल बॉडी बनाने के लिए क्या बॉडी बिल्डिंग करने के लिए करते हैं उनकी बॉडी बनाने के लिए यह काफी कारगर साबित होता है
Deca Durabolin इंजेक्शन के रूप में आप को मिलती है और भारत में तो यह आपको आसानी से कोई भी मेडिकल दुकान में आप चले जाओगे वहां पर आप कहोगे कि मुझे Deca Durabolin इंजेक्शन चाहिए तो वह आपको कोई सवाल ना पूछो आपको दे देंगे और इसकी कीमत लगभग ४५० रुपए आपको पड़ती है
Deca Durabolin Injection को हम Nandrolone Deconate के नाम से भी जाना जाता है और इसके साइड इफेक्ट बहुत ज्यादा है अगर कोई आप से यह कहता है कि डेका दुरबोलिन इंजेक्शन के बहुत से फायदे हैं और बेनिफिट्स हैं तो हम आपसे यह कहना चाहेंगे कि उसके बेनिफिट तो आपको दिखेंगे पर इसके साइड इफेक्ट और नुकसान जो होंगे वह बहुत ज्यादा है और यह हम आपको बिल्कुल भी सलाह नहीं देंगे कि आपको कभी भी स्टेरॉइड्स का इस्तेमाल करना है
सबसे बड़ी साइड इफेक्ट इसके लिए होते हैं कि आपका मुंह फूल जाता है जैसे कि आपके पूरे शरीर में किसने हवा भर रखी है. आपको हर्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है
आपका वजन बहुत ज्यादा तेजी से बढ़ने लग जाता है 4 हफ्ते मैं ही आपको इसके फरक दिखना शुरू हो जाएगा और आपका वजन बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा क्योंकि यह आपके शरीर में पानी को रोकने का काम करती है
इससे आपको थकान और जोड़ों में दर्द की परेशानी बिल्कुल भी नहीं होती और यही कारण है कि आजकल के बॉडी बिल्डर इसका इस्तेमाल बहुत ज्यादा मात्रा में कर रहे हैं
पढ़े – Steroids लेने के फायदे नुकसान
Deca Durabolin Injection 100 mg और 50 MG के रूप में इंजेक्शन के तौर पर मिलती है इसकी कोई गोली नहीं मिलती इसकी कोई टैबलेट नहीं होती
बहुत से बॉडी बिल्डरों ने इसके साइड इफेक्ट को नजरअंदाज करते हुए उसका इस्तेमाल काफी समय तक जारी रखा है और इसके साइड पर जब उनको महसूस हुए और इसके इस्तेमाल से जो नुकसान उनको हुआ उनकी वजह से उनको अपनी जान तक जवानी पर दीजिए तो दोस्तों हम आपसे यह बिल्कुल भी नहीं कहेंगे कि आप कभी भी बॉडी बनाने के लिए या बॉडी बिल्डिंग करने के लिए Deca Durabolin Injection का इस्तेमाल करे
इसके अलावा इसके सबसे बड़ा नुकसान यह है कि यह महिलाओं जैसी छाती देती है जिसको आप clomid या novaldex के इस्तेमाल से रोक सकते हैं novaldex तो भारत में मिलना बहुत मुश्किल होता है पर clomid आपको बहुत ही आसानी से मिल जाएगी
Deca Durabolin Injection का सबसे बड़ा साइड इफेक्ट यह है कि आपकी सेक्सुअल लाइफ में इसकी बहुत ज्यादा दुष्परिणाम आपको झेलना पड़ेगा क्योंकि यह आपके टेस्टोस्टेरोन की मात्रा को कम कर देती है और आप नपुंसक भी हो सकते हो
दोस्तों हालांकि बॉडीबिल्डर Deca Durabolin Injection को वजन बढ़ाने के लिए या फिर ऑक्सीजन में इस्तेमाल करते हैं और अपने जोड़ों के दर्द हो को और पासवर्ड रिकवरी के लिए इस्तेमाल करते हैं पर हम आपसे यह बिल्कुल भी नहीं कहेंगे कि आपको Deca Durabolin Injection इस्तेमाल करना सही होगा
दोस्तों आप डेका दुरबोलिन या फिर कोई भी स्टैंड का इस्तेमाल करोगे तो आप को उसके कोई भी बेनिफिट या फायदे नहीं होंगे बल्कि आप को उसके नुकसान साइड इफेक्ट और दुष्प्रभाव भी होंगे तो हम आपसे यह बिल्कुल भी नहीं कहेंगे कि आपको कभी भी किसी भी स्टेरॉयड का इस्तेमाल करना है बॉडी बिल्डिंग करने के लिए या बॉडी बनाने के लिए.
पढ़े – Dianabol tables के फायदे नुकसान
आपकी और दोस्तों
तो दोस्तों यह था डेका दुरबोलिन के साइड इफेक्ट बेनिफिट्स फायदे नुकसान इन हिंदी में हम दिल से यही आशा करेंगे कि आपको आज का हमारा यह लेख अच्छा लगा हो और दोस्तों हम आपसे यह रिक्वेस्ट करेंगे कि आप ज्यादा से ज्यादा लोगों तक हमारे इस पोस्ट को जरुर शेयर करें
ताकि उनको भी इसके कोई साइड इफेक्ट और नुकसान के बारे में पता चल पाए और उनकी यह भी गलतफहमी हम उनके दिमाग से निकाल सकेंगे कि Deca Durabolin Injection यह कोई भी बेनिफिट होते हैं और फायदे होते हैं
क्योंकि इसके कोई फायदे या बेनिफिट हाई नहीं इसके केवल नुकसान और साइड इफेक्ट ही आपको देखने को मिलेंगे तो हम चाहते हैं कि आप ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ इस पोस्ट को जरुर शेयर करें
शेयर करने के लिए आप Facebook WhatsApp और Twitter में शेयर कर सकते हैं आप का एक छोटा सा योगदान बहुतों को स्टेरॉयड के इस्तेमाल से बचा सकता है और हम यही आपसे आशा करेंगे कि आप भी हमारा पूरा साथ देंगे धन्यवाद दोस्तों
Thanku good advise.god.bless.you.
Thank you Rakesh.