अच्छा डांसर कैसे बने क्या करे तरीके | Top डांसर बनने के लिए क्या कर

डांसर कैसे बने क्या करे तरीके – नमस्कार दोस्तों क्या आप डांसर कैसे बने या डांसर बनने का तरीका जानना चाहते हैं तो आप एकदम सही पोस्ट पर हो क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि डांसर बनने का तरीका क्या है वह भी हिंदी में जिसे कि आप को समझने में काफी ज्यादा आसानी हो जाए

डांस करने का शोक लगभग हर किसी को होता है फिर चाहे उन को डांस आता हो या नहीं हर कोई डांस करने का शौकीन होता है कुछ लोग सबके सामने डांस करने में कंफर्टेबल महसूस करते हैं और कुछ लोग अकेले में डांस करना पसंद करते हैं

यह तो बात रही डांस करने के शौकीन लोगों के बारे में लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जिनको डांस में अपना कैरियर बनाना होता है और डांसर बनना होता है. लेकिन हमारे भारत में हमने देखा है कि आजकल के माता-पिता अपने बच्चों का शौक पूरा करने के लिए उनको अनुमति नहीं देते हैं और वह लोग ऐसा सोचते हैं कि अगर उनके बच्चे पढ़ाई लिखाई में ध्यान नहीं देंगे तो वह लोग अपना भविष्य को खराब कर देंगे

पढ़े – डांस कैसे करे

इसलिए माता पिता चाहते हैं कि उनका बेटा या बेटी बड़ा होकर डॉक्टर इंजीनियर बने ताकि उन लोगों का भविष्य अच्छा हो सके और वह लोग अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सके लेकिन हकीकत की बात यह है कि वह जमाना चला गया कि जब हम को जीवन में सुख सफलता हासिल करने के लिए केवल पढ़ाई लिखाई करना जरूरी होता था लेकिन आज का जमाना बदल चुका है

आजकल के नवयुवक नई-नई शैलियों अपना कदम जमाने की कोशिश कर रहे हैं और खासकर के डांस और सिंगिंग में नौजवानों की बहुत ज्यादा दिलचस्पी देखने को मिल रही है. हमसे बहुत लोगों ने पूछा कि हम डांसर कैसे बने और डांसर बनने का तरीका क्या है

हमने सोचा कि आजकल के नौजवान डांसर बनने के लिए बहुत ज्यादा इंटरेस्ट दिखा रहे हैं इसलिए हमने आज का यह पोस्ट लिखने का निर्णय लिया इसमें हम आपको डांसर कैसे बने और डांसर बनने का तरीका के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं

जरुर पढ़े – डांस करने के फायदे 

हम चाहते हैं कि आप इस पोस्ट को पूरे अंत तक पढ़िए ताकि आपको सभी टिप्स और तरीके पता चल पाए. चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम सीधे अपने मेन मुद्दे पर आते हैं और देखते हैं कि एक बेहतरीन और जबरदस्त डांसर कैसे बने

अच्छा डांसर कैसे बने क्या करे तरीके

How to Become a Dancer in Hindi

Acha Dancer Kaise Bane

1. रोज डांस की प्रेक्टिस करें

दोस्तों एक अच्छा डांसर बनने के लिए आपको रोज अपने घर पर या डांस क्लास में अच्छे से प्रेक्टिस करना बहुत जरूरी है क्योंकि आपने यह कहावत सुनी होगी की प्रेक्टिस करने से कोई भी काम को हम अच्छा बना सकते हैं इसलिए अगर आपको एक अच्छा डांसर बनना है तो आपको डांस करने की प्रैक्टिस रोज करनी है बिना भूले

किसी दिन अगर आप बहुत ज्यादा बिजी हो और आपको डांस करने का मौका नहीं मिल रहा है तो उस दिन की बात अलग है लेकिन अगर आप रोज जानबूझकर डांस की प्रैक्टिस नहीं करेंगे तो आप अच्छे डांसर नहीं बन पाओगे इसलिए आपको हमेशा यह बात को ध्यान में रखना है कि हर रोज आपको आधा घंटा एक घंटा डांस की प्रैक्टिस करना बेहद जरुरी है और तभी आप एक अच्छे डांसर बन पाओगे

आज के समय पर आप किसी भी सक्सेसफुल डांसर को देख लीजिए वह लोग ने बहुत ज्यादा प्रैक्टिस की थी और तभी वह लोग आज वर्ल्ड में नंबर वन डांसर कहलाते हैं और अगर आपको भी वर्ल्ड में नंबर वन डांसर का ख़िताब हासिल करना है तो आपको रोज मन लगाकर डांस को दिल से प्रेक्टिस करना है

पढ़े – डांस में करियर कैसे बनाये

2. फ्लेक्सिबल बॉडी बनाएं

दोस्तों अगर आपको एक अच्छा डांसर बनना है तो आपको अपनी बॉडी को बहुत ज्यादा फ्लेक्सिबल बनाना है क्योंकि अगर आपकी बॉडी फ्लेक्सिबल नहीं होगी तो आप हर तरीके के डांस मूव हॉट डांस टाइप नहीं कर पाओगे

और अच्छा डांसर वही कहलाता है जो हर डांस स्टेप बेहतर तरीके से कर पाता है और अगर आपको कोई भी डांस स्टेप अच्छे तरीके से करना है तो इसके लिए आपको अपने बॉडी को फ्लेक्सिबल बनाना बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि तभी आप कोई भी स्टेप अच्छे से कर पाएंगे

अगर आपकी बॉडी बहुत ज्यादा जटिल है तो आप का मूवमेंट अच्छे से नहीं हो पाएगा जिस वजह से आपका डांस अच्छा नहीं लगेगा और आप एक अच्छे डांसर नहीं कहलाओगे इसलिए आपको अपनी बॉडी को फ्लेक्सिबल बनाना बहुत ज्यादा जरूरी है

बॉडी को फ्लेक्सिबल बनाने के लिए आप रेगुलर एक्सरसाइज करें और खास करके स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज जरूर करें क्योंकि जब आप स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज करते हैं तो इससे आपकी बॉडी लचीली होती है जिससे कि आपको डांस स्टेप करने में काफी ज्यादा आसानी होगी

3. अपना बॉडी का स्टैमिना बढ़ाएं

दोस्तों एक अच्छे डांसर की खास खूबी यह होती है कि वह लगातार बहुत देर तक डांस कर सकता है और एक अच्छा डांसर वही बन पाता है जिसको डांस करने का इतना ज्यादा शौक हो कि वह 1 घंटे या 2 घंटे लगातार डांस कर पाते हैं

लेकिन इतनी समय तक डांस करने के लिए आपको अपने बॉडी की स्टेमिना को बढ़ाना बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि अगर आपका स्टेमिना बहुत ज्यादा कम होगा तो आप ज्यादा समय तक नाच नहीं पाओगे और आप थक जाओगे और यह एक अच्छे डांसर की पहचान बिल्कुल भी नहीं होती है

अगर आप कोई बड़े डांसर या सुपरस्टार को फॉलो करते हैं जैसे कि माइकल जैक्सन वह वर्ल्ड के सबसे नंबर वन डांसर हैं अभी तक और जब वह लाइव कॉन्सर्ट करते थे तो वह लगातार आधा घंटा एक घंटा कभी-कभी तो बहुत देर तक स्टेज पर डांस करते नजर आए हैं इसलिए आपको अपनी बॉडी के स्टेमिना को बढ़ाने में बहुत ज्यादा मेहनत करनी होगी

बॉडी के स्टैमिना को बढ़ाने के लिए जैसा की हमने कहा की आप एक्सरसाइज कर सकते हैं एरोबिक एक्सरसाइज कार्डियो एक्सरसाइज दौड़ना यह आपकी स्टैमिना को बहुत ज्यादा बढ़ा देगा जिस वजह से आप अच्छी तरह से और ज्यादा समय तक डांस कर पाओगे

4. YouTube पर वीडियो देखें

दोस्तों आजकल YouTube पर आपको हर तरीके के वीडियो मिल जाएंगे और अगर आपको डांस सीखना है तो YouTube से बेहतर प्लेटफॉर्म आपके पास कोई नहीं है आप YouTube पर डांस स्टेप सीख सकते हैं और खुद से घर पर प्रेक्टिस कर सकते हैं

दोस्तों YouTube का सबसे बड़ा फायदा आपको यह हो सकता है कि अगर आप डांस अच्छा कर पाते हैं तो आप यूट्यूब पर अपना वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं. क्योंकि हमने देखा है कि बहुत से ऐसे लोग हैं जो लोग बहुत अच्छे डांसर हैं लेकिन उन लोगों के पास कोई प्लेटफार्म नहीं है क्योंकि वह जमाना चला गया जब TV और फिल्में आना बहुत ज्यादा आसान होता था लेकिन आजकल हर किसी के बस में यह बात नहीं है

तो अगर आपको यह लगता है कि मुझको कोई प्लेटफार्म नहीं मिल रहा है अपने डांस की प्रतिभा दिखाने का तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है आप अपने मन चाहा और मनपसंद गाने पर डांस करके YouTube में अपना वीडियो अपलोड कर सकते हैं इससे आपको दर्शक भी मिलेंगे और अगर आपके चाहने वाले दर्शकों की संख्या बढ़ती जाएगी तो आप जल्दी ही YouTube सेलिब्रिटी बन जाएंगे

और जैसे ही आप YouTube सेलेब्रेटी बन जाएंगे तो बड़े-बड़े डायरेक्टर कि आप पर नजर पड़ेगी जिससे कि आपकी जिंदगी पलट सकती है और दोस्तों आप YouTube को कभी भी छोटा प्लेटफार्म बिल्कुल भी ना समझे क्योंकि YouTube गूगल के बाद दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है तो अगर आप YouTube पर फेमस हो जाते हैं तो अपने आप ही आप को एक अच्छा प्लेटफॉर्म मिल जाएगा जिसके बलबूते पर शायद आप भारत के या पूरे वर्ल्ड के नए डांसर बन जाएंगे

5. आईने के सामने प्रैक्टिस करें

दोस्तों यह तो कहावत आपने सुन रखी होगी कि आईना आपका सबसे अच्छा दोस्त होता है और सच्चा दोस्त होता है क्योंकि जब आप आईने के सामने कुछ भी काम करते हैं तो आए ना कभी भी आप से झूठ नहीं बोलता है तो इसलिए अगर आप अच्छे डांसर बनना चाहते हैं तो आपको आईने के सामने डांस करना बहुत जरूरी है

क्योंकि जब आप आईने के सामने डांस करते हैं तो आपको पता चलता है कि आपकी गलती कहां पर हो रही है और आप कौन सा डांस स्टेप अच्छे से नहीं कर पा रहे हो तब आप उस डांस स्टेप को अच्छे से करने की रोज प्रैक्टिस करें और आप बिल्कुल अच्छा डांसर बन जाएंगे

हमने देखा है कि बहुत से लोग इस तरीके को अपनाते नहीं है और वह लोग यह कभी भी जान नहीं पाते हैं कि वह लोग की गलती कहां पर हो रही है इसलिए हम आपको यह सलाह देंगे कि आप आईने के सामने जरूर प्रैक्टिस करें जिससे आप एक अच्छा डांसर बनने में कामयाब हो जाएंगे

6. अपना डांस फॉर्म सिलेक्ट करें

दोस्तों यह बहुत ज्यादा जरूरी है कि आपको अपना डांस फॉर्म सिलेक्ट करना बहुत जरूरी है क्योंकि आप हर चीज में माहिर कभी भी नहीं हो पाओगे यह कहावत आपने सुनी होगी कि एक साथ दो नावों में पैर नहीं रखना चाहिए

अगर आप ब्रेक डांस करने में अच्छे हो तो आप ब्रेक डांसर बनने की कोशिश करें अगर आप हिपहॉप करने में अच्छे हो तो आप हिपहॉप में ही ध्यान दीजिए और अगर आप भारतनाट्यम अच्छे से करते हो तो आपको भरतनाट्यम नहीं पूरा फोकस करना होगा

दोस्तों अच्छे डांसर की पहचान यह नहीं होती की आप हर डांस फॉर्म में माहिर बनो आपको केवल अपने डांस फॉर्म में अच्छा बनना है और यही एक अच्छे डांसर की पहचान होती है

अगर आपको लगता है कि मैं किसी एक डांस फॉर्म में बहुत अच्छा हूं या अच्छी हूं तो आपको उसी डांस फॉर्म को बहुत ज्यादा अच्छा बनाने की कोशिश करना है और हम आपको गारंटी देते हैं कि आप एक अच्छे डांसर बनने में हंड्रेड परसेंट कामयाब हो जाएंगे

7. डांस क्लास ज्वाइन करें

दोस्तों अगर आपको डांसर बनने का सबसे बेहतरीन तरीका बताएं तो इसमें हम आपको कहेंगे कि आप एक अच्छा डांस क्लास जरूर ज्वाइन कर लो क्योंकि अगर आप शौकिया तौर पर डांस करते हैं तो आप घर पर डांस कर सकते हो पर घर पर डांस प्रैक्टिस कर सकते हैं लेकिन अगर आपको एक अच्छा और फेमस डांसर बनना है तो इसके लिए आपको डांस क्लास ज्वाइन करना बहुत ज्यादा जरूरी है

डांस क्लास में आपको एक मार्गदर्शक मिलेगा जो कि आपका डांस टीचर होगा जो कि आपको सभी डांस स्टेप अच्छे से करने का और सही तरीका बताएगा जिसकी मदद से आप डांस को बेहतर तरीके से कर पाएंगे और एक अच्छे डांसर बन पाओगे

दोस्तों आप भले ही नेचुरल तरीके से अच्छे डांसर होंगे लेकिन अगर आपको WhatsApp डांसर बनना है और वर्ल्ड फेमस डांसर बनना है तो आपको एक अच्छी डांस टीचर के मार्गदर्शन में डांस प्रेक्टिस करना बहुत जरूरी है क्योंकि वह लोग प्रोफेशनल डांसर होते हैं और इन लोगों को पता होता है कि डांस बेहतर तरीके से कैसे किया जाता है

क्योंकि डांस करना है केवल हाथ पैर हिलाना नहीं होता है इसमें आपको चेहरे के एक्सप्रेशन आपके हाव-भाव आपके हाथों और पैरों की मूवमेंट इन सब बहुत ज्यादा मायने रखती है इसलिए अगर आपको एक अच्छा डांसर बनना है तो आपको एक अच्छे डांस क्लास में एडमिशन लेना है और वहां पर एक अच्छे डांस टीचर से मार्गदर्शन लेना बहुत ज्यादा जरूरी है

आपकी और दोस्तों

दोस्तों यह था डांसर कैसे बने या डांसर बनने का तरीका हम उम्मीद करते हैं कि आजकल यह पोस्ट पढ़कर आपको सब कुछ पता चल गया होगा कि इन वर्ल्ड फेमस डांसर बनने के लिए आपको क्या-क्या करना पड़ेगा

अगर आपको हमारे बताए गए टिप्स और तरीके पसंद आए हैं तो कृपया करके इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Facebook WhatsApp Twitter और गूगल प्लस पर जरूर शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को यह पता चल पाएगी एक अच्छा डांसर बनने के लिए आपको क्या क्या करने की जरूरत पड़ेगी धन्यवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *