Home » अच्छा क्रिकेटर कैसे बने – क्रिकेट में करियर कैसे बनाये क्या करें

अच्छा क्रिकेटर कैसे बने – क्रिकेट में करियर कैसे बनाये क्या करें

अच्छा क्रिकेटर कैसे बने – नमस्कार दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं क्रिकेटर कैसे बने और क्रिकेटर बनने के उपाय तो आप बिल्कुल सभी पोस्ट पर है क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि आप क्रिकेट में करियर कैसे बना सकते हैं और क्रिकेटर बनने के लिए क्या करें उसके बारे में उपाय और तरीके आपको इस पोस्ट के जरिए हम आने की कोशिश करेंगे.

भारत में क्रिकेट के खेल को बहुत लोकप्रिय माना जाता है और हर कोई क्रिकेट देखने के लिए दीवाना होता है फिर चाहे वह बड़ा आदमी हो बूढ़ा आदमी हो आप लड़का हो या लड़की हो हर कोई क्रिकेट में बहुत ज्यादा दिलचस्पी दिखाता है और उनको क्रिकेट का खेल देखने में बहुत अच्छा लगता है

आजकल आपने देखा होगा कि क्रिकेटर कितनी हाई प्रोफाइल लाइफ जीते हैं और उनके पास पैसे भी काफी अच्छे हैं क्योंकि उन्होंने क्रिकेट में अपना करियर बना लिया है और क्रिकेट एक ऐसा खेल है भारत में जिसमें सरकार बहुत ज्यादा योगदान करती है जिसकी वजह से उनको सैलरी बहुत अच्छी नीति है जिसकी वजह से वह लोग अपने परिवार वालों की हर एक इच्छा पूरी कर पाते हैं

पढ़े – batting kaise kare

हमसे बहुत लोगों ने पूछा कि क्रिकेट में करियर कैसे बनाये और क्रिकेटर कैसे बने या फिर क्रिकेटर बनने के उपाय क्योंकि बहुत से लोगों को यह पता ही नहीं होता क्रिकेटर बनने के लिए क्या करें आज का यह पोस्ट में हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे ताकि बहुत से लोग हैं जो लोग हमारे भारत में क्रिकेट खेलने का बहुत शौक रखते हैं और कुछ लोग तो ऐसे हैं जो लोग बहुत बढ़िया क्रिकेट खेलते हैं.

लेकिन उन लोगों को सही मार्गदर्शन ना मिलने के कारण वह लोग गली गलियारों में ही क्रिकेट खेलते रह जाते हैं और उनको क्रिकेट में करियर कैसे बनाये के बारे में कोई भी जानकारी नहीं होती

पढ़े – तेज गेंदबाजी कैसे करे

दोस्तों हम अपने इस पोस्ट के जरिए लाखों करोड़ों लोगों की मदद करते हैं और हम उनको सही जानकारी देने की कोशिश करते हैं ताकि कभी भी किसी का टैलेंट जानकारी की वजह से पीछे नहीं रहता है और हम उम्मीद करते हैं कि आज का यह पोस्ट पढ़कर आपको पूरा पता चल जाएगा कि एक अच्छा क्रिकेटर कैसे बने और क्रिकेट में अपना फुल टाइम के लिए कैसे बनाएं

चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम सीधे अपने मेन मुद्दे पर आते हैं और देखते हैं कि क्रिकेटर कैसे बनते हैं

अच्छा क्रिकेटर कैसे बने तरीके
क्रिकेट में करियर कैसे बनाये और क्या करे

Cricket Me Career Kaise Banaye

१. अपने टैलेंट को पहचाने

दोस्तो सबसे पहले और जरूरी बात यह है कि आप अपने टैलेंट को पहचाने कि आपने क्रिकेटर बनने की टैलेंट है या नहीं है और आप बेहतरीन क्रिकेट खेल सकते हैं. इस प्रतिभा को पहचानने के लिए आपको बचपन से ही क्रिकेट खेलना होगा और जब आपको लगे कि मैं बहुत बढ़िया क्रिकेट खेल लेता हूं या फिर आपके दोस्त या आस पड़ोस के लोग कहेंगे कि आप बहुत बढ़िया क्रिकेट खेलते हैं और आपको क्रिकेट में करियर बना लेना चाहिए तब आप यह सोचिए कि मुझमें क्रिकेट खेलने का बहुत बढ़िया टैलेंट है और मैं इसको आगे लेकर जा सकता हूं

दोस्तों हमने बहुत से लोगों को देखा है जो लोग अपने इस टैलेंट को पहचान नहीं पाते हैं और केवल पैसों की वजह से क्रिकेटर बनने का निर्णय ले लेते हैं लेकिन हमारा मानना यह है कि यह बहुत गलत डिसीजन है क्योंकि आजकल क्रिकेट में बहुत ज्यादा कंपटीशन हो गया है और बहुत से ऐसे क्रिकेटर हैं जो लोग अच्छा खासा क्रिकेट खेलने के बावजूद भी कभी भी इंटरनेशनल टीम में सिलेक्ट नहीं हो पाए हैं

और वही लोग सिलेक्ट हो पाए हैं जो लोग बेहतरीन और बेस्ट क्रिकेट खेलते हैं इसलिए आपको अपने टैलेंट को पहले पहचानना है और केवल पैसों के लिए क्रिकेट में कैरियर बनाने के बारे में नहीं सोचना है क्योंकि इससे आपको कुछ नहीं होगा और आप अपना पूरा फ्यूचर खराब कर दोगे

२. क्रिकेट की प्रैक्टिस करे

दोस्तों अगर आपको क्रिकेटर बनना है तो आपको क्रिकेट की प्रैक्टिस करना बहुत जरूरी है और आपको पूरे दिल से और मेहनत से रोज क्रिकेट की प्रैक्टिस करनी है क्योंकि अगर आप प्रेक्टिस नहीं करेंगे तो आप अपने गेम को नेक्स्ट लेवल पर नहीं पहुंचा पाएंगे और क्योंकि कंपटीशन इतना ज्यादा तगड़ा हो गया है कि आपको नंबर वन पर रहना होगा

आप अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने के लिए जा सकते हैं जैसा कि बहुत लोग करते हैं और आपको अपने गेम को बहुत सीरियस लेना होगा क्योंकि यह आपके फ्यूचर का सवाल है और आप इसमें कोई भी लापरवाही नहीं कर सकते हैं

३. बैटिंग करना है या बॉलिंग करना है या कुछ और डिसाइड करे

दोस्तों क्रिकेट के खेल में आपको पता ही होगा कि उसमें अलग-अलग प्रकार के रोल होते हैं जैसे कि बैट्समैन,बॉलर, विकेटकीपर जो आपको सबसे पहले यह पहचानना है कि मैं कौन सी चीज को सबसे बढ़िया तरीके से कर पाता हूं क्या मेरी बेटिंग करने की क्षमता बहुत ज्यादा अच्छी है या मैं बॉलिंग बहुत अच्छा करता हूं या फिर मैं विकेटकीपिंग बहुत अच्छी तरीके से कर लेता हूं

आपको सबसे पहले इस बारे में पता लगाना होगा क्योंकि जब तक आपको पता नहीं होगा कि मैं बैटिंग कर सकता हूं या बॉलिंग कर सकता हूं या विकेटकीपिंग कर सकता हूं आप क्रिकेट में करियर नहीं बना सकते

क्योंकि आपको किसी भी एक फील्ड में एक्सपोर्ट होना पड़ेगा फिर चाहे वह बैटिंग हो बॉलिंग हो या फिर विकेटकीपिंग आपको किसी एक फ्रेंड में नंबर वन पर आना होगा तभी आप भारतीय इंटरनेशनल क्रिकेट में शामिल हो सकते हैं.

पढ़े – बेस्ट बैट्समैन कैसे बने

४. अच्छा क्रिकेट क्लब ज्वाइन करे

सोचो अगर आप को क्रिकेट में सही मायने में कैरियर बनाना है तो आपको अच्छा क्रिकेट क्लब में ज्वाइन करना होगा क्योंकि यहां पर आपको पूरा क्रिकेट की कोचिंग दी जाती है और क्रिकेट खेलने के सही तरीके और टेक्निक सिखाई जाती है जिसकी वजह से आपको पता चल जाएगा कि बॉल को अच्छी तरीके से हिट कैसे करते हैं

मान लीजिए अगर आप बॉलर बनना चाहते हैं तो आपको वहां पर सही मार्ग दर्शन दिया जाएगा कि आपको बॉलिंग कैसे करनी है और अगर आपको विकेटकीपिंग करनी है तो आप को लोग विकेटकीपिंग की टेक्निक के बारे में जानकारी देंगे

हमसे बहुत लोग पूछते हैं कि क्रिकेट क्लब ज्वाइन करने का सही उमर या एज क्या होती है तो हम आपको कहेंगे कि आप जब 8 या 10 साल के हो बाद आप क्रिकेट क्लब ज्वाइन कर सकते हैं. दोस्तों अगर आपको क्रिकेट में अपना करियर बनाना है तो सबसे पहला स्टेप आपका यही होना चाहिए कि आपको अपने शहर में कोई भी बढ़िया क्रिकेट क्लब में एडमिशन लेना होगा क्योंकि यही से आपकी क्रिकेट की जर्नी शुरू होगी और यहीं से आपको इंडियन टीम में जाने का रास्ता दिखाई देगा

५. रणजी ट्रॉफी मैं अच्छा प्रदर्शन करे

इंडिया क्रिकेट टीम में शामिल होने का सबसे बढ़िया उपाय यह है कि आप रणजी ट्रॉफी में बहुत अच्छा प्रदर्शन करें और वहां पर क्रिकेट बोर्ड bcci के लोग होते हैं वह लोग आप का प्रदर्शन देखेंगे और अगर आपका परफॉर्मेंस बहुत अच्छा होगा तो वह लोग आपको इंडिया क्रिकेट टीम में शामिल करने के बारे में सोचेंगे

बहुत से लोगों का यह मानना होता है कि उनको डाइरेक्ट इंडिया क्रिकेट टीम में खेलना होता है लेकिन दोस्तों हम आपसे कहना चाहते हैं कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता आपको धीरे धीरे आगे बढ़ने का मौका मिलेगा

पहले आपको अंडर 17 टीम में खेलने का मौका मिलेगा फिर उसके बाद अंडर-19 में फिर उसके बाद आपको स्टेट लेवल पर उसके बाद नेशनल लेवल पर और फिर उसके बाद तो रणजी ट्रॉफी में और फिर अंत में जाकर आपको भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने का मौका मिलेगा

इस तरीके से आप का क्रिकेटर बनने का सफर पूरा होगा तो आपको जल्दबाजी बिल्कुल भी नहीं करनी है आपको केवल अपने खेल पर ध्यान देना है और पूरे मन से और पूरे लगन से क्रिकेट खेलने की कोशिश करना है

६. अपनी कोच से बातचीत करे

दोस्तों अगर आपको किसी भी फील्ड में अपना करियर बनाना है तो आपको अपने कोच या फिर अपनी टीचर से बातचीत करना बहुत जरूरी है क्योंकि जब तक आप उनसे बात नहीं करेंगे तब आपको पता नहीं चलेगा कि आपने कमी क्या है

अगर आपको क्रिकेटर बनना है तो आपको अपने कोच से पूछना होगा कि आपने कमी क्या है दोस्तों दुनिया में ऐसा कोई भी नहीं है कि जो परफेक्ट होता है उनमें कोई ना कोई कमी होती है मान लीजिए आप बैट्समैन बनना चाहते हैं तो आप उनसे पूछ सकते हैं कि आप कौन सा शार्ट सही तरीके से नहीं मार पाते हैं और आपको कहां पर टेक्निक पर कम ही दिखाई देती है

जब आप अपने क्रिकेट कोच से यह पूछेंगे तो वह आपको बताएगा और उसी के साथ आपको यह भी बताएगा कि आप को कैसे सुधार करना है इस तरीके से आपको अपने गेम को और अपने टेक्निक को सही करने का मौका मिलेगा

अगर आप बॉलर या विकेटकीपर बनना चाहते हैं तो इसके लिए भी आपको अपने क्रिकेट कोच के साथ बात करना बहुत जरूरी है क्योंकि वह आपको सही टेक्निक और सही मार्गदर्शन देंगे जिसकी वजह से आप अपने क्रिकेट के खेल में बेस्ट होते जाएंगे

७. कसरत करे

दोस्तों क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें आपको अपना फिटनेस लेवल बहुत अच्छा रखना होता है और अपना वेट को मेंटेन रखना होता है. इसलिए अगर आपका वजन बहुत ज्यादा है तो सबसे पहले आपको अपना वजन को कंट्रोल करना होगा और अपने वजन को कम करना होगा क्योंकि आज के टाइम में आपने देखा होगा कि क्रिकेट में केवल बैटिंग या बॉलिंग करना काफी नहीं होता आप को फील्डिंग भी बहुत अच्छी तरीके से करना होता है

क्योंकि कंपटीशन बहुत ज्यादा बढ़ गया है और आपको हर एक क्षेत्र में अपना बेस्ट देना है इसलिए अगर आप बहुत ज्यादा मोटे हैं या आपका फिटनेस लेवल अच्छा नहीं है वह आपको अच्छे से जिम में ज्वाइन कर के वहां पर रोज एक्सरसाइज करना है जिसकी वजह से आप अपना फिटनेस लेवल को बेहतरीन बना पाओगे

अगर आपका फिटनेस लेवल अच्छा नहीं है तो हम आपको यह कह देते हैं कि आपको सिलेक्शन होने में काफी ज्यादा प्रॉब्लम होगी और आप क्रिकेट में फील्डिंग अच्छी तरीके से नहीं कर पाओगे जिस की वजह से आपको बहुत ज्यादा आलोचना झेलनी पड़ेगी

८. क्रिकेट टेक्निक्स सीखें

दोस्तों अगर आपको दिल से क्रिकेट में करियर बनाना है या क्रिकेटर बनना है तो आपको इसके लिए हर एक उपाय करना होगा जिससे आपका क्रिकेटर बनने का सपना पूरा हो जाए

वैसे तो आप क्रिकेट क्लब ज्वाइन करेंगे लेकिन इसके अलावा भी आप जब घर पर बैठे हो तो आप YouTube पर वीडियो देख सकते हैं मान लीजिए अगर आपको बैट्समैन बनना है तो आप YouTube पर बैटिंग करने की टेक्नीक देख सकते हैं और अलग-अलग शॉट करने की टेक्नीक को देख सकते हैं इससे आपको पता चल जाएगा कि हम कहां पर गलती कर रहे हैं और हमारा शार्ट सही से क्यों नहीं लग रहा है

ठीक इसी तरीके से अगर आप बॉलर या विकेटकीपर बनना चाहते हैं तो आप YouTube पर वीडियो देख सकते हैं और सही तकनीक सीखने की कोशिश कर सकते हैं

आप यकीन माननीय YouTube पर इतने बढ़िया बढ़िया वीडियो है कि आपको अपने क्रिकेट के टैलेंट को उभारने में बहुत ज्यादा मदद होगी

९. अपने आप पर भरोसा रखो

दोस्तों यह सबसे ज्यादा जरुरी है अगर आपको पता है कि हम क्रिकेट बहुत अच्छा तरीके से खेल लेते हैं तो आपको अपने कॉन्फिडेंस लेवल को हमेशा ऊपर रखना है और अपने आप पर भरोसा करना है खुद पर भरोसा करना है क्योंकि जब तक आप अपने आप पर भरोसा नहीं करेंगे तब तक आपका यह कॉन्फिडेंट आपके क्रिकेट के खेल में नहीं दिखाई देगा

यह जरुरी नहीं है कि आपको क्रिकेटर बनने के लिए कोई डिग्री की जरूरत होगी या आपको इंग्लिश बहुत अच्छी आनी चाहिए ऐसा कुछ भी नहीं है आप महान क्रिकेटर को देख लीजिए सचिन तेंदुलकर जिन्होंने दसवीं तक की पढ़ाई की थी और उसके बाद उन्होंने पढ़ाई लिखाई छोड़ कर अपना पूरा ध्यान क्रिकेट में लगा दिया और क्रिकेट में करियर बनाने के बारे में सोच लिया

और आज वह अपने क्रिकेट के बलबूते पर दुनिया में बहुत ज्यादा नाम कमा चुके हैं ठीक इसी तरीके से हम आपको बहुत से क्रिकेटर का नाम बता सकते हैं जैसे महेंद्र सिंह धोनी जो आज भारत क्रिकेट टीम के कप्तान है

वह किसी जमाने में ट्रेन में टीटी का काम करते थे और आज वह भारत क्रिकेट टीम के कप्तान बन चुके हैं और यह सफर उन्होंने कैसे तय किया। उन्होंने अपना पूरा ध्यान अपना पूरा तन और मन क्रिकेट को समर्पित कर दिया और क्रिकेट के अपने इस टैलेंट को निखारने के लिए उन्होंने पूरी जी जान लगा दी

इसलिए अगर आपसे कोई कहता है कि आप क्रिकेटर नहीं बन पाओगे या क्रिकेट में अपना कैरियर नहीं बना पाओगे तो आप उनकी बातों पर बिल्कुल भी ध्यान ना दें आपको केवल अपने टैलेंट पर ध्यान देना है कि मैं क्रिकेट कैसे खेल सकता हूं बस उसके बाद आप भगवान पर छोड़ दीजिए

अगर आपने बेहतरीन क्रिकेट खेलने की क्षमता है तो आपको क्रिकेटर बनने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकता और आप भी एक दिन भारतीय इंडियन क्रिकेट टीम में खेलते नजर आएंगे और हम भगवान से यही दुआ करते हैं कि आपका क्रिकेटर बनने का सपना एक दिन जरुर पूरा होगा केवल आपको अपने मन में विश्वास रखना है अपने गेम में कॉन्फिडेंस रखना है और आगे बढ़ते रहना है

 

आपकी और दोस्तों

दोस्तों यह था एक अच्छा क्रिकेटर कैसे बने और क्रिकेटर बनने के उपाय हम उम्मीद करते हैं कि आज का यह पोस्ट पढ़कर आपको पता चल गया होगा की क्रिकेट में करियर कैसे बनाये और क्रिकेटर बनने के लिए क्या करें

दूर सिंह क्रिकेटर बनना कोई मुश्किल काम नहीं है केवल आपको अपने आप पर पूरा भरोसा होना चाहिए अपने खेल पर पूरा भरोसा होना चाहिए और अपने टैलेंट पर पूरा भरोसा होना चाहिए और आपको दिल से और मन से मेहनत करनी चाहिए और हम आपको गारंटी देते हैं कि आपको क्रिकेटर बनने से कोई भी नहीं रोक सकता है

अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें जिनको क्रिकेटर कैसे बनते हैं के बारे में जानकारी नहीं है शेयर करने के लिए आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके इसे फेसबुक WhatsApp ट्विटर और Google plus पर जरुर शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग को पता चल पाएगी क्रिकेट में अपना करियर कैसे बनाते हैं धन्यवाद दोस्तों

33 Comments

  1. बहुत से शहरों में अकेडमी नहीं है
    बड़े शहरों का खर्च छोटे लोग उठा नहीं सकते इस का उपाय बताइए

    1. क्रिकेट में अच्छा कैरियर बनाने के लिए आपको क्रिकेट अकेडमी में एडमिशन लेना ही होगा क्योंकि वहां से ही आपका स्टेट लेवल या बड़े लेवल में सिलेक्शन हो पायेगा।

  2. Sir cricket me career banane me kitne paise kharch hote hai….
    Sabhi ne mujhe rai di ki usme politics hota hai or paisa bhi bahut kharacha hota hai… Plz send me reply sir…

    1. विशाल जी थोडा बहुत तो हर जगह होता है फिर चाहे वो कोई भी फील्ड में हो. लेकिन यदि आपका गेम अच्छा है तो आपको क्रिकेटर बनने से कोई नहीं रोक सकता है. आप किसी अच्छे क्रिकेट academy में एडमिशन लीजिये और वहां से आपका करियर स्टार्ट हो जायेगा.

  3. Suman kumar chaudhary says:

    Sir mai 17 years ka hu kya mai cricket academy join kar sakta hu?

    1. हां सुमन जी आप बिलकुल ज्वाइन कर सकते हो, आप अपने शहर में पता करे की कोनसा क्रिकेट academy बढ़िया है और वह पर एडमिशन ले लीजिये. यदि आपके शहर में नहीं है तो आप दुसरे शहर में पता करे और वह पर ज्वाइन करे.

  4. Suman kumar chaudhary says:

    Cricket academy se kaise selection process hota hai aur cricket academy of bihar patna ka achha academy hai kya

    1. जब आप अंदर की मैच में अच्छा परफॉरमेंस दोगे तब आपको आपके academy वाले आगे बढ़ने का चांस देते है और इससे आपका प्रोग्रेस होता है. हां यदि तुम बिहार में रहते हो तो क्रिकेट academy ऑफ़ बिहार बेस्ट है.

  5. Suman kumar chaudhary says:

    Academy joine karne ke bad kon sa level khelne ka mauka milega

    1. academy में अच्छा प्रदरण करने के बाद आपको स्टेट लेवल टीम में खेलने का मौका मिलेगा.

  6. uday singh says:

    सर मेरी उम्र २० साल हो चुकी है क्या में cricket में करियर बना सकता हु. मेरी बहुत इच्छा है क्रिकेटर बनने की और में अच्छी क्रिकेट भी खेलता हु लेकिन बस एक प्रॉब्लम है में एक गरीब फॅमिली से हु प्लीज सलूशन दीजिये.

    1. उदय जी देखा जाये तो अभी उम्र शायद निकल चुकी है आपकी क्यूंकि जो लोग प्रोफेशनल क्रिकेटर है वो लोग बहुत कम उम्र से ही कोचिंग लेना स्टार्ट कर देते है. रही बात गरीबी की तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. india को अच्छे क्रिकेटर चाहिए होते है उनको आपके फॅमिली के पास कितना पैसा है उससे कोई मतलब नहीं होता है.

    2. Hello sir me lalaipur up so hu yaha par koi cricket club nahi hai kya me dusre sahar ke cricket academy me dakhila le sakta hu

      1. बिलकुल सुरेश जी आप ऐसा कर सकते हो और बहुत सारे लड़के ऐसा ही करते है.

  7. Mukesh pare says:

    हेल्लो सर मेरी उम्र ३० साल हो गयी है लेकिन मुझमे क्रिकेट खेलने का अभी भी बहुत जूनून है तो क्या में क्रिकेटर बन सकता हु प्लीज बताये.

    1. मुकेश जी वैसे देखा जाये तो जो लोग प्रोफेशनल क्रिकेट खेलते है इवो लोग बहुत छोटी उम्र से ही क्रिकेट academy में एडमिशन ले लेते है और फिर उनका प्रोग्रेस वहां से धीरे धीरे होता है. लेकिन आप अपने इलाके में इसकी जानकारी किसी भी अच्छे क्रिकेट academy में ले सकते है.

  8. सर में क्रिकेटर बनना चाहता हु कोंसी academy ज्वाइन करू mp में या फिर मुझको कोई दुसरे स्टेट जाना चाहिए.

    1. उपेन्द्र जी सबसे पहले तो आप अपने स्टेट में ही कोई अच्छी academy ज्वाइन करने की कोशिश करे यदि आपके स्टेट में कोई भी अच्छी academy नहीं है तब आप दुसरे शहर या स्टेट में जा सकते हो.

  9. Kishan Asharma says:

    Sir mene kabhi season ball se nhi kela kya me Koi Academy join kar sactha hu kya meri Age 17 he

    1. किशन जी हां आप कर सकते हो.

  10. Ajeet bharti says:

    Sir mera name Ajeet hai meri age 21 saal hai mai bahut achha cricket khelta hu kya mai cricketer ban sakta hu

    1. अजीत जी क्या आप किसी एकेडमी में क्रिकेट खेलते हो?

  11. Sir me 16 sale ka hu kya me cricket academy join kar sakta hu please bataye.

    1. हां प्रसाद जी आप ज्वाइन कर सकते हो.

  12. Sir meri age 17 year hai me cricket khelna chahta hu me acadamy join kar sakta hu please bataye

    1. आप अपने सिटी के बेस्ट क्रिकेट academy को ज्वाइन करे.

  13. Siddharth Kumar says:

    Sir Ranji trophy and duleep trophy me lakh rupaye lagte hai???
    Sir meri age 16 Hai delhi ke vasant kunj me kon si academy sahi rahegi????

    1. Madan lal cricket academy achi hai aap isme try kar sakte ho.

  14. Md danish akram says:

    Sir mera age 19 saal hai patna se hu Kaun academy join karu

    1. डेनिश जी आप Cricket Academy Of Bihar को ज्वाइन कर सकते हो.

  15. Akash gurjar says:

    Sir m bhut achi bowling krta hu pr academy m jaane ke liye Paise nhi h

  16. Sir meri age 18 he aur me cricket apne gav me no 1 cricket khelta hu aur maine college me bhi cricket khela he
    Kya me cricket academy join kar sakta hu

    1. सचिन जी आप बिलकुल ज्वाइन कर सकते हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *