Contact Us Page कैसे बनाये

Contact Us Form Page Kaise Banaye Blogger WordPress Me –  हेलो दोस्तों क्या आप जानना चाहते है की contact us page कैसे बनाये या contact form कैसे बनाये तो आप बिलकुल सही पोस्ट में है क्यूंकि आज में आपको बताउगा की आप अपने blog website के लिए contact us form page कैसे बना सकते है

दोस्तों इससे पहले मैंने पोस्ट लिखा था about us page kaise banaye जो की आपके blog website का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला page होता है ठीक उसी तरीके से contact us form page भी बहुत ज्यादा जरुरी होता है

बहुत से bloggers और website owners को मैंने देखा है जो की contact us page अपने blog ya website के लिए बनाते ही नहीं जो की बहुत ही बड़ी गलती होती है दोस्तों और में तो हर किसी से कहूंगा की जो भी ब्लॉग या वेबसाइट बनता है उनको contact form अपने site पर जर्रूर लगनी होगी

क्यूंक बहुत टाइम असा होता है की अपने रीडर्स आपके कुछ जानकारी लेना चाहते है या कुछ पूछना चाहते है पर उनके पास कोई ऑप्शन नहीं होगा अगर आपने अपने blog या website पर contact us page नहीं बनाया है तो

और दूसरी सब्सि जरुरी बात जो लोग अपने blog या website से पैसे कामना चाहते है तो उनके लिए तो contact form बनाना बहुत ही जरुरी है क्यूंकि इस्सके जरिये ही नए advertisers आपसे contact कर सकते है

दोस्तों अगर आप कहेंगे की अगर उनको कुछ पूछना है तो वो comments के माध्यम से पूछ सकते है . तो दोस्तों हां वो आपसे कमैंट्स के माध्यम से अपने questions तो पूछ सकते है पर दोस्तों ऐसा बहुत टाइम होता है जब कोई आपसे पर्सनल बाटे करना चाहता है

जैसे की अगर उनको आपसे कोई बिज़नेस डील करनी हो तो वो आपसे कमैंट्स के माध्यम से कांटेक्ट करना प्राइवेट नहीं होता है और बहुत से कारन है contact us page बनाने का

तो दोस्तों में तो आप सब से एहि कहूंगा की अगर आपने अपने blog या website के लिए अभी तक contact us form page नहीं बनाया है तो प्लीज आप इससे जर्रूर बना ले क्यूंकि ये बहुत ही जरुरी होता है

तो चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए हम सीधे देखते है की आप अपने ब्लॉग साइट के लिए professional contact us page कैसे बना सकते है

कुछ बेहद जरुरी पोस्ट आपके लिए 

Disclaimer page kaise banaye

Contact Us Form Page Kaise Banaye Blog Webiste Ke Liye

कांटेक्ट उस फॉर्म पेज कैसे बनाये ब्लॉग वेबसाइट के लिए

Contact Us Form Page Kaise Banaye

दोस्तों आपको तो पता है की की blogger और wordpress दो ऐसे software या CMS ( content management system ) है जो की blog या website बनाने के लिए बेस्ट प्लेटफार्म होता है तो अगर आप blogger या wordpress कोई भी platform इस्तेमाल कर रहे है तो आपको घबराने की कोई भी जरुरत नहीं है

क्यूंकि आज में आपको दोनों platform blogger और WordPress में contact form कैसे लगाए के बारे में पूरी जानकारी दूंगा और में ये दिल से आशा करता हु की आपको ये पोस्ट जर्रूर अच्छी लगेगी

WordPress Me Contact Us Form Page Kaise Banaye

वर्डप्रेस में कांटेक्ट उस फॉर्म पेज कैसे बनाये

दोस्तों ये बहुत ही सिंपल है और इस्सके लिए आपको केवल ek WordPress plugin download करना होगा और इस plugin के हेल्प से आप बहुत ही आसान तरीके से अपने WordPress blog site के लिए एक प्रोफेशनल contact us page बना सकते है

दोस्तों बहुत से लोगो को लगता है की contact form बनाने के लिए उनको कोडन आना चाहिए पर दोस्तों ऐसा नहीं है खास करके WordPress में. WordPress में ऐसे plugins का पूरा का पूरा भंडार है जो की आप free में download कर सकते है

तो चलिए दोस्तों देकते है की आप अपने WordPress blog site के लिए contact form कैसे बना सकते है

१. सबसे पहले तो आपको अपने WordPress dashboard में लॉगिन करना होगा
२. उसके बाद आपको Plugins पर जाना है और Add New पर क्लिक करना है जैसा की निचे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है

Wordpress Me contact us form banaye

३. अब आपको search box में contact form टाइप करना है और आपके शामे contact form 7 plugin आजायेगा और आपको Install now बटन पर क्लिक करके इस plugin को अपने blog site में install कर लेना है

contact form lagaye

४. अब आपको installed plugins सेक्शन में आना है और plugin के settings पर क्लिक करना हिअ और आपके शामे एक shortcode दिखेगा

५. अब आपको ये short code को कॉपी करना है और आपको wordpress में एक new page बनाना है और content section में आपको ये कोड को पेस्ट करना है

६. फाइनली आपको अपने contact us page को publish कर देना है और आप अपने WordPress blog site में अपना नया contact form को चेक कर सकते हो

अब दोस्तों देकते है की blogger में हम contact page कैसे बनाये

Blogger Me Contact Us Form Page Kaise Baneye

ब्लॉगर में कांटेक्ट उस फॉर्म पेज कैसे बनाये

दोस्तों Blogger में contact form बनाना बहुत ही आसान है तो चलिए देकते है कैसे

१. पहले आप FoxyForm वेबसाइट पर जाये
२. अब जो कुछ भी ओप्तिओंस आपको सेलेक्ट करना है वो आप सेलेक्ट कर सकते है अपने blogger contact form के लिए
३. Target email address में आप अपने खुद का ईमेल एड्रेस डेल जिससे की अगर कोई भी आपको कोई मैसेज सेंड करेगा तो वो सीधे आपके ईमेल एड्रेस पर आ जाये
४. अब आप captcha check box पर क्लिक करे उसके बाद आप green create button पर क्लिक करे

blogger contact us form
५. अब आपके शामे एक पेज खुलेगा जिसमे आपको एक html code मिलेगा जिस्सको आपको कॉपी करना है

contact us page blogger

अब दोस्तों आपको अपने Blogger dashboard में लॉगिन करना है और एक नई page बनाना है. अगर आपको पता नहीं है की Blogger में page कैसे बनाते है तो आप निचे दिए गए पोस्ट को पढ़े

Blogger par page kaise banaye

१. अब आपको अपने page को title देना है इस केस में आप contact us दे सकते हो
२. उसके बाद अपने जो html code कॉपी किया था उससे content section में पेस्ट करदे
३. पेस्ट करने के बाद आपको publish button पर क्लिक करके अपने contact us page को पब्लिश कर देना है

अब आप अपने blogger blog site को विजिट करे आपको आपका contact form दिख जायेगा

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तों ये था कांटेक्ट उस फॉर्म पेज कैसे बनाये ( contact us form page kaise banaye ) और अब तो मैंने आपको बता दिया की कैसे आप दोनों WordPress और Blogger के लिए contact us page बना सकते हो

तो दोस्तों तुरंत हाथ ही हाथ आप अपने blog website के लिए contact form बना दीजिये अगर आपको मुझसे कुछ भी पूछना है तो आप कमैंट्स के माध्यम से मुझसे पूछ सकते है और में आपकी पूरी हेल्प करूँगा प्रॉमिस.

दोस्तों मुझे पता है की बहुत से नए bloggers को contact us page बनाने में बहुत दिक्कत होती है खास करके Blogger में तो आप इस पोस्ट को शेयर जर्रूर करे शेयर करने के लिए आप निचे शेयर बटन पर क्लिक करे. धन्येवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *