Computer Laptop से Password Lock कैसे हटाए – (आसान तरीका)

हेल्लो फ्रेंड्स आज का पोस्ट कंप्यूटर users के लिए हेल्पफुल साबित होगी क्यूंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की कंप्यूटर लैपटॉप से पासवर्ड लॉक कैसे हटाये.

कई बार दोस्तों ऐसा होता है की हमारे कंप्यूटर में पासवर्ड डालते है तो हमको जब कभी भी अपने pc को चालू करना होता है तब हमको पासवर्ड डालना होता है. हमसे बहुत लोगो ने पूछा की हमारे कंप्यूटर में पासवर्ड लगा हुआ है और हमको अब पासवर्ड की कोई भी जरुरत नहीं है.

और हमको अपने लैपटॉप से पासवर्ड लॉक को हटाना है जिससे की डायरेक्टली अपने कंप्यूटर को बिना पासवर्ड डाले खोल सके. इसलिए हमने ये निर्णय लिया की क्यों ना इस टॉपिक पर पोस्ट लिख दिया जाये.

तो चलिए फ्रेंड्स ज्यादा टाइम बर्बाद नहीं करते हुए हम एक सिंपल स्टेप फॉलो करके बहुत ही आसान तरीके से अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से पासवर्ड को निकाल सकते है.

कंप्यूटर लैपटॉप से पासवर्ड लॉक कैसे हटाये

Computer Se Password Lock Kaise Hataye

दोस्तों इससमे आपको ज्यादा कुछ भी नहीं करना है आपको केवल हमारे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना है और आप बहुत ही आसानी से अपने pc से पासवर्ड लॉक को हटा सकते हो.

१. सबसे पहले आपको start में जाना है और फिर कण्ट्रोल पैनल में.

computer me lock kaise lagaye

२. उसके बाद आपको User Accounts and Family Safety पर क्लिक करना है, फिर उसके बाद User Accounts में क्लिक करना है.

laptop me password kaise lagaye

computer se password kaise hataye

३. अब आपके सामने Remove your Password का आप्शन दिखेगा आपको उसपर क्लिक करना है.

computer se password kaise hataye

४. अब नेक्स्ट स्क्रीन पर आपको अपना पुराना पासवर्ड डालना है और Remove Password बटन पर क्लिक करना है.

computer se password lock kaise hataye

कांग्रट्स दोस्तों अब आपके कंप्यूटर लैपटॉप से पासवर्ड लॉक निकल गया है और अब आप जब अपने कंप्यूटर को चालू करेंगे तब आपसे पासवर्ड नहीं माँगा जायेगा और आप सीधे ही अपने pc में लॉग इन हो जाओगे.

इन्हे भी जरूर देखे:

निष्कर्ष:

तो दोस्तों ये था कंप्यूटर लैपटॉप से पासवर्ड कैसे हटाये हम उम्मीद करते है की आज का ये पोस्ट रीड करने के बाद आपको पता चल गया होगा की pc से पासवर्ड लॉक कैसे निकलते है.

यदि आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक और व्हात्सप्प पर जरुर शेयर करे. धनेवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *