Computer Laptop का Password कैसे Change Reset करे – (सिंपल ट्रिक)
Computer Laptop का Password कैसे Change Reset करे – नमस्कार दोस्तों आज का पोस्ट आप लोगो के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा क्यूंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की कंप्यूटर या लैपटॉप का पासवर्ड कैसे चेंज करे.
अक्सर हम लोग अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में पासवर्ड लॉक लगाकर रखते है लेकिन कई बार हमको अपने ओल्ड पासवर्ड को चेंज करने की जरुरत पड़ती है या फिर आपको लगता है की आपके कंप्यूटर का पासवर्ड किसी और को पता चल गया है.
इस स्थिथि में आपको अपने कंप्यूटर का पासवर्ड को जरुर चेंज कर लेना चाहिए. लेकिन प्रॉब्लम की बात ये होती है ज्यादातर लोगो को ये पता नहीं होता है क्यूंकि शायद उनको कंप्यूटर की कम नॉलेज होती है या फिर उन्होंने अभी अभी कंप्यूटर इस्तमाल करना शुरू किया है.
पढ़े – Computer Me Password Lock Kaise Lagaye
चाहे कारण कुछ भी हो हम आपको पुरे अच्छे तरीके से बताएँगे की आप अपने कंप्यूटर लैपटॉप के पासवर्ड को कैसे बदल सकते है. तो चलिए दोस्तों ज्यादा टाइम बर्बाद ना करते हुए हम आज के इस पोस्ट की शुरुवात करते है.
Computer Laptop ka Password Kaise Change Reset Kare
कंप्यूटर लैपटॉप का पासवर्ड कैसे बदले
१. दोस्तों अपने pc का पासवर्ड बदलने के लिए सबसे पहले आपको स्टार्ट में जाकर कण्ट्रोल पैनल पर क्लिक करना है.
२. उसके बाद आपको User Accounts and Family Safety पर क्लिक करना है.
३. उसके बाद आपको User Accounts पर क्लिक करना है.
४. उसके बाद आपके सामने Change your password का आप्शन आयेगा आपको उसपर क्लिक करना है.
५. अब नेक्स्ट पेज में आपको अपना ओल्ड पासवर्ड डालना है और फिर आपको जो भी नया पासवर्ड डालना है वो २ बार डालकर Change password बटन पर क्लिक करना है. ( जरुरी पॉइंट- इस मेथड से पासवर्ड चेंज करने के लिए आपको पुराना यानि के ओल्ड पासवर्ड पता होना चाहिए तभी आप नया पासवर्ड लगा सकते हो)
2nd Method Password Reset Karne Ka
दोस्तों दूसरा मेथड बहुत ही जबरदस्त है क्यूंकि फर्स्ट मेथड में आपको पासवर्ड रिसेट करने के लिए आपको ओल्ड पासवर्ड की जरुरत पड़ती है. लेकिन इस तरीके से आप बिना ओल्ड पासवर्ड के अपने कंप्यूटर या लैपटॉप का पासवर्ड को बदल सकते हो.
१. सबसे पहले आपको My Computer icon पर राईट क्लिक करना है, और फिर उसके बाद आपको manage पर क्लिक करना है.
२. अब आपको Local users and Groups पर क्लिक करना है और फिर Users पर क्लिक करे.
३. उसके बाद Administrator पर राईट क्लिक करके set password पर क्लिक करे, अब आपके सामने एक window ओपन होगा वह पर proceed पर क्लिक करे.
४. अब अगले स्क्रीन पर आप अपना न्यू पासवर्ड २ बार डालकर ok बटन पर क्लिक करदो.
लोजी आपका पासवर्ड बिना पुराना पासवर्ड जाने ही चेंज / रिसेट हो गया है.
3rd Method
दोस्तों ये मेथड बहुत ही ज्यादा सिंपल है इसमें आपको केवल अपने कंप्यूटर के कीबोर्ड पर Alt+Ctrl+Delete बटन को एक साथ दबाना है.
अब आपके सामने एक छोटी सी विंडो ओपन होगी वह पर आपको change a password का आप्शन देखेगा आपको वह पर क्लिक्क करना है और फिर पुराना पासवर्ड डालकर अपना नया पासवर्ड डालना है और फिर arrow sign पर क्लिक करना है.
थोड़ी देर में आपके pc का पासवर्ड चेंज हो जायेगा.
जरुर पढ़े – Computer Se Password Kaise Hataye
आपकी ओर दोस्तों
तो दोस्तों ये था कंप्यूटर लैपटॉप का पासवर्ड कैसे चेंज करे हम उम्मीद करते है की आज के हमारे सभी ट्रिक्स को पढने के बाद आपको पता चल गया होगा की आप अपने pc का पासवर्ड कैसे रिसेट कर सकते हो.
यदि आपको हमारा ये पोस्ट हेल्पफुल लगा तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक और व्हात्सप्प पर जरुर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को पता चल पाए की सिस्टम का पासवर्ड कैसे रिसेट करते है. धन्यवाद दोस्तों