चींटी और हाथी की कहानी – Ant and Elephant Story in Hindi with Moral

Ant and Elephant Story in Hindi with Moral – हेलो दोस्तों आज हम आपके सामने जो कहानी लेकर आए हैं उसको पढ़कर आपको एक बहुत ही बड़ी सीख मिलेगी और बहुत ही अच्छी सीख मिलेगी क्योंकि आज हम आपके साथ जो स्टोरी शेयर करने वाले हैं उसका नाम है चींटी और घमंडी हाथी की कहानी

दोस्तों हम आपसे यह रिक्वेस्ट करेंगे कि आप इस हिंदी कहानी को पूरे अंत तक पढ़िए ताकि आपको इस कहानी से बहुत अच्छी शिक्षा मिल पाए. चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए आज की हिंदी स्टोरी की शुरुआत करते हैं और हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह कहानी बहुत पसंद आएगी

पढ़े – दो बकरी की कहानी

चींटी और घमंडी हाथी की कहानी
Ant and Elephant Story in Hindi with Moral

chiti aur hathi ki kahani story

एक जंगल में एक घमंडी हाथी रहता था उस हाथी को अपने आप में बहुत ज्यादा घमंड था और वह सभी जंगल के जानवरों को डराया करता था और उनको बहुत ज्यादा परेशान करता था

उसके सामने जो भी आता वह हर किसी को अपनी ताकत दिखाता था और अपने से कमजोर जानवर को परेशान करने कि उसकी आदत बन चुकी थी

उसी जंगल में एक चीटियों का समूह रहता था और वह छोटी छोटी चीटियां बहुत ज्यादा मेहनत किया करती थी दिनभर अपने लिए खाना ढूंढ की थी. और वह घमंडी हाथी जब उन चीटियों को मेहनत करके देखता तब उसको बहुत ज्यादा जलन होती है और वह अपने कुंड में गंदा पानी लेकर उन चीटियों के ऊपर डाल देता था जिसकी वजह से चीटियों को बहुत ज्यादा परेशानी होती है और उन लोगों को बहुत ज्यादा गुस्सा आता है

लेकिन वह घमंडी हाथी चीटियों के बारे में थोड़ा भी सोचता नहीं था उसको लगता था कि मेरा शरीर इतना बड़ा है और मेरे में ताकत इतनी ज्यादा है तो मुझसे भला कोई जानवर कैसे जीत सकता है और मुझसे कोई पंगा इस वजह से नहीं लेता है

वह घमंडी हाथी को जब कभी भी किसी को भी परेशान करने का मौका मिलता तब वह उनको जरूर परेशान करता और जब वह लोग परेशान होते तब उनका मजाक बना था और उन पर हंसता

पढ़े – Lion and Mouse Story in Hindi

एक दिन चींटी ने सोचा कि इस घमंडी हाथी को सबक जरूर सिखाना चाहिए ताकि यह हम लोगों को परेशान ना करें और जंगल के दूसरे जानवरों को चैन से जीने दे

एक दिन हाथी जंगल में घास खा रहा था तभी चींटी ने सोचा की यदि मैं किसी तरह इस घमंडी हाथी के सूंड में चली जाऊं तब मैं इस घमंडी हाथी से अच्छी तरीके से सबक सिखा सकती हूं

और इसी तरीके से चींटी हाथी की सूंड में घुसने मैं कामयाब हो गई और फिर उसके बाद उस चींटी ने हाथी के सूंड में बहुत जोर का काटना शुरू कर दिया जिसकी वजह से हाथी को बहुत ज्यादा दर्द होने लगा

हाथी दर्द के मारे चिल्ला रहा था और उसने चींटी से कहां की कृपया करके मुझ को काटना बंद करो क्योंकि मुझे बहुत ज्यादा तकलीफ हो रही है और दर्द हो रहा है

यह बात सुनकर चींटी ने घमंडी हाथी से कहा जब तुम और दूसरे जानवर को परेशान करते हो तब क्या उनको तकलीफ नहीं होती है क्या उनको दर्द नहीं होता था

यह बात सुनकर उस घमंडी हाथी को समझ में आ गया कि मैं इतनी बड़ी गलती कर रहा था उसने तुरंत की चींटी से माफी मांगी और उसने कहा कि मैं आज के बाद कभी भी किसी दूसरे जानवर की मजाक नहीं उड़ा लूंगा और कभी भी किसी को तकलीफ और परेशान नहीं करूंगा

तब जाकर चींटी हाथी के सूंड से बाहर आई और उसके बाद वह चली गई उस दिन के बाद से वह घमंडी हाथी का घमंड पूरी तरीके से टूट गया और फिर उसके बाद उसने कभी भी छोटे जानवरों को परेशान नहीं किया और सब के साथ प्रेम मोहब्बत से रहने लगा

पढ़े – लालची कुत्ता की कहानी

यह कहानी से आप लोगों को क्या सीख मिलती है दोस्तों

Moral of this Hindi Story

दोस्तों इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि आपको कभी भी अपने आप पर घमंड नहीं होना चाहिए और कभी भी अपने से कमजोर और छोटे की मजाक नहीं उड़ाना चाहिए

कभी भी किसी को परेशान नहीं करना चाहिए बल्कि उनकी हमें मदद करना चाहिए. अपनी ताकत का कभी भी गलत इस्तेमाल और उपयोग नहीं करना चाहिए

क्योंकि घमंड एक ना एक दिन कभी टूट जाता है. अपनी ताकत का हमेशा सदुपयोग करें दूसरों की मदद करने के लिए और ना ही उनको परेशान और तकलीफ देने के लिए

अपने से छोटे को कभी भी कमजोर नहीं समझना चाहिए यह एक बहुत बड़ी चीज है जिसके बारे में आप लोगों को इस कहानी से पता चल गया होगा

पढ़े – Golden Egg Story in Hindi Moral

आपकी और दोस्तों

दोस्तों यह था चींटी और घमंडी हाथी की कहानी हम उम्मीद करते हैं कि आपकी यह स्टोरी पढ़कर आपको पता चल गया होगा कि घमंडी इंसान के लिए कितना ज्यादा बुरा होता है

यदि आप लोगों को हमारी यह हिंदी स्टोरी पसंद आई हो तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ और घर परिवार वालों के साथ Facebook WhatsApp Twitter और Google plus पर जरूर शेयर करें

ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को पता चल पाएगी घमंड एक बहुत ही बुरी चीज़ होती है और हम को कभी भी अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. हम आपसे यह भी रिक्वेस्ट करेंगे कि नियमित रूप से हमारे इस ब्लॉग पर आती रहें ताकि आपको नए और रोमांचक पोस्ट पढ़ने को मिली धन्यवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *