कार कैसे चलाये सीखें | How To Drive A Car in Hindi ( Step by Step)

How To Drive A Car in Hindi – नमस्कार दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं की कार कैसे चलाएं या कार चलाना कैसे सीखें तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर हैं क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे कार चलाना सीख सकते हैं और आप को कार चलाते समय किन किन बातों का ध्यान रखना होगा.

आजकल के नवयुवकों को कार चलाना या गाड़ी चलाने का बहुत ज्यादा शौक होता है और हर कोई चाहता है कि उनके पास भी एक चमचमाती गाड़ी हो अगर आपका भी यही सोच है तो आप की सोच अच्छी है लेकिन आपको किसी भी गाड़ी को चलाने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी रखनी बहुत जरूरी है क्योंकि आजकल आपको तो पता ही है कितनी ज्यादा रोड एक्सीडेंट होते हैं और कितने लोग गलत तकनीक से कार चलाने के कारण उनकी मौत हो जाती है

अगर आप कार चलाना सीखना चाहते हैं तो हम आपको यही सलाह देंगे कि आप किसी अच्छे ड्राइविंग स्कूल या फिर किसी अच्छे ड्राइविंग इंस्ट्रक्टर के निगरानी में कार चलाना सीखें क्योंकि वह आपको सही मार्गदर्शन देगा और आप को यह भी बताएगा कि ट्रैफिक में गाड़ी कैसे सावधानी से चलाते हैं

आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि कार कैसे चलाते हैं और उसके साथ साथ आपको कुछ ऐसी जानकारी देंगे जिससे कि आपको गाड़ी चलाते समय अपने दिमाग में रखना होगा. तो चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम सीधे अपने इस पोस्ट के मेन मुद्दे पर आते हैं और देखते हैं कि आप कैसे कार चलाना सीख सकते हैं वह भी हिंदी में जिससे कि आप को समझने में ज्यादा आसानी हो

जर्रूर पढ़े 

cycle kaise chalaye

Bike kaise chalaye

Scooter kaise chalaye

Activa kaise chalaye

Car Chalana Kaise Sikhe In Hindi

कार चलना कैसे सीखें

यहां पर हम आपसे कुछ जरूरी टिप्स शेयर करेंगे जिसे आप कार चलाते समय अपने ध्यान में जरूर रखना

  • जब भी आप कार चलाने बैठे तो आप ध्यान में रखे की गाड़ी के शीशे सही से हो ताकि आप अपने पीछे आने वाली गाड़ियों को सही से अपने कार के शीशे में देख पाए इससे की दुर्घटना होने की संभावना बहुत कम हो जाएगी
  • हमने अक्सर देखा है कि बहुत से लोग अपने कार के शीशे को सही से adjust नहीं करते जिससे कि उनको दिखाई नहीं देता कि पीछे कौन सी गाड़ी आ रही है और इससे उनकी दुर्घटना हो जाती है तो हम आपसे यह कहना चाहेंगे कि जब भी आप कार चलाएं तो अपने कार के शीशे को सही से adjust कर ले
  • कार चलाते समय आप अपने सीट को सही से adjust कर ले क्योंकि यह आपको कार चलाने में काफी ज्यादा मदद करेगी और आप आरामदायक महसूस करेंगे अगर आप सही से अपने गाड़ी में बैठ नहीं पा रहे हैं तो सबसे पहले आप अपने स्वीट को सही से एडजस्ट कर लें ताकि आपको बैठने में कोई दिक्कत या परेशानी ना हो
  • आपको तो पता ही है आजकल कितने ज्यादा एक्सीडेंट हो रहे हैं रोड पर और कितने लोगों की जान चली जाती है कुछ लोगों की जान तो उनकी किस्मत की वजह से जाती है लेकिन कुछ लोग अपनी लापरवाही के कारण अपनी जान खो बैठते हैं और यही बात हम आपसे कहना चाहेंगे जब कभी भी आप अपनी कार चला रहे हो तो अपनी सीट बेल्ट जरूर बांध लें क्योंकि इससे आपको बहुत ज्यादा सुरक्षित रहने में सहायता होगी
  • खास करके अगर आप अपने साथ बगल में किसी को बिठा रहे हो तो उनसे जरूर निवेदन करें कि आप अपना सीट बेल्ट पहन लें और आप भी अपने आप को सीट बेल्ट से बांधले जिससे कि आप सुरक्षित रह सकें
  • ABC का ध्यान रखें – दोस्तों अगर आपको पता नहीं है कि ABC क्या होता है गाड़ी चलाने में तो हम आपको बताना चाहते हैं A का मतलब होता है एक्सेलेटर, B का मतलब होता है ब्रेक और C का मतलब होता है clutch आपको इन चीजों का बहुत ज्यादा ध्यान रखना होता है क्योंकि गाड़ी चलाने में यही तीन चीज बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होती है
  • आप अपने गाड़ी के स्टेरिंग को हमेशा अपने हाथों में ही रखें और कभी भी अपने हाथ अपने कार की स्टेरिंग से बिल्कुल बिना हटाए क्योंकि हमने अक्सर देखा है कि लोग अपने कार की स्टेरिंग से हाथ हटा देते हैं जिससे की दुर्घटना घटने की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाती है
  • यहां पर हम आपसे कहेंगे कि आपको अपने हाथ को हमेशा अपने car की स्टेरिंग पर रखना है फिर चाहे सामने ट्रैफिक हो या ना हो क्योंकि आपको पता नहीं है कि सामने से कब कौन सी गाड़ी आ जाए

How To Drive A Car in Hindi ( Step by Step)

How To Drive A Car in Hindi step by step

चलिए दोस्तों अब आपको पता चल गया है कि आप को कार चलाते समय किन किन बातों का ध्यान में रखना है तो अब देखते हैं कि वह कार कैसे चलाते हैं

  • सबसे पहले आप जब कभी भी कार चलाने के लिए जाएं तो आपको अपने टायर की हवा आपके गाड़ी में कितना पेट्रोल है इसके बारे में जांच पड़ताल कर लें और अगर गाड़ी में कम पेट्रोल है तो थोड़ा सा पेट्रोल भरवाने अपनी जरूरत के मुताबिक
  • कार चलाने के लिए आप अपनी गाड़ी में बैठे और clutch को दबाए और फिर उसके बाद गाड़ी में चाबी लगाकर गाड़ी को स्टार्ट कर दें. जब आपकी कार स्टार्ट हो जाए तो आप चाबी को घुमाना फिराना बंद कर दें क्योंकि इससे आपकी कार बंद हो सकती है और आपका गाड़ी का स्टार्टर भी खराब हो सकता है
  • आप अपनी नजर को बिल्कुल सामने रखें और clutch को धीरे-धीरे छोड़ें साथ ही साथ अपने कार की रेस को भी बढ़ाते रहें. आप देख सकेंगे कि जैसे जैसे आप अपने कार के clutch को छोड़ रहे होंगे और एक्सेलेटर को बढ़ा रहे होंगे धीरे-धीरे तो आपकी गाड़ी भी धीरे धीरे आगे बढ़ेगी
  • आपको यहां पर एक चीज का बहुत ज्यादा ध्यान रखना है कि आप अपने clutch को जल्दी से ना छोड़ें और अपने एक्सेलेटर को जल्दी से ना दबाए सब कुछ आपको धीरे धीरे करना है क्योंकि अगर आप कोई सी भी चीज को तेजी से कर देंगे तो आपकी गाड़ी बंद हो सकती है
  • थोड़ी दूर तक अपने कार को चलाने के बाद आपको अपने एक्सेलेटर को छोड़ देना है और clutch को फिर से दबाना है और अपने कार को दूसरे गेयर में डालना है. इसके बाद आपको धीरे-धीरे clutch को छोड़ना है और अपने एक्सेलेटर को धीरे धीरे दबाना है जिससे कि आपकी कार दूसरे गेयर में चलने लग जाएगी
  • जब कभी भी आपको अपने कार का गियर बदलना होगा तो आप इसी तरीके से गाड़ी के clutch और एक्सेलेटर का इस्तेमाल करेंगे.
  • आपको हमेशा यह बात को ध्यान में रखना है कि आप हमेशा लेफ्ट हैंड रूल को फॉलो करें और हमेशा अपनी गाड़ी को लेफ्ट साइड में ही रखें जिससे की दुर्घटना घटने की संभावना बहुत ज्यादा कम हो जाएगी. आप कभी भी लेफ्ट साइड से राइट साइड में जाना हो तो आपको अपने कार का इंडिकेटर का इस्तेमाल करना है
  • दोस्तों यह बहुत जरुरी है अगर आपको लेफ्ट साइड से राइट साइड जाना है तो आप अपने कार की इंडिकेटर का इस्तेमाल जरुर करें जिससे की पीछे आने वाली गाड़ियों को पता चलता है कि आप राइट मुड़ने वाले हैं या लेफ्ट होने वाले हैं
  • हमने अक्सर देखा है कि लोग अपने कार का इंडिकेटर सही तरीके से इस्तेमाल नहीं करते जिससे कि वह दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं लेकिन हम आपसे यही पर रिक्वेस्ट करेंगे कि आप अपने कार के इंडिकेटर को गाड़ी चलाने से पहले अच्छी तरीके से जांच लें कि वह काम कर रहा है या नहीं
  • अगर आपको अपनी कार की स्पीड को कम करना है तो आप धीरे-धीरे अपने गाड़ी के गियर को डाउन करें और उसके बाद आप अपने कार को रोक सकते हैं.
  • जब कभी भी आप को अपने कार को पार्किंग करना हो तो आप सबसे पहले अपने सारे गियर को हटा दें और फिर उसके बाद अपनी कार से चाबी निकाल दें जिससे कि आपकी गाड़ी बंद हो जाएगी और आप आसानी से अपनी गाड़ी को पार्क कर सकते हैं
  • जब कभी भी आप अपने कार को किसी ढलान वाली जगह पर पार्किंग कर रहे हो तो उस समय आप अपने गाड़ी के हैंड ब्रेक को जरूर इस्तेमाल करें क्योंकि इससे आपकी गाड़ी ढलान में लुढ़कने की संभावना बहुत कम हो जाएगी और आपकी गाड़ी कभी भी नहीं लुढ़के गी
  • हम आपको यहां पर एक बात और कहना चाहते हैं कि अपनी कार को कभी भी ज्यादा स्पीड में ना चलाएं खासकर की ट्रैफिक वाले जगह पर जिससे दुर्घटना घटे. आपको हमेशा यह बात ध्यान में रखनी है कि आपकी कार आपके नियंत्रण में है या नहीं और जब कभी भी आपको अपने गाड़ी का गियर बदलना हो तो आप अपने कार की स्पीड के अनुसार अपने गियर को बदलें
  • अगर आपको रिवर्स गियर लेना हो तो आप सबसे पहले अपने गाड़ी को रोक लीजिए और उसके बाद आप रिवर्स गियर लगाएं आप कभी भी चलती गाड़ी में रिवर्स गियर ना लगाएं
  • किसी भी कार या गाड़ी को चलाने से पहले आप उसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर ले क्योंकि हर एक कार का अलग-अलग गियर सिस्टम होता है जिसे आप पूरी तरीके से अच्छी तरीके से समझ लीजिए तभी आप अपनी गाड़ी को सही तरीके से चला पाएंगे
  • कार चलाते वक्त या गाड़ी चलाते वक्त बार-बार आप गियर को चेंज ना करें क्योंकि इससे आपका इंधन बहुत ज्यादा खर्च होगा और जरूरत पड़ने पर ही आप अपनी गाड़ी के गैर को बदले
  • जब कभी भी आप ड्राइविंग सीट पर बैठे हुए हो तो आपको अपने पूरे सावधानी के साथ गाड़ी को चलानी होती है और आपको अपना पूरा ध्यान रोड पर रखना है और अपने दाएं और बाएं और पीछे कौन सी गाड़ी आ रही है उसके बारे में भी आपको सावधान रहना होगा
  • ट्रैफिक सिग्नल का पूरी तरीके से पालन करें और कभी भी ट्रैफिक को तोड़ने की कोशिश ना करें क्योंकि इससे आपको चालान भरना पड़ेगा और कभी भी जल्दबाजी में ट्रैफिक सिग्नल तोड़कर भागने की कोशिश ना करें क्योंकि इससे आपकी गाड़ी जप्त हो सकती है और आपको भारी भरकम जुर्माना भरना पड़ेगा
  • शराब पीकर आप कभी भी गाड़ी ना चलाएं और किसी दूसरे नशे करके भी गाड़ी कभी भी ना चलाएं क्योंकि इसका चालान तो बहुत ज्यादा है साथ ही साथ इससे आपकी दुर्घटना घटने की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी
  • आपने अख़बारों में तो पढ़ाई होगा कि कितने जनों की एक्सीडेंट होने के कारण उनकी जान चली जाती है और सबसे ज्यादा एक्सीडेंट में यही पाया गया है कि ड्राइवर शराब या किसी दूसरे नशे के सेवन में गाड़ी चला रहा होता है
  • हम आपसे यहां पर रिक्वेस्ट करेंगे कि आप कभी भी शराब या किसी भी दूसरे नशे के सेवन में कभी भी गाड़ी या कार को ना चलाएं दोस्तों आपकी सावधानी आपके हाथों में है तो आपको इसका पूरा पूरा ध्यान रखना होगा
  • जब आप गाड़ी चलाना या कार चलाना सीख रहे हो तो आपको कभी भी तेज गति से अपनी कार को नहीं चलाना है क्योंकि अभी आप गाड़ी सीख रहे हो आप पूरी तरह से एक्सपर्ट नहीं बन चुके हो तो आपको अपने कार की स्पीड को धीरे रखना है और ज्यादा स्पीड में अपनी कार को कभी भी नहीं चलाना है
  • अगर आप ज्यादा स्पीड में अपनी कार को चला रहे होंगे तो आप अपने गाड़ी को सही तरीके से कंट्रोल नहीं कर पाओगे और अगर सामने से कोई व्यक्ति या कोई गाड़ी आ रही हो तो आप की टक्कर हो जाएगी तो आप हमेशा अपने गाड़ी के स्पीड का ध्यान रखें
  • जब कभी भी आप को किसी गाड़ी को ओवरटेक करना हो तो आप अपने हॉर्न का इस्तेमाल करें ताकि उसको पता चल जाए कि आप आगे जाना चाहते हैं अगर आप बिना हॉर्न बजाए गाड़ी को आगे लेकर जाएंगे तो शायद ऐसा हो सकता है कि आपकी आगे वाले गाड़ी से टक्कर हो जाए जिससे की दुर्घटना घट सकती है
  • आप कभी भी हॉर्न को बिना मतलब के ना बजाएं क्योंकि इससे लोगों को परेशानी होती है खासकर के अस्पताल और जिन क्षेत्रों पर जहां पर नो हॉर्न के बोर्ड लगे हो
  • गाड़ी चलाते समय आपको अपनी पीठ को बिल्कुल सीधे रखना है साथ ही साथ आपको अपने घुटने और कंधे को भी एकदम रिलैक्स पोजीशन में रखना है जिससे कि आपको गाड़ी चलाने में या कार चलाने में आसानी हो
  • आपको हमेशा यह बात ध्यान में रखना है कि आपका पैर सही तरीके से कार के एक्सलेटर, ब्रेक याद क्लच तक सही से पहुंच रहा है या नहीं अगर आपको इन तीनों चीजों में से किसी भी चीज में पहुंचने में दिक्कत हो रही हो तो आप अपनी सेटिंग पोजीशन को एडजस्ट करने
  • बात हम आपसे जरूर कहना चाहते हैं कि टेंशन में कभी भी कार या गाड़ी को ना चलाएं क्योंकि टेंशन में दुर्घटना घटने की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाती है. अगर आपको लगता है कि आज मैं बहुत ज्यादा टेंशन में हूं तो आप उस दिन गाड़ी बिल्कुल भी ना चलाएं और अपने ड्राइवर या किसी अपने मित्र को कहें कि आप ड्राइविंग कर लें
  • जब कभी भी आप कार ड्राइविंग सीख रहे हो या गाड़ी चलाना सीख रहे हो उस समय आपको प्रॉपर लाइसेंस के साथ गाड़ी चलाना सीखना होगा। कार ड्राइविंग कार लर्निंग लाइसेंस आप जरूर बनवाने और जब कभी भी आप कार चलाना सीख रहे हो उस समय अपने गाड़ी के पीछे L का सिमबोल जरूर लगाने किस्से और लोगों को पता चल जाएगा कि आप गाड़ी चलाना सीख रहे हैं
  • और जब आप गाड़ी चलाना सीख जाए या कार चलाना सीख जाए तो आप हमेशा अपने साथ गाड़ी के पूरे कागजात को लेकर चले जैसे के ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य कागजात क्योंकि इससे जब कभी भी ट्रैफिक पुलिस आपको पकड़ेगा तो आप उनको अपने सारे कागजात दिखा सकते हैं और आप चालान से बच सकते हैं

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तों यह था कार कैसे चलाएं सीखे ( How To Drive A Car in Hindi Step by Step ), हम दिल से यह आशा करेंगे कि आप सावधानी को ध्यान में रखते हुए गाड़ी चलाना सीखें और कभी भी जल्दबाजी में या नशे के चक्कर में कभी भी गाड़ी ना चलाएं क्योंकि इससे आपकी दुर्घटना घट सकती है

अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो कृपया करके इसे दूसरे लोगों के साथ जरुर शेयर करें जिन को कार चलानी सीखनी होगी या जिनको कार कैसे चलाएं के बारे में जानकारी लेनी है

शेयर करने के लिए आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके इसे WhatsApp Facebook Google plus और ट्विटर पर जरुर शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को हम सिखा पाएंगे कार चलाते समय आप को किन-किन चीजों का ध्यान रखना होता है धन्यवाद दोस्तों