बुरे सपने से बचने के उपाय इलाज – कैसे बचे

बुरे सपने से बचने के उपाय इलाज – नमस्कार दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं बुरे सपने से बचने का उपाय या बुरे सपनों से बचने का इलाज तो आप बिल्कुल सही पोस्ट करें क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि बुरे सपने का मतलब क्या होता है और बुरे सपने से कैसे बचे इन हिंदी में जिससे आपको समझने में काफी ज्यादा आसानी से हो जाएगी

दोस्तों अगर किसी व्यक्ति को रात को सोते समय बुरा सपना है तो उसकी पूरी नींद खराब हो जाती है और वह अपने पूरे दिन की थकावट को दूर नहीं कर पाता कोई हमारे भाई बहनों की बहुत बड़ी समस्या है जिसका समाधान हमें निकालना ही होगा

और इसी वजह से आज हम आपके सामने यह पोस्ट लेकर आए हैं जिसमें हम आपको बताएंगे कि बुरे सपनों से निजात कैसे पाएं और बुरे सपनों को हमेशा के लिए दूर कैसे करें और हम आशा करते हैं कि आपको हमारा यह पोस्ट बहुत अच्छा लगेगा

Jarrur padhe

Sapne kya sach hote hai

बुरे सपनों का मतलब

दोस्तो सबसे पहले तो हम आपसे यह कहना चाहते हैं कि बुरे सपने का मतलब क्या होता है बहुत से लोग समझते हैं कि उसमें हमारा कोई दोष है कभी हमें बुरा सपना आता है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है

बुरा सपना आना एक नॉर्मल बात है और यह हर किसी को आता है तू चाहे वह लड़का हो या लड़की हो जुड़ा हो या नौजवान है हर किसी को बुरा सपना आता है

अगर आप जानना चाहते हैं कि बुरा सपना क्यों आता है तो इससे संबंधित हमने एक बहुत ही बढ़िया पोस्ट लिख रखा है जिसमें आपको पता चल जाएगा बुरा सपना आने के कारण क्या होते हैं

तू अगर आप से कोई कहता है कि आपने कोई प्रॉब्लम है या आपने कोई मानसिक रोग है कभी आपको बुरे सपने आते हैं तो यह बिल्कुल झूठ है और ऐसा कुछ भी नहीं है यह बिल्कुल नॉर्मल है और हर किसी को बुरा सपना आ जाता है

बुरा सपना क्यों आता है

आइए अब देखते हैं कि बुरा सपना को कैसे दूर करें या बुरे सपने को हमेशा हमेशा के लिए अपने आप से कैसे दूर भगाएं

बुरे सपने से बचने के उपाय – बुरे सपनों से कैसे बचें
बुरे सपनों का इलाज

Bure Sapne Se Bachne Ke Upay

१. टेंशन दूर करें

YouTube बुरे सपने आने का सबसे मेन कारण यही है कि आप टेंशन बहुत ज्यादा लेते हैं तो आपको सबसे पहले अपने दिमाग से टेंशन को हमेशा हमेशा के लिए दूर करना होगा टेंशन दूर करने के लिए आप मेडिटेशन कर सकते हैं योगा कर सकते हैं जिससे आपको तनावमुक्त रहने में काफी ज्यादा आसानी होगी

दर्शन यह होता है कि जो कुछ भी बात आप दिनभर अपने दिमाग में सोचते रहते हैं वही बात जब आप रात को अपने बिस्तर पर सो रहे होते हैं तो आपको वही आपके सपने में आता है जिस वजह से आपको बुरा एहसास होता है

अगर आपको पता नहीं है कि टेंशन कैसे दूर करें तो इससे संबंधित हमने एक बहुत ही बढ़िया पोस्ट लिख रखा है इसे आप जरूर पढ़िए इससे आपको काफी ज्यादा मदद होगी टेंशन दूर करने

Tension dur kaise kare

२. नेगेटिव सोच को दूर करें

बुरे सपने आने का दूसरा कारण यह भी है कि आप लोग बहुत ज्यादा नेगेटिव सोच रखते हैं अपने दिमाग में इसकी वजह से आपको रात को बुरे सपने आते हैं आपको कोशिश करना है कि अपने दिमाग से नकारात्मक सोच को हमेशा हमेशा के लिए निकाल देना है

और अपने दिमाग में हमेशा अच्छी बातें सोचना है जैसे की पॉजिटिव बातें और जब आप ऐसा करना शुरू कर देंगे तो आप को रात को बुरे सपने या डरावने सपने बिल्कुल भी नहीं है

Positive soch kaise laye

Man shant kaise kare

३. भूतों की फिल्म देखना या धारावाहिक देखना

तू तो वैसे तो हमें भूतों वाली पिक्चर देखना बहुत मजा आता है और हम भूत प्रेत आत्माओं की वीडियो देखने में बहुत ज्यादा दिलचस्पी लेते हैं लेकिन आपको पता है यही कारणों के वजह से आपको रात को सोते समय बुरे सपने आते हैं और डरावने सपने आते हैं

आपको भूत प्रेत आत्माओं और डरावनी फिल्मों को देखने से बचना होगा और आप कोशिश करें कि ऐसी भूत-प्रेत वाली फिल्में बिल्कुल बिना देखे जिसकी वजह से आपको बुरे सपने आते हैं

किसके बदले आप भगवान की फिल्म देख सकते हैं पूजापाठ के कार्यक्रम देख सकते हैं जिससे कि आपके मन को भी शांति मिलेगी और आपको रात को बहुत अच्छी नींद आएगी

Dar ko dur kaise bhagaye

४. खाना पीना अच्छा खाएं

अक्सर हमें मसालेदार और चटपटा खाने की आदत पड़ जाती है जो कि हमारे शरीर के लिए बहुत ज्यादा हानिकारक होता है रात को सोने से पहले जब भी आप खाना खाए तो कोशिश करें हल्का-फुल्का खाएं और ज्यादा मसालेदार बिल्कुल भी ना खाएं

ज्यादा मसालेदार खाना खाने से आपका टेंशन बढ़ जाता है आपको स्ट्रेस फील होने लगता है और साथ ही साथ आपका तनाव भी पड़ता है जिसकी वजह से आपको रात को सोते समय बेचैनी होती है और यह बेचैनी के कारण आप को डरावने सपने दिया जाता है

यहां पर हम आपसे कहना चाहेंगे कि रात को सोने से पहले आप एक गिलास पानी पीने या फिर दूध पीकर सोना और हल्का खाना खाएं जिससे कि आपको रात को बहुत आराम से नींद आएगी और गहरी नींद आएगी

५. भूत-प्रेतों की कल्पना बिल्कुल भी ना करें

अक्सर जो लोग रात को सोने से पहले भूत प्रेत के बारे में बहुत ज्यादा सोचते हैं उनको ज्यादातर डरावने भूत प्रेत या आत्मा वाले सपने आते हैं तो आपको यहां पर बुरे सपने से बचने के लिए इन सब चीजों को सोचने से दूर जाना पड़ेगा

आप सोने से पहले भगवान की किताब पढ़ सकते हैं प्रार्थना कर सकते हैं इससे आपको डरावने सपने बिल्कुल भी नहीं आएंगे और कोशिश करें कि अपने मन में अच्छी-अच्छी बातें लाए और भगवान का नाम ले कर के सोए जिसे कि आपकी बुरे सपने बिल्कुल भी नहीं आएंगे

Kuch labdayak post apke liye

Meditation kaise kare

Yoga kaise kare

Dhyan kaise lagaye

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तों यह था बुरे सपने से बचने के उपाय और इलाज या बुरे सपने से कैसे बचे टिप्स इन हिंदी में हम आशा करते हैं कि आपको हमारा यह पोस्ट बहुत अच्छा लगा होगा

दोस्तों अगर आपने हमारे दिए गए उपाय तरीके टिप्स और नुस्खे को सही तरीके से फॉलो किया तो आप देख पाएंगे कि आपको बुरे सपने कभी भी नहीं सतायेंगे और आपको बहुत अच्छी नींद आएगी रात को

पढ़े – क्या भूत प्रेत होते है या नहीं

हम आप से यह विनती करते हैं कि आप इस पोस्ट को अपने भाई बहन अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें दिन को रात को सोते समय बुरे सपने आते हैं या डरावने सपने आते हैं ताकि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद कर पाएं

शेयर करने के लिए आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके विशेष फेसबुक WhatsApp ट्विटर और गूगल प्लस पर जरुर शेयर करें ताकि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को चेन की नींद पाने में मदद कर सके धन्यवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *