बुरे सपने क्यों आते है कब आते है – सपने आने के कारण

बुरे सपने क्यों आते है कब आते है – नमस्कार दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं बुरे सपने क्यों आते हैं या बुरे सपने कब आते हैं और बुरे सपने आने का कारण क्या है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट करें क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि बुरे सपने क्यों आते हैं और किस वजह से आते हैं और उनके कारण जानते हैं

दोस्तों रात में हर इंसान चाहता है कि उसको एक सुकून भरी नींद आए और उसको कोई भी डरावने सपने बिल्कुल भी ना आए लेकिन ऐसा अक्सर नहीं होता है और बहुत से लोग रात को सोते समय डर जाते हैं या तो उनको भूत-प्रेत का कोई सपना आ जाता है

आत्मा और डरावनी चीजों का सपना आ जाता है जिसकी वजह से उनकी नींद खराब हो जाती है और फिर वह बाद में आराम से सो नहीं पाते हैं. कुछ लोग तो इस समस्या से इतनी ज्यादा परेशान है कि वह बिस्तर में जाने से पहले ही डरने लग जाते हैं और उनको यह डर सताता रहता है कि आज भी उनको बुरा सपना ना आ जाए

पढ़े – क्या आत्मा होते है या नहीं

हमसे बहुत जनों ने प्रश्न पूछा था कि बुरे सपने क्यों आते हैं और यह कब आते हैं और आने के कारण क्या है तो आज हम आपको इस पोस्ट में उसकी पूरी जानकारी देंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को पता चल पाएगी उनको बुरे सपने क्यों आते हैं और इनके कारण क्या है

दोस्तों यह पोस्ट हम इसलिए लिख रहे हैं क्योंकि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को मदद करना चाहते हैं क्योंकि दिन में तो वह वैसे ही परेशान रहते हैं जो आपकी टेंशन घर परिवार की टेंशन और अगर रात को भी उनको सही से नींद ना आए तो यह बहुत खराब बात है

हम चाहते हैं कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद कर पाएं और उनको जानकारी दे पाए कि बुरा सपना क्यों आता है और कैसे आप इन सपनों से बच सकते हैं

जर्रूर पढ़े 

kya sapne sach hote hai

Bure sapno se bachne ke upay ilaj

बुरे सपने क्यों आते हैं
डरावने सपने क्यों आते हैं कब आते हैं

bure sapne kyu aate hai

  • सबसे पहली बात दोस्तों हम आपसे यह कहना चाहते हैं कि आपको बुरा सपना आने का मेन कारण यह है कि आप सोने से पहले बुरी बुरी बातें सोचते हैं और यह होता है कि जब हम सोते हैं तो वह बुरी बातें हमारे दिमाग में फिर से लौट के आती है
  • और इसी वजह से हमें बुरे सपने रात को आते हैं. दूसरा कारण यह है कि हम दिनभर बहुत ज्यादा टेंशन में रहते हैं और बहुत ज्यादा चिंता में रहते हैं जिस वजह से हम को रात को जल्दी नींद नहीं आती और अगर नींद जल्दी आ भी जाएं तो हमें बुरे सपने आते हैं टेंशन भरी सपने आते हैं या कोई दुर्घटना भरे सपने आते हैं जिससे कि हमारी नींद बहुत ज्यादा खराब हो जाती है और हम बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हैं
  • हमें बहुत से लोगों को देखा है कि वह भूतों की फिल्म या डरावने कार्यक्रम देखने में बहुत मजा आता है लेकिन इस मजा की सजा भी उनको रात में भुगतनी पड़ती है
  • जब वह रात में सोते हैं तो वह पहले से ही डरे हुए होते हैं और जब वह सो जाते हैं तो वह डर उन पर हावी हो जाता है और उनको बुरे सपने या डरावने सपने आने लग जाते हैं
  • बहुत से लोग होते हैं जो लोग बहुत ज्यादा भूत प्रेत के बारे में सोचते हैं आत्माओं के बारे में सोचते हैं ऐसे लोगों को बुरा सपना आने के बहुत ज्यादा चांस होते हैं क्योंकि वह दिनभर यही बातें सोचते रहते हैं और जब रात को सोने के लिए जाते हैं उस समय उनके मन में यह सोच-सोच कर सो जाते हैं
  • और जब वह सो जाते हैं तो वह डरावने सपने भूत प्रेत आत्माओं के सपने उनको आते हैं
  • दोस्तो अगर हम आपसे यह बात कहें कि जो कुछ भी सपना चाहे आप अच्छा सपना देख रहे हो या बुरा सपना देख रहे हो यह सारा कुछ आपकी सोच पर निर्भर करता है आप क्या सोचते हैं किस तरह की सोच रखते हैं उसी के अनुसार आपको रात को सपने देखते हैं
  • मान लीजिए अगर आप बुरी बुरी बातें सोचेंगे ही नहीं और भूत-प्रेतों के बारे में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं लेंगे तो आप को रात में बुरे सपने नहीं आएंगे अगर आप अपने शरीर का पूरी अच्छी तरीके से ध्यान देंगे
  • अच्छा खाना पीना खाएंगे और रात को जल्दी सोएंगे सुबह जल्दी उठकर थोड़ा कसरत करेंगे तो हमें पूरा यकीन है कि आपको बुरे डरावने भूत प्रेतों के सपने बिल्कुल भी नहीं आएंगे
  • हम अपनी अगली पोस्ट में आपको यह बताएंगे कि बुरे सपने से कैसे आप बच सकते हैं और बुरे सपने से बचने के उपाय तरीके और टिप्स इन हिंदी में तो आप हमारे ब्लॉक पर रोजाना विजिट करें और अच्छी-अच्छी बातें रीड करें

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तो यह था बुरे सपने क्यों आते हैं कब आते हैं और बुरे सपने आने का कारण क्या है हम आशा करते हैं कि आपको अब पता चल गया कि बुरे और डरावने सपने क्यों आते हैं

दोस्तों हम आपसे यह रिक्वेस्ट करेंगे कि आप इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें ताकि उनको पता चलता है कि डरावने भूत प्रेत आत्माओं के सपने में क्यों आते हैं रात को

शेयर करने के लिए आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके इसे फेसबुक WhatsApp ट्विटर गूगल प्लस पर शेयर करके ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करें धन्यवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *