बॉयफ्रेंड के लिए प्यारे से नाम 2023 | BF को किस नाम से बुलाये
क्या आप अपने बॉयफ्रेंड के लिए प्यारे से नाम ढूंड रही हो तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर हो क्यूंकि इस पोस्ट में हम आपके लिए बॉयफ्रेंड को पुकारने के लिए कुछ बेस्ट nicknames लेकर आये है जिसको आपन अपने bf को बुलाने के लिए इस्तेमाल कर सकती हो.
बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड का रिश्ता बहुत ही प्यारा होता है और इस लिए हमको पता है की आप भी अपने बॉयफ्रेंड से बहुत ज्यादा प्यार करती हो और उसके लिए कोई अच्छा और प्यारा सा नाम ढूंड रही हो.
इस पोस्ट में हम आपको बिलकुल अच्छी, नए, लेटेस्ट और प्यारे नाम शेयर करने वाले है जो की आपके बॉयफ्रेंड को बहुत पसंद आयेगा और इससे आप दोनों के बीच में प्यार और भी ज्यादा मजबूत हो जायेगा.
हा gf चाहती है की वो अपने बॉयफ्रेंड को कोई प्यारे नाम से पुकारे ताकि उसको भी अच्छा लगे और ये बहुत ही cute लगता है जब गर्लफ्रेंड अपने bf को कोई भी nickname से बुलाती है.
इसलिए हम ये पोस्ट आप सभी लोगो के साथ शेयर कर रहे है और हम उम्मीद करते है की आपको इस पोस्ट से अपने बॉयफ्रेंड के लिए कोई प्यारा सा नाम जरुर पसंद आयेगा. तो फिर देर किस बात की पोस्ट को डायरेक्ट स्टार्ट करते है.
बॉयफ्रेंड के लिए प्यारे से नाम की लिस्ट
अपने BF को किस नाम से बुलाये
1. जानू
ये तो किसी भी बॉयफ्रेंड के लिए बहुत ही अच्छा और रोमांटिक नाम है और ये नाम बहुत ही प्यार भरा है. आज के टाइम पर ९०% लड़कियां अपने bf को इसी नाम से बुलाती है.
जानू नाम में बहुत ज्यादा प्यार उभरकर आता है और यदि आप अपने bf को इस नाम से पुकारोगी तो उसको सच में बहुत अच्छा लगेगा और वो आपसे और भी ज्यादा प्यार करने लग जायेगा.
इस नाम में बहुत दम है और जब कभी भी आप किसी को भी जानू कहकर बुलाते हो तो सामने वाले को अपने आप पता चल जाता है की आप उसको अपनी जान मानते हो.
2. जान
ये थोडा पहले नाम से मिलता जुलता है लेकिन ये थोडा और पावरफुल नाम है. यदि आप अपने bf से सच्चा प्यार करती हो तो उसके लिए तो ये नाम बिलकुल परफेक्ट है.
क्यूंकि सच्चे प्यार में हमारे लिए अपने पार्टनर के अलावा और कुछ भी जरुरी नहीं होता है. इसलिए ये आपके बॉयफ्रेंड के लिए बहुत पावरफुल नाम है और ये आपके bf को बताएगा की आप उसको अपनी जान मानती है.
3. हीरो
ये थोडा फिल्मी नाम है लेकिन लड़को को बहुत पसंद आता है. आपको यकीन नहीं होता है तो कभी आप अपने bf को my हीरो बोलकर देखो और फिर देखा आपका bf कितना खुश हो जायेगा.
जब उनकी gf उनको मेरा हीरो बोलती है तो उनका कॉन्फिडेंस बहुत बढ़ जाता है और उनको बहुत अच्छा लगता है की मेरी gf मुझको हीरो मानती है.
आप प्यार से अपने bf को इस नाम से भी बोला सकती हो और हां my हीरो या मेरा हीरो बोलकर पुकारे क्यूंकि ये और भी ज्यादा अच्छा लगता है 🙂
4. सोना
ये भी बहुत ही cute और रोमांटिक नाम है जो की आप अपने bf को बुलाने के लिए इस्तेमाल कर सकती है. इस नाम की खास बात ये है की ये लड़का और लड़की दोनों पर सूट होता है.
८०% कपल्स एक दुसरे को सोना बोलकर बुलाते है और सच बताये तो इस nickname में बहुत ज्यादा प्यार देखने को मिलता है. यदि आपका बॉयफ्रेंड बहुत ज्यादा cute है तो आप उसको इस नाम से जरुर बुलाये.
5. डार्लिंग
ये नाम तो आप लोगो ने सुना ही होगा और ये नाम बहुत ही जायदा पोपुलर है और gf और bf दोनों पर ये नाम बहुत सूट होता है.
आप अपने bf को my डार्लिंग बोलकर बुला सकते हो और ये नाम बहुत ही ज्यादा रोमांटिक भी लगता है जो की आपके बॉयफ्रेंड को इतना ज्यादा पसंद आयेगा की हम आपको बता ही नहीं सकते है.
डार्लिंग का मतलब होता है दिलबर जो जो आपको बहुत पसंद है. तो जब आप उसको ये बोलकर पुकारोगी तो वो सच में बहुत खुश हो जायेगा.
6. राजा
ये भी बहुत ही रॉयल नाम लगता है, और आपके बॉयफ्रेंड को भी बहुत ज्यादा पसंद आयेगा. आप उसको ओ मेरे राजा बोलकर पुकार सकती हो 🙂
सच बताये तो ये एक बहुत ही प्यारा nickname है और आपके bf को लगेगा की मेरी gf मुझसे बहुत प्यार करती है जिसके बदले आपको भी बहुत ज्यादा प्यार मिलेगा.
7. बाबू
ये नाम भी बहुत ही प्यार भरा है और आप इसको इस्तेमाल कर सकती हो अपने बॉयफ्रेंड को बुलाने के लिए. बाबू नाम बहुत cute लगता है और ये नाम से हम उन लोगो को पुकारते है जिनको हम दिल से बहुत ज्यादा प्यार करते है और जो हमारे दिल के बहुत करीब होता है.
बाबू नाम से हम उनको बुलाते है जिनकी हम बहुत ज्यादा केयर करते है और उनकी उनको हमेशा खुश रखने की कोशिश करते है. बाबू नाम में एक बहुत high लेवल का प्यार झलकता है जो की आपके bf को १००% पसंद आयेगा.
8. Prince Charming
ये नाम भी बहुत ही अच्छा है और ये नाम कही ना कही आपके bf का कॉन्फिडेंस को भी बढ़ा देगा. प्रिंस का मतलब होता है राजा और चार्मिंग का मतलब होता है वो इंसान जो बहुत ही प्यारा लगता है. तो कुल मिलाकर देखा जाये तो नाम बहुत ही सुंदर है और आपके बॉयफ्रेंड को भी ये बहुत पसंद आएगा.
9. Hubby
हब्बी का मतलब होता है हस्बैंड. माना की अभी आप दोनों की शादी नहीं हुई होगी लेकिन एक बात तो पक्का है जब हम अपने बॉयफ्रेंड को हस्बैंड के नाम से बुलाते है तब उनको जो ख़ुशी मिलती है वो हम आपको बता ही नहीं सकते है.
जब आप अपने bf को हब्बी नाम से पुकारोगी तब देखना उसको ये नाम कितना ज्यादा पसंद आयेया और इससे ये भी दर्शाता है की आप अपने bf से कितना प्यार करती हो और उसको अपना पति मानती हो.
10. My Dream Boy
हर लड़की की खाविश होती है की उसको एक प्यारा सा bf मिले और उनके मन में हमेशा एक ड्रीम बॉय की तमन्ना होती है. तो जब आप अपने bf से दिल से सच्चा प्यार करती हो और आपको लगता है की वो आपके लिए परफेक्ट पार्टनर है तब आप उसको ड्रीम बॉय के नाम से बुला सकती हो.
ये नाम भी उसको १००% पसंद आयेगा और उसको बहुत ख़ुशी होगी की वो आपके लिए एक ड्रीम बॉय की तरह है. इससे उसको ये भी पता चलेगा की आप उसको पाकर बहुत खुश हो.
आपकी और दोस्तों
तो फ्रेंड ये थे कुछ बहुत ही अच्छे और रोमांटिक नाम आपके bf के लिए, हम उम्मीद करते है की इस पोस्ट को पढने के बाद आपको अपने बॉयफ्रेंड के लिए कोई ना कोई तो प्यार भरा नाम जरुर पसंद आ गया होगा.
यदि आपको ये नाम की लिस्ट अच्छी लगी तो पोस्ट को जरुर शेयर करे ताकि ज्यादा से जायदा gf को अपने बॉयफ्रेंड को प्यार से बुलाने के नाम पता चल पाए और हां आप किस नाम से अपने bf को पुकारती हो वो भी हमसे कमेन्ट बॉक्स में जरुर शेयर करे ताकि दुसरो कोई भी आईडिया मिल पाए.
बहुत ही प्यारे नाम है thank you so much.
आसिया जी हमको बहुत ख़ुशी हुई की आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा.
लेकिन जब लड़की डार्लिंग बुलाती है तो ज्यादा अच्छा लगता है.
हां जीतू जी आपने सही कहा है लेकिन ये पोस्ट बॉयफ्रेंड के नाम के लिए है.
Mujhe to prince charming name bahut achcha laga
जी हां ये तो बहुत ही क्यूट नाम है.
sabse accha name yaar , Hero
hme to baby janu darling name se gusssaa aata hai pyar nhi
Ha ha, क्या कहा है आपने.
mujhe to babu name bahut acha lagta hai
हां बिलकुल सही कहा आपने राजेंद्र जी ये नाम सिंपल है लेकिन इसको जब हमारी गर्लफ्रेंड बोलती है तो बहुत प्यार आता है.
Hame to jaan nam acha laga ..mere bf ko ye hi nam pasan hai
बहुत ही अच्छा नाम है सच में.
hume to in sab naamo sa acha naam sweet heart naam acha lagta ha or me mere bf ko yhi naam sa bulati hu
धन्येवाद समिन जी बहुत ही अच्छा ना है और इस नाम को हम अपने इस लिस्ट में जरुर शामिल करेंगे.
please baby ,sonu,pillu bhi add kar lena mai apne bf ko inhi name se bulati hu
धन्येवाद जनवि जी आपने जो नाम बताये है वो भी बहुत अच्छे है शुक्रिया.
O mere raja mst h yrr
Prince Charming,my Jaan, hubby,my dream boy Ye name bhi add kar lo mai apne pyar ko isi naam se bulati hu
धन्येवाद टीना जी हमने आपके बताये गए नामों को अपने इस लिस्ट में जोड़ लिया है.
actully mujhe sona aur janu naam bahot pasand hai kyonki mera boyfriend mujhe isi naam se bulata hai
Mujhe to Sona nam bhot pasnd aya bcoz mere bf bhot cute hai or unko bhi ye nam bhot pasnd hai👍
जी हां सोना नाम बहुत ही प्यारा नाम है.
Hme to jaanu, jaan, hero,darling ye charo name achha lga kyonki hm to apne boy friend ko isi name se bulate hai
Hubby is the best name for your bf 🥰it’s simple and cute
mai apne bf ko yaar and prince bolti hu… mujhe yeh naam bahut achhe lagte hai. mere bf ko babu,jaanu,etc achhi nahi lagti🥰🥰🥰
दिव्यानी जी ये तो आपकी चॉइस है आप अपने बॉयफ्रेंड को जिस नाम से बुलाना चाहती हो उस नाम से बुला सकती हो, और अगर आपके bf को भी वो नाम पसंद है तो बढ़िया है…