Boxing कैसे सीखें करे | Professional Boxer कैसे बने

Boxing कैसे सीखें करे – नमस्कार दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं बॉक्सिंग कैसे करें या बॉक्सिंग कैसे सीखे तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर हो क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि बॉक्सिंग कैसे सीखें या प्रोफेशनल बॉक्सर कैसे बने इन हिंदी में इससे आपको समझने में बहुत ज्यादा आसानी होगी

दोस्तों बॉक्सिंग करना एक बहुत अच्छी अच्छी शायरी है और आपको पता ही होगा हमारे भारतीय बॉक्सर विजेंदर सिंह, अखिल कुमार, मैरी कॉम जैसे बॉक्सरों ने भारत का नाम ओलंपिक खेल में गोल्ड मेडल जीतकर रोशन किया

ठीक उसी तरह आप ने मोहम्मद अली और माइक टायसन का नाम तो सुना ही होगा यह वर्ल्ड फेमस बॉक्सर है तो उन्होंने अपने बॉक्सिंग की प्रतिभा को शौकिया तौर से ऊपर ले जा कर गए अपना प्रोफेशनल कैरियर के रूप में बना दिया जिससे कि उनको सौरभ पैसा और मौका मिला

भारत में बॉक्सिंग को कुछ साल से बहुत ज्यादा लोकप्रियता हासिल हो रही है और ज्यादा से ज्यादा युवक और युवती बॉक्सिंग के खेल में आगे बढ़ना चाहते हैं और इसमें अपना करियर बनाना चाहते हैं. और कुछ लोग बॉक्सर केवल अपने शौक के लिए बनना चाहते हैं

अगर आप का शौक बक्सर बनना है या फिर आपको बॉक्सिंग में अपना करियर बनाना है तो आज हम आपको इस पोस्ट में कुछ जरूरी टिप्स और तरीके बताएंगे जिस तरीके से आप आसानी से एक प्रोफेशनल बॉक्सर बन सकते हैं

चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम सीधे देखते हैं बॉक्सिंग कैसे सीखे या बॉक्सिंग कैसे करें इन हिंदी में और हम आपको यह भी बताएंगे कि आप एक प्रोफेशनल बॉक्सर कैसे बन सकते हैं

Professional Boxer कैसे बने

Boxing kaise sikhe

इससे पहले कि हम आपको बताएं कि बॉक्सिंग कैसे सीखे या बॉक्सिंग कैसे करें अगर आपको प्रोफेशनल बॉक्सर बनना है या प्रोफेशनल मुक्केबाज बनना है तो आपको किसी अच्छे बॉक्सिंग क्लब में दाखिला लेना होगा

यह सबसे बढ़िया तरीका है अपने बॉक्सिंग hobby को कैरियर के रूप में बदलने का. तो आपको सबसे पहले किसी अच्छे बॉक्सिंग क्लब में जाकर के दाखिला लेना है और उसके बाद अपनी बॉक्सिंग की प्रैक्टिस करनी है या बॉक्सिंग सीखना है

बॉक्सिंग सीखने के लिए आप किसी ऐसे क्लब में दाखिला लें जो राष्ट्रीय मुक्केबाजी संगठन से मान्यता प्राप्त किया हो इससे आपको बॉक्सिंग में काफी ज्यादा मदद होगी और आपको प्रोफेशनल बॉक्सर बनने में काफी ज्यादा मदद होगी

यदि आपको प्रोफेशनल मुक्केबाज बनना है तो आप किसी अरे कह रहे हैं क्लब में बिल्कुल भी दाखिला ना लें क्योंकि उसमें आप अपना टाइम वेस्ट करेंगे और आपको आगे बढ़ने का मौका बहुत कम मिलेगा

इसके लिए आप लगातार जांच-पड़ताल करते रहें जब तक आपको कोई अच्छे बॉक्सिंग क्लब के बारे में पता ना चल पाए और जब आपको पता चल जाए तो आप वहां पर एडमिशन ले सकते हैं

अब चलिए दोस्तों जैसे कि हमने आपको बता दिया कि प्रोफेशनल बॉक्सर या प्रोफेशनल मुक्केबाज बनने के लिए आपको कौन से बॉक्सिंग क्लब में दाखिला लेना है अब देखते हैं कि बॉक्सिंग कैसे करें या बॉक्सिंग कैसे सीखे

बॉक्सिंग कैसे सीखे करें

Boxing Tips in hindi

  • सबसे पहले आप जिस किसी भी बॉक्सिंग क्लब में एडमिशन लेंगे तो आपको बॉक्सिंग ट्रेनर के साथ बातचीत करनी होगी और उनसे पूछना है कि आप को बॉक्सिंग सिखाने का कितने साल का एक्सपीरियंस है. इससे आपको पता चल जाएगा कि आप सही जगह पर ट्रेनिंग ले रहे हैं या नहीं
  • जब आप अपनी ट्रेनर से बात करेंगे तो वह आपको बॉक्सिंग की फीस कोचिंग और ट्रेनिंग प्रणाली के बारे में जानकारी देंगे. आपको उनसे वह सारी चीजें पूछनी है जो आपके मन में है और आप क्या करना चाहते हैं आप बक्सर क्यों बनना चाहते हैं यह सब उनको बताना है और वह भी आपको अपनी राय बताएंगे कि आपको एक अच्छा मुक्केबाज किया था बॉक्सर बनने के लिए क्या-क्या करना होगा
  • सबसे पहले आप यह पता कर लीजिए कि आपको ट्रेनिंग कौन देगा क्योंकि यह बहुत जरूरी है कि आप किसके साथ अपने बॉक्सिंग की प्रैक्टिस करते हैं तो आप मुझसे पूछ लीजिए कि आपको ट्रेनिंग कौन देगा और आप को सिखाएगा कौन
  • आप उनसे अपने बॉक्सिंग ट्रेनिंग की टाइम टेबल पूछ सकते हैं कि आपको हफ्ता में कितने दिन बॉक्सिंग सीखने के लिए आना होगा. यह सब जानकारी आप अच्छी तरीके से इकट्ठा कर ले क्योंकि यह बहुत जरूरी है
  • जब आप बॉक्सिंग सीख रहे हो तब आप यह पता करने कि आपके बॉक्सिंग क्लब में कौन-कौन से अच्छे बॉक्सर हैं और उनसे वार्तालाप करने की कोशिश करें क्योंकि जब आप बॉक्सिंग की ट्रेनिंग करेंगे उस समय आपको ही बॉक्सरों से लड़ना पड़ेगा
  • चलिए अब दोस्तों आपको पता चल गया कि आपको बॉक्सिंग सीखने से पहले कौन सी बातों का ध्यान रखना है अब कुछ बॉक्सिंग के तकनीक देख लेते हैं कि बॉक्सिंग कैसे करते हैं
  • बॉक्सिंग में कुल मिलाकर 4 तरीके के punches होते हैं जिसे हम jab, upper cut, right hook और left hook कहते हैं इसके अलावा और भी कुछ punches होते हैं जो आपके ट्रेन और आपको सिखा देंगे
  • प्रोफेशनल बॉक्सर बनने के लिए या प्रोफेशनल मुक्केबाज बनने के लिए आपको अपने शारीरिक फिटनेस को भी बहुत ज्यादा हाई लेवल में रखना होगा और इसके लिए आपको रोज कसरत करनी होगी रोज एक्सरसाइज करनी होगी और अपनी डाइट को भी अच्छी तरीके से फॉलो करना होगा
  • प्रोफेशनल बॉक्सर बहुत ज्यादा फुर्तीले होते हैं तो आपको ऐसी कसरतों का भी इस्तेमाल करना है जिसमें आपकी फिजिकल एक्सरसाइज बहुत ज्यादा हो और आपकी चुस्ती फुर्ती बहुत बढ़िया रहे
  • अगर आपको बक्सर बनना है तो आपको रोजाना चार से पांच बॉक्सिंग की प्रैक्टिस करनी होगी और साथ ही साथ अपने डाइट और एक्सरसाइज का ध्यान रखना होगा
  • खाने में आप हाई प्रोटीन डाइट ले सकते हैं और कार्बोहाइड्रेट और वसा की भी सही मात्रा मैं आपको सेवन करना होगा जिससे कि आपके बॉडी को भरपूर पोषक तत्व मिलता है और आप बॉक्सिंग में अच्छा प्रदर्शन कर पाएं

बॉक्सिंग एक्सरसाइज

  • बॉक्सिंग एक्सरसाइज में आप साइकिलिंग, spar( प्रीति से मुक्का मारना ), jogging, biking, jumping rope ( रस्सी उड़ी), push ups ( dips ) और situps (पेट की एक्सरसाइज) कर सकते हैं
  • मुझे आपका शरीर पूरी तरीके से फिट रहेगा और आप अपने बॉक्सिंग की प्रैक्टिस सही तरीके से कर पाएंगे.
  • कोई भी एक्सरसाइज करने से पहले आप अपने बॉडी को अच्छी तरीके से warm up कर ले इससे आपको इंजरी होने का खतरा बहुत कम हो जाएगा
  • अक्सर हमने देखा है कि बहुत से लोग बिना warm up करें कसरत करना शुरू कर देते हैं और जिस से उनको इंजरी हो जाती है और यह बात बिल्कुल भी सही नहीं है
  • हाई प्रोटीन डाइट के लिए आप अंडा चिकन दूध केले सोयाबीन हरी सब्जियों का सेवन ज्यादा से ज्यादा करें इससे आपके शरीर को ताकत मिलेगी और आपको कमजोरी बिल्कुल भी महसूस नहीं होगी
  • आपको यह ध्यान में रखना है कि आप रोजाना अपनी बॉक्सिंग की प्रैक्टिस करेंगे और बिल्कुल समर्पित रहें कि मुझे एक प्रोफेशनल बॉक्सर बनना है या मुझे एक प्रोफेशनल मुक्केबाज बनना है तो आप उसी हिसाब से अपने ट्रेनिंग को मन लगाकर और पूरे ध्यान से करें
  • जैसा कि आपको पता है कि बॉक्सिंग का खेल बहुत ही ज्यादा टफ होता है और इसमें आपकी स्टैमिना बहुत ज्यादा होनी चाहिए तो इसलिए हम आपसे यह रिक्वेस्ट करेंगे कि आपको शराब सिगरेट या किसी भी दूसरे नशे का सेवन करना बिल्कुल बंद कर देना होगा
  • क्योंकि अगर आप शराब सिगरेट या कोई और नशा करते होंगे तो आपकी स्टैमिना बहुत कम हो जाएगी जिससे कि आप बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हार जाएंगे
  • और हम यह बिल्कुल भी नहीं चाहते कि इतनी मेहनत करने के बाद आप बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग जाएं तो दोस्तों हम आपसे यह रिक्वेस्ट करेंगे कि आप शराब सिगरेट या किसी भी अन्य नशे का सेवन करना हमेशा के लिए बंद कर देंगे कि यह आपके बॉक्सिंग कैरियर के लिए बहुत ज्यादा मायने रखता है
  • आप अपने बॉक्सिंग ट्रेनर के साथ हमेशा बातचीत करें और उसके साथ हमेशा संपर्क में रहें और उनसे पूछा कि आप किस चीज में पीछे रह रहे हैं और आपको कौन सी चीज की ज्यादा प्रैक्टिस करनी है तो आप का बॉक्सिंग कोच आपको बता देगा कि आपको किस चीज की ज्यादा प्रैक्टिस करनी होगी और आपको किस चीज में ज्यादा ध्यान देना होगा
  • इस तरीके से आप अपने कमजोर दांव-पेच को अच्छा बना सकते हैं जिससे कि आप कंपटीशन में जीत जाएंगे. जब कभी भी आप प्रोफेशनल मुक्केबाज कंपटीशन में जाएंगे तो वहां पर कभी भी और कॉन्फिडेंस ना हो तुझे और कॉन्फिडेंस बहुत खराब चीज होती है और सामने वाले मुक्केबाज को कभी भी हल्के में ना लें
  • क्योंकि जो प्रोफेशनल बॉक्सर होते हैं वह बहुत ज्यादा चतुर्थी होते हैं वह आपको excite करेंगे और आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे लेकिन आपको अपना फोकस पूरी तरीके से बनाए रखना है क्योंकि आपको पता नहीं कि सामने वाला बक्सर का बाप को मुक्का मार देंगे
  • आपको हमेशा अपनी नजर सामने वाले बॉक्सर पर टिकाए रखनी है और मौका मिलते ही आपको सबसे बेस्ट पंच डिलीवर करना होगा.
  • बॉक्सिंग के खेल में 10 की गिनती पर नॉकआउट हो जाता है तू यदि आप कभी कोई मौका खा लेंगे तो आप साथ या आठ गिनती पर खड़े हो जाएं वरना अगर आप 10 की गिनती तक नीचे रहेंगे तो आप मैच हार जाएंगे
  • यदि आपके पास बहुत ज्यादा खाली समय होता है तो आप YouTube पर बॉक्सिंग के टिप्स देख सकते हैं और मोहम्मद अली, माइक टायसन के बॉक्सिंग वीडियो देख सकते हैं जिससे कि आपको बहुत सारे बेहतरीन टिप्स मिलेंगे
  • दोस्तों अगर आपने बॉक्सिंग में करियर बनाना सोच लिया है और आप एक प्रोफेशनल बॉक्सर बनना चाहते हैं तो हमारी पूरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं लेकिन हम आपसे यह कहना चाहेंगे कि आप अपने बॉक्सिंग की प्रैक्टिस रोजाना करें और अपने बॉक्सिंग कोच की सारी बातों पर बहुत ज्यादा ध्यान दें क्योंकि वही आपको सही मार्गदर्शन देगा और आपको बॉक्सिंग की फील्ड में आगे बढ़ाएगा

आपकी और दोस्ती

तो दोस्तों यह था बॉक्सिंग कैसे सीखे या बॉक्सिंग कैसे करें इन और हम दिल से दुआ करेंगे कि आप जल्द से जल्द ही प्रोफेशनल बॉक्सर या मुक्केबाज बन जाओ

हमें पूरा विश्वास है कि आप हमारे लिए गए टिप्स को सही तरीके से फॉलो करेंगे और अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो कृपया करके इसे दूसरे लोगों के साथ जरुर शेयर करें जिनको बॉक्सिंग सीखनी है या बॉक्सर बनना है

शेयर करने के लिए आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके उसे WhatsApp फेसबुक ट्विटर और गूगल प्लस पर जरूर शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को पता चलता है कि बॉक्सिंग कैसे सीख सकते हैं धन्यवाद दोस्तों

23 Comments

  1. Devendra NAVRANG says:

    आपका टिप्स मुझे बहुत अच्छा लगा.

    1. धन्येवाद देवेन्द्र जी ऐसे ही हमारी दूसरी पोस्ट भी जरुर पढ़े.

  2. kamlesh macharla says:

    मेरी ९ साल की बेटी है में उसे प्रोफेशनल बॉक्सर बनाना चाहता हु और इस पोस्ट से मुझे काफी हेल्प मिली इस पोस्ट के लिए आपका धन्येवाद.

    1. कमलेश जी हमको बहुत ख़ुशी हुई की आप अपनी बेटी को प्रोफेशनल बॉक्सर बनाना चाहते हो. आपकी इतनी अच्छी सोच को हम सलाम देते है क्यूंकि भारत में बहुत पिता ऐसे होते है जो की बेटियों को पढ़ाना तक नहीं चाहते है.

  3. Kaha marne se point milte hai

    1. फेस पर मारने से सबसे ज्यादा पॉइंट मिलते है.

      1. Ankit Mathiyan says:

        Boxing me kitna paisa hai

        1. कोई भी सपोर्ट पैसे के लिए नहीं खेलना चाहिए. चाहे गेम में कितना भी पैसा क्यों ना हो यदि आपमें उस सपोर्ट के प्रति दिल से पैशन नहीं है तो आप उस सपोर्ट में ज्यादा कुछ हासिल नहीं कर पाएंगे. रही बात आपके सवाल की तो पहले तो बहुत कम था लेकिन अब थोडा बहुत पैसा है.

  4. Mera name salman hi
    18+ me hu.
    Mughe bhi boxer Banna hi.
    Kaise karu.

    1. सलमान जी इसके लिए आप प्रोफेशनल बोक्सिग की ट्रेनिंग लेनी होगी.

    2. Kavish kumar says:

      Thik hai mai sikha doonga

  5. Bahadursinh Sindha says:

    ME Bahadursinh Sindha Apne Son ko boxer Banana chahta hu to Muje koi Panipat ke Ache Boxing Acadamy Pata Bata ye Aapka tips padha ke bahut ach laga THANK YOU

    1. धन्येवाद अपना सवाल पूछने के लिए आप पानीपत बॉक्सिंग सेण्टर में अपने बच्चे को बॉक्सिंग की कोचिंग लेने के लिए भेज सकते हो. उसका पता ये है Shivaji Stadium, Model Town, Panipat, Haryana 132103. लेकिन अभी लॉक डाउन की वजह से अभी बंद है लॉक डाउन खुलने के बाद आप वहा पर जाके एडमिशन ले सकते हो.

  6. I am girl. me bhi boxing karna chahti hu, me jodhpur se chote se gaav se hu, meri age 21 year h ,plzz sir btaye ki best academy kha pr h jodhpur me.please.

    1. अर्पिता जी आप गूगल में सर्च करे आपको जोधपुर में अच्छे अच्छे academy के नाम और नंबर मिल जायेंगे.

  7. Sir me army me hu , me boxing sports kese siku

  8. Sir mera name akhilesh nai 18 saal ke allahabad me boxing academy kaha pe hai

    1. अखिलेश जी आप गूगल में अपना लोकेशन डालकर सर्च कर सकते हो आपको मिल जायेगा।

  9. Mujhe boxing sikhani hai online vo bhi mere number Lijiye aur mujhe bhi WhatsApp hai online boxing sikhaiye 963 685 2509

    1. तनु जी ऑनलाइन बॉक्सिंग कोई भी कैसे सिखा सकता है आप अपने सिटी में कोई भी बॉक्सिंग क्लब या academy ज्वाइन कर सकते हो. वहां पर आप अच्छी ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *