Home » बॉडी बनाने की आयुर्वेदिक दवा | (Zero Side Effect)

बॉडी बनाने की आयुर्वेदिक दवा | (Zero Side Effect)

नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप लोग आज के पोस्ट में हम आपको बॉडी बनाने की आयुर्वेदिक दवा और मेडिसिन के बारे में बताने वाले है. हमसे बहुत लोगों ने यह पूछा था कि कृपया करके हमें बॉडी बनाने की कोई अच्छी आयुर्वेदिक दवा और मेडिसिन का नाम बताएं जिसको खाने से उनको कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होना चाहिए.

क्योंकि हम हमारे इस ब्लॉग पर बॉडी बिल्डिंग हैल्थ और फिटनेस से संबंधित आर्टिकल आप लोगों के साथ शेयर करते हैं इसलिए इस टॉपिक पर आप लोगों की मदद करना बहुत जरूरी है. वैसे तो मार्केट में बॉडी बनाने के लिए बहुत सारे प्रोडक्ट और दवाई उपलब्ध है.

लेकिन यह सब दवाई लेने से आप लोगों को बहुत ज्यादा साइड इफेक्ट होते हैं और आप लोगों को ऐसे प्रोडक्ट या दवाई नहीं लेना चाहिए. आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे जबरदस्त और बिना साइड इफेक्ट देने वाले आयुर्वेदिक दवा और मेडिसिन का नाम बताने वाले हैं जिसको खाकर आपकी बॉडी बनाने में काफी ज्यादा मदद होगी.

चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आज के इस बहुत ही महत्वपूर्ण पोस्ट की शुरुआत करते हैं और हम आप लोगों से मेरा रिक्वेस्ट करेंगे कि इस पोस्ट को आप पूरा जरूर पढ़े ताकि आपको अच्छे से समझ में आ जाए कि आपको यह दवाई कैसे खानी है और कब खानी है.

बॉडी बनाने की आयुर्वेदिक दवा और मेडिसिन

बॉडी बनाने की बेस्ट दवा का नाम

body banane ki ayurvedic dawa

 

दोस्तों सबसे पहले हम आप लोगों से यह बात कहना चाहते हैं केवल दवाई खाने से या कोई प्रोटीन पाउडर लेने से आपकी बॉडी या मसल्स बन्ना शुरू नहीं होते हैं. अच्छी बॉडी बनाने के लिए आप लोगों को एक्सरसाइज और वर्कआउट रूटीन को अच्छे से फॉलो करना बहुत ज्यादा जरूरी होता है.

बिना नियमित रूप से एक्सरसाइज करें और अच्छा डाइट प्लान फॉलो करें आप अच्छी बॉडी बनाने में कामयाब नहीं हो पाओगे फिर चाहे आप दुनिया की सबसे बेहतरीन दवाई क्यों ना खरीद लो.

आज जो आयुर्वेदिक दवा और मेडिसिन के बारे में हम आपको बताने वाले हैं इसको खाने से आप लोगों को बॉडी बनाने में काफी ज्यादा मदद होगी लेकिन इसके साथ आपको अच्छा डाइट प्लान जिसमें प्रोटीन की मात्रा ज्यादा होना चाहिए और नियमित रूप से एक्सरसाइज करना चाहिए.

दोस्तों बॉडी बनाने के लिए सबसे बेस्ट आयुर्वेदिक दवा या मेडिसिन का नाम है लीवर 52. दोस्तो आप लोगों को लीवर 52 किसी भी मेडिकल स्टोर या दुकान में मिल जाएगी. इस दवाई की कीमत बहुत कम है लेकिन उसके फायदे बहुत ज्यादा है.

यह पूरी तरीके से आयुर्वेदिक दवा है और इसको खाने से आप लोगों को कोई भी साइड इफेक्ट और नुकसान नहीं होगा. दूसरे जो बॉडी बनाने की टेबलेट या कैप्सूल मार्केट में उपलब्ध है उनमें अंग्रेजी दवाई और केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है जिससे कि आपको साइड इफ़ेक्ट होता है.

लेकिन लिव-52 हिमालय कंपनी द्वारा बनाई जाती है और इसको बनाने के लिए सभी प्राकृतिक तौर पर उपलब्ध चीजें और आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया जाता है जिसको खाने से आप लोगों को कोई भी साइड इफेक्ट या नुकसान नहीं होता है.

आपको लिव-52 की ३ गोली एक दिन मैं खानी है एक आपको ब्रेकफास्ट में, एक दोपहर का खाना खाने से पहले और एक रात को खाना खाने से पहले. इस गोली का इस्तेमाल करने से आपको सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आपकी भूख बढ़ जाएगी जिसकी वजह से आप अच्छे से अपना खाना खाया करेंगे.

बहुत लोगों की यह शिकायत होती है कि उन लोगों को भूख अच्छे से नहीं लगती है तब यह दवाई का इस्तेमाल करने से आप लोगों को कभी भी भूख ना लगने की शिकायत नहीं होगी.

दूसरे ऐसे बहुत लोग हैं जिनकी शिकायत होती है कि वह लोग जो भी कुछ खाते हैं वह उनके शरीर में नहीं लगता है. बहुत लोग यह कहते हैं कि हम बहुत सारे अंडे खाते हैं, चिकन खाते हैं, दूध पीते हैं और प्रोटीन सप्लीमेंट पी ले रहे हैं लेकिन यह हमारे शरीर में नहीं लग रहा है और हम क्या करें.

दोस्तों कई बार यह प्रॉब्लम आपके लीवर अच्छे से काम ना करने की वजह से होता है, जब आपका लीवर स्वस्थ नहीं होता है तब आप खुद भी खाओगे तब वह आपके शरीर में नहीं लगता है. क्योंकि आप जो भी पौष्टिक आहार खाते हो उनमें से सभी पोषक तत्व को आपके शरीर तक पहुंचाने का काम लीवर ही करता है.

लेकिन यदि आपका लीवर अच्छे से काम नहीं करता होगा तब आप जो कुछ भी पौष्टिक आहार खाते हो वह आपको शरीर में नहीं लगता है और इस समस्या को सॉल्व करने के लिए आपको लीवर 52 टेबलेट का इस्तेमाल करना चाहिए.

दोस्तों इस समय पर आयुर्वेदिक दवाई और मेडिसिन सप्लाई करने वाली सबसे बढ़िया कंपनी पूरे भारत में हिमालय कंपनी है क्योंकि इसके प्रोडक्ट बहुत ज्यादा अच्छे हैं और इनके सभी प्रोडक्ट आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों और प्राकृतिक तौर से उपलब्ध खाद्य पदार्थों बनाई जाती है क्योंकि आपके शरीर के लिए लाभदायक होती है.

आप लिव-52 दवाई को दूध के साथ या पानी के साथ ले सकते हो, लेकिन हम आप लोगों से कहेंगे कि दिन में केवल 3 गोली से ज्यादा इस्तेमाल ना करें. और आपकी सवाई को नियमित रूप से कमाल कर सकते हो इससे आपको कोई भी नुकसान नहीं होगा.

दूसरी सबसे बढ़िया दवाई का नाम है चवनप्राश, दोस्तों चवनप्राश भी आयुर्वेदिक की दुनिया में बहुत पहले से है और उसको लगभग सभी उम्र के लोग खाते हैं. यह आपके पाचन क्रिया को अच्छा करता है, आपके लीवर को स्वस्थ रखता है, आपकी भूख बढ़ाता है, आपको बीमारियों से दूर रखता है और आपकी सेहत बनाता है.

चवनप्राश को आप किसी भी मेडिकल स्टोर या दुकान में जाकर खरीद सकते हो और आपको चवनप्राश को भी दिन में तीन बार खाना चाहिए एक चम्मच सुबह, एक चम्मच दोपहर को और एक चम्मच रात को सोने से पहले.

चवनप्राश भी आप नियमित रूप से इस्तेमाल कर सकते हो और इसका भी आपके बॉडी पर कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होगा. डाबर कंपनी चवनप्राश को बनाती है और आप लोगों ने इस कंपनी का नाम जरूर सुना होगा. डाबर कंपनी के सभी प्रोडक्ट आयुर्वेदिक होते हैं और इनके कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होते हैं.

दोस्तों अब आप लोगों को केवल नियमित रूप से एक्सरसाइज करना है और अपने डाइट प्लान को अच्छा रखना है. आप अपने खाने में प्रोटीन युक्त आहार का ज्यादा सेवन करे इससे आपकी बॉडी बनने में बहुत ज्यादा मदद होगी और उसके साथ-साथ आप हमारे बताए गए आयुर्वेदिक दवा और मेडिसिन का इस्तेमाल करें आपको बहुत जल्दी बेहतरीन रिजल्ट मिलेंगे.

रिलेटेड आर्टिकल्स:

बॉडी बनाने की कैप्सूल और टेबलेट का नाम

बॉडी बनाने वाला पाउडर

घर पर प्रोटीन पाउडर बनाने की विधि

कम्पलीट प्रोटीन फ़ूड लिस्ट

Final Words

दोस्तों यह था बॉडी बनाने की आयुर्वेदिक दवा और मेडिसिन, हम उम्मीद करते हैं कि आज कि यह पोस्ट पढ़ने के बाद आप लोगों को पता चल गया होगा की बॉडी बनाने के लिए सबसे बेस्ट आयुर्वेदिक दवाई कौन सी होती है और उनके नाम क्या है.

यदि आप लोगों को हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ और कर परिवार वालों के साथ जरुर शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद हो पाए. और ऐसे ही बॉडीबिल्डिंग हेल्थ और फिटनेस से संबंधित आर्टिकल पढ़ने के लिए नियमित रूप से हमारे ब्लॉग पर आया करें.

23 Comments

  1. Deepak Kumar says:

    बहुत ही अच्छा पोस्ट शेयर किया है आपने और में इस दवाई को जरुर खाकर देखूंगा. क्या ये पूरी तरह से आयुर्वेदिक प्रोडक्ट है और इसका कोई भी साइड इफ़ेक्ट नहीं होता प्लीज बताये?

    1. हां दीपक जी इस प्रोडक्ट को हमने खुद try किया है और इसका कोई भी साइड इफ़ेक्ट नहीं होता है. ये दवा पूरी तरह से सेफ है और आपको हर मेडिकल स्टोर में मिल जाएगी.

  2. Vijay parani says:

    सर बॉडी बनाने के लिए कोनसा सप्लीमेंट ठीक है प्लीज बताये?

  3. श्याम आचार्य says:

    मेरी उम्र 42 साल हे ओर मेरा वजन भी 42 किलो हे मै 10 -12 किलो वजन ओर बढाना चाहता हु मै कौनसी दवा लुक ये बताइए ।

  4. Sir. M 27y ka hu or mera weight 54kg h m apni body bnana chahta hu tablet ka name btao

    1. दीपक ही हम जल्दी ही अपने इस पोस्ट को अपडेट करने वाले है उसमे आपको दवा और टेबलेट का नाम मिल जायेगा.

  5. पुनीत कुमार says:

    सर मुझे नींद और भूख दोनो की प्रोब्लम है कोनसी टेबलेट लू

    1. पुनीत जी ये पोस्ट बॉडी बनाने से रिलेटेड है. आपके सवाल के लिए जल्दी हम एक पोस्ट लिख देंगे.

  6. Mera vajan nahi badh raha hai Meri age 17 year hai kya me liver 52 tablet le sakta hu

    1. बिलकुल अजय जी आप ले सकते हो इससे आपको भूख ज्यादा लगेगी जिससे आपकी डाइट बढ़ेगी और जब आपकी डाइट बढ़ेगी तो आपका वजन अपने आप बढ़ने लगेगा. आप खाना खाने से १ घंटा पहले liv 52 टेबलेट को खाया करे आपका वजन जरुर बढ़ेगा.

  7. PUSHPARAJ says:

    sir mai 22 year ka hu mujhe body banana hai mai kaun si dawa lu sir please bataye

  8. Sheelu sharma says:

    मुझे बाडी बनाने का सबसे हाई डोस का पाउडर चाहिए जो मेरा वजन 62Kg है मुझे अपना वजन 80Kg करना है हो जायेगा

    1. शीलू जी इसके लिए आपको अच्छा weight gainer लेना चाहिए.

      1. सर मैंने बहुत कुछ ट्राई किया है पर मेरा weight बिलकुल भी नहीं बढ़ रहा है कोई आयुर्वेदिक दवा बताइए जिससे साइड इफेक्ट ना हो मैं अपनी हेल्थ को लेकर बहुत ज्यादा परेशान हूं

        1. महेश जी आप एक काम कर सकते हो आप कोई भूख बढ़ाने की दवा खाए और फिर देखे की क्या होता है. उसके बाद हमको रिजल्ट बताना. यदि इससे भी कोई फर्क नहीं पड़ता तो हम आपको दूसरा उपाय बताएँगे.

  9. Rohit kumar says:

    सर. मेरे को बॉडी बनाना है बहुत दवाई लिया पर कुछ फर्क नहीं पड़ा बताओ मे कोनसी दवाई लो सर

    1. बॉडी बनाने के लिए दवाई की जरुरत नहीं होती है बल्कि अच्छी डाइट की जरुरत होती है आप हमारी बॉडी बनाने के लिए डाइट प्लान वाली पोस्ट को सर्च करके पढ़े उसमे आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी.

  10. Meri umar 22 varsh he mera vajan 50kg he mujhe vajan badhana he or body banani he kiya karu

  11. सर बॉडी के लिए कौन सा दवाई अच्छा है

  12. Ranjan Kumar says:

    Sir breakfast se pahle ki bad me goli le

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *