Bluehost Affiliate Program से पैसे कैसे कमाए – पूरी जानकारी

Bluehost Affiliate Program से पैसे कैसे कमाए – हेलो दोस्तों क्या आप जानना चाहते है की Bluehost affiliate program से पैसे कैसे कमाए तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर है क्यूंकि आज में आपको बताऊंगा की कैसे आप Bluehost से पैसे कमा सकते हो और वो भी बहुत सरे पैसे

दोस्तों मुझसे बहुत से हिंदी ब्लॉगर पूछते है की कैसे हम affiliate marketing से पैसे कमा सकते है और दोस्तों अगर में कहु तो आप affiliate marketing से बहुत अच्छी एअर्निंग कर सकते हो और बहुत से ब्लोग्गेर्स आलरेडी ऐसा कर रहे है और हर मंथ लाखो कमा रहे है

तो अगर आपको भी ये जानना है की कैसे आप affiliate marketing स्टार्ट कर सकते हो तो आपको में बता दू की Bluehost इंडिया का सबसे बेस्ट web hosting कंपनी है और आप अपना affiliate marketing का सफर Bluehost इंडिया affiliate program से शर्त कर सकते हो

और दोस्तों में आपसे ये कहना चाहता हु की Bluehost प्रोग्राम सबसे बेस्ट affiliate program है खास करे के हिंदी ब्लॉग्गिंग करने वालो के लिए. तो चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए हम सीधे अपने मैं मुद्दे पर एते है और देखते है की कैसे हम Bluehost एफिलिएट से पैसे कमा सकते है

Jarrur padhe

Hostgator affiliate se paise kaise kamaye

Affiliate marketing kaise kare

Affiliate marketing kya hai

Bluehost Affiliate Program से पैसे कैसे कमाए

Bluehost Affiliate Program Se Paise Kaise Kamaye

इससे पहले की में आपको बताऊ की Bluehost affiliate program क्यूंक बेस्ट है तो में आपसे कहना चाहता हु की Bluehost के बराबर कोई भी affiliate program इंडिया में नहीं है जो की हर सेल के बहुत हाई इनकम देता है

और आपको हर सेल के ४००० रुपए मिलते है तो दोस्तों अगर आपने हर महीने में केवल काम से काम ५ सेल भी Bluehost को करके दिए तो आपको २०,००० रुपए मिल जायेगे जो की बहुत ही अच्छी इनकम है.

दोस्तों ये तो काम से काम की बात कर रहा हु बहुत से ऐसे ब्लोग्गेर्स भी है जो की हर मंथ बहुत ज्यादा सेल्स Bluehost को देते है और जिससे की वो बहुत ज्यादा पैसे कमाते है. अगर आपने सही तरीके से इस affiliate program को इस्तेमाल किया तो आप गूगल अद्सेंसे से भी अच्छे पैसे कमा सकते हो दोस्तों

आप कुढ़ देख सकते है की केवल १ affiliate program से आप हर मंथ काम से काम २०,००० रुपए कमा सकते हो तो अगर आप ऐसे कुछ दूसरे affiliate program को promote किया तो आप कुढ़ ही अंदाजा लगा सकते है.

चलो थोड़ा सा कैलकुलेशन करते है दोस्तों

१ * ४००० = ४००० रुपए
५ * ४००० = २०,००० रुपए
१० * ४००० = ४०, ००० रुपए
१५ * ४००० = ६०,००० रुपए
२० * ४००० = ८०,००० रुपए

तो दोस्तों आपने देखा की आप कैसे Bluehost एफिलिएट से पैसे कमा सकते हो और आप खुद अपने आँखों से देख सकते हो की आप कितना ज्यादा पैसे कमा सकते हो केवल Bluehost इंडिया को promote करके दोस्तों

और दोस्तों में आपको झाड़ पर नहीं चढ़ा रहा हु ये हकीकत है और कुछ ब्लॉगर करते है और आप भी कमा सकते हो और इससे लिए आपको सही से Bluehost को अपने ब्लॉग या वेबसाइट या फिर सोशल मीडिया साइट्स पर बहुत अच्छे से promote करना होगा

अगर आपको पता नहीं है की affiliate marketing कैसे करे तो इस्सके बारे में मैंने एक बहुत ही अच्छा पोस्ट लीकरखा है जो की आप जर्रूर पढ़े जिससे की आपको एफिलिएट प्रोडक्ट्स कैसे शेयर करे के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी दोस्तों

affiliate marketing ब्लॉग और वेबसाइट से पैसे कमाने का बेस्ट तरीका होता है तो चलिए दोस्तों अब आपको तो पता ही चल गया की Bluehost affiliate program से आप कितने पैसे कमा सकते हो तो चलिए अब देहते है की Bluehost affiliate program का अकाउंट कैसे बनाये

Bluehost से पैसे कैसे कमाए

१. सबसे पहले आपको Bluehost इंडिया की वेबसाइट पर जाना है उसस्के लिए आप यहाँ क्लिक करे
२. इस्सके बाद आपको sign up करना होगा और अपना डिटेल्स और ब्लॉग या वेबसाइट की डिटेल्स देनी होगा.
३. पेमेंट या एफिलिएट कमीशन पाने के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट डिटेल्स देना होगा जिस्सकी बी Bluehost आपको सी आपके पैसे आपके बैंक अकाउंट में भेज पाए.
४. Bluehost से पैसे पाने के लिए आपको कम से कम १०,००० कमीशन अपने Bluehost एफिलिएट अकाउंट में होना चाहिए और तभी आपको Bluehost आपके बैंक अकाउंट में पैसे भेजेगी

अब सरे डिटेल्स फइलल करके सबमिट करे और आपको १ से २ दिन का इंतजार करना होगा और जैसे ही आपका एफिलिएट अकाउंट अप्प्रोवे हो जायेगा जब आपको ईमेल में रिप्लाई मिलेगा की आपका Bluehost इंडिया एफिलिएट अकाउंट अप्प्रोवे हो गया है और अब आप Bluehost को अपने ब्लॉग या वेबसाइट में promote कर सकते हो

इस्सके बाद आपको अपने Bluehost एफिलिएट अकाउंट में login करना है और वह से आप अपने एफिलिएट लिंक प्राप्त कर सकते हो और इतना ही नहीं आपको Bluehost बहुत ही जबरदस्त बैनर्स भी देती है जो की आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट में promote कर सकते हो

जैसे ही कोई आपके एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके Bluehost से कोई भी web hosting प्लान खरीदेगा तो आपको हर सेल के ४००० रुपए मिलेंगे जैसा की मैंने आपको पहले ही बता दिया है

Bluehost Affiliate Pr ogram से पैसे कमाने का तरीका

अब यहाँ पर में आपको कुछ जबर्दस्त तरीके बताता हु की आप कैसे Bluehost एफिलिएट से ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हो

दोस्तों जैसा की मैंने पहले कहा की आपको पैसे तब मिलेंगे जब आप Bluehost इंडिया को सेल करके डोज लेकिन बहुत से हिंदी ब्लॉग्गिंग करने वाले ब्लोग्गेर्स को पता नहीं है की वो Bluehost को कैसे promote कर सकते है

तो चलिए दोस्तों में आपको कुछ ऐसे तरीके बताता हु जिससे की आप आसानी से Bluehost को अपने ब्लॉग या वेबसाइट में promote कर पाओगे जससे की आपको एफिलिएट सेल्स होने में बहुत जायदा हेल्प होगी

१. Bluehost के बारे में review लिखे

दोस्तों ये बहुत ही जबरदस्त तरीके है Bluehost को promote करने का और अगर आपके पास ब्लॉग या वेबसाइट है तो आप Bluehost web hosting के बारे में अपने ब्लॉग या वेबसाइट में लिख सकते हो और अपने रीडर्स को बता सकते हो की क्यों Bluehost बेस्ट है और क्यों आपको Bluehost इंडिया से web hosting खरीदनी चाहिए

आपको लेकिन एक चीज का ध्यान जर्रूर रखे की अपने फायदे के लिए किसी और का नुकसान कभी भी न करे क्यूंकि ये आपके लॉन्ग टर्म ब्लॉग्गिंग के लिए बहुत ही जायदा हानिकारक साबित होगा

बहुत से ब्लोग्गेर्स छूट बोलकर अपना एफिलिएट इनकम इनक्रीस करते है लेकिन जब उनके रीडर्स उनपर भरोसा करके जब वो एफ्लीएट प्रोडक्ट को buy करते है तो अगर प्रोडक्ट में दम नहीं है तो आपके रीडर्स आपसे बहुत ही ज्यादा नाराज़ होंगे और फ्यूचर में आपके शेयर किये हुए प्रोडक्ट्स को बिलकुल भी नहीं खरीदेंगे

लेकिन Bluehost इंडिया की बेस्ट web hosting में से एक है और अगर आप इस प्रोडक्ट को अपने ब्लॉग वेबसाइट में अपने रीडर्स के साथ शेयर करेंगे तो आपको डरने की कोई भी जरुरत नहीं है क्यूंकि आप बहुत अच्छे प्रोडक्ट अपने रीडर्स के साथ शेयर कर रहे हो

शेयर करने के लिए आप रेविएवस लिख सकता हो जैसे की Bluehost इंडिया review इससमे आप Bluehost के बेनिफिट्स और नेगेटिव पॉइंट्स लिखे है दोस्तों नेगेटिव पॉइंट्स अगर कोई है तो इससे आपका ट्रस्ट लेवल बहुत जायदा बढ़ जायेगा और आपको फ्यूचर में बहुत एफ्लीएट सेल भी होंगे

दोस्तों affiliate marketing में सक्सेस पाने के लिए आपको सच बोना चाहिए और झूट नहीं क्यूंकि आपको तो पता ही है झूट ज्यादा दिनों तक परदे के पीछे नहीं छुपता है

२. बैनर्स का इस्तेमाल करे

दोस्तों Bluehost इंडिया आपको बहुत ही आकर्षक बैनर्स भी प्रदान करता है जो की आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के साइडबार में लगा सकते हो और जैसे ही कोई इस पर क्लिक करेगा और Bluehost से कोई भी web hosting प्लान खरीदेगा तो आपको कमीशन मिलेगा और आपका सेल काउंट होगा

बैनर्स प्राप्त करने के लिए आप अपने एफिलिएट अकॉउंट में लॉगिंग करे वह पर आपको बैनर्स मिल जायेंगे और इससमे आपको कोई भी लिंक ऐड नहीं करना है क्यूंकि इससमे आपको Bluehost एफिलिएट लिंक पहले से ही जुड़ा हुआ होता है आपको केवल बैनर कोड को कॉपी करके अपने ब्लॉग में पोस्ट करना है और कुछ भी नहीं करना है

आपके साल्ट्स और क्लिक ऑटोमैटिकल्ल्य कैलकुलेट हो जायेंगे और इससे आप अपने Bluehost इंडिया एफिलिएट अकाउंट में चेक भी कर सकते हो

तो दोस्तों ये २ तरीके है जिस्सकी हेल्प से आप Bluehost affiliate program से बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हो

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तों ये तहत Bluehost affiliate program से पैसे कैसे कमाए इन हिंदी में और में आशा करता हु की अब आपको पता चल गया हॉग की आप कैसे Bluehost से हर महीने अच्छे पैसे कमा सकते हो. अगर आपके मन में कोई भी डाउट है तो आप कमेंट के माध्यम से मुझसे पूछ सकते हो और में आपकी पूरी हेल्प करूँगा प्रॉमिस

अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो आप प्लीज इससे शेयर करे दुसरो के साथ ताकि उनकी भी Bluehost से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानकारी मिल पाए. शेयर करने के लिए आप निचे दिए गए buttons पर क्लिक कर सकते हो और शेयर करे. धायनवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *