Blog से पैसे कमाने में कितना टाइम लगता है ?

Blogging Website से पैसे कमाने में कितना टाइम लगता है – हेलो दोस्तों  क्या आप जानना चाहते है की ब्लॉग या वेबसाइट से पैसे कमाने में कितना टाइम लगता है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर है क्यूंकि आज में आपको बताऊंगा की आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट से पैसे कमाने में कितना टाइम लगेगा।

बहुत से लोग ब्लॉग्गिंग या वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए अपना ब्लॉग या वेबसाइट बनते है लेकिन उनमेसे बहुत ही कम लोग सक्सेसफुल हो पाते है क्यूंकि वो राइट स्ट्रेटेजी का इस्तेमाल नहीं करते है और अगर आपको भी नहीं पता की कितना टाइम लगता है तो आज आपको सब कुछ बताऊंगा।

बहुत से लोग मुझसे ये क्वेश्चन पूछते है और उनको हेल्प करने के लिए आज में ये पोस्ट लिख रहा हु आशा करता हु की ये पोस्ट आपको जर्रूर अच्छी लगेगी। चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए अपने टॉपिक को स्टार्ट करते है.

Blog Website से पैसे कमाने में कितना टाइम लगता है

Blog Website Se paise kamane me kitna time lagta hai

१. Blogging का मतलब समझे

सबसे पहले में आपको ये कहना चाहता हु की आप पहले blogging करने के  बारे में समझे क्यूंकि बहुत से लोगो को ब्लॉग्गिंग करने का सही मतलब ही पता नहीं होता है और वो लोग सोचते है सिर्फ उनको कुछ भी टाइप करना है और पैसे बनने शुरू हो जायेंगे लेकिन दोस्तों ऐसा बिलकुल भी नहीं है।

पढ़े – blogging कैसे करे

Blog में आपको स्ट्रेटेजी के साथ कंटेंट लिखना होता है और वेबसाइट में भी ये रूल लागू होता है लेकिन नए bloggers को ये पता नहीं होता है और वो कुछ भी अपने blog या website में पब्लिश करते है।

तो सबसे पहले आपको blogging का सही मतलब समझना होगा और तभी आप अपने blog से अच्छे पैसे कमा सकते हो

पढ़े – blogging क्या है

२. सही टॉपिक या niche सेलेक्ट करे

blogging में सक्सेस पाने के लिए आपको सही topic या niche पर blogging करना पड़ता है इसलिए आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए सही topic या niche सेलेक्ट करे और उसी टॉपिक पर कंटेंट लिखे आपको बहुत ही हेल्प होगी दोस्तों।

मैंने देखा है की बहुत से नए blogger कोई भी topic पर content पब्लिश करते है लेकिन ये गलत है ऐसा करने से आपको सही ट्रैफिक नहीं मिलेगा और फिर आप बोर हो जाओगे।

मुलती टॉपिक blog या website में authority हासिल करना बहुत मुश्किल होता है क्यूंकि google कंफ्यूज होता है की आपका niche क्या है और इस्सकी वजह से आपको अच्छी google ranking नहीं मिलती है और फिर वो बोर हो जाते है और परेशान भी।

इसलिए में आपसे कहूंगा की आप अपने blog website के लिए सही टॉपिक चुने और उससे सम्बंदित ही आर्टिकल ही अपने ब्लॉग या वेबसाइट में लिखे इससे आपको बहुत फायदा होता और आपको SEO भी इम्प्रूव होगी

पढ़े – google ranking कैसे बढ़ाये

३. रेगुलर ब्लॉग्गिंग करे

दोस्तों ये बहुत ही जरुरी है की अगर आपको अपने blog या website पर रेगुलर कंटेंट पब्लिश करे तभी आपकी रैंकिंग गूगल में इनक्रीस होगी वरना नहीं होगी।

अगर आपका ब्लॉग या वेबसाइट नया है तो आप कोशिश करे की रोज एक आर्टिकल जर्रूर पब्लिश करे और आपको ये शुरुवात के २ महीने तक करना है और फिर उसके बाद देखना की आपकी रैंकिंग कैसे इम्प्रूव होगी गूगल में और आपको बहुत ज्यादा ट्रैफिक भी मिलिगा।

बहुत से नए ब्लोग्गेर्स ये बात को समझते ही नहीं है वो वो रेगुलर ब्लॉग्गिंग नहीं करते है जिसकी वजह से न तो उनको अच्छी रैंकिंग मिलती है और ना ही ट्रैफिक।

इसलिए आप हमेशा कोशिश करे की अपने blog या website को रेगुलर अपडेट करते रहे और उसमे नए नए आर्टिकल्स पब्लिश करे।

पढ़े – blog की ट्रैफिक कैसे बढ़ाये

४. Patience  रखे

अब बात करते है की ये साभ करने के बात आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट से पैसे कमाने में कितना टाइम लगेगा तो दोस्तों में सच कहु तो आपको अच्छा पैसा कमाने में आपकी म्हणत भी बहुत जरुरी है और जितना ज्यादा कंटेंट आपको ब्लॉग या वेबसाइट पर होगा उतना ट्रैफिक आपको मिलेगा।

और ये आप पर देपेंद करता है की आप कितने जल्दी पैसे कामना चाहते हो अपने blog या website से आपको हाई क्वालिटी कंटेंट अपने ब्लॉग या वेबसाइट में पब्लिश करना होगा और साथ ही साथ SEO भी  सही से करना होगा।

अगर आपने ये चीज़  सही से कर लिया तो आप ६ महीने में अच्छे पैसे कमा सकते हो और में ये google adsense से पैसे कमाने के बारे में बात कर रहा हु दोस्तों। blogging या website से adsense से पैसे कमाने में टाइम लगता है।

जैसे जैसे समय बीतता जायेगा और आपका ट्रैफिक बढ़ेगा तब आप देखेंगे की आपकी blog income भी बढ़ते जाएगी लेकिन आपको patience रखा होगा दोस्तों क्यूंकि blogging से आप रातो रात अच्छे पैसे नहीं कमा  हो इसमें टाइम लगता है।

पढ़े – google adsense से पैसे कैसे कमाए

लेकिन में आपको ये गारंटी देता हु की आप २ साल में बहुत अच्छा पैसे कमाने लग जाओगे दोस्तों में यहाँ पर हकीकत बोल रहा हु में अपने रीडर्स को कभी भी झूठा दिलासा नहीं देता हु।

आपको केवल सही तरीके से blogging करना है और पैसे के बारे में ज्यादा मत सोचो और जैसे जैसे आपका ट्रैफिक बढ़ेगा आपकी एअर्निंग भी होती जाएगी।

बहुत से ब्लोग्गेर्स नए ब्लोग्गेर्स को झूट बोलते है की पहले महीने से में अच्छा पैसा कमाने लग गया दोस्तों ये नहीं होता है खास करके हिंदी ब्लॉग्गिंग में क्यूंकि हिंदी ब्लॉग या वेबसाइट की cpc बहुत कम होती है अगर आप google adsense से कमाई के बारे में सोच रहे है तो।

वैसे देखा जाये तो affiliate marketing से भी आप अच्छे पैसे कमा सकते है और यदि आप affilaite मार्केटिंग से पैसे कमाने के बारे में सोचेंगे तो आपको थोड़ा कम टाइम लगेगा और ये ६ महीने में होगा।

लेकिन कुछ भी हो आपको ट्रैफिक और loyal readers बनाने होंगे क्यूंकि ये बहुत ही जरुरी है पैसे कमाने के लिए।

पढ़े – affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तों ये था blogging website से पैसे कमाने में कितना टाइम लगता है में उम्मीद करता हु की  अब आपको पता चल गया होगा की आपको कितना टाइम लग सकता है।  दोस्तों में आप सभी से ये कहना चाहता ही की आप पैसे के बारे में शुरुवात में न सोचे और content लिखे पैसे वक़्त के साथ आपको जर्रूर मिलेगा ये मेरा वादा है।

अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो प्लीज इससे जर्रूर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को पता चल पाए की ब्लॉग या वेबसाइट से पैसे कमाने में कितना टाइम लगता है।

शेयर करने के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके इससे फेसबुक, व्हाट्सप्प, ट्विटर और गूगल प्लस पर शेयर करके ज्यादा से ज्यादा लोगो को हकीकत से रूबरू कराये।  धन्यवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *