Blogging में Fail होने के 8 बड़े कारण – जरुर पढ़े

Blogging Me Fail Hone Ke Karan Reasons – नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप लोग आज  का पोस्ट बहुत ही जरुर है सभी नए हिंदी bloggers के लिए क्यूंकि आज में आपको बताऊंगा की ज्यादा तर नए blogger blogging में क्यूँ fail हो जाते है और उनकी गलती reasons और mistakes क्या है क्यूंकि ये बहुत ही जरुरी है जानना अगर आपको भी blogging में सक्सेस पाना है तो.

दोस्तों ऐसा नहीं है हम दुसरो की गलती से कुछ भी नहीं सीख सकते है हम चाहे तो बहुत कुछ सीख सकते है लेकिन मैंने देखा है की बहुत से bloggers ये सभी गलतिय और mistakes जो में आपको बताने जाऊंगा इस पोस्ट में बार बार धौराए जाते है और उसका परिणाम ये होता है की ९५% हिंदी bloggers blogging में सफलता हासिल नहीं कर पाते है

padhe – Blogging Karne Ke Fayde

लेकिन में चाहता हु की ज्यादा से ज्यादा लोग blogging में success हो पाए और वो भी घर बैठकर अपने मन मुताबिक काम करे और पैसे कमाए. क्यूंकि आपको तो पता ही होगा की मेरे इस blog को स्टार्ट करने का मेन कारण क्या था की में नए हिंदी bloggers की पुरे दिल से और ईमानदारी से हेल्प करूँगा उनको success की उँचइयो तक पहुँचाने की

और इसी लिए में समजता हु की आज का ये पोस्ट बहुत से नए bloggers की बहुत ही ज्यादा हेल्प करेगा और उनको सचेत करेगा की आप लोग ऐसे गलती और mistakes बिलकुल भी ना करे और मुझे पूरा विश्वास है की अगर आपने मेरे बताये गए कारण और reasons को सही से फॉलो किया तो आप भी blogging में success जरुर हासिल कर पाओगे

तो चलिए दोस्तों ज्यादा टाइम बर्बाद न करते हुए हम सीधे देखते है blogging में fail होने के ७ बड़े कारण reasons गलती और mistakes जिनको आप हरगिस ना करे क्यूंकि अगर आप भी ये सभी गलती जानते हुए भी करेंगे तो आपको blogging में success हासिल करने में बहुत ही ज्यादा परेशानी होगी

padhe – blog se kitne paise kama sakte hai

Blogging Me Fail Hone Ke 8 Karan Reasons

Blogging Me Fail Hone Ke Karan Reasons

१. कॉपी पेस्ट करना

दोस्तों यकीन मानिए की blogging में कॉपी पेस्ट करने से आपको कोई भी फायदा नहीं होगा और हंड्रेड परसेंट आप blogging में सफलता हासिल बिल्कुल भी नहीं कर पाओगे

वह समय चला गया जब लोग कॉपी पेस्ट करके अपने blog में दूसरे लोग के आर्टिकल चुराते थे और उनको Google में अच्छी रैंकिंग मिल जाती थी लेकिन आज के दिन google बहुत ज्यादा स्मार्ट हो गया है और चालाक हो गया है और Google को बेवकूफ बनाना कोई इंसान के बस में नहीं है

इसलिए अगर आप भी यह गलती और मिस्टेक कर रहे हैं तो कृपया करके कॉपी पेस्ट करना अभी और तुरंत बंद कर दीजिए क्योंकि कॉपी पेस्ट करने से आपको कुछ भी फायदा नहीं होगा फिर चाहे आप हजार आर्टिकल अपने blog पर क्यों ना लिख दो इसे कोई फायदा होने वाला नहीं है क्योंकि आपका आर्टिकल डुप्लीकेट कंटेंट मैं आएगा और Google को कभी भी अच्छी रैंकिंग प्रदान नहीं करेगा

padhe – blog kya hai

सबसे बड़ा कारण है लोगों का कॉपी पेस्ट करने का कि वह लोग अपना समय बचाना चाहते हैं और सोचते हैं कि अगर दूसरे blogger ने मेहनत करी है तो क्यों ना हम उसका आर्टिकल कॉपी पेस्ट करते हैं और सीधे अपने blog पर पब्लिश कर देते हैं

दोस्तों यह कहावत तो आपने सुनी होगी ना कि किसी की मेहनत कभी बर्बाद नहीं होती और अगर आप उस व्यक्ति के सभी आर्टिकल कॉपी करके अपने blog पर डाल दोगे तो इसका मतलब तो यह है कि वह बेवकूफ है और आप चालाक

और यही बात Google को भी पता है इसलिए वह लोग बहुत अच्छी तरीके से पहचान जाते हैं कि किसने कॉपी किया है और किसका आर्टिकल ओरिजिनल है

इसलिए आप कभी भी यह मत सोचिए कि हम कॉपी पेस्ट करके blogging में सक्सेस हो जाएंगे ऐसा बिल्कुल भी नहीं होगा और मैं आपको लिखकर देता हूं क्योंकि जब मैंने शुरुआत में blogging स्टार्ट की थी तब मैं भी बहुत शॉर्टकट मारता था यह बात बहुत पहले की है लगभग 2012 की बात है और उस समय में मुझको blogging के बारे में कोई भी जानकारी नहीं थी

और मैं आंख बंद करके किसी के भी blog से उठाकर अपने blog पर कॉपी पेस्ट करके पब्लिश कर देता था हां कुछ समय तक मुझको रिजल्ट मिले थे क्योंकि उस समय पर Google इतना चालाक नहीं था और उनके एल्गोरिदम इतने ज्यादा स्मार्ट नहीं थे

padhe – Google Adsense Account Kaise Banaye In Hindi

लेकिन आज के समय पर बिल्कुल google इतना तेज हो गया है कि हम आपको बता नहीं सकते उनको सब कुछ पता है हम क्या करते हैं हम कैसे बैंक लिंक बनाते हैं उनको सब कुछ पता होता है इसलिए मैं आपसे कहूंगा कि आप कभी भी कॉपी पेस्ट ना करें क्योंकि इसका अंजाम यह होगा कि आप blogging में fail हो जाएंगे

यहां पर मैं आपको कहना चाहता हूं कि आप केवल अपने blog पर ओरिजिनल आर्टिकल पब्लिश करें और हंड्रेड परसेंट ओरिजिनल आर्टिकल होना चाहिए और मैं आपको गारंटी देता हूं कि आपको Google में बहुत ही बेहतरीन रैंकिंग मिलेगी और आप कुछ ही समय में देख पाएंगे कि आपके blog पोस्ट Google में टॉप पर रैंक करना शुरू कर देंगे

दोस्तों जब मैंने यह blog बनाया था उससे पहले blogging से संबंधित इतने सारे blog थे पर मुझको पूरा विश्वास था और मैं 2012 से blogging कर रहा हूं लेकिन मैं हिंदी में blogging नहीं करता था मैं इंग्लिश में blogging करता था तो इसलिए मुझको सब कुछ पता है कि एडवांस सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन क्या होता है

padhe  – Blogging se lakho kaise kamaye

क्योंकि इंग्लिश blogger लोग वर्ल्ड के टॉप blogger से कंपटीशन करते हैं और उनको बहुत ज्यादा नॉलेज होती है हर किसी मामले में मैं यह नहीं कहता कि हिंदी blogger को कम जानकारी होती है उनको होती है पर इंग्लिश blogger से मेरे ख्याल में जो मैंने अभी तक देखा है मुझे तो अभी भी यह लगता है कि बहुत से टॉप लोग रहते हैं जिनको अभी भी ज्यादा नॉलेज नहीं है मैं मानता हूं कि बहुत से blogger को यह बात सुनकर खराब लगा होगा

लेकिन जो हकीकत मुझे लगती है मैं अपने blog पर वही बात बोलता हूं. इसलिए मैं आपको कहना चाहता हूं कि आप हमेशा ओरिजिनल आर्टिकल लिखें क्योंकि मैंने अपने इस blog को बहुत कम समय में Google के टॉप पोजिशन पर पहुंचा दिया है अपने मेन कीवर्ड के लिए

और इसका मेन कारण यह है कि मैं हमेशा ओरिजिनल आर्टिकल लिखने में विश्वास करने लगा हूं क्योंकि शुरुआत में मैंने भी यह गलती की थी कि मैं कॉपी-पेस्ट करता था लेकिन अब बिल्कुल भी नहीं करता हूं क्योंकि मुझको पता है उसके परिणाम क्या होने वाले हैं इसलिए दोस्तों मैं आपसे कहूंगा कि आप लोग कभी भी कॉपी पेस्ट बिल्कुल भी ना करें और हमेशा ओरिजिनल आर्टिकल लिखने की कोशिश करें

padhe – blogging me career kaise banaye

२. नियमित रूप से blogging करें

दोस्तों अगर आपको blogging में fail नहीं होना है तो आपको नियमित रूप से blogging करना बहुत ज्यादा जरूरी है. एक बात मैं आपको बता देना चाहता हूं जो कि मेरा एक्सपीरियंस है पर्सनल मैंने देखा है कि बहुत से लोग यह सोचते हैं कि मेरे blog पर अभी 200 आर्टिकल है अब मैं इस में काम करना बंद कर देता हूं और दूसरे blog पर ध्यान देने लग जाता हूं और फिर यह होता है कि वह लोग अपने इस blog पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते हैं जिसका फल उनको यह मिलता है कि उनका blog की रैंकिंग धीरे-धीरे Google में नीचे गिरती जाती है

padhe – Free blog kaise banaye

और इसका मेन कारण यह है की google को हमेशा अपडेटेड blog पसंद आते हैं और अगर आप नियमित रूप से अपने blog पर नए-नए आर्टिकल लिखेंगे तो Google आपके blog को बहुत ज्यादा पसंद करेगा और आप की रैंकिंग बरकरार रहेगी

यह बात जो मैंने आपको बताया बहुत कम लोगों को पता है और मैंने खुद एक blog पर पर्सनल ही नजर रखी थी इस चीज के लिए की मान लो कि वह कुछ महीने तक इस blog पर आर्टिकल नहीं लिखता है तो उसकी रैंकिंग का क्या हाल होता है

और यकीन मानिए मैंने खुद इस blog को गूगल के फर्स्ट पोजीशन पर देखा था और 1 महीने के बाद जब इस blog पर कोई भी आर्टिकल पब्लिक नहीं किया गया था तब उसकी रैंकिंग नीचे गिरती चली गई

इसलिए दोस्तों मैं आपको यह रिक्वेस्ट करूंगा कि आप हमेशा और नियमित रूप से अपने blog पर आर्टिकल लिखा करें हां यह बात सही है कि जब आपके blog पर 200 से ज्यादा आर्टिकल होते हैं तो उसके बाद मैं आपको यह नहीं कहूंगा कि रोज आपको आर्टिकल लिखना चाहिए कोशिश करें रोज लिखने की लेकिन अगर आप तीन-चार दिन में भी 1 आर्टिकल अपने blog पर पब्लिश करेंगे तो आप की रैंकिंग बरकरार रहेगी

read – Blogging start kaise kare

३. दूसरे जैसा बनने की कोशिश ना करें

दोस्तों blog क्या होता है वह आपकी पर्सनल डायरी जैसी होती है जिसमें आप अपनी मन की बातें लिखते हैं और जो लोगों को आपकी बातें पढ़ने में अच्छा लगता है वह लोग आपके blog के रीडर्स बन जाते हैं. यहां पर मैं आपको यह मैसेज देना चाहता हूं कि आप अपने blog पर अपने मन की बात लिखें अपना पर्सनल टच दें आर्टिकल में इससे आपके रीडर्स को आपका आर्टिकल पढ़ने में मजा आएगा और उसको ऐसा नहीं लगेगा कि वह दूसरे blogger की तरह बनने की कोशिश कर रहा है

दोस्तों यह आपका blog है यहां पर आपको अपने मन की बात रखने का पूरा हक है तो आप अपने मन की बात जरूर रखें जो बात आपके दिल में आती है आपको उसको अपने blog पर पब्लिश करने का पूरा हक है इसलिए आप नकली दिखावा करके बिल्कुल भी blogging नहीं करें

read – blogging me success kaise paye

४. झूठ बिल्कुल भी ना बोले

दोस्तों यहां पर मैं आपको और एक बात कहना चाहता हूं कि आप अपने दर्शकों से कभी भी झूठ नहीं बोले मैंने देखा है जब मैंने इस blog की शुरुआत की थी तमाम हिंदी blogger नए-नए blogger को इतना ज्यादा बेवकूफ बना रहे थे कि मैं क्या बताऊं और मुझको यकीन नहीं हो रहा था कि यह लोग ऐसा कैसे कर सकते हैं

कुछ दिन पहले मैं एक blogger का पोस्ट पढ़ रहा था जिसमें उसने लिखा था कि गूगल एडसेंस के एक क्लिक से $50 कैसे कमाए. दोस्तों मुझको तो नहीं लगता कि एक क्लिक से $50 कमाना इतना ज्यादा आसान है और वह भी खास करके हिंदी blog पर

और मुझको तो आश्चर्य होगा कि अगर इंग्लिश blog पर भी इस समय में कोई एक क्लिक कर $50 कमा सकता है. दोस्तों मुझको कोई और blogger अपने blog पर क्या लिखता है मुझको उससे कोई लेना-देना नहीं है लेकिन जो बात मुझ को देख कर के क्योंकि मैंने तो आज तक कभी एक लिखकर $50 तो नहीं कमाए और शायद इंडिया का सबसे बड़ा ब्लागर अमित अग्रवाल ने भी $50 नहीं कमाए होंगे

दोस्तों यहां पर मेरा कहने का मतलब यह है कि जो चीज लगभग इंपॉसिबल है वैसा आप लोगों को अपने blog पर नहीं लिखना चाहिए और अपने दर्शकों को बेवकूफ नहीं बनाना चाहिए क्योंकि मान लीजिए अभी तो वह लोग blogging के क्षेत्र में नए हैं लेकिन जब उनको एक्सपीरियंस हो जाएगा तब वह जब आपका आर्टिकल पड़ेंगे तब उनको आप की हकीकत पता चल जाएगी कि कौन कितना सच बोल रहा है और कौन कितना झूठ बोल रहा है

इसलिए मैं आपसे कहूंगा कि आप हमेशा अपनी रीडर के साथ सच बोलिए और जो चीज संभव है वही चीज के बारे में बात करें और यकीन मानिए आप अगर अपनी रीडर के साथ ऑनेस्ट और सच्चाई से बात करेंगे तो वह लोग आपके blog को जरूर फॉलो करेंगे

read – successful blogger kaise bane tips

५. SEO सीखे

SEO यानी के सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन दोस्तों बहुत ज्यादा जरूरी है मैं मानता हूं कि ओरिजिनल आर्टिकल लिखना बहुत ज्यादा जरूरी है लेकिन अगर आप SEO सही तरीके से करेंगे तो आपको बहुत ही अच्छे रिजल्ट मिलेंगे और Google में आप की रैंकिंग बहुत बढ़िया हो जाएगी

अगर आपको पता नहीं है कि SEO कैसे करें तो आपको डरने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि इससे संबंधित मैंने अपने इस blog पर बहुत आर्टिकल लिखे हैं और मैं आगे भी लिखता रहूंगा और आप उन आर्टिकल को पढ़ सकते हैं उसका लिंक मैं आपको नीचे दे दूंगा

बहुत से लोगों को लगता है कि SEO करना बहुत ज्यादा मुश्किल होगा लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है दोस्तों कोई भी काम सीखने से सीखा जाता है अगर आप शुरुआत में ही हार मान ली हुए तो कैसे काम चलेगा इंटरनेट पर बहुत सारे आर्टिकल आपको मिल जाएंगे और खुद मेरे blog पर SEO से संबंधित काफी अच्छे आर्टिकल है जिनको आप जरूर पढ़ सकते हैं

दोस्तों अगर ओरिजिनल आर्टिकल लिखना जरूरी है तो अपने blog को SEO freindly बनाना भी उतना ही ज्यादा जरूरी है यह दोनों साथ-साथ चलते हैं

मैं यहां पर आपको SEO से संबंधित सभी आर्टिकल के डायरेक्ट लिंक नीचे दे रहा हूं आप जरुर नॉटिकल को पढ़ें इसे आप blogging में कभी भी fail नहीं होंगे

Read kare

SEO kaise karte hai

SEO tips in hindi

SEO ki puri jankari

On page seo kaise kare in hindi

Off page seo kaise kare in hindi

६. लो क्वालिटी आर्टिकल लिखना

दोस्तों जैसा कि मैंने आपको कहा कि आप को हमेशा अपने blog पर ओरिजिनल आर्टिकल लिखना चाहिए यह बात तो सच है लेकिन अगर आप बहुत ज्यादा लो क्वालिटी आर्टिकल लिखते हैं कभी भी आपको blogging में सफलता पाने में बहुत ज्यादा परेशानी होगी

बहुत से लोग यह कहेंगे कि मैंने 200 शब्दों का ओरिजिनल आर्टिकल लिखा है फिर मेरा blog पोस्ट google में टॉप रैंकिंग हासिल क्यों नहीं कर पा रहा है दोस्तों 100 वर्ड के आर्टिकल से कुछ नहीं होता है आप को कम से कम 1000 वर्ड का आर्टिकल लिखना है और इसे हाई क्वालिटी कंटेंट कहते हैं

padhe – adsense se income kaise kare

कोई भी आर्टिकल लिखने से पहले आप उस आर्टिकल के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल करें और जब आपको लगे कि अब मैं हाई क्वालिटी कंटेंट अपने blog पर लिख पाऊंगा तभी आप अपने आर्टिकल पर काम करना शुरू करें

मैंने देखा है कि बहुत से blogger अपने केवल blog पोस्ट की गिनती बढ़ाने के लिए फटाफट आर्टिकल पब्लिश कर देते हैं फिर चाहे वह लोग क्वालिटी आर्टिकल क्यों ना हो. दोस्तों यह भी बहुत बड़ा कारण है blogging में fail होने का और इस गलती को आप बिल्कुल भी ना दोहराएं

आपको हमेशा हाई क्वालिटी आर्टिकल लिखने की कोशिश करना है और जब आप हाई क्वालिटी आर्टिकल लिखेंगे तब आपको हाई क्वालिटी रिजल्ट भी मिलेंगे 🙂

read – High quality content kaise likhe blog par

७. पैसे के बारे में दिन-रात सोचना

दोस्तों जैसा कि मैंने आपको बताया कि 97% लोग जो blogging में fail हो जाते हैं उनका fail होने का सबसे बड़ा कारण यह होता है कि वह लोग दिन-रात blog से पैसे कमाने के बारे में सोचते रहते हैं और यह सबसे बड़ी गलती और मिस्टेक है

और मैं यहां पर नए blogger को बिल्कुल भी दोष नहीं दे सकता क्योंकि मैंने देखा है कि बहुत से ऐसे हिंदी ब्लागर है जो लोग इतना झूठ बोलते हैं कि आप 2 महीने में ही इतना ज्यादा पैसा कमाने लग जाओगे और 1 महीने में ही इतना ज्यादा पैसा कमाने लग जाओगे अरे भाई इतना आसान नहीं है blogging करना

read – Adsense se paise kaise kamaye

blogging में समय लगता है कम से कम 1 साल और अगर आप हिंदी में blogging कर रहे हैं तो हां दोस्तों आपको 1 साल का समय लग जाएगा अच्छा खासा पैसा कमाने के लिए

जिन लोगों को यह बात हजम नहीं हो रही है तो उन लोगों को यह बात खराब लगेगी लेकिन यह blog को भी लगभग 1 साल होने को ही है और मुझ को पता है कि हिंदी blogging में CPC कितनी ज्यादा है 🙂

दोस्तों blog बनाने का मेन कारण आपका पैसा कमाना नहीं होना चाहिए क्योंकि अगर आपका पैसा कमाना ही मेन उद्देश है blogging करने का तो यकीनन आप शुरुआत के कुछ महीनों में ही परेशान होकर blogging करना छोड़ दोगे

लेकिन अगर आप सच में दिल से जिस टॉपिक पर blogging कर रहे हैं आपको उस टॉपिक से बहुत ज्यादा लगाव है तो आप बिना पैसा की चिंता करे हुए blogging करते रहोगे और अगर आप नियमित रूप से 1 साल तक रेगुलर blogging करोगे तो मैं आपको गारंटी देता हूं कि आप अच्छा खासा पैसा कमाने लग जाओगे

read – Adsense se jyada paise kaise kamaye

लेकिन फिर से मैं यहां पर कहना चाहता हूं कि 1 साल में आप बहुत ज्यादा पैसा नहीं कमा पाओगे लेकिन आने वाले कुछ सालों में आप जरूर कमा लोगे इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि हिंदी blogging में CPC बहुत ज्यादा काम है लेकिन जैसे जैसे आपका blog पुराना होता जाएगा और आपके blog पर ट्रैफिक बढ़ता जाएगा आपकी CPC भी बढ़ती जाएगी

दोस्तों यहां पर मैं आपसे यह नहीं कह रहा हूं कि आप पैसा कमाने के बारे में बिल्कुल भी ना सोचो क्योंकि आज के जमाने में कोई भी फ्री में काम नहीं करता है जब उसको कुछ रिटर्न में मिलता है तभी वह अपना टाइमिंग इन्वेस्ट करता है यह बात तो बिल्कुल सही है लेकिन हकीकत यह है कि blogging में आपको समय लगता है और आपको धीरज रखने की बहुत ज्यादा जरूरत है

Jarur padhe

Blogging se paise kaise kamate hai

८. कमेंट का रिप्लाई ना करना

दोस्तों यह भी बहुत बड़ी गलती है जो मैंने देखा है कि बहुत blogger करते हैं लेकिन मैं ऐसी गलती बिल्कुल भी नहीं करता हूं और मैं चाहता हूं कि आप भी आप भी अपने blog पर ऐसी गलती बिल्कुल भी ना करें क्योंकि जब कोई विजिटर आपके blog पर कमेंट छोड़ता है तब वह आपसे उत्तर जानना चाहता है क्योंकि वह विजिटर कोई ना कोई परेशानी से जूझ रहा होता है और उसको उसका सलूशन चाहिए होता है

और जब वह आपके blog पर कमेंट डालता है और उसको रिस्पांस नहीं मिलता है तब उसका मन टूट जाता है और आपने यह कहावत तो सुनी होगी कि फर्स्ट इंप्रेशन इस लास्ट इंप्रेशन होता है और उसके मन में हमेशा यही बात रहेगी कि मैंने इस blog पर कमेंट किया था और उसने मेरा रिप्लाई नहीं दिया था इसलिए आप यह गलती बिल्कुल भी ना करें और यह मिस्टेक से हमेशा दूर रहें

दोस्तों यह छोटी-छोटी बातें blogging में fail होने का सबसे बड़ा कारण बन सकती है इसलिए आप हमेशा कोशिश करें कि आपके blog पर जो कमेंट आता है उसका आप जरूर रिप्लाई करें क्योंकि मैं तो अपने blog पर ऐसा कोई भी कमेंट नहीं होता है जिसका मैं रिप्लाई करें बिगड़ छोड़ता हूं

और जब आप किसी विजिटर का रिप्लाई करते हैं तो उसको बहुत अच्छा लगता है उसका आपके blog पर एक विश्वास बन जाता है और वह फिर नियमित रूप से आपके blog पर आते हैं

आपकी और दोस्तों

दोस्तों यह था blogging में fail होने के 8 बड़े कारण और गलती जिसको आपको बिल्कुल भी नहीं करना है अगर आपको blogging में सफलता प्राप्त करनी है तो

अगर आपको मेरा पोस्ट थोड़ा सा भी अच्छा लगा हो तो कृपया करके इसे फेसबुक WhatsApp ट्विटर और गूगल प्लस पर जरुर शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा नए ब्लोगर को blogging में fail होने के कारण रीजन मिस्टेक और गलती के बारे में पता चल पाए धन्यवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *