Blogging में Career की बनाये

Blogging Me Career Kaise Banaye – हेलो दोस्तों क्या आप blogging में career कैसे बनाये के बारे में जानकारी प्राप्त करना कहते हो आप बिलकुल सही पोस्ट पर हो क्यूंकि आज में आपको बताऊंगा की कैसे आप blogging में अपना career बना सकते है

और कैसे आप अपने blogging के शौक को अपना full time professional बना सकते हो. दोस्तों मुझको पता है की इंडिया में ऐसे बहुत से hindi bloggers है जो की blogging करना चाहते है पर आपको तो पता ही है हमारे माता और पिता

ज्यादातर इंडिया में रहने वाले पेरेंट्स अपने बच्चो को अच्छा पढाई करने को कहते है और वो सोचते है की हमारा बच्चा पढ़ लिखकर कोई अच्छी कंपनी में जॉब कर लेगा और उसका फ्यूचर secure हो जायेगा

दोस्तों हम यहाँ पर ऐसा बिलकुल भी नहीं कह सकते की हमारे माता पिता की सोच गलत है उनकी सोच सही है पर दोस्तों क्यों न हम ऐसा काम करे जिससे हमे करने में भी मज़ा आये और हमारे माता पिता भी खुश हो जाये

और दोस्तों जहा तक की मुझे पता है blogging करके आप ये दोनों चीज़ कर सकते है और साथ ही साथ आप blogging को अपना full time career बना सकते है.

आज का ये पोस्ट इसी टॉपिक पर है की हम blogging में career कैसे बना सकते है तो चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए हम सीधे देकते है की कैसे हम अपने ब्लॉग से अपना full time career बना सकते है

कुछ जर्रूरी पोस्ट आपके लिए

Successful blogger kaise bane 

Blog ko successful kaise banaye

Blog se paise kamane ka tarika

Blogging Ki Jankari 

Professional Blogger Kaise bane

Blogging Me Career Kaise Banaye In Hindi

ब्लॉग्गिंग में करियर कैसे बनाये हिंदी में

Blogging Me Career Kaise Banaye In Hindi

१. अपना इंटरेस्ट जाने

दोस्तों ये बहुत ही जरुरी है की blogging शुरू करने से पहले आपको ये जानना जरुरी है की आपका इंटरेस्ट क्या है क्यूंकि blogging में अगर आपको career बनाना है तो आपको अपने interest के उप्पर blogging करनी होगी तभी आप एक successful full time blogger बन सकते है

Blogging में career बनाने के लिए आपको अपने blog को life time चलना पड़ेगा है दोस्तों ये हकीकत है अगर आप सोच रहे है की में एक साल Blogging करूँगा या २ साल करूँगा फिर Blogging को छोड़ कर कोई और business में मन लगाऊंगा तो दोस्तों ये बहुत बड़ी गलती होगी

आप कभी भी इस तरीके से Blogging में career कभी नहीं बना पाओगे और आप केवल अपना टाइम बर्बाद करोगे. Blogging में career बनाना है तो आपको मैदान में लम्बे समय तक रहना ही होगा दोस्तों वर्ण Blogging आपके लिए नहीं है

२. अपने Blog topic को सही से चुने

दोस्तों ये बहुत ही जरुरी है की आप अपने Blog topic को सही तरीके से चुने क्यूंकि ये बहुत ही जरुरी है और ये आपको Blogging में career बनाने में बहुत ज्यादा हेल्प करेगा. Blog के लिए बेस्ट टॉपिक चुनने के लिए मैंने एक post लिखा है जो आप जर्रूर पढ़िए क्यूंकि उस पोस्ट में मैंने बताया है की Blog के लिए बेस्ट topic क्या होता है

दूसरी बात में आपसे ये कहना चाहता हु की आपको अपने hobbies और passion को खोजना है और आपका मन क्या करने में बहुत ज्यादा अच्छा महसूस करता है और ऐसी कौनसा topic है जिस पर आप अपने लाइफ टाइम तक अपने Blog में articles post कर सकते हो बिना बोर हुए और बिना पैसो की लालच करे

दोस्तों अगर आपने ये चीज़ को पकड़ ली तो आप Blogging को अपना full time professional career बना सकते हो. हमने बहुत से hindi bloggers को देखा है जो की इस पॉइंट को इग्नोर करते है फिर अंत में Blogging में fail हो जाते है

तो दोस्तों आपको अपने Blog के लिए best topic या niche सेलेक्ट करना है जिससे की आपको Blog लिखने में मजा आये और आप अपने Blogging को career बनाने के सपने को भी पूरा कर पाओ

३. Part time blogging करे

दोस्तों ऐसा जैसे की मैंने आपको शुरू में ही बताया था की भारत में हमारे माता पिता को आप कितना भी समझा लो वो नहीं मानते और उनको लगता है पढाई लिखे करके ही हम life में successful बन पाएंगे.

दोस्तों में तो कहूंगा की आपको अपने parents को सोच को भी मद्दे नज़र रकते हुए अपने काम को करना है और यहाँ पर में आपको एक ऐसी ट्रिक बताऊंगा जिससे की आप अपने parents को भी खुस रखा सकते हो और साथ ही साथ आप अपने full time Blogging career को भी हासिल कर सकते हो

आपको यहाँ पर part time blogging करनी होगी शुरू में और साथ ही साथ आप अपने स्कूल या कॉलेज भी कर सकते हो जिससे की आपके parents को भी बहुत अच्छा लगेगा और दोस्तों में आपसे ये कहना चाहता हु की आपकी education भी बहुत जरुरी होती है तो आपको अपने studies में भी ध्यान लगगए

आप आपको जब part time Blogging करके पैसे कमाने लग जाओगे तब आपको इससे करियर में बदलना होगा और दोस्तों ये नहीं की हज़ार दो हज़ार रुपए. आपको तो पता ही है की हज़ार दो हज़ार रुपए में कुछ भी नहीं होता आज कल

तो आपको part time blogging से full time blogging में तब जाना है जब आप को हर month अच्छी income होने लग जाये और तभी आप Blogging को career के रूप में देख सकते है

और जब आप अच्छे पैसे कमाने लग जोगे तब आप अपने माता पिता को बोल सकते हो की में अपने Blog से अच्छे पैसे कमा रहा हु और मुझे इसी में ही अपना career बनाना है और अगर आप बहुत जायदा अच्छा पैसे कमा रहे है तो आपके पेरेंट्स भी आपको मन नहीं करेंगे

क्यूंकि आखिर कर आपके ख़ुशी में ही उनकी ख़ुशी होती है दोस्तों

४. Regular Blogging करे

दोस्तों ये बहुत ही जरुरी है की आप regular blogging करे और अपने Blog को हमेशा update करते रहे क्यूंकि ये बहुत ही जरुरी है क्यूंकि अगर आप अपने Blog को रेगुलरली अपडेट करोगे तो google आपके Blog की ranking increase करेगा और आपको ज्यादा traffic भी मिलेगा

ज्यादा traffic का मतलब है की आपको ज्यादा पैसे कमाने का मौका मिलेगा फिर चाहे वो google adsense से पैसे कमाने की बात करो या affiliate marketing से. आपको अच्छा ट्रैफिक मिलेगा तो आपकी earnings भी अच्छी होगी जो की आपको इस्को full time career बनाने में बहुत हेल्प करेगा

दोस्तों regular blog update करना बहुत ही जरुरी है और अगर आप अपने Blog को नियमित रूप से update नहीं करते है तो आपको दिखेगा की आपकी ranking और traffic दोनों ही दिन बा दिन कम होते जायेंगे और आपका ब्लॉग्गिंग से पूरी तरीके से मन हैट जायेगा और फिर आप Blogging छोड़ देंगे

जो की में बिलकुल भी नहीं चाहता हु में आपको ये भी नहीं कहता की आपको हर रोज़ एक ब्लॉग पोस्ट लिखना जरुरी है हलाकि अगर आप रोज़ एक ब्लॉग पोस्ट लिखेंगे तो ये तो बेस्ट है पर अगर आप बिजी रहते है तो आपको हफ्ते में २ से ३ ब्लॉग पोस्ट भी पब्लिश कर सकते है

पर ये बात में आपसे कहना चाहता हु की आपको इस routine को फॉलो करना होगा ऐसा बिलकुल भी न हो की १ हफ्ते आपने १० पोस्ट पब्लिश कर दिए और दूसरे हफ्ते में जीरो ये आपके रीडर्स को अच्छा नहीं लगता

आपने एक फ्लो बनाकर रखे जिससे की आपके रीडर्स को पता चल पाए की आपके Blog में कब उनको नए पोस्ट पड़ने को मिलेंगे

५. Quality Content लिखे

अगर आपको blogging में career बनाना है तो आपको हमेशा अपने blog पर quality content publish करने होंगे और ये बहुत ही जरुरी है. गूगल को भी quality content बहुत ही ज्यादा अच्छा लगता है और अगर में इससे करने से आपको Google से ज्यादा traffic मिलेगा और साथ ही आपकी Google ranking भी इम्प्रूव होगी

और कृपा करके low quality content बिलकुल भी पब्लिश न करे दोस्तों क्यूंकि ये आपको कुछ भी हेल्प नहीं करेगा न तो आपको traffic मिलेगा और न ही आपको को अच्छी Google ranking मिलेगी

तो यहाँ पर आपको केवल high quality content ही अपने ब्लॉग में पब्लिश करना है और ये ही बेस्ट तरीका होता है Blog को success बनाने का

६. Copy paste न करे

दोस्तों ये बहित ही जरुरी है की आप दूसरे bloggers के content को कॉपी और पेस्ट न करे अपने ब्लॉग पर क्यूंकि गूगल इससे बहुत ही बुरा मन्ना है और आपको पेनलिटी मिल जाएगी और आपका ब्लॉग सायद Google ranking से बहार भी हो सकता है

दोस्तों आपने तो ये कहावत तो सुनी ही होगी की success पाने के कोई भी शॉर्टकट नहीं होता है और अगर आप कॉपी पेस्ट का शॉर्टकट अपने कर ब्लॉग्गिंग को करियर बनाने के बारे में सोच रहे हो तो भूल जाओ ये कभी भी नहीं होगा में प्रॉमिस करता हु

कॉपी पेस्ट करे हुए articles कभी भी Google में अच्छी ranking हासिल नहीं कर पाएंगे और ये आपके Blog के SEO के लिए तो बहुत ही करब है और आपको duplicate content की penalty मिल जाएगी दोस्तों

तो में तो कहूंगा मेरे प्यारे दोस्तों की आप कभी भी ये कॉपी पेस्ट वाला शॉर्टकट ना अपनाये क्यूंकि इससे आप अपने Blogging में career बनाने के सपने को पूरा नहीं कर पाओगे और न ही कभी आप अपने Blog को successful बना पाओगे

तो हमेशा कॉपी पेस्ट के कोर्सो दूर रहे और हमेशा high quality original content ही publish करे और ये आपको best results देगा

७. Patience रखे धैर्य रखे

दोस्तों मुझे पता है की ऐसे बहुत से लोग है जो सोचते है की आप Blogging करके रातो रात लखपति बन जाओगे पर दोस्तों ऐसा नहीं होता है और आपको Blogging से अच्छे पैसे कमाने में टाइम लगेगा और अगर हम लाख रुपए की बात करे तो आपको हिंदी ब्लॉग्गिंग में काम से काम १ साल तो जररु लगेगा

१ साल तो बहुत ही काम है लेकिन २ साल में आप आसानी से कमा सकते है अगर आपने अपने Blog को ऊपर दिए गए टिप्स को फॉलो किया है तो दोस्तों

जो ब्लॉगेर्स कहते है की में ६ month में लाखो कमाने लग गए वो आपसे झूट बोल रहे है ऐसा बिलकुल भी नहीं होता मैंने ५ साल से Blogging कर रहा हु और में बता सकता हु की ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने में भी टाइम लगता है और म्हणत भी लगती है

और ये बात तो हिंदी Blogging में बहुत ज्यादा लगो होती है क्यूंकि यहाँ की CPC बहुत ही काम है पर में ये नहीं कहता की आप Blogging से लाखो नहीं कमा सकते है आप बिलकुल कमा सकते है पर इससमे आप मन के चलिए २ साल तक लगेगा पक्का

मेरा दोस्तों आपसे ये कहना है की आपको patience रखना बहुत ही जरुरी और खास कर के Blogging में क्यूंकि मैंने बहुत से Blogger को देखा है जो कुछ month Blogging करते है फिर परेशां होकर ब्लॉग्गिंग छोड़ देते है

दोतो आपको धैर्य रखा होगा और हर नहीं माननी है अगर आपको Blogging से सच्चा प्यार है तो आपको Blogging में अपना career बनाने से कोई भी नहीं रोक सकता दोस्तों अपने आप पर भरोसा रखे और पूरी लगन से Blogging करे ये आपको १००% सक्सेस देगा

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तों ये तहत ब्लॉग्गिंग में करियर कैसे बनाये ( blogging me career kaise banaye ) और अगर दोस्तों आपने मेरे दिए गए टिप्स को सही तरीके से फॉलो किया तो में आपको गारंटी देता हु की आप अपने ब्लॉग्गिंग को करियर में बदल सकते है.

दोस्तों अगर आपको ये post अच्छा लगा तो प्लीज आप इससे दूसरे नए hindi bloggers के साथ जर्रूर शेयर करे ताकि उनको भी पता चल पाए की वो Blogging को full time professinal career कैसे बना सकते है

शेयर करने के लिए आप निचे दिए गए बटन्स पर क्लिक करे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *