नए Bloggers Blogging की छोड़ देते है – Blogging छोड़ने के कारण

New Bloggers Blogging Kyun Chod Dete Hai Jaldi Karan – नमस्कार दोस्तों आप लोग कैसे है उम्मीद करता हु की आप लोग बहुत अच्छे है और आज का पोस्ट बहुत ही ख़ास है क्यूंकि आज में आपको बताऊंगा की लोग blogging क्यूँ छोड़ देते है जल्दी और blogging छोड़ने के कारन क्या है.

क्यूंकि मैंने देखा है की बहुत से bloggers ६ महीने के अन्दर ही blogging को छोड़ देते है और जल्दी ही blogging को अलविदा कह देते है लेकिन में समजता हु की ये सही नहीं है इसलिए आज के पोस्ट में आज आपको बताऊंगा की blogging को आपको क्यूँ नहीं छोड़ना चाहिए और कुछ कारन भी बताऊंगा जिसकी वजह से नए हिंदी bloggers blogging छोड़ देते है.

में उम्मीद करता हु की आज का ये पोस्ट पढके आपको अच्छा लगेगा और इस पोस्ट को पढने के बाद आप लोग बहुत motivate हो जाओगे और कभी भी blogging को नहीं quit करोगे। तो दोस्तों में आपको कहूँगा की इस पोस्ट को आप पुरे अंत तक पढना क्यूंकि ये पोस्ट आपको बहुत कुछ सिखाएगा और आपको में बताऊंगा की क्यूँ आपको blogging करना चाहिए और कभी भी छोड़ना नहीं चाहिए।

तो चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम सीधे देखते है मैं कारण जिसकी वजह से लोग blogging करना छोड़ते है और उनको ऐसा क्यूँ नहीं करना चाहिए।

Naye Bloggers Blogging Kyun Chod Dete Hai Jaldi Karan

Blogging Chodne ke Karan

New Bloggers Blogging Kyun Chod Dete Hai Jaldi

१. Blogging से पैसे ना कमा पाना

सबसे पहला कारण ये है नए bloggers blogging छोड़ एते है की वो अपने blog से पैसे नहीं कमा सकते है और ये ही सबसे बड़ा कारण है क्यूंकि उनके blogging स्टार्ट करने का मैं कारण येही होता है और वो लोग जल्दी से जल्दी अपने blog से पैसे कमाना चाहते है लेकिन दोस्तों में आपको कहना चाहता हु की जो लोग पैसे ना कमा पाने के वजह से blogging छोड़ देते है की blogging से पैसे कमाने में टाइम और वक़्त लगता है.

दोस्तों और जो bloggers आपसे कहते है की पहले month से ही आप लोग अपने blog से अच्छे पैसे कमा सकते है तो में आपको कहना चाहूँगा की आपको कम से कम ६ महीने लगते है blog से कुछ ठीक पैसे कमाने है और में ये नार्मल blog के बारे में बात कर रहा हु.

क्यूंकि न्यू blog से आपको उतनी अच्छी रैंकिंग नहीं मिलती है और जब तक आपको अच्छी गूगल रैंकिंग नहीं मिलती तब तक आपको google से ज्यादा traffic नहीं मिलता है और अगर आप google adsense से पैसे कमाना चाहते हो तो आपको सबसे पहले traffic पर फोकस करना होगा और पैसे कमाने के बारे में नहीं दोस्तों।

आपको शुरुवात में केवल high quality content लिखने के बारे में सोचना चाहिए और पैसे के बारे में नहीं और में आपको गारंटी देता हु की अगर आप अपने blog में रेगुलर quality content लिखेंगे तो आप अपने blog से अच्छे पैसे कम सकते है लेकिन इससमे टाइम लगेगा दोस्तों हा टाइम लगेगा और अच्छा टाइम लगेगा लेकिन आप केवल अपने काम में फोकस करोगे तो आप जर्रूर अपने blog से बहुत ही अच्छे पैसे कम पाओगे ये मेरा वादा है आप सभी new और struggling bloggers से कहना चाहता हु.

Read – Blogging se paise kaise kamaye

२. Traffic ना मिलना

दूसरा सबसे बड़ा कारन लोगो का blogging छोड़ने का ये है की उनको अपने blog पर traffic नहीं मिलता है और वो इस बात से ज्यादा परेशान हो जाते है और blogging छोड़ देते है लेकिन दोस्तों में आपको कहना चाहता हु की न्यू blog पर traffic पाने में टाइम लगता है और कम से कम ६ महीने के बाद आपको अच्छा traffic मिलता है और इस टाइम तक आपको केवल अपने content पर फोकस करना है दोस्तों और न की traffic कितना मिल रहा है और pageviews कितने मिल रहे है.

दोस्तों एक बात सोच के देखो की जब तक आपके blog पर ज्यादा content नहीं होगा तो कैसे आपको ज्यादा traffic मिलेगा ये possible नहीं है दोस्तों और में तो समझ ही नहीं पता हु की new bloggers को इस बात को समझना चहिये की traffic भी मिलेगा आपको और बहुत सारा मिलेगा लेकिन traffic पाने के लिए आपको ज्यादा high quality content अपने blog पर लिखना होगा और में आपको वादा करता हु की आपको google और दुसरे search engine से ज्यादा traffic जर्रूर मिलेगा.

Read – Blog ki traffic kaise badhaye

३. Ranking नहीं मिलना

ये हमारा तीसरा कारण है लोग blogging छोड़ देते है क्यूंकि उनको google मे और दुसरे search engine में अच्छी ranking नहीं मिलती है लेकिन दोस्तों में आपको कहूँगा की अच्छी रैंकिंग मिलने में भी टाइम लगता है और आपको ३ महीने के बाद बहुत अच्छी रैंकिंग मिलती है और ना की फर्स्ट month से.

अच्छी रैंकिंग मिलने के लिए आपको रेगुलर high quality content लिखना होगा अपने blog पर और ऐसा आपको कम से कम ३ महीने तक करना होगा और फिर आप देकना की आपको कितनी अच्छी ranking मिलती है google और दुसरे search engines से.

दोस्तों क्या आपको पता है domain authority भी एक बहुत जरुरी चीज होती है अच्छी ranking पाने में और जैसे आपका domain name की age बढ़ेगी वैसे आपके domain name का authority इनक्रीस होगी और तब आप देखेंगे की आपके blog post google में अच्छे रैंकिंग हासिल कर पाएंगे.

Read – Google Ranking Kaise Badhaye

४. SEO पर फोकस नहीं करना

ये भी बहुत ही जरुरी बात है और नए bloggers high रैंकिंग ना मिल पाने की वजह से blogging को quit कर देते है लेकिन दोस्तों में आपको कहना चाहूँगा की google पुरे 200 factors के हिसाब से आपके blog पोस्ट को rank करती है और इसके लिए आपको seo पर फोकस करना बहुत ही जरुरी है.

दोस्तों जितना quality content जरुरी है उतना ही आपको seo पर भी फोकस करना है और जब आप seo पर फोकस करेंगे तब आपको google से बहुत ज्यादा traffic भी मिलेगी और आपके blog posts बहुत ही high rank करेंगे दोस्तों.

इसलिए में सभी नए bloggers से ये कहना चाहूँगा की आपको seo सीखने में थोडा ज्यादा फोकस करना चाहिए specially अगर आपने अभी अभी blogging शुरू किया है और इसके लिए आप seo से related आर्टिकल्स पढ़ सकते हो और मैंने अपने blog में बहुत सारे आर्टिकल्स लिखा रखे है जिसको आप जर्रूर पढ़े आपको बहुत ही फायदा होगा दोस्तों.

Must Read Posts

SEO kaise kare

On page seo kaise kare

Off page seo kaise kare

Backlink kaise banaye

५. पेशेंस ना रखना

दोस्तों blogging में ये बहुत ही मायने रखता है की आपको पेशेंस बहुत ही ज्यादा होना होगा और येही सबसे बड़ा कारण है की नए bloggers blogging को छोड़ देते है क्यूंकि उनमे थोडा सा भी पेशेंस नहीं होता है और बिना पेशेंस आप blogging में success नहीं हो पाओगे दोस्तों.

यहाँ पर में आपको कहूँगा की अगर आपको blogging में successful होना है तो आपको पेशेंस रखना बहुत ही जरुरी है क्यूंकि रातो रात कुछ भी नहीं होता है और blogging में success पाने में टाइम लगता है फिर चाहे आप किसी भी ब्लॉगर को देख लो सबको blogging में success मिलने में कम से कम २ साल का टाइम लगता है.

दोस्तों में आपको कहूँगा की आप केवल अपने blogging पर फोकस करे और हमेशा high quality content लिखने की कोशिश करे और आपको सफलता जर्रूर मिलेगी बिना पैसे के बारे में सोचते हुए क्यूंकि अगर आपको रेगुलर blogging कर्रेंगे तो आपकी traffic भी इनक्रीस होगी और साथ ही साथ आपकी google adsense की income भी बढ़ेगी.

Read – Successful blogger kaise bane

६. Regular blogging ना कर पाना

ये भी बहुत ही बड़ा कारण है blogging quit करने का और नए हिंदी bloggers रेगुलर blogging नहीं कर पाते है जिसकी वजह से उनको traffic नहीं मिल पाता है और में आपको एक बहुत ही जरुरी बात कहना चाहता हु की google को रेगुलर update होने वाले बहुत ज्यादा पसंद आते है.

आपको हमेशा अपने blog पर new articles publish करने होंगे जिसकी वजह से आपको रैंकिंग अच्छी मिलेगी और आपका अपने niche में authority हासिल होगी और लोग आपके blog को follow करना start कर देंगे और तब आप एक successful blogger बन्ने से बहुत ही करीब हो जाओगे दोस्तों.

जब आप रेगुलर blogging करते हो तो google आपके blog का trust करना शुरू कर देता है और आपको अच्छी google रैंकिंग मिलती है इसलिए आप रेगुलर तौर पर अपने blog को update करते रहे और आपको बहुत ही अच्छे रिजल्ट्स मिलेंगे

Read – Blogging kaise kare

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तों ये थे कुछ जरुरी कारण जिसकी वजह से नए bloggers blogging करना छोड़ देते है और quit करते है लेकिन दोस्तों में आप सभी नए bloggers से ये कहना चाहता हु की अगर आपने मेरी बताई बातो पर गौर किया तो आपको blogging छोड़ने की नौबत कभी भी नहीं आयेगी और आप जर्रूर blogging में success हासिल कर पाओगे.

अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो प्लीज इस पोस्ट की ज्यादा से ज्यादा लोगो और new bloggers के साथ जर्रूर शेयर करे ताकि वो blogging में successful हो पाए और कभी भी blogging करना ना छोड़े.

दोस्तों blogging बहुत ही अच्छी हॉबी है और अगर आप blogging को सही तरीके से करोगे तो आपको पैसा फेम और पॉपुलैरिटी भी मिलेगी जिससे आप अपनी एक अलग ही पहचान बना पाओगे.

शेयर करने के लिए आप इस पोस्ट को फेसबुक, ट्विटर, व्हात्सप्प और google प्लस पर जर्रूर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा नए bloggers को motivation मिल पाए और वो blogging कभी भी ना छोड़े. थैंक यू दोस्तों

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *