Blog के लिए बेस्ट template (theme) कहा से डाउनलोड करे

Blogger WordPress Blog Ke Liye Best Template – हेल्लो दोस्तों क्या आप जानना चाहते है की ब्लॉगर वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए बेस्ट टेम्पलेट कैसे ले तो आज आप बिलकुल सही पोस्ट में है क्योंकि आज में आपको बताऊंगा की blog ke liye template कैसे पाए और कुछ जरुरी टिप्स एंड ट्रिक्स जो आपको ध्यान में रखनी है ब्लॉग टेम्पलेट सेलेक्ट करते वक़्त

बहुत से ब्लॉगर है जिनको पता ही नहीं होता की ब्लॉग के लिए टेम्पलेट कैसे ले और कैसे होना चाहिए और किन किन चीजो को आपको ध्यान में रखना होगा टेम्पलेट या थीम सलेक्ट करते वक़्त.

में आपको २ बेस्ट ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म के लिए कुछ टिप्स एंड बेस्ट प्लेस बताऊंगा जहा से आप ब्लॉग के लिए टेम्पलेट खरीद सकते है फिर चाहे आप ब्लॉगर में ब्लॉग्गिंग कर रहे हो या फिर वर्डप्रेस पर ये टिप्स आपको बहुत ज्यादा फायदा देंगे

तो चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए हम सीधे देखते है की आप अपने ब्लॉगर या वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए बेस्ट टेम्पलेट कैसे ले सकते है

कुछ इंटरेस्टिंग पोस्ट आपके लिए

Blogger me page kaise banaye

Blogger ya WordPress which is best

Blogger kaise bane

Blog ko design kaise kare

WordPress blog kaise banaye

Free blog kaise banaye

Blogger WordPress Blog Ke Liye Best Template

ब्लॉगर वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए बेस्ट टेम्पलेट

Blogger WordPress Blog Ke Liye Best Template

१. seo फ्रेंडली टेम्पलेट / थीम होना

आपको अपने ब्लॉग के लिए seo फ्रेंडली टेम्पलेट या थीम को सेलेक्ट करना होगा फिर चाहे आप ब्लॉगर पे हो या फिर वर्डप्रेस यूज़ कर रहे हो ब्लॉग का टेम्पलेट seo फ्रेंडली होना बहुत ही जरुरी है

बहुत से नए हिंदी ब्लॉग्गिंग करने वाले ब्लोग्गेर्स ये कहते है की seo तो हम मैन्युअली करते है न और थीम या टेम्पलेट का इससे क्या लेना देना तो चलिए उनका डाउट भी

Seo tips hindi me

२. गूगल एडसेंस फ्रेंडली हो

मुझसे पता है की हिंदी ब्लॉग्गिंग करने वाले ब्लोग्गेर्स के लिए गूगल एडसेंस ही सबसे बेस्ट तरीका है ब्लॉग से पैसे कमाने का और बहुत से ब्लोग्गेर्स गूगल एडसेंस से अच्छा पैसा कमाते है

पर बहुत से ऐसे ब्लोग्गेर्स है जो की गलत टेम्पलेट सिलेक्शन के कारन अपने ब्लॉग में गूगल एडसेंस लगाने के बहुत दिक्कत फेस करते है तो अगर आप अपने ब्लॉग से पैसे कामना चाहते है तो आपको टेम्पलेट सेलेक्ट करते समय monetization और ads फ्रेंडली वाले टेम्पलेट सेलेक्ट करना होगा

और ऐसे बहुत से टेम्पलेट होते है जो की ad फ्रेंडली होते है जिसमे आप बहुत ही आसानी से कोई भी एड्स लगा सकते है तो आप टेम्पलेट सेलेक्ट करते समय या थीम खरदते समय ये जर्रूर देख ले की वो टेम्पलेट ad फ्रेंडली है भी या नहीं

३. लाइट वेट template

दोस्तों ये बहुत ही जरुरी है की जो भी template या theme आप अपने ब्लॉग के लिए सेलेक्ट करे वो लाइट वेट हो जो की SEO के पॉइंट ऑफ़ व्यू से बहुत ही ज्यादा जरुरी है क्योंकि अगर आपका टेम्पलेट लोड होने में बहुत ज्यादा टाइम लगता है तो ये SEO के लिए सही नहीं है

इससे ये होगा की आपका ब्लॉग बहुत टाइम लेगा लोड होने में और गूगल ऐसे ब्लोग्स को पसंद नहीं करता है और उनकी रैंकिंग भी अछि नहीं होती है तो आपको हमेशा लाइट वेट टेम्पलेट या थीम को सेलेक्ट करना होगा ये आपके ब्लॉग SEO के लिए बहुत ही ज्यादा हेल्पफुल होगा

४. सोशल शेयरिंग बटन्स

दोस्तों आपको तो पता ही होगा की सोशल मीडिया कितना ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है ब्लॉग की ट्रैफिक बढ़ने में और पॉपुलैरिटी बढ़ने में तो आपको template या theme सेलेक्ट करते वक़्त ये ध्यान में रखना है की वो सोशल शेयरिंग सपोर्ट करता है की नहीं

और बहुत से ऐसे टेम्पलेट या थीम होते है जो की सोशल शेयरिंग इकोन्स सपोर्ट करते है वैसे तो इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता और आप wordpress plugins की हेल्प से सोशल शेयरिंग इकोन्स अपने ब्लॉग पर लगा सकते है पर आपको इसके लिए एक्स्ट्रा plugin add करना होगा

तो यदि आपके टेम्पलेट में ही अगर डिफ़ॉल्ट सोशल शेयरिंग बटन्स लगे हो तो ये कितना अच्छा होगा

५. सही template का चुनाव करे

दोस्तों मैंने बहुत से हिंदी ब्लोग्गेर्स को देखा है जो की ब्लॉग्गिंग तो कोई और टॉपिक पे करते होते है पर उनका template किसे और टॉपिक के लिए बना होता है तो यहाँ पर आपको थोड़ा ध्यान लगाना होगा

आपको बता दू टेम्पलेट या थीम्स के भी टाइप्स होते है जो कोई पर्टिक्युलर टॉपिक के लिए बहुत ज्यादा सूट होते है जैसे की अगर आप अपने ब्लॉग में वीडियोस शेयर करते है तो आप यूट्यूब के जैसा टेम्पलेट सेलेक्ट कर सकते है

और अगर आप फोटोज शेयर करते है तो आप magazine template को सेलेक्ट कर सकते है और अगर आप e-commerce यानि के कुछ बचने के लिए ब्लॉग बनाते है तो आपको इ कॉमर्स टेम्पलेट को सेलेक्ट करना बेटर होगा

तो दोस्तों इस बात का जरूर ध्यान करे जब आप अपने ब्लॉग के लिए टेम्पलेट सेलेक्ट कर रहे होंगे

६. Theme कलर options

दोस्तों कई बार हमे अपने ब्लॉग को डिफरेंट कलर करना होता है पर आपका जो टेम्पलेट होता है उसमे दूसरे कलर सलेक्ट करने का कोई ऑप्शन नहीं होता है तो इस केस में आपको template सेलेक्ट करते वक़्त ये ध्यान में रखना है की उसमे आपको बहुत सरे ओप्तिओंस मिल रहे है भी या नहीं

कई बार ऐसा होता है की हमे अपने ब्लॉग के कलर को बदलना होता है ताकि ब्लॉग डिजाईन यूनिक और अलग लगे और ब्लोग्स से ताकि आपके ब्लॉग की अलग पहचान बन पाए पर अगर आपके template में कलर सेलेक्ट करने का कोई ऑप्शन ही नहीं होगा तो कैसे आप अपने ब्लॉग का डिजाईन यूनिक यानि अलग बना सकते है

तो अपने ब्लॉग के लिए टेम्पलेट सेलेक्ट करते वक़्त इस बात का आप जर्रूर ध्यान रखे क्योंकि आपको अपने ब्लॉग को बेस्ट बनाना है और न की हज़ारो ब्लोग्स के जैसा

७. Template सपोर्ट

दोस्तों ये जरुरी नहीं की हर किसी को प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आती हो तो इस केस में आपको ये ध्यान में रखना है की जो भी ब्लॉग टेम्पलेट आप अपने ब्लॉग के लिए सेलेक्ट करोगे तो उसमे आपको टेम्पलेट या थीम सपोर्ट मिल रहा है की नहीं

क्योंकि ये बहुत ही जरुरी है और ये गलती बहुत से नए हिंदी ब्लॉग्गिंग करने वाले ब्लोग्गेर्स करते है की वो जल्द बाज़ी में कोई भी template या theme खरीद लेते है और फिर जॉब उनको को change या modification करना होता है तो वो प्रॉब्लम में आजाते है

और यही पर टेम्पलेट या थीम सपोर्ट बहुत ज्यादा काम अत है अगर आप पेड टेम्पलेट खरीदेंगे तो मोस्टली template providers सपोर्ट देते है और अगर आप wordpress का फ्री थीम उसे करते है तो आप wordpress.org के फ़ोरम्स में हेल्प मांग सकते है

तो दोस्तों आपको इस बात का जरूर ध्यान रखना है की जो भी टेम्पलेट आप बुय करोगे उसमे सपोर्ट आपको मिल रहा है की नहीं

तो दोस्तों ये थे कुछ मैं पॉइंट्स जो आप जरूर ध्यान में रखे अपने ब्लॉग के लिए टेम्पलेट सेलेक्ट करते वक़्त और अब हम देखते है की कहा से आप अपने ब्लॉगर या वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए टेम्पलेट खरीद सकते है

१. अगर आप ब्लॉगर ब्लॉग बना रहे है तो आप पेड ब्लॉगर टेम्पलेट बेचने वाले वेबसाइट से अपने ब्लॉग के लिए template buy कर सकते है और अगर आपको फ्री थीम इस्तेमाल करना है तो आप ब्लॉगर के अंदर ही दूसरे template सेलेक्ट कर सकते है और गूगल पर ऐसे बहुत से वेबसाइट है जो की फ्री blogger template प्रोवाइड कराती है जहा से आप अपने ब्लॉगर ब्लॉग के लिए टेम्पलेट ले सकते है

२. अगर आप wordpress ब्लॉग के लिए टेम्पलेट लेना चाहते है तो आप mythemeshop.com से अपने वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए पेड टेम्पलेट खरीद सकते है और यहाँ पर आपको बेस्ट ऑफ़ थे best टेम्पलेट मिलेंगे और प्राइस भी बहुत ही कम है दूसरे टेम्पलेट प्रोवाइडर्स के मुकाबले

और अगर आप फ्री टेम्पलेट लेना चाहते है तो आप wordpress.org से कोई बही अच्छा थीम डाउनलोड करके अपने ब्लॉग में लगा सकते है और यहाँ पर आपको एक नहीं बल्कि बेस्ट और बहुत सरे टेम्पलेट मिल जायेंगे वो भी फ्री में मिल जाएँगी

आप की और दोस्तों

तो दोस्तों ये था की ब्लॉग के लिए टेम्पलेट कैसे सेलेक्ट करे या blogger ke liye best template कैसे ले दोस्तों ये सरे टिप्स को आप जरूर ध्यान में रखना अपने ब्लॉग के लिए टेम्पलेट सेलेक्ट करते वक़्त और अगर आपने मेरे दिए गए टिप्स को सही से फॉलो किया तो आप अपने ब्लॉग के लिए बेस्ट टेम्पलेट सेलेक्ट करने में कामयाब हो जाओगे

फिर चाहे आप ब्लॉगर सेलेक्ट करो या वर्डप्रेस ये टिप्स आपको best template सेलेक्ट करने में बहुत ही ज्यादा हेल्प करेगी. दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो आप प्लीज इससे दूसरे नए हिंदी ब्लोग्गेर्स के साथ जुरूर शेयर करे ताकि उनको भी पता चल पाए की अपने ब्लॉग के लिए टेम्पलेट कहा से ले.

शेयर करने के लिए आप गूगल प्लस, फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप्प में जर्रूर इस पोस्ट को शेयर करे और दूसरे हिंदी ब्लोग्गेर्स की हेल्प करे थैंक यू दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *