Blogger Template Backup Restore कैसे करे – (Complete Backup)

Blogger Template Backup Restore Kaise Kare – हेल्लो दोस्तों आज में आपको बताऊंगा का template backup या डाउनलोड कैसे करे क्यूंकि ये बहुत ही ज्यादा जरुरी है और बहुत से ऐसे नए ब्लोग्गेर्स है जिनको पता नहीं होता है की वो अपने blogspot blog का template backup कैसे करे या blogger blog template को डाउनलोड कैसे करे

तो में समजता हु की ऐसे नए हिंदी ब्लोग्गेर्स को हेल्प करना मेरी जिम्मेदारी है और आज में आपको सिखाऊंगा की आप कैसे अपने blogspot blog का template backup या डाउनलोड कर सकते हो

दोस्तों ये इस लिए बहुत ज्यादा जरुरी है क्यूंकि हम कई बार अपने blogger blog की template को एडिट करते है या करने की जरुरत पड़ती है तो ऐसे में आपको हमेशा अपने template का backup लेना बहुत ही जरुरी होता है नहीं तो अगर कोई गड़बड़ होती है तो आपकी सबी customization हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगी और फिर आपको फिर से अपने template को वैसा बनाने के लिए ना जाने कितना टाइम बर्बाद करना होगा

इसीलिए यदि आपको कभी अपने blogger blog का template एडिट करने की जरुरत महसूस होती है तो आप अपने blogspot blog का backup जरुर करे और अपने कंप्यूटर या गूगल ड्राइव में सेव करले ताकि आपका template शुरक्षित रहे

और यदि आप template एडिट करते समय को मिस्टेक या गलती हो जाती है तो आप अपने पुराने template को आसानी से restore कर सकते हो और आज के इस पोस्ट में में आपको बताऊंगा की आप कैसे अपने blogspot blog template को बैकअप, restore और डाउनलोड कर सकते हो

तो दोस्तों ज्यादा टाइम बर्बाद ना करते हुए हम आज के इस पोस्ट की शुरुवात करते है और में समजता हु की नए हिंदी ब्लोग्गेर्स को इस पोस्ट से बहुत ज्यादा हेल्प होगी

Blogger Template Backup Restore Kaise Kare

Blogger Template Backup Restore Kaise Kare

दोस्तों blogger template को backup और restore करना बहुत ही ज्यादा आसन है लेकिन जो लोग blogspot को पहली बार इस्तमाल कर रहे है उनको ये पता नहीं होता है तो चलो स्टेप बाय स्टेप जानते है की आप को क्या करना है

१. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने blogger डैशबोर्ड में login करना है और आपको Theme आप्शन पर क्लिक करना है

blogger template download kaise kare

२. उसपर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपको blogspot blog का theme पेज ओपन होगा और ऊपर की तरफ राईट साइड कोने में आपको Backup/Restore का बटन दिकेगा आपको उस बटन पर क्लिक करना है

blogger template backup download kaise kare

३. उसके बाद आपके सामने एक Backup/Restore का पॉप उप विंडो ओपन होगा और वह पर आपको एक Download Theme का बटन दिखेगा आपको उस बटन पर क्लिक करना है

blogspot theme backup kaise kare

४. जैसे ही आप उस Download theme बटन पर क्लिक करोगे तो आपका template डाउनलोड होना स्टार्ट हो जायेगा और आपके कंप्यूटर में सेव हो जायेगा

५. template डाउनलोड होने के बाद अब जानते है की template को restore या upload कैसे करे. इसके लिए आपको फिर से theme आप्शन में जाना है और फिर से backup/restore बटन को दबाना है

६. जैसे ही आप उस बटन को प्रेस करोगे तो आपके सामने फिर से वो ही पॉप उप विंडो ओपन होगा जो पहले हुआ था और वह पर आपको Choose file का बटन दिखेगा आपको उसपर क्लिक करना है और डाउनलोड करी हुई backup फाइल को सेलेक्ट करके upload बटन पर क्लिक करना है

blogger template restore upload kaise kare

७. कुछ टाइम के बाद आपका blogger template अपलोड हो जायेगा और फिर अंत में close बटन पर क्लिक कर देना है

अब दोस्तों आपका template फिर से upload restore हो जायेगा. तो देखा दोस्तों ये कितना ज्यादा आसान था

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तों ये था blogger template backup restore कैसे करे में उम्मीद करता हु की आज का ये पोस्ट पढ़कर बहुत से नए blogspot users को पता चल गया होगा की blogger blog template backup या restore कैसे करते है

अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो प्लीज इस पोस्ट को फेसबुक, ट्विटर, whatsapp और गूगल प्लस पर जरुर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा नए हिंदी ब्लोग्गेर्स को पता चल पाए की blogspot blog का template का backup और restore कैसे करते है.

अगर आपके मन में कोई भी डाउट या क्वेश्चन है तो कमेंट्स के माध्यम से मुझसे पुच सकते हो और में आपकी पूरी पूरी हेल्प करूँगा. Happy Hindi Blogging 🙂

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *