Blogger का Complete Backup कैसे ले – (सिंपल तरीका)

Blogger / Blogspot Blog Ka Backup Kaise Le –  नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप लोग आज का पोस्ट बहुत ही खास  है आप लोगों के लिए क्यूंकि आज के इस पोस्ट में मै आपको बताऊंगा  की आप अपने blogger या blogspot blog का backup कैसे ले और में ये समजता हु की ये बहुत ही जरुरी पोस्ट है आप सभी लोगों के लिए

क्यूंकि आपको तो पता है की अपने blog का backup लेना कितना ज्यादा जरुरी है क्यूंकि जो blogger का ब्लॉग होता है वो free blogger platform पर होता है और google जब चाहे तब आपके ब्लॉग को delete कर सकता है अगर उनको आपके blog में कोई भी गड़बड़ी महसूस होती है तो

और जब में blogger पर blogging करता था तब एक बार मेरा खुद का blog delete हो गया था और सबसे बड़ी गलती मैंने ये करी थी की मैंने अपने blogspot blog का backup नहीं लिया था और मेरी पूरी ५० पोस्ट हमेशा के लिए गूम हो गए और मै नहीं चाहता की मेरी सभी blogger भाई कोई भी ऐसा नुकसान हो

read – Blogger me https kaise enable kare

इस लिए में सबसे bloggers से ये रिक्वेस्ट करूँगा की अगर आपका ब्लॉग blogger platform पर है तो आप अपने blog का backup जरुर ले लो इससे आपको अपने content खोने का डर नहीं होगा और अगर google आपका blog delete भी कर देता है तो आपके पास अपने blog का backup होगा

तो में समजता हु की आज का ये पोस्ट बहुत से नए hindi bloggers के लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी साबित होगा और में आपको सबसे बेस्ट और आसान तरीका बताऊंगा की कैसे आप अपने blogspot blog का backup save कर सकते हो. तो चलिए दोस्तों ज्यादा टाइम बर्बाद ना करते हुए हम आज का पोस्ट की शुरुवात करते है

Blogger / Blogspot Blog Ka Backup Kaise Le – Complete step by step Jankari

blogger blogspot blog ka backup kaise le

१. सबसे पहले आपको अपने blogger.com पर जाकर अपने blogspot blog के dashboard को ओपन करना है

२. उसके बाद आपको settings में जाना है और फिर others को सेलेक्ट करना है जैसे की निचे screenshot में दिखाया गया है

blogger blog ka backup kaise le

३. अब उसके बाद आप राईट साइड में देखो गे तो वह पर आपको back up content का बटन दिखेगा आपको उस बटन पर क्लिक करना है

backup blogger blog in hindi

४. उसके बाद आपके सामने एक pop up ओपन होगा और वह पर आपको save to your computer बटन पर क्लिक करना है

blogspot content backup kaise le

५. जैसे ही आप save to your computer बटन पर क्लिक करोगे तो आपका blogger blog का content backup start हो जायेगा और आपको एक xml file मिलेगी जो की आप अपने कंप्यूटर पर या google drive में सेव करके रख सकते हो जिससे की आप सेफ रहोगे अगर google ने आपका blog delete भी कर दिया तो आपको घबराने की कोई भी जरुरत नहीं होगी क्यूंकि आपके पास आपके blogger blog का complete backup है

६. इस backup file में आपके सारे articles और comments होंगे जिसको आप चाहो तो wordpress पर भी move कर सकते हो. में आपको recommend करूँगा की आप अपने backup file को google drive में जरुर save करे क्यूंकि क्या पता आपके कंप्यूटर की hard disk कब ख़राब हो जाये. google drive बहुत ही सेफ है और में भी अपने सभी blogs का backup google drive में ही save करता हु

read – blogspot me page kaise banaye

७. google drive बिलकुल फ्री है और इसको use करने के लिए आपको कुछ भी पैसे नहीं देने पड़ते है यदि आपके पास gmail account है तो आप सीधे अपने backup files को google drive में upload कर सकते हो. आप केवल google में google drive सर्च करो आपको google drive मिल जायेगा और फिर आप regularly अपने blogger blog का backup google drive में save कर सकते हो

८. मुझसे बहुत हिंदी bloggers question पूछते है की हमको कब कब backup लेना चाहिए तो इस पर में कहूँगा की ये आप पर depend करता है की आप मन चाहे उतने backup ले सकते हो. यदि आप बहुत ही ज्यादा posting करते हो जैसे की ५ या १० ब्लॉग पोस्ट तो में कहूँगा की आप daily अपने blog का backup कर ले इससे आपका कंटेंट सेफ रहेगा

9. और यदि आप हफ्ते में केवल १ या २ blog post करते हो तो आप हर week में अपने blogspot blog का backup ले सकते हो. ये जो तरीका मैंने आपको बताया है सबसे बेस्ट तरीका है अपने ब्लॉग का backup लेने का और ये बिलकुल complete backup लेता है जैसे की आपके सभी blog posts और comments का

read – Blogspot me sitemap kaise add kare

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तों ये था की blogger / blogspot blog का backup कैसे ले और में उम्मीद करता हु की आज का ये पोस्ट पढ़कर आपको पता चल गया होगा की blogger का complete backup कैसे लेते है

में रिक्वेस्ट करूँगा की आप इस पोस्ट को facebook, twitter, whatsapp और google plus पर जरुर share करे ताकि ज्यादा से ज्यादा नए hindi bloggers की हेल्प हो पाए और वो भी अपने blog posts और comments का backup save कर पाए.

अगर आपके मन में कोई भी question या डाउट है तो आप comments के माध्यम से मुझसे पूछ सकते हो और में आपके हर एक question का answer दूंगा. हैप्पी blogging दोस्तों.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *