Home » Blog को Google से कैसे जोड़े – (सिंपल तरीका)

Blog को Google से कैसे जोड़े – (सिंपल तरीका)

Blog को Google से कैसे जोड़े – हेल्लो दोस्तों क्या आप जानना कहते है की ब्लॉग वेबसाइट को गूगल से कैसे जोड़े या ब्लॉग वेबसाइट को गूगल सर्च रिजल्ट्स में कैसे लाये तो आप बिलकुल सही पोस्ट में है क्योंकि आज में आप बताऊंगा की blog website ko google search se kaise jode या blog website ko google search me kaise laye

दोस्तों बहुत से नए हिंदी ब्लॉग्गिंग करने वाले हिंदी ब्लोग्गेर्स है जो ब्लॉग वेबसाइट तो बना लेते है पर उनको जानकारी नहीं होतो की वो अपने ब्लॉग वेबसाइट को गूगल से कैसे जोड़े या ब्लॉग वेबसाइट को गूगल में लैस लाये. और अगर आप भी ये ही सोच रहे है तो आपको घराने की कोई भी जरुरत नहीं है

क्योंकि आज इस पोस्ट में मई आपको बताऊंगा की कैसे आप आसानी से अपने ब्लॉग या वेबसाइट को गूगल से जोड़ सकते है ताकि आपको बहुत ज्यादा ट्रैफिक मिले और आपका बिज़नस आगे बड़े

तो चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए हम सीधे देखते है और में दिल से आशा करूँगा की ये पोस्ट को आप पुरे अंत तक जरूर पड़े क्योंकि अगर आपका ब्लॉग या वेबसाइट गूगल में शो या दिखाई नहीं दे रहा है तो ये पोस्ट आपकी साडी प्रॉब्लम सुल्जा देगा

कुछ जरुरी पोस्ट केवल आपके लिए

Blog का SEO कैसे करे

SEO ki puri jankari

SEO kaise kare

On page seo kaise kare

off page seo kaise kare

keywords kaise use kare SEO ke liye

SEO tips in hindi

Blog / Website को Google से कैसे जोड़े

Blog Ko Google Se Kaise Jode

दोस्तों अगर आप परेशान है और सोच रहे है की ये कैसे होगा तो आपको अब इसकी चिंता छोड़ देना होगा क्योंकि में हु न आपकी हेल्प करने के लिए

दोस्तों ये बहुत ही सिंपल है और आप अपने ब्लॉग को एक मिनट में गूगल में दिखा सकते है उसके लिए आपको मेरे दिए हुए तरीके को फॉलो करना है

१. सबसे पहले तो आपको ये में बता देना चाहता हु की बहुत से ब्लोग्गेर्स और वेबसाइट ओनर्स गूगल का इंतज़ार करते है की कब वो हमारे ब्लॉग या वेबसाइट को विजिट करेगा और कब हमारा ब्लॉग वेबसाइट गूगल सर्च में शो होगा

पर दोस्तों ये गलती आपको नहीं करनी है क्योंकि अगर आपका ब्लॉग बहुत नया है तो गूगल आपके ब्लॉग को इंडेक्स करने में बहुत समय लग जायेगा तो आप गूगल बोट्स का बिलकुल बी वेट न करे

२. आपको केवल अपने ब्लॉग वेबसाइट के url को कॉपी करना है तो गूगल सर्च कंसोल में सबमिट करना होगा और ये एक मिनट से काम का काम होगा अगर आपको पता नहीं है तो आपको निचे दिए गए url में जाना है और अपने गूगल अकाउंट से लॉगिन करना होगा और फिर गूगल में जाये और ये टाइप करे ” google url submit “

3. तो आपको गूगल वेबमास्टर टूल्स में आप चले जायेगा और सिर्फ आपको अपने ब्लॉग पोस्ट या वेबसाइट के url को वह पर पेस्ट करना होगा और फिर वो कुछ ही मिनट्स में इंडेक्स हो जायेगा और आपका ब्लॉग या वेबसाइट गूगल में दिखाई देना शुरू हो जायेगा

४. पर यहाँ पर में एक बात आपसे कहना चुंग की गूगल कोई गारंटी नहीं देता की वो आपके ब्लॉग या वेबसाइट को इंडेक्स करेगा या फिर गूगल में शो करेगा क्योंकि ये उनका डिसिशन होगा और इसमे आप कुछ भी नहीं कर सकते है

५. बहुत से ऐसे ब्लोग्गेर्स होते है जो गैंबलिंग, पोर्न, ड्रग्स पे ब्लॉग और वेबसाइट बनाते है और फिर कहते है की गूगल उनको शो नहीं कर रहा है तो ये तो लाजमी है क्योंकि गूगल के पालिसी में ऐसे ब्लॉग या वेबसाइट को पालिसी से अगेंस्ट कहा है और वो ऐसे ब्लॉग या वेबसाइट को गूगल से नहीं जोड़ती है

६. पर लेकिन आपका ब्लॉग या वेबसाइट एक जेन्युइन ब्लॉग साइट है तो आपका ब्लॉग वेबसाइट मिनट में बहुत आसानी से गूगल से जुड़ जायेगा और दिखाई देने लगेगा गूगल सर्च रिजल्ट्स में

७. ये रहा वो डायरेक्ट लिंक जहा पर आप अपने ब्लॉग वेबसाइट का url submit करके गूगल से जोड़ सकते है

https://www.google.com/webmasters/tools/submit-url

यहाँ पर सबमिट करने के लिए आप अपने गूगल अकाउंट में लॉगिन कर लेना और वेबमास्टर टूल्स में अपने ब्लॉग या वेबसाइट को भी सबमिट कर देना. इससे आपको Google se jodne या google me show करने में बहुत ज्यादा आसानी होगी

८. बहुत से लोग मुझसे ये भी पूछते है की गूगल के कैसे चेक कर सकते है की उनका ब्लॉग वेबसाइट गूगल से जुड़ा है या नहीं तो ये तो बहुत ही सिंपल है और इससे आपको पता चल जायेगा की गूगल में आपका ब्लॉग वेबसाइट शो या दिखाई दे रहा है बी या नहीं

९. अगर शो हो रहा है तो बहुत बढ़िया और आगा नहीं हो रहा है तो आप मेरे ऊपर दिए गए तरीके को फॉलो करे और बहुत ही आसानी से आप अपने blog website ko google se jod सकते है और कुछ मिनट के बाद गूगल आपके ब्लॉग वेबसाइट को सर्च रिजल्ट्स में शो करने लगेगा यानि ये दिखने लगेगा

१०. में आपको ये भी सलाह दूंगा की जैसे की आप कोई नई पोस्ट डालते है या कोई नया आर्टिकल लिखते है तो उसको भी सबमिट करे ऊपर दिए गए url में और देखना एक मिनट से भी कम समय में आपका नया पोस्ट गूगल सर्च रिजल्ट्स में शो होने लगेगा

११. आपको गूगल का इंतज़ार नहीं करना है यहाँ पर और बहुत से ब्लोग्गेर्स ये ही गलती करते है क्या होगा की अगर को स्पेशल इवेंट के बारे में आप पोस्ट लिख रहे हो और आप चाहते है की तुरंत वो पोस्ट गूगल सर्च में दिखाई देने लगे

१२. पर अगर आप गूगल सर्च बोट्स का इंतज़ार करते रहेंगे तो इसमें बहुत टाइम लगेगा और वो इवेंट बीत जायेगा तो आपको मेरे दिए गए इंस्ट्रुक्शन्स को फॉलो करना होगा और ये ही बेस्ट है

१३. पर्सनली में कह तो मुझे अपने किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट को गूगल से जोड़ने में कोई भी प्रॉब्लम कभी भी नहीं हुए है और में आशा करता हु की अगर आपने मेरे दिए गए टिप्स और तरीके को सही तरीके से फॉलो किया तो आपको भी कोई प्रॉब्लम नहीं होगी

आपको और दोस्तों

तो दोस्तों ये तहत की ब्लॉग वेबसाइट को गूगल से कैसे जोड़े ( blog website ko google se kaise jode ) या फिर अपने ब्लॉग वेबसाइट को गूगल सर्च रिजल्ट्स में कैसे दिखाए और अब मुझे नहीं लगता की आपको कोई भी प्रॉब्लम होगी

तो फिर दोस्तों आप मेरे दिए गए टिप्स को फॉलो करे और आप बहुत ही आसानी से अपने ब्लॉग को गूगल से जोड़ने के सक्सेस हो जाओगे और अगर आपको कोई भी डाउट है तो आप कमैंट्स के माध्यम से मुझसे पूछ सकते है और में आपको बेस्ट हेल्प करुगा! धन्येवाद दोस्तों

2 Comments

  1. Rohit Kumar says:

    bahut hi achhi jankari hai sir . thanks for share this article!

  2. Mukesh yadav says:

    sir kya hum bina blog ka domain karvaye search engine me daal sakte hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *