Blog Website को Google के First Page में कैसे लाये

Blog Website Ko Google Ke First Page Position Me Kaise Laye –  हेलो दोस्तों क्या आप जानना चाहते है की अपने blog को google के first page में कैसे लाये या website को google के first page में कैसे लाये तो आप बिलकुल सही पोस्ट में है क्यूंकि आज में आपको बताऊंगा की कैसे आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को गूगल के फर्स्ट पेज में ला सकते हे और इस्सके लिए आपको क्या करना होगा

दोस्तों बहुत से नए हिंदी ब्लॉग्गिंग करने वाले ब्लोग्गेर्स है जो की अपने blog या website को google search की first position में लाना चाहते है पर उनको पता ही नहीं होता की वो कैसे करे और वो बहुत म्हणत करने के बाद भी नाकामयाब होते है अपने blog website की ranking बढ़ने में

तो दोस्तों अगर आप भी इसी प्रॉब्लम से गुजर रहे है तो आपको अब परेशां होने की कोई भी जरुरत नहीं है क्यूंकि आग में आपके सरे डॉब्टस क्लियर कर दूंगा और आपको बताऊंगा की कैसे आप अपने ब्लॉग वेबसाइट को गूगल के फर्स्ट पेज पोजीशन में ला सकते हो वो भी हिंदी में

तो दोस्तों चलिए ज्यादा टाइम बर्बाद न करते हुए हम सीधे देकते है की कैसे हम इसको हासिल कर सकते है और कैसे आप अपने ब्लॉग वेबसाइट की रैंकिंग google search में increase कर सकते है

Kuch behad jaruri posts apke liye

Blog Website ko google se kaise jode

Blog का SEO कैसे करे

Blog ki traffic kaise badhaye

Blog की ranking कैसे बढ़ाये

Blog Website Ko Google Ke First Page Me Kaise Laye

अपने ब्लॉग वेबसाइट को गूगल के फर्स्ट पेज में  कैसे लाये

Blog Website Ko Google Ke First Page Position Me Kaise Laye

दोस्तों यहाँ पर में आपको कुछ तरीके और टिप्स शेयर करूँगा जिससे आप भी अपने ब्लॉग या वेबसाइट को गूगल फर्स्ट पेज में आसानी से ला सकते है और ये १००% पॉसिबल है क्यूंकि ऐसा मैंने खुद कर के दिखाया है

में इस पोस्ट को बहुत लम्बे समय से लिखना चाहता था पर में इंतज़ार कर रहे था की जब मेरा ब्लॉग google first page ke first position में नहीं पहुंचेगा तब तक में ये पोस्ट नहीं लिखूंगा और आज मेरा blog google के first page के first position में rank करने लगा है तो इससे मुझसे बहुत ही ख़ुशी हो रही है और ये मैंने कैसे किया इस्सके बारे में आपको इस ब्लॉग पोस्ट में शेयर करूँगा

दोस्तों यहाँ पर जो में आपको तरीके और टिप्स शेयर करूँगा इस्को बहुत ध्यान से पड़ना होगा आपको और अपने ब्लॉग या वेबसाइट में अप्लाई करना है तभी आप इस्को कर पाएंगे और में अपनी पूरी कोशिश करूँगा की ये पोस्ट में आपको सरे तरीके और टिप्स शेयर करू जिससे की आप भी अपने blog website को google first page में ला सको

Blog Website Ko Google Ke First Position Me Kaise Laye

अपने ब्लॉग वेबसाइट को गूगल के फर्स्ट पोजीशन में  कैसे लाये

1. Quality content

दोस्तों ये बहुत ही जरुरी है की आपको अपने blog website में क्वालिटी कंटेंट लिकना होगा और ये बहुत ही जरुरी है और बाकि सरे टेक्निक्स बाद में एते है और अगर आप क्वालिटी कंटेंट नहीं लिख रहे हो तो फिर आपको गूगल फर्स्ट पोजीशन में आने में बहुत दिक्कत होगी

दोस्तों मैंने अपने blog को google search के first page के फर्स्ट पोजीशन में कैसे लाया वो सिर्फ और सिर्फ quality content लिखकर और मैंने अपने blog के लिए कोई भी guest posting या backlinks create नहीं किये है

और फिर भी मैंने बढ़ी आसानी से अपने ब्लॉग को गूगल सर्च के फर्स्ट पेज के फर्स्ट पोस्टिव में पहुंचा दिया है. मैंने बहुत से नए हिंदी ब्लॉग्गिंग करने वाले ब्लोग्गेर्स को देखा है जो बैकलिंक्स बनाने में इतना ज्यादा फोकस करते है की वो अपने blog या website के लिए quality content लिखना ही भूल जाते है

और फिर बाद में कहते है की क्यों मेरी blog aur website की ranking improve नहीं हो रही है पर वो इस बात को समझते नहीं की backlinks बाद में अत है और सबसे पहले क्वालिटी कंटेंट आता है जिस को देखकर google आपकी ranking decide करता है

तो मेरो दोस्तों में आपसे ये कहना चाहता हु की सबसे पहले आप क्वालिटी कंटेंट पर फोकस करे और किसी में भी नहीं और देकना आपको कितनी अच्छी रैंकिंग मिल जाएगी

अगर में आपसे ये बात कहु की आप ने अपने blog website के लिए बहुत सरे हाई क्वालिटी बैकलिंक्स बना लिए लेकिन आपका कंटेंट की बेकार है तो आप किसी भी हालत में googe के first position या page में ranking नहीं कर सकते है ये मेरी गारंटी है

और अगर मान भी लो की आप बैकलिंक्स के दम पर first page ranking हासिल भी कर ली ना तो Google उस्सको ज्यादा दिन तक first position में नहीं रहने देगा और स्पैम के तौर पे आपकी ranking पीछे कर देगा

है दोस्तों ये मेरा पर्सनल एक्सपीरियंस है मेरे niche blogs के साथ तो में आपसे ये कहूंगा की क्वालिटी कंटेंट इस थे किंग और बाकी सभ चीज़ बस सप्लीमेंट्स का काम करते है

आपको बेहतर तरीके से समझाता हु मन लो की आप गयम जाते हो बॉडी बनाने के लिए और अगर आप प्रॉपर डाइट नहीं ले रहे हो केवल एक्सरसाइज कर रहे तो आपकी बॉडी कैसे बनेगी फिर चाहे आप १० घंटे क्यों न वर्कआउट करलो

ठीक उसी तरह तरीके से में आपसे कहना चाहता हो की अगर आप क्वालिटी कंटेंट ही पब्लिश नहीं करोगे तो बैकलिंक्स बिल्ड करके क्या फायदा होगा कुछ भी फायदा नहीं होगा दोस्तों

Jarur padhe  – Quality content kaise likhe

२. SEO ( search engine optimization )

दोस्तों क्वालिटी कंटेंट के बाद अत है SEO जिससे हम search engine optimization कहते है और ये बहुत ही जरुरी है की आप अपने blog website का on page SEO और off page SEO सही तरीके से करे

में तो समझता है की अगर आप hindi blog website बना रहे है तो आपको on page SEO से ही बेस्ट रिजल्ट्स मिल जायेगा और आप आसानी से google first page ranking हासिल कर पाओगे

पर में तो कहूंगा की आप दोनों on page SEO और off page SEO से अपने ब्लॉग वेबसाइट को optimize करे क्यूंकि ये आपके blog website को पूरी तरीके से स्ट्रांग बना देगा

मैंने SEO से रिलेटेड बहुत सरे पोस्ट लिखे है जिसके लिंक्स में यहाँ पेस्ट कर रहा हु और आप जर्रूर इससे पढ़े दोस्तों ये आपको बहुत जायदा फायदा देगा

Jarrur padhe 

SEO kaise kare

On page SEO kaise kare

Off page SEO kaise kare

SEO tips hindi me 

Backlinks kaise banaye

३. Social signals

दोस्तों आपको तो पता है की social media से आप अपने blog website के लिए तो traffic हासिल करते ही होंगे तो बहुत ही बढ़िया पर आपको अपने blog posts और website pages को social media sites पर शेयर करना होगा

इससे आपको social signals मिलगने जो की गूगल बहुत ज्यादा मायने देता है और google ने clearly कहा है है की social signals बहुत ज्यादा जरुरी है आपको अच्छी गूगल ranking हासिल करने में

तो में आपसे ये कहूंगा की जब कभी भी आप नया post या page publish करते हो तो आप उसे google plus, facebook , twitter और दूसरे social media sites पर जर्रूर शेयर करे और ये आपको गूगल के first page में लेन में बहुत ज्यादा हेल्प करेगी

बहुत से नए हिंदी ब्लॉग्गिंग करने वाले ब्लोग्गेर्स इससे इग्नोर करते है पर में तो कहूंगा की आप ऐसा बिलकुल भी न करे और अपने blog website के posts aur pages को social media sites पर जर्रूर शेयर करे इससे आपकी SEO बहुत ज्यादा स्ट्रांग हो जायगेगी और आपको बहुत ही अच्छी ranking मिलेगी google में

४. Guest Posting Kare

दोस्तों गेस्ट ब्लॉग पोस्टिंग करना भी एक बहुत ही अच्छा तरीका है अपने blog webiste को गूगल search के first postition में लेन का पर बहुत से नए bloggers और website owners इससे गलत तरीके से करते है जिससे की उनको फायदा होने के बजाय नुकसान होने लगता है

दोस्तों Guest posting करने के लिए आप केवल अपने blog website से रिलेटेड ब्लोग्स और वेब्सीटेस पर Guest blogging करे और ये आपको बेस्ट रिजल्ट्स देगा

जैसे के अगर आपका technology blog है तो आपको केवल technology blogs और websites पर ही Guest posting करनी है

मैंने बहुत से ब्लोग्गेर्स को देखा है जो बैकलिंक्स के लालच में किसी भी ब्लॉग पर Guest posting करना शुरू कर देते है और इससे उनको गूगल पेनल्टी मिल जाती है है दोस्तों उनकी रैंकिंग बढ़ने के बजाय गिरने लगती है

तो दोस्तों आप केवल अपने blog website टॉपिक से रिलेटेड साइट्स पर ही गेस्ट ब्लॉग्गिंग करे

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तों ये था अपने ब्लॉग वेबसाइट को गूगल के फर्स्ट पेज पोजीशन में कैसे लाये ( blog website ko google ke first page postion me kaise laye ) और दोस्तों में दिल से ये दुआ करता हु की आप अपने blog website की google ranking बढ़ा सको और खूब सारा traffic पाओ

और दोस्तों में आपो गारंटी देता हु की अगर आपने ये सरे तरीके जो मैंने शेयर की है उस्समे एक्सपर्ट बन जाओगे तो आप देकना आप किसी भी website blog को google ke top position में लेन में माहिर हो जाओगे

दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो आप प्लीज इससे facebook, google plus, twitter aur whatsapp में जर्रूर शेयर करे ताकि हम मिलकर दूसरे नए हिंदी ब्लोग्गेर्स की हेल्प कर सकते थैंक यू दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *