Blog Website Banane Me Kitne Paise Lagte Hai – हेलो दोस्तों क्या आप जानना चाहते है की blog बनाने में कितना पैसा लगता है या वेबसाइट बनाने में कितने पैसे लगते है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर हो क्यूंकि आज में आपको बताऊंगा की आपको अपनी खुद की ब्लॉग या वेबसाइट बनाने में कितना खर्चा लगेगा
दोस्तों भारत में बहुत से लोग है जिनकी अपनी ब्लॉग या वेबसाइट बनानी होती है लेकिन उनको पता नहीं होता की वो कैसे बनाये और उसमे कितना खर्चा आएगा क्यूंकि बहुत से लोग है इंडिया में जो लोग अपना ब्लॉग बनाना चाहते है और साथ ही साथ बहुत से लोग है जो लोग अपनी website बनाना चाहते है
Blog या website बनाने का कोई भी कारन हो सकता है जैसे की बहुत से लोग इंडिया में blog से पैसे कमाने के लिए blog बनाते है और कुछ लोग अपने business के के लिए बनाते है जो की online business या offline business करने के लिए बनाते है
लेकिन बहुत से लोग अपना blog या website बनाते ही नहीं क्यूंकि उनको पता नहीं होता है की एक ब्लॉग बनाने में कितना पैसे लगते है या एक वेबसाइट बनवाने में कितना पैसा लगता है. अगर आप भी ये प्रश्न के उत्तर जानना चाहते हो तो इस ब्लॉग पोस्ट को पुरे अंत तक रीड करना ताकि आपको पूरी जानकारी मिल पाए
तो चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए हम सीधे देखते है की blog website बनाने में कितना खर्चा लगता है
Jarrur Padhe
Website Banane ke liye kya karna hoga
Blog Banane Me Kitne Paise Lagte Hai
सबसे पहले तो में आपसे कहना चाहता हु की लोग समझते है की अपना खुद का ब्लॉग बनाने में बहुत ज्यादा पैसा लगता है लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है. ब्लॉग बनाने के लिए आपको बहुत ही कम पैसे लगते है और अगर देखा जाये तो न के बराबर होता है
में आपको दोनों तरीके बताऊंगा की free blog कैसे बनाते है और एक प्रोफेशनल ब्लॉग कैसे बनाते है. सबसे पहले तो में आपको ये कहना चाहता हु की आप अपना ब्लॉग २ मिनट के अंदर बना सकते हो.
हां दोस्तों आपने बिलकुल सही सुना है दोस्तों अगर आपको पता नहीं है तो में आपको बताता हु की गूगल की एक फ्री सर्विस है जिससे blogger.com कहते है वह पर आप जाकर अपना free Blog बना सकते हो और मजे की बात तो ये है की इस तरीके से ब्लॉग बनाने के लिए आपका कोई भी पैसा नहीं लगेगा और दो मिनट में आपका Blog तैयार होकर ऑनलाइन हो जायेगा
अगर आपको पता नहीं है की फ्री ब्लॉग कैसे बनाये तो इससे रिलेटेड मैंने एक बहुत ही जबरदस्त पोस्ट लिखे है जिस्मे आपको फ्री ब्लॉग बनाने की पूरी जानकारी मिल जाएगी
Padhe – Free blog kaise banaye
लेकिन दोस्तों यहाँ पर अगर आप google का blogger.com की हेल्प से फ्री ब्लॉग बना रहे हो तो यहाँ पर में आपको कहूंगा की आप अपने ब्लॉग के लिए एक domain name जर्रूर खरीद ले इससे आपका ब्लॉग को रैंकिंग में और ब्रांड बनाने में हेल्प होगी
दूसरा तरीका है की अगर आपको एक प्रोफेशनल Blog बनाना है तो में आपको कहूंगा की आप wordpress का self hosted वर्डप्रेस ब्लॉग बनाये क्यूंकि इससे बहुत से फायदे है और आपका ब्लॉग बहुत ही ज्यादा professional दिखेगा
साथ ही साथ आपको traffic और google ranking इम्प्रूव करने में भी बहुत ही ज्यादा हेल्प होगी. मैंने भी ये ब्लॉग शुरू से ही wordpress पर बनाया था. लेकिन self hosted wordpress blog बनाने के लिए आपको थोड़ा खर्चा होगा जिसके बारे में निचे बताऊंगा
अगर आपको पता नहीं है की wordpress blog कैसे बनाये तो इससे रिलेटेड भी मैंने एक बहुत ही बढ़िया गाइड लिखी है जो की आप पढ़ सकते हो और जर्रूर पढ़े क्यूंकि इससमे मैंने पूरी स्टेप बी स्टेप जानकारी दी है जो की आपको एक प्रोफेशनल ब्लॉग बनाने में बहुत ही जायदा हेल्प करेगी
अगर आप मुझसे पूछेंगे की में free blog बनाऊ या paid self hosted wordpress blog तो यहाँ पर में कहूंगा की अगर आपके पास होस्टिंग खरीदने के पैसे नहीं है और यदि आप बिलकुल ब्लॉग्गिंग जगत में नए है तो आप blogger.com से ब्लॉग्गिंग की शुरुवात कर सकते हो
और जब आपको थोड़ा एक्सपीरियंस हो जाये ब्लॉग्गिंग में या आपको अच्छा ट्रैफिक मिलने लग जाये तब आप इस्को वर्डप्रेस पर मूव कर सकते हो
Jarrur padhe – WordPress par blog kaise banaye
आप ऊपर दिया गया पोस्ट जर्रूर पढ़े क्यूंकि वह पर आपको पूरी जानकारी मिलेगी की ब्लॉग बनाने में आपको कितना पैसा या खर्चा लगेगा. तो चलिए अब हम अपने नेक्स्ट सेक्शन पर जाते है की website बनाने में कितना पैसा लगता है
Website Banane Me Kitna Paisa Lagta Hai
अब अगर आपको website बनानी है तो में आपको कहना चाहता हु की website दो तरीके की होती है एक तो simple website होती है जो की जिसमे केवल आपको content शो करना होता है.
तो ऐसी वेबसाइट बनाने में आपको उतना ही खर्चा आएगा जितना की एक वर्डप्रेस ब्लॉग बनाने में होता है आप वर्डप्रेस की हेल्प से वेबसाइट भी बना सकते है. लेकिन अगर आपको एक application या dynamic website बनानी है तो इससमे थोड़ा ज्यादा पैसा लगेगा
जैसे की अगर आपको ऐसे वेबसाइट बनानी है जो की database से कनेक्ट हो रही हो तो इसमें आपको सर्वर सेटअप करना होगा और अपनी वेबसाइट को किसी programming language में बनवाना होगा जैसे की asp.net या php.
जिसका आपको प्रोग्रामर को पैसे देने होंगे coding करने के लिए लेकिन अगर आपको सिंपल वेबसाइट बनानी है तो कोई टेंशन लेने की जरुरत नहीं है आप wordpress में अपनी फ्री वेबसाइट बना सकते हो शामे तो शामे वैसे ही जैसे की आप एक ब्लॉग बनता है
केवल फर्क ये होता है इस की blog में आप पोस्ट पब्लिश करते हो और वेबसाइट में पोस्ट नहीं होते है केवल पेज होते है तो आपको अगर वेबसाइट बनानी है तो आप पोस्ट न बनाकर पेज बनाये और आप wordpress पे अपनी website बना सकते हो
Total Kitna Paisa Lagega ya Kharcha Hoga
कुल मिलकर अगर में आपको पूरा खर्चा बताऊ तो आपको ज्यादा से ज्यादा एक प्रोफेशनल blog या website बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा ३००० का खर्चा आएगा और ये पुरे एक साल का खर्चा है दोस्तों.
है दोस्तों और अगर आप ३०००/१२ करते हो तो आपका एक महीने का खर्चा होता है केवल २५० रुपए होगा और क्या आपको ये ज्यादा लग रहा है. केवल इतने पैसे में आप बहुत ही आसानी से अपनी खुद का blog website बना सकते हो
आपकी और दोस्तों
तो दोस्तों ये था अपना Blog website बनाने के लिए कितने पैसे लगते है या कितना खर्चा होता है में उम्मीद करता हु की अब आपको पूरी जानकारी मिल गयी होगी की ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए कितना पैसा लगेगा.
अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो प्लीज इस पोस्ट को ज्यादा से जायदा लोगो के साथ शेयर करे जो लोग अपना ब्लॉग या वेबसाइट बनाना चाहते है. शेयर करने के लिए आप फेसबुक, व्हाट्सप्प, ट्विटर और गूगल प्लस पर इस आर्टिकल को जर्रूर शेयर करे.
और अगर आपको मुझसे कुछ भी पूछना है या आपके मन में कोई भी डाउट है तो आप कमैंट्स के माध्यम से मुझसे पूछ सकते है और में प्रॉमिस करता हु की मई आपकी पूरी हेल्प करूँगा. थैंक यू दोस्तों
thanks for sharing.
keep up the good work.
Hi, Kya blogger par blog banwa ke sucsess ki disha pa sakta hai?
Kya Blogger par bhi ham sirf Page Create karke Website Bana sakte hain.. ?
bahut acche se explain kya hai sir. very nice article…..
This is the best article,thanks forsharing..
Bohot badia sir nice information.
Rohit ji app kam se kam ek do website banane walo ke naam ph no dete to bahut aacha hota main ek professional website/ blog banana chata hoon but sare software wale koi bolta 10000, koi 12000 to koi 8500 eisa bata raha koi bolta hai 3500 main single page website banta hai.
app ke blog ekdum bahut aacha laga bahut jankari mila o bhi apna vasa main
thank u hoit ji