Home » Blog से कितने पैसे मिलते है – Blogging से कितने पैसे कमा सकते है

Blog से कितने पैसे मिलते है – Blogging से कितने पैसे कमा सकते है

Blogging Website Se Kitne Paise Kama Sakte Hai – हेलो दोस्तों क्या आप जानना चाहते है की हम ब्लॉग वेबसाइट से कितने पैसे कमा सकते है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर है क्यूंकि आज में आपको बताऊंगा की आप ब्लॉग्गिंग करके या अपनी वेबसाइट से कितने पैसे कमा सकते है वो भी हिंदी में जिससे की आपको समझने में बहुत आसानी हो

दोस्तों जब मैंने भी ब्लॉग्गिंग स्टार्ट की थी तब मेरे भी मन में ये प्रश्न उठा था की में ऑनलाइन ब्लॉग्गिंग करके क्तिने पैसे कमा सकता हु और शामे उसी तरीके से आज बहुत से नए हिंदी ब्लोग्गेर्स है जिनके भी मन में ये प्रश्न आता रहता है की में अपने ब्लॉग या वेबसाइट से कितने पैसे कमा सकता हु per month या per day

तो दोस्तों आज के ये पोस्ट इसी टॉपिक पर है जिसमे में आपको बताऊंगा की आप अपने ब्लॉग वेबसाइट से क्तिना पैसा कमा सकते हो और उस्सकी लिमिट क्या है जैसी की आपको हकीकत पता चल जाये.

तो चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए हम सीधे देकते है की आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट से क्तिने पैसे ऑनलाइन कमा सकते हो

Jarrur Padhe

Website se paise kaise kamaye

Online paise kaise kamaye

Online पैसे कैसे कमाए

Google adsense se kitne paise kama sakte hai

Blogging Website Se Kitne Paise Kama Sakte Hai

ब्लॉग्गिंग वेबसाइट से कितने पैसे कमा सकते है

Blogging Website Se Kitne Paise Kama Sakte Hai

देखो दोस्तों में आपसे कहना चाहता हु की ब्लॉग्गिंग या वेबसाइट से आप बहुत सारा कमा सकते हो और इस्सकी कोई भी लिमिट नहीं नहीं जैसे की आप कोई कंपनी में जॉब करते है तो वह पर आपको एक फिक्स सैलरी मिलती है और हर मंथ आपको पता होता है की मुझे इस मंथ कितनी सैलरी मिलेगी यानि की क्तिने पैसे मिलेंगे

लेकिन ब्लॉग्गिंग या वेबसाइट से आपको कितने पैसे मिलेंगे इससे बारे में कहना मुश्किल होगा आप एक अंदाजा लगा सकते है लेकिन आपको एक फिक्स्ड और एक्यूरेट एअर्निंग के बारे में कोई भी नहीं बता सकता है

आपने तो गूगल अद्सेंसे का नाम तो सुना ही होगा और ये हिंदी ब्लोग्गेर्स और वेबसाइट ओनर्स में बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है और बहुत से ब्लॉगर और वेबसाइट ओनर्स गूगल अद्सेंसे से हर महीने बहुत ज्यादा पैसे कमाते है

और कुछ है तो जो अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर बेचकर पैसे कमाते है लेकिन चाहे आप गूगल adsense से या अपना खुद का प्रोडक्ट या सर्विस बेचकर पैसे कमा रहे हो लेकिन आपको पता नहीं होगा न की मेरी ब्लॉग या वेबसाइट में क्तिना ट्रैफिक होगी, कितना सेल्स होगी या कितने adsense ads पर क्लिक होंगे

लेकिन हमारा पोस्ट का टॉपिक है की हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट से हर महीने कितने पैसे कमा सकते है और उस्सकी लिमिट क्या है तो चलिए इस विषय पर भी एक नज़र डालते है

Adsense se paise kaise kamaye

Blog website se paise kamane ki limit kya hai

ब्लॉग वेबसाइट से पैसे कमाने की लिमिट क्या है

दोस्तों आपके लिए एक खुस कबरई है की आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट से अनलिमिटेड पैसे कमा सकते हो और इस्सकी कोई भी लिमिट नहीं है आप जिंटा चाहे उतना पैसा कमा सकते हो फिर चाहे वो हज़ार हो लाखो हो या फिर करोड़ो हो आपकी पैसे कमाने की कोई भी लिमिट नहीं है

और ये ही तो खास बात है ऑनलाइन पैसे कमाने का या कोई भी ऑनलाइन बिज़नेस करने का लेकिन दोस्तों में आपको पर्सनली ये कहना चाहता हु की आपको अपने ब्लॉग वेबसाइट की ट्रैफिक बढ़ने के बारे में सोचना होगा.

क्यूंकि मैंने बहुत से हिंदी ब्लॉगर को देखा है जो गूगल अद्सेंसे से पैसे तो कामना चाहते है लेकिन वो हमेशा खुश नहीं होते अपने इनकम देककर और वो ब्लॉग्गिंग करना छोड़ देते है और उनको लगता है की वो अपने ब्लॉग या वेबसाइट से ज्यादा पैसे नहीं कमा सकते है

दोस्तों यक़ीनन है की अगर आपको इनकम कम दिखेगी तो आपका इंटरेस्ट काम होता जायेगा पर दोस्तों मुझपे भरोसा करो की ऐसा सोचकर ब्लॉग्गिंग करना छोड़ना बहुत ही गलत होता है क्यूंकि ये लोग ये नहीं समझते की ब्लॉग वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए आपको बहुत ज्यादा ट्रैफिक की जरुरत होती है

Jarur padhe

Website Ki traffic kaise badhaye

खास करके अगर आप गूगल adsense से पैसे कमाने की कोशिश कर रहे है तो और यदि आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे है तबभी आपको ठीक थक ट्रैफिक की जरुरत होगी बिना ट्रैफिक के आपको निराशा हैट लगेगी

मैंने बहुत से ब्लोग्गेर्स को देखा है तो दिन बार अपने गूगल अद्सेंसे की एड्स को चेंज करते रहते है और कहते है की उनको ज्यादा क्लिक्स नहीं मिलते जिससे उनकी एअर्निंग बहुत ही काम होती है.

लेकिन दोस्तों ये लोग वो ब्लॉगर होते है जिनके ब्लॉग या वेबसाइट में बहुत ही काम ट्रैफिक होता है तो दोस्तों आप ही बताओ की अगर आपके ब्लॉग वेबसाइट में बहुत काम ट्रैफिक होगा तो आपको ज्यादा क्लिक्स कैसे मिल पाएंगे

तो दोस्तों यहाँ पर आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट की ट्रैफिक इनक्रीस करनी होगी और जितना ज्यादा ट्रैफिक आपको मिलेगा उतनी ज्यादा क्लिक्स और एअर्निंग आपकी होगी और दोस्तों इस्सकी कोई लिमिट नहीं है जैसे की मैंने आपको पहले ही बताया था

बहुत से ब्लोग्गेर्स और वेबसाइट ओनर्स है जिनका में यहाँ पर नाम लेना नहीं चाहता हु जो हर month अपने ब्लॉग वेबसाइट से लाखो कमा रहे है और कुछ इंग्लिश ब्लोग्गेर्स है जो अपने ब्लॉग से करोडो कमा रहे है और मजे की बात तो ये है की उनकी एअर्निंग काम होने का नाम ही नहीं ले रही है और हर महीने वो ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा रहे है अपने ब्लॉग वेबसाइट से

तो दोस्तों आपको केवल हाई क्वालिटी कंटेंट पब्लिश करने में फोकस करना है और अपने रीडर्स की पूरी हेल्प करनी है और बाकि चीज़ की टेंशन मत लो आपकी इनकम हर मंथ बढ़ते ही जाएगी ये में आपको गारंटी देता हु

कुछ ब्लोग्गेर्स तो ऐसे है जो की फुल टाइम ब्लॉग्गिंग करते है और अपने ब्लॉग वेबसाइट से घर बैठे पैसे कमाते है और कुछ ऐसे ब्लोग्गेर्स है जो हर मंथ लाखो कमा रहे है तो दोस्तों ये बहुत ही अच्छी खरबर है आप सभी लोगो के लिए जो लोग अपने ब्लॉग या वेबसाइट से पैसे कामना चाहते है

दोस्तों ये काम तो इतना अच्छा है की क्या बताऊ और सच बोल रहा हाउ की आपको कोई भी कंपनी में जॉब करके इतने पैसे नहीं मिलेगी जितना की आप अपने ब्लॉग वेबसाइट से कमा सकते हो और इस्सकी कोई भी लिमिट नहीं है दोस्तों 🙂

ये तो आपकी लिमिट है की आप कितना पैसे कामना चाहते है आपको केवल आपने ब्लॉग वेबसाइट को रेगुलरली अपडेट करते रहना है और नए आर्टिकल्स और ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करते रहना है और फिर आपको पता चल जायेगा की आप कितने पैसे कमा सकते हो

मुझसे आज भी याद है जब में नया नया ब्लॉग्गिंग के फील्ड में आया था तब मेरे भी मन में एहि डाउट तहत की मई अपने ब्लॉग से कितने पैसे कमा सकता हु लेकिंग जब मैंने अपने ब्लॉग पर म्हणत करना शुरू किया तब मुझको पता चल गया की में कितना पैसा कमा सकते हु

मेरी माँ तो हैरान हो गयी थी की और मुझसे पूछती थी की इतने पैसे कमाने में तो लोग १२ घंटे अपने ऑफिस में काम करते है और तो कुछ भी नहीं करता है और सुबह अकाउंट चेक करता है तो तो दुगने पैसे कमाता है वा बेटे

तो दोस्तों मैंने तो इससे स्वाद चक रखा है और में चाहता हु की आप भी ब्लॉगिंग और वेबसाइट से बहुत सारा पैसे कमाओ और एक इंटरनेट फ्री लाइफ जिओ.

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तों ये तहत ब्लॉग्गिंग वेबसाइट से कितने पैसे कमा सकते है और उस्सकी लिमिट क्या है और अब तो आपको पता ही चल गया होगा और आपके मन में अगर कोई भी डाउट है तो आप मुझसे कमैंट्स के माध्यम से पूछ सकते है और में प्रॉमिस करता हु की आपकी पूरी हेल्प करूँगा

दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो प्लीज इससे दूसे लोगो के साथ जर्रूर शेयर करे जिनको ये पता नहीं है की वो अपने ब्लॉग वेबसाइट से कितने पैसे कमा सकते है. धन्यवाद दोस्तों

18 Comments

  1. bahut hi badhiya points par focus kiya hai aapne blogger ko jarur in par dhyaan dena chahiye

  2. kailash Rawat says:

    Bhaiya kuch kuch hinglish blogger apni fake income report dalte hain traffic badhane ke liye kya ye sach baat hai…..maine to ek ke blog pr comments bhi kiya yha pr isne approved nahi kiya mujhe bahut gusaa ata hai aise logo pr jo hmre bharitya blogging ki ubharti industry ko jhuti income report se ganda kar rahe hain……….
    Pr bhI apke shabdo se lagta hai apne sach kaha hai or isiliye hamara manobal bhi badhta hai jab koi sach kahe to thanks

  3. Bhut hi acchi post hai…Yaha post new blogger ko jarur motivate karegi…

  4. KYA MOBILE SE BLOGING HO SAKTI HAI

  5. Gopal Sidar says:

    Bhai Mai blog khol Chuka hu, usme koi account no nahi hai to paisa kaise Milega

  6. harshit bhamu says:

    Monthly income कितनी है आपकी सर?

    1. Jitni blogging me mehnat karoge utni income hoti hai.

      1. लक्ष्मण जी आपने बिलकुल सही कहा है आप जितना ज्यादा ब्लॉग्गिंग में मेहनत और हार्ड वर्क करोगे उतना ज्यादा पैसे आप कमा सकते हो और पैसे कमाने की कोई भी लिमिट नहीं है इस फील्ड में.

  7. nikhlesh roy says:

    Awesome post thanks for sharing this post.

  8. धन्येवाद सर में अपना ब्लॉग बनाना चाहती हु पर मुझे समझ में नहीं आरहा कहा से शुरू करू और language कैसी हो अगर hindi में हो तो hindi टाइपिंग तो नहीं आती है. प्लीज मुझे बताये कैसे शुरू करू.

  9. Vivek Maurya says:

    Bro I need your help please give my your whtsapp number
    Mere email par apna whtsapp no.de do kuch urgently baat karni hai

  10. Sir mai blogging krna chahta hu mujhe shuruwat kaise krni hogi. Plz step by step jankari dijiye…

  11. KANHAIYA LAL YADAV says:

    good sir ji

  12. Hello sir main blog banana chahta hu lekin article likhne ke liye ideas, jankaari kaha se hasil kare

  13. Sach me bahut achha likha hai apne

    1. धन्येवाद रोहन जी की आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *