Blog से Earning इनकम नहीं हो रही है क्या करे – कमाई ना होने के कारण

ब्लॉग से earning ना होने के कारण – हेल्लो फ्रेंड्स आप लोगो की ब्लॉग्गिंग कैसी चल रही है आज का पोस्ट उन ब्लॉगर के लिए बहुत जरुरी है जिनकी ब्लॉग से अच्छी इनकम नहीं हो पा रही है और वो लोग बहुत परेशान है की किस वजह से वो लोग अपने ब्लॉग से पैसे कमा नहीं पा रहे है.

मुझको बहुत ब्लॉगर के क्वेश्चन आते है की हम बहुत टाइम से ब्लॉग्गिंग कर रहे है लेकिन हम अपने ब्लॉग से अच्छी earning नहीं कर पा रहे है प्लीज हमको हेल्प करे. दोस्तों ये क्वेश्चन मुझको बहुत ज्यादा मिल रहे थे इसलिए मैंने आज का ये पोस्ट लिखने का निर्णय लिया है.

और इस पोस्ट में आपको पता चलेगा की क्या वजह और कारण है जिसकी वजह से आप अपने ब्लॉग से कमाई नहीं कर पा रहे हो. दोस्तों हर एक ब्लॉगर का सपना होता है की वो अपने ब्लॉग से बहुत ज्यादा पैसे कमाए ताकि उनको कही जॉब करने की जरुरत ना हो.

लेकिन बहुत दुख की बात है की हजारो ब्लॉगर में से चंद ही ब्लॉगर का ये सपना पूरा हो पाता है. जिन ब्लोग्गेर्स की अच्छी इनकम होती है वो लोग तो बहुत खुश होते है और जमकर ब्लॉग्गिंग करते है लेकिन जिनकी ब्लॉग से अच्छी earning नहीं हो पाती है वो लोग निराश हो जाते है और उनमे से लघभग सभी ब्लॉगर ब्लॉग्गिंग करना ही छोड़ देते है.

फ्रेंड्स यदि आप लोग भी अपने ब्लॉग से कमाई नहीं कर पा रहे हो तो इस पोस्ट को बहुत ही ध्यान से पढ़े क्यूंकि इस पोस्ट में मई आपको बताऊंगा की किस वजह से आपकी इनकम नहीं हो रही है और आपको क्या करना चाहिए. तो चलो फ्रेंड्स पोस्ट को स्टार्ट करते है.

पढ़े – adsense earning increase कैसे करे

Blog से अच्छी earning income ना होने के कारण

Blog Se Earning Nahi Ho Rahi Hai Kya kare _

१. नया ब्लॉग

दोस्तों ये सबसे ज्यादा देखा गया है की जो लोग अपने ब्लॉग से इनकम नहीं कर पाते है उनमे से ज्यादा लोग के ब्लॉग बिलकुल नए होते है. दोस्तों ब्लॉग से पैसे कमाना इतना ज्यादा आसान नहीं होता है.

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए लोग ब्लॉग्गिंग शुरू करते है और सोचते है की अगले दिन से ही उनकी अच्छी कमाई होने लगेगी. लेकिन फ्रेंड्स ऐसा नहीं होता है ब्लॉग से पैसे कमाने में टाइम लगता है और आपको सब्र करने की जरुरत है.

यदि आपका ब्लॉग नया है तो आपको स्टार्टिंग में पैसे की चिंता ना करके रेगुलर ब्लॉग्गिंग करना चाहिए. जैसे जैसे आपका ब्लॉग पुराना होगा वैसे ही आपकी ब्लॉग से earning होनी स्टार्ट हो जाएगी.

२. लो क्वालिटी कंटेंट

ये भी बहुत बड़ा रीज़न है जिसकी वजह से ब्लॉग से कमाई नहीं हो पाती है, दोस्तों वो जमाना चला गया जब हम लो क्वालिटी कंटेंट पब्लिश करते थे और हमारे पोस्ट गूगल में हाई rank हो जाते थे. लेकिन अब ऐसा बिलकुल भी नहीं होता है और लो क्वालिटी कंटेंट लिखने से आपको कोई हेल्प नहीं होगी.

ना तो आपको ट्रैफिक मिलेगा और ना ही आपकी इनकम होगी. यदि आपके ब्लॉग से इनकम नहीं हो पा रही है तो आपको अपने ब्लॉग पर हाई क्वालिटी कंटेंट पब्लिश करना होगा. जितने भी लोग के प्रश्न मुझको मिलते है उनमे से ज्यादा ब्लोग्गेर्स के ब्लॉग पर अच्छा कंटेंट नहीं होता है.

जब तक आपके ब्लॉग पर अच्छा कंटेंट नहीं होगा तो आपका पोस्ट गूगल में rank नहीं कर पायेगा जिसकी वजह से आपको ट्रैफिक नहीं मिलेगा और यदि आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं होगा तो कमाई भी नहीं होगी.

३. ट्रैफिक नहीं होना

ये तो सबसे बड़ा कारण है जिसकी वजह से आपकी earning नहीं होती है. जब तक आपके ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक नहीं होगा तब तक इनकम भी अच्छी नहीं होगी. ये ९९% ब्लॉगर की प्रॉब्लम है और उनको अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक मिलता ही नहीं है.

दोस्तों आपको तो पता ही होगा की ज्यादा तर हिंदी bloggers google adsense की मद्दद से ही अपने ब्लॉग से पैसे कमाते है और adsense से पैसे कमाने के लिए आपके ब्लॉग पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक होना चाहिए.

खास करके यदि हिंदी ब्लॉग्गिंग करते हो तो cpc बहुत कम होती है और अच्छी कमाई करने के लिए आपको बहुत ज्यादा ट्रैफिक चाहिए होता है. इस लिए आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ने की कोशिश करे.

पढ़े – ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाये

४. Adsense approve ना होना

दोस्तों हिंदी ब्लॉग से पैसे कमाने का सबसे बेस्ट तरीका है google adsense और ज्यादातर हिंदी bloggers google adsense से ही पैसे कमाते है. तो यदि आपका adsense अकाउंट approve ही नहीं होगा तो आप अपने ब्लॉग से कमाई कैसे करोगे.

मैंने ऐसे बहुत ब्लॉग देखा है जिनके ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्रैफिक होता है लेकिन adsense approve ना होने के कारण वो लोग अपने ब्लॉग से earning ही नहीं कर पाते है.

पढ़े – Adsense account approved कैसे करे

५. दूसरा ad network

जब किसी ब्लॉगर का adsense approve नहीं हुआ होता है तो वो दुसरे ad network के ads अपने ब्लॉग पर लगाते है. लेकिन इसकी वजह से उनकी बहुत कम इनकम होती है, फ्रेंड्स जितने पैसे adsense आपको देती है उतना दूसरी कोई एडवरटाइजिंग कंपनी नहीं देती है.

इस लिए फ्रेंड्स आपको adsense approve करवाना ही होगा क्यूंकि हिंदी ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए ये सबसे बेस्ट ad नेटवर्क है और adsense के जितना पैसे कोई भी दूसरी कंपनी नहीं देती है.

पढ़े – adsense के बिना ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए

६. रेगुलर ब्लॉग्गिंग ना करना

ये भी बहुत बड़ा कारण है जिसकी वजह से लोगो की अच्छी कमाई नहीं हो पा रही है. दोस्तों ब्लॉग से अच्छे पैसे कमाने के लिए आपको नियामत रूप से रेगुलर ब्लॉग्गिंग करना चाहिए. कई ब्लॉगर तो ऐसे है की एक टाइम पर वो अपने ब्लॉग से काफी अच्छी earning करते थे लेकिन रेगुलर ब्लॉग्गिंग ना करने की वजह से उनकी इनकम कम हो जाती है.

दोस्तों ये आप लिख कर ले लो यदि आपको अपने ब्लॉग की earning इनक्रीस करनी है तो आपको रेगुलर ब्लॉग्गिंग करना पड़ेगा. आज जो पोस्ट १ पेज पर rank कर रहा है यदि आपका ब्लॉग बहुत दिनों तक अपडेट नहीं होता है तो आपके ब्लॉग की रैंकिंग धीरे धीरे कम होती जाएगी जिसकी वजह से आपकी कमाई लो होती जाएगी.

७. High CPC Keywords

दोस्तों एक बहुत ही इम्पोर्टेन्ट बात हम आपको बताते है की आपको बहुत टॉप ब्लॉगर ने बोला होगा की आपको adsense से अच्छी इनकम करने के लिए high cpc keywords पर पोस्ट लिखना होगा.

लेकिन दोस्तों ये केवल इंग्लिश ब्लॉग पर अप्लाई होता है और हिंदी ब्लॉग पर इसका कोई महत्व नहीं है. क्यूंकि हिंदी ब्लॉग्गिंग में advertisers बहुत कम cpc देते है क्यूंकि इंडिया में अभी ज्यादा एडवरटाइजर नहीं है.

कुछ ब्लॉगर होते है जो कहते है की आपको हर क्लिक के $10 मिलेंगे लेकिन में आपको चैलेंज करता हु की हिंदी ब्लॉग से आपको कभी भी एक क्लिक के इतने जायदा पैसे नहीं मिलेंगे.

८. ब्लॉग टॉपिक

दोस्तों ये बात तो पक्का है की हिंदी ब्लॉग्गिंग में ज्यादा पैसे नहीं है लेकिन यदि आपका ट्रैफिक बहुत अच्छा है तो आप अच्छी कमाई कर सकते हो और में खुद ऐसा कर रहा हु. में एक फुल टाइम ब्लॉगर हु और घर बैठे अपने ब्लॉग से हर महीने अच्छे पैसे कमाता हु.

दोस्तों हिंदी ब्लॉग्गिंग में अभी तो cpc बहुत ही कम है लेकिन थोडा टॉपिक पर भी आपकी इनकम निर्भर करती है. जैसे की यदि आप technology ब्लॉग बनाते हो तो आपको अच्छी cpc मिलेगी और यदि नार्मल जनरल टॉपिक पर ब्लॉग बनांते हो तो cpc कम होगी. इसलिए यदि आपको टेक जानकारी है तो आप टेक ब्लॉग बनाये आपको अच्छी cpc मिलेगी.

और दोस्तों एक बहुत ही जरुरी बात की आप multi topic ब्लॉग ना बनाये क्यूंकि इससे पैसे कमाने के लिए आपको सच में बहुत ज्यादा ट्रैफिक की जरुरत पड़ती है क्यूंकि multi topic ब्लॉग पर आपकी cpc 0.01$ se 0.02$ के बीच ही रहती है. और यदि आपका tech ब्लॉग है तो आपको 0.02$ से लेकर थोडा अच्छा ही cpc मिलेगा.

पढ़े – ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं मिल रहा है क्या करे

आपकी और फ्रेंड्स

तो फ्रेंड्स ये था ब्लॉग से इनकम या earning कम होने के कारण और वजह, में उम्मीद करता है की यदि इस पोस्ट को पड़ने के बाद आपको पता चल गया होगा की ब्लॉग से कमाई ना होने के कारण क्या है.

फ्रेंड्स यदि आप अपने ब्लॉग की इनकम बढ़ाना चाहते हो आप ऊपर बताये गए बातों पर ध्यान दे और अच्छे से ब्लॉग्गिंग करे आपकी इनकम भी इनक्रीस होगी. दोस्तों यदि आपको ये पोस्ट हेल्पफुल लगी तो पोस्ट को दुसरे bloggers के साथ जरुर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा ब्लॉगर को low earning होने के कारण पता चल पाए.

और यदि आपको मुझसे कुछ भी पूछना है तो आप कमेंट में मुझसे अपना क्वेश्चन पूछ सकते हो और में आपको तुरंत उत्तर देने की कोशिश करूँगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *