Blog Post को Promote कैसे करे – जबरदस्त तरीके

Blog post को promote कैसे करे – हेल्लो फ्रेंड्स कैसे हो आप सभी लोग आज के इस पोस्ट में आपको बताऊंगा की अपने नए ब्लॉग पोस्ट को promote करने का तरीका क्या है. दोस्तों हम लोग दिन रात अपने ब्लॉग को पोपुलर बनाने की फ़िराक में रहते है और सोचते है की कैसे हमारा ब्लॉग फेमस हो जाये.

हर ब्लॉगर का यही सपना होता है की उसके ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आये और इन्तेरेंट के दुनिया में उनकी एक अलग पहचान बन पाए. दोस्तों यदि आपको ब्लॉग्गिंग में सक्सेस हासिल करना है तो आपको एक बात को अच्छे से अपने दिमाग में फिट करना होगा की केवल ब्लॉग पर नए नए पोस्ट पब्लिश करना ही काफी नहीं होता है.

आपको अपने नए ब्लॉग पोस्ट को promote भी करना होता है, खास करके जब आपका ब्लॉग बिलकुल नया हो. दोस्तों जब किसी का ब्लॉग नया होता है तो उस टाइम पर कोई भी ये नहीं जनता है की मिस्टर x का ये नया ब्लॉग है.

यदि आप एक प्रो ब्लॉगर बन जाते हो तो उसके बाद की बात तो कुछ और है लेकिन शुरुर्वत में जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आ रहा होता है तो उस टाइम पर आपको अपने न्यू ब्लॉग पोस्ट को पब्लिश करने के बाद उसका प्रमोशन करना भी बहुत ही ज्यादा जुरुरी होता है.

ये पोस्ट में इस लिए लिख रहा हु क्युकी जब कभी भी में कोई नया ब्लॉग बनाना हु तो स्टार्टिंग के कुछ महीनो तक अपने नए ब्लॉग और पब्लिश किये गए पोस्ट को promote जरुर करता हु इससे मुझको शुरुवात के दिनों में ट्रैफिक प्राप्त करने में बहुत हेल्प होती है.

लेकिन बहुत से नए bloggers है जिनको ये बात का पता ही नहीं होता है वो केवल अपने ब्लॉग पर नए नए पोस्ट पब्लिश करते रहते है बस लेकिन आपको ब्लॉग का प्रमोशन करना बहुत जरुरी है दोस्तों और इस पोस्ट में आपको कुछ बहु ही अच्छे तरीके शेयर करने वाला हु इसलिए इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े.

पढ़े – ब्लॉग को पोपुलर कैसे करे

Blog Post को promote कैसे करे तरीके

Blog Post Ko Promote Kaise Kare

१. Blog commenting

दोस्तों ये बहुत ही अच्छा तरीका है जिसको में पर्सनली इस्तेमाल करता हु और इससे मेरे नए ब्लॉग पर स्टार्टिंग के दिनों में अच्छा ट्रैफिक भी मिलता है.

Blog commenting करने के लिए आप अपने ब्लॉग से रिलेटेड टॉपिक वाले ब्लोग्स पर ही कमेंट करे और हां अपने ब्लॉग का url यानि के वेबसाइट एड्रेस डालना बिलकुल भी ना भूले क्यूंकि ये बहुत ज्यादा जरुरी है और इससे ही आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आयेगा.

आप दुसरो के ब्लॉग पर अच्छे वैल्युएबल कमेंट पब्लिश करे और यदि आपका कमेंट लोगो को अच्छा लगेगा तो वो जरुर आपके ब्लॉग को चेक जरुर करेंगे.

ये बात में इसलिए कह रहा हु क्यूंकि जब कभी भी कोई भी रीडर मेरे ब्लॉग पर कोई अच्छा कमेंट करता है तो में उनका ब्लॉग एक बार जरुर चेक करता हु और यदि उनका ब्लॉग मुझको पसंद आता है तो में रेगुलर उनके ब्लॉग पर विजिट करता हु.

दोस्तों blog commenting करना एक बहुत ही जबरदस्त तरीका है और आप हर रोज १० से १५ मिनट टाइम निकालकर दुसरो के ब्लॉग पोस्ट पर जेन्युइन और वैल्युएबल कमेंट पोस्ट करे इससे आपके ब्लॉग का अच्छा खासा प्रमोशन होगा.

२. Guest Blogging

दोस्तों guest blogging भी एक बहुत ही अच्छा तरीका है अपने ब्लॉग को promote करने का. और इसके लिए आपको केवल अपने ब्लॉग niche से रिलेटेड ब्लोग्स पर गेस्ट पोस्टिंग करना है. इससे आपको बहुत ही ज्यादा फायदा होता है.

फर्स्ट तो ये ब्लॉग को promote करने का बहुत ही बढ़िया तरीका है और आपको backlink भी मिलता है कुछ लोग nofollow backlink देते है और कुछ लोग dofollow backlink देते है.

यदि आपका गेस्ट पोस्ट हाई क्वालिटी का है और वैल्युएबल है जो की उनके ब्लॉग के रीडर्स को हेल्प करता होगा तो वो लोग जरुर आपके ब्लॉग पर आएंगे और सब्सक्राइब भी कर लेंगे. इससे आपके ब्लॉग का ट्रैफिक भी इनक्रीस होगा.

लेकिन दोस्तों कभी भी अपने ब्लॉग से unrelated टॉपिक वाले ब्लॉग पर गेस्ट ब्लॉग्गिंग बिलकुल भी ना करे इससे आपको कोई भी फायदा नहीं होगा और हो सकता है की आपको पेनल्टी भी मिल जाये.

ये में इस लिए कह रहा हु क्यूंकि मैंने बहुत से bloggers को देखा है जो की केवल backlinks हासिल करने के लिए किसी भी ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट कर देते है जिससे उनको कोई भी फायदा नहीं होता है. तो फ्रेंड्स आप लोग ऐसा बिलकुल भी ना करे और केवल अपने ब्लॉग टॉपिक से रिलेटेड ब्लोग्स पर ही गेस्ट पोस्टिंग करे आपको १००% फायदा होगा.

पढ़े – Guest Blogging कैसे करते है

३. Social Media Sites

दोस्तों आज कल हर कोई फेसबुक और ट्विटर का उपयोग रोजाना करते है तो आपको इन सोशल मीडिया साइट्स का उपयोग अपने ब्लॉग पोस्ट को promote करने के लिए करना चाहिए. आप फेसबुक पर अपने ब्लॉग के लिए फैन पेज बनाये और वहा पर अपने नए नए ब्लॉग पोस्ट को रेगुलर शेयर करे.

इसी तरह से आप ट्विटर और गूगल प्लस पर भी अपना अकाउंट बनाये और वह पर भी अपने न्यू ब्लॉग पोस्ट को जरुर promote करे इससे आपकी ट्रैफिक जरुर बढ़ेगी. दोस्तों और केवल आपको अपने ब्लॉग को promote करने के बारे में ही केवल नहीं सोचना चाहिए.

आपको इन सोशल मीडिया साइट्स पर अपनी फैन फोल्लोविंग बढाने की कोशिश करनी चाहिए, आपके जितने ज्यादा फोल्लोवेर्स होंगे उतना ज्यादा ट्रैफिक आपको मिलेगा और आपका ब्लॉग एक ब्रांड बन जायेगा.

ब्लॉग की ब्रांडिंग करने का ये बहुत ही अच्छा तरीका है क्यूंकि गूगल आजकल ब्रांड को बहुत ज्यादा वैल्यू देता है इसलिए आपको सोशल मीडिया साइट्स को रेगुलर इस्तेमाल करना चाहिए.

४. Social Bookmarking

दोस्तों ये भी बहुत ही अच्छा तरीका है आपको अपने नए ब्लॉग पोस्ट की लिंक को हाई क्वालिटी social bookmarking sites पर शेयर करना चाहिए. कुछ साइट्स है जो की बहुत ही पोपुलर है जैसे की digg,redditt,folked और diigo.

ये सभी साइट्स हाई क्वालिटी social bookmarking sites है जिनपर आपको अपने नए ब्लॉग पोस्ट को जरुर promote करना चाहिए इससे आपको बहुत फायदा होगा.

इन सभी साइट्स पर आप फ्री में अपना अकाउंट बना सकते हो और फिर अपने ब्लॉग को promote कर सकते हो लेकिन यहाँ पर आपको थोडा केयरफुल रहना होगा आपको अपने ब्लॉग पोस्ट के साथ दुसरो के पोस्ट को भी शेयर करना चाहिए इससे ये नेचुरल लगेगा वरना इन साइट्स के मॉडरेटर आपके अकाउंट को बंद भी कर सकते है जो की होता है यदि आप केवल अपने फायदे के लिए उनके प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर रहे हो तो.

५. YouTube Channel

दोस्तों जब से इंडिया में जिओ आया है तो ज्यादातर लोग आजकल youtube पर टाइमपास करते है. Youtube एक बहुत ही पोपुलर विडियो शेयरिंग साईट है जो की वर्ल्ड की नंबर १ साईट बन चुकी है.

आपको भी यदि फ्री में अपने ब्लॉग को promote करना है तो आपको youtube पर अपना चैनल बना लेना चाहिए इससे आपको १००% फायदा होगा और आपको बहुत ज्यादा ट्रैफिक भी मिलेगा. दोस्तों ये अपने ब्लॉग की ब्रांडिंग करने का भी बहुत ही बढ़िया तरीका है.

Youtube पर चैनल आप फ्री में बना सकते हो और इसको बनाने के लिए आपके पास केवल एक जीमेल id होनी चाहिए जो की आज के टाइम पर हर किसी के पास उपलब्ध है. आपको अपने टॉपिक से रिलेटेड वीडियोस बनाकर youtube पर शेयर करना है और विडियो डिस्क्रिप्शन में अपने ब्लॉग का url छोड़ना है.

दोस्तों ये अपने ब्लॉग के subsribers बढ़ाने और ट्रैफिक बूस्ट करने का सबसे आसन तरीका है.

पढ़े – नए ब्लॉग की ट्रैफिक कैसे बढ़ाये

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तों ये था अपने ब्लॉग पोस्ट को promote कैसे करे, यदि आपने हमारे बताये गए सभी तरीके को रेगुलर फॉलो किया तो आपको बहुत ही अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा. दोस्तों यदि आपके मन में कोई भी डाउट है तो आप कमेंट के माध्यम से मुझसे अपने सवाल पूछ सकते हो और में आपकी पूरी हेल्प करूँगा.

पोस्ट यदि हेल्पफुल लगी हो तो फ्रेंड्स इस आर्टिकल को फेसबुक और ट्विटर पर जरुर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा नए bloggers की हेल्प हो पाए. happy blogging.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *