Blog को Google में Rank होने में कितना टाइम लगता है ?

Blog / Website Ko Google Me Rank Karne Me Kitna Time Lagta Hai – नमस्कार दोस्तों आज का पोस्ट बहुत लोगों के लिए लाभदायक साबित होगा क्योंकि आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि ब्लॉग या वेबसाइट को गूगल में rank करने के लिए कितना टाइम या समय लगता है

यह प्रश्न मुझसे बहुत बार पूछा गया है कि ब्लॉग या वेबसाइट को google में rank होने में कितना टाइम लग सकता है. तो फिर मैंने यह सोचा कि क्यों ना इस विषय पर एक ब्लॉग पोस्ट लिख दिया जाए. और इसी वजह से मैं आज का पोस्ट आपके साथ शेयर करने वाला हूं और मैं उम्मीद करता हूं कि आज का यह पोस्ट पढ़कर आपको पता चल जाएगा कि ब्लॉग या वेबसाइट को गूगल में rank होने में कितना टाइम लगता है

read – Blog ko google ke first page me kaise laye

दोस्तों यह प्रश्न मुझसे ज्यादातर ब्लॉगर पूछते हैं क्योंकि वह लोग अपना ब्लॉग बनाते हैं और उसमें पोस्ट लिखते हैं वह अपने ब्लॉग में कीवर्ड टारगेट करते हैं और फिर इंतजार करते हैं कि कब उनका ब्लॉग उनके कीवर्ड के लिए google में rank करेगा

चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आज के इस पोस्ट की शुरुआत करते हैं

Blog / Website Ko Google Me Rank Karne Me Kitna Time Lagta Hai

Blog / Website Ko Google Me Rank Karne Me Kitna Time Lagta Hai

दोस्तों अगर मैं सच कहूं तो इसके बारे में आपको कोई भी एग्जैक्ट तानिया समय नहीं बता सकता है क्योंकि google एल्गोरिदम पर काम करता है और वह एक मशीन है.

Google एल्गोरिथ्म में कुल मिलाकर 200 से भी ज्यादा फैक्टर मौजूद है और जब Google को लगता है कि कोई भी ब्लॉग या वेबसाइट इन सभी 200 factors पर खरा उतरता है उसके बाद ही वह किसी ब्लॉग या वेबसाइट को google में rank करता है.

देखो दोस्तों आपको तो पता ही google की google में first page में आने के लिए आपको seo करना पड़ता है और seo में on page seo और off page seo शामिल होता है

यदि आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट का on page seo और off page seo को perfect तरीके से करते है तो आपके chances ज्यादा बढ़ जाते है google के top पोजीशन में आने का

और यदि आपने on page seo या off page seo को सही से नहीं करा तो आपको बहुत ज्यादा time लग सकता है और हो सकता है की आपका blog या website google में rank ही ना कर पाए

मैंने ये भी देखा है की बहुत सारे bloggers और webmasters केवल off page seo जिसमे backlinks शामिल होता है उसपर ही ज्यादा फोकस करते है और on page seo को ignore करते है और अगर आप भी ऐसी गलती कर रहे हैं तो आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए

read – Blog की ranking कैसे बढ़ाये

दोस्तों आपको on page seo और off page seo दोनों पर फोकस करना है और ये ध्यान में रखना है की आपका blog या website दोनों पर खरा उतारे तभी आप अपने site को google में जल्दी rank कर पाएंगे

बहुत से नए bloggers और website ओनर्स ने मुझसे ये question किया की google में rank करने के लिए कितने backlinks की जरुरत पड़ती है.

दोस्तों फिर से में ये कहना चाहता हु की हां google backlinks को जरुर importance देता है लेकिन इसका मतलब ये बिलकुल भी नयी है की आपको केवल ज्यादा से ज्यादा backlinks की जरुरत है.

मैंने ये भी देखा है की बहुत से नए bloggers और website ओनर्स केवल backlinks बनाने पर फोकस करते है और इस चक्कर में वो बहुत सारे low quality backlinks बना देते है जिसकी वजह से उनका ब्लॉग या वेबसाइट google के द्वारा penalize कर दिया जाता है

google ने penguin update low क्वालिटी sites जो की low क्वालिटी backlinks की वजह से top पर बैठे थे उनको टारगेट करने के लिए रिलीज़ किया था और बहुत से blog sites इस update की वजह से penalize हो गए और उनकी ranking रातो रात गिर गयी

read – search engine optimization kaise kare

मै ये नहीं कहता हु की आपको backlinks बिल्ड नहीं करना चाहिए आप बेशक कर सकते हो लेकिन एक बात मेरी ध्यान में रखे की आपको केवल high quality backlinks बनाने के फोकस करना है और low quality backlinks के चक्कर में मत पाडो

क्यूंकि आपकी ब्लॉग या वेबसाइट कभी भी अपनी ranking खो देगी और google ने डिटेक्ट कर लिया तो और आपकी पूरी मेहनत पानी में डूब जाएगी

इसलिए में आपको कहूँगा की आप केवल high quality backlinks गेन करने के बारे में सोचो और इस्सके लिए आप अपने blog या website से related sites पर guest blogging कर सकते हो और ये बहुत ही बेस्ट तरीका है high क्वालिटी backlinks बनाने का

read – backlinks kaise banaye high quality wala

इसके बाद मैं आपसे कहना चाहूंगा कि आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर केवल high क्वालिटी कंटेंट ही पब्लिश करना होगा क्यूंकि google केवल केवल हाई क्वालिटी कंटेंट वाले ब्लॉग या वेबसाइट को rank करता है

मैंने देखा है बहुत से bloggers low quality content अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर पब्लिश करते है और फिर बाद में शिकायत करते है की google उनके blog या website को rank ही नहीं कर रहा है

दोस्तों google चाहता है की वो रीडर्स को बेस्ट कंटेंट प्रदान करे और यदि आप low quality content पब्लिश करते है तो आपको google में अच्छी ranking नहीं मिल पायेगी ये मेरी guarantee है आपसे

वो जमाना चला गया की आप low quality content पर keyword spamming करके और कुछ low quality backlinks बनाकर भी आसानी से google में rank कर पाते थे लेकिन अब ऐसा बिलकुल भी नहीं होता है

क्यूंकि google दिन ब दिन बहुत ही ज्यादा स्मार्ट हो गया है और वो high quality कंटेंट और seo optimized ब्लॉग या वेबसाइट को अच्छे तरीके से पहचान सकता है और google को बेवक़ूफ़ बनाना ना मुमकिन सा हो गया है

read – high quality content kaise likhe

दोस्तों में आपको एक बात पूछता हु आप google का उपयोग तो करते ही होंगे और मान लिगिये की आपको कोई जरुरी जानकारी google से प्राप्त करनी है और यदि आपको वो ना मिलकर कुछ गलत ही मिल जाता है तो आपको कितना गुस्सा आता है

ठीक इस्सी तरीके से आप भी अपने रीडर्स और उसेर्स के बारे में शोचो. जब आपको कोई गाना डाउनलोड करना होता है और आप google में सर्च करके किसी website में land करते हो और जैसे ही आप गाना डाउनलोड करने के लिंक पर क्लिक करते हो तो बहुत सारे pop ups खुल जाते है आपको कैसा लगता है उस वक़्त

read – off page seo kaise kare

google हमेशा गुड user experience चाहता है क्यूंकि ये उनका business है और वो इसमें लापरवाही नहीं बर्दाश करते है. मान लीजिये की आपकी कोई दुकान है और आप उसमे low quality के सामन बेच रहे हो तो क्या customers आपके दुकान में आएंगे क्या?

अपने आप से ये question पूछ के देखो नहीं ना तो फिर google कैसे low quality और spam sites को show करके अपने business को ख़राब करेगा

दोस्तों google में rank करना बिलकुल संभव है यदि आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को seo friendly बनाते हो और उसमे high quality content पब्लिश करते हो और spamming बिलकुल भी नहीं करते तो आपको google में rank करने से कोई भी नहीं रोक सकता है और आपको google में rank करने में बहुत ही कम टाइम लगेगा

दोस्तों हर कोई चाहता है उनका blog या website जल्दी से google के first page में शो होने लग जाये ताकि वो ज्यादा पैसे और business कर पाए लेकिन अगर आपने मेरी बताई बातो को ignore किया तो आपको कभी भी success नहीं मिल पायेगी और आप google में अपने ब्लॉग या वेबसाइट को top position में लाने में नाकामयाब हो जाओगे

read – on page seo kaise kare

यदि आप low कम्पटीशन वाले keywo rds के लिए rank करना चाहते हो तो आपको कम समय लगेगा और अगर आप high कम्पटीशन वाले keywords को target कर रहे हो तो आपको ज्यादा टाइम लगेगा

ये कितना लगेगा कोई भी नहीं जनता है न में और नहीं वर्ल्ड का सबसे बड़ा blogger ये सारा google algorithm पर निर्भर करता है. लेकिन में आपको एक बात जरुर कहूँगा की यदि आपने मेरे बताये गए हर एक बात को सही से फॉलो किया तो आपको google में अपने blog या website को rank करने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी और आपको जल्दी ही google से बहुत सारा traffic और business मिलेगा

read – google ranking kaise badhaye

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तों ये था blog या website को google में rank करने में कितना टाइम या समय लगता है और में उम्मीद करता हु की आज का ये पोस्ट पद्खर आपके सभी डाउट दूर हो गए होंगे

अगर आपको मेरा ये पोस्ट पसंद आया है तो आप इस पोस्ट को facebook, twitter, whatsapp और google plus पर जरुर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को ये समाज में आ जाये की google blog या website को rank करने में कितना टाइम या समय लगता है

अगर आपके मन में कोई भी डाउट या question है तो आप मुझसे comments के माध्यम से पुच सकते हो और में आपके हर एक प्रश्न का उत्तर जल्द से जल्द दूंगा. हैप्पी blogging दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *