Blog को Design कैसे करे – (Blogger + WordPress Tips)

Blog को Design कैसे करे – हेल्लो दोस्तों क्या आप जानना चाहते है की ब्लॉग को डिजाईन कैसे करे या वेबसाइट को डिजाईन कैसे करे तो आप बिलकुल सही पोस्ट में है क्योंकि आज में आपको बताऊंगा की कैसे आप अपने ब्लॉग को डिजाईन कर सकते है या अपने वेबसाइट को डिजाईन कर सकते है

दोस्तों नए ब्लोग्गेर्स और वेबसाइट ओनर्स इस बात को बहुत ज्यादा इग्नोर करते है और वो सिर्फ मानते है की उनको ब्लॉग वेबसाइट की ट्रैफिक इनक्रीस करने में या ब्लॉग में कंटेंट डालने में समझदारी है है में भी मंटा हु लेकिन वो इस चक्कर में अपने ब्लॉग या वेबसाइट के डेसिंग के बारे में कुछ भी नहीं सोचते है

और ये बहुत ही गलत है क्योंकि आपके ब्लॉग और वेबसाइट की design भी बहुत ज्यादा मायने रखती है और आपको अपने blog website ko design करना होगा और वो भी प्रोफेशनल तरीके से

आपने तो ये कहावत सुनी ही होगी न की फर्स्ट इम्प्रैशन इस थे लास्ट इम्प्रैशन तो वो बहुत ही सही है और इसको आपको अपने ब्लॉग वेबसाइट को डिजाईन करने में अप्लाई करना होगा

कुछ लोग है जिनको पता है की blog website designing कितना जरुरी है पर उनको ये पता नहीं होता की अपने website blog ko design kaise kare तो दोस्तों अगर आप भी इसी सोच में है तो आपको घराने की कोई भी जरुरत नहीं है क्योंकि आज में आपको बताऊंगा की आप अपने website blog ko design kaise kare वो भी इन हिंदी में

तो दोस्तों चलिए ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए हम सीधे देखते है की कैसे हम अपने ब्लॉग वेबसाइट को डेसिंग कर सकते है

लब्धयक पोस्ट्स सिर्फ आपके लिए

blogging kaise kare

blog se paise kaise kamaye

blog ko google se kaise jode

wordpress par blog kaise banaye

Free blog kaise banaye

Blog kaise likhte hai 

Blog ki puri jankari

Blog को Design कैसे करे

Blog Ko Design Kaise Kare

१. प्रोफेशनल डिजाईन चुने

दोस्तों ये बहुत ही जरुरी है की अपने ब्लॉग को डिजाईन करते वक़्त आपको एक प्रोफेशनल थीम को यूज़ करना होगा क्योंकि ये ही सबसे पहला स्टेप होता है अपने website blog ko design करने का और अगर आप wordpress या blogger blog ko design करना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए एक टेम्पलेट या थीम को सेलेक्ट करना होगा

यहाँ पर दोस्तों आप के पास दो ऑप्शन है या तो आप फ्री थीम से काम चला सकते है या फिर पेड थीम से. फ्री थीम भी थिंक होते है पर आपको पेड थीम में बहुत सरे designing के ओप्तिओंस मिल जायेंगे जिससे की आप अपने ब्लॉग साइट को बेतहर तरीके से डिजाईन कर सकते है

थीम या टेम्पलेट सेलेक्ट करते वक़्त आप ये बात जरूर ध्यान में रखे की उसका लुक प्रोफेसनल लगता हो और साथ ही साथ SEO फ्रेंडली भी हो क्योंकि अगर आपके टेम्पलेट या थीम seo फ्रेंडली नहीं है तो आपको गूगल और दूसरे सर्च इंजिन्स से ज्यादा ट्रैफिक नहीं मिलेगा

और अगर आपको ज्यादा ट्रैफिक नहीं मिलेगा तो आप गूगल एडसेंस से अच्छे पैसे कैसे काम सकते है तो इसिलए में आपसे कहूंगा की आपको seo friendly थीम या टेम्पलेट को सेलेक्ट करना है

अगर आप ब्लॉगर या वर्डप्रेस में से किसी भी प्लेटफार्म में ब्लॉग्गिंग करते है तो अगर आपके पास थोड़ा पैसे का बजट है तो आप अपने ब्लॉग वेबसाइट के लिए एक प्रोफेशनल पेड थीम खराद सकते है

पेड थीम या टेम्पलेट को हम प्रीमियम थीम या टेम्पलेट भी बोलते है पर अगर नहीं है तो आप फ्री थीम से भी अपने ब्लॉग वेबसाइट को डिजाईन कर सकते है पर एक बात ध्यान में रखना की थीम प्रोफेससिनल लग्न चाहिए

२. साइडबार क्लीन रखे

बहुत से नहीं हिंदी ब्लॉग्गिंग करने वाले ब्लोग्गेर्स यहाँ पर गलती करते है और वो अपने ब्लॉग साइट की साइडबार में बहुत सरे gadgets और widgets लगा देते है जिससे उनके ब्लॉग वेबसाइट की डेसिंग ख़राब दिखती है और दूसरा नुकसान ये है जो की में बहुत बड़ा मानता हु की इससे आपके ब्लॉग की seo में बहुत ज्यादा फर्क पड़ता है

ज्यादा गैजेट्स लगाने से आपके ब्लॉग की लोडिंग स्पीड बहुत कम हो जाती है जिससे की गूगल बहुत अच्छा नहीं मंटा है तो आपको केवल जरुरी विद्गेट्स और गैजेट्स को अपने साइड बार में लगाना होगा जिसकी बहुत ज्यादा जरुरत हो

३. नेविगेशन सही रखे

अपने ब्लॉग वेबसाइट की नाविगशन आपको सही राखी है और उसमे केवल वो ही लिंक्स डालने है जिस्सी जरुरत है और आपके रीडर्स को आपके साइट्स पर नेविगेट करने में हेल्प करती हो

जैसे की होम पेज, अबाउट उस , कांटेक्ट us और कुछ जरुरी लिंक्स इसके आपके के ब्लॉग वेबसाइट का डिजाईन बहुत अच्छा लगेगा और आपके रीडर्स भी आपके ब्लॉग वेबसाइट को बहुत ज्यादा पसंद करेंगे और गूगल भी

ब्लॉग के जरुरी नेविगेशन लिंक्स आप ब्लॉग वेबसाइट के हैडर में ही डेल क्योंकि ये बहुत ज्यादा जरुरी है और अप्पके रीडर्स को नवित्गे करने में बहुत ज्यादा हेल्प करेगी

४. यूनिक design kare

आपको अपने ब्लॉग वेबसाइट की designing को यूनिक रखा होगा जैसे की आपका ब्लॉग साइट सबसे अलग लगे और आपके रीडर्स को भी ये चीज़ बहुत अछि लगेगी. मैंने बहुत से हिंदी ब्लोग्गेर्स को देखा है जो एक दूसरे के Blogs के डिजाईन को कॉपी करने की सोचते है और वो चाहते है की उनका ब्लॉग भी उनके तरह ही लगे

पर दोस्तों ये सही नहीं है और में तो आपसे कहूंगा की अपने webiste blog design को यूनिक और अलग बनाने की कोशिश करे जिससे की आपके ब्लॉग की अलग पेचान बन पाए

५.  logo desigining

अपने ब्लॉग वेबसाइट के लिए एक अच्छा लोगो डिजाईन करे और यदि आपको पता नहीं है की कैसे करे तो आप गूगल में ऐसे बहुत से फ्री लोगो डिसीजिनिंग सर्विसेज है जिससे की आप अपने ब्लॉग वेबसाइट के लिए लोगो बना सकते है

किसी दूसरे ब्लॉगर की लोगो कॉपी न करे और अपना बेस्ट और अलग लोगो बनाये ये आपके ब्लॉग साइट के डिजाईन को बेस्ट कर देगा और आपके रीडर्स इससे बहुत पसंद भी करेंगे

अगर आपके पास थोड़ा बजट है तो आप fiverr.com से भी अपने ब्लॉग वेबसाइट के लिए लोगो बनवा सकते हिअ और वो भी केवल $5 dollar में जो की बहुत ही सस्ता है

६. रिलेटेड पोस्ट्स लगाए

दोस्तों ये न की आपके वेबसाइट और ब्लॉग के डिजाईन को अच्छा करेगा बल्कि ये आपके seo के रूप से भी बहुत अच्छा है इससे आपके बाउंस रेट कम होता है जो की seo पॉइंट ऑफ़ व्यू से बहुत ही बेस्ट है

तो आप कभी भी अपने कंटेंट के निचे रिलेटेड पोस्ट डालना बिलकुल भी न भूले, इसके लिए आप २ तरीके है आप मैन्युअली भी रिलेटेड पोस्ट लगा सकते है और अगर आप वर्डप्रेस में ब्लॉग्गिंग करते है तो बहुत सरे प्लुगिंस है जो की ये काम बहुत ही आसानी से करते है जैसे की YARRP प्लगइन जो की आप वर्डप्रेस से फ्री में डाउनलोड कर सकते है

बहुत बार हम देखते है की रीडर आपका कंटेंट पढता है और जब कंटेंट फिनिश हो जाता है तो उसके पास और कुछ पड़ने को होता नहीं और फिर वो आपके ब्लॉग वेबसाइट से बहार चला जाता है तो दोस्तों रिलेटेड पोस्ट से आप इस प्रॉब्लम को सोल्वे कर सकते है और अपने रीडर्स को बहुत ज्यादा टाइम तक अपने ब्लॉग में रूक सकते है

७. अच्छे इमेजेज लगाए

दोस्तों ये blog website designing का बहुत ही इम्पोर्टेन्ट हिस्सा है की आपको अपने आर्टिकल्स में अच्छे इमेजेज लगाने होंगे ये आपके आर्टिकल्स को seo फ्रेंडली बनाता है जो की आपको अछि रैंकिंग देगा गूगल और दूसरे सर्च इंजिन्स में

एक चीज़ आप कभी भी मत करना की आप गूगल सर्च में जो इमेजेज दिखाते है उनको सीधे कॉपी करके अपने ब्लॉग वेबसाइट में कभी भी न लगाए क्योंकि इससे कॉपीराइट का इशू हो सकता है

में आपको सलाह दूंगा की आप अपने ब्लॉग इमेजेज को खुद ही डिजाईन करे और फ्री में इमेजेज बनाने के लिए आप canva.com का इस्तेमाल कर सकते है ये बिलकुल फ्री है और आप अपने ब्लॉग वेबसाइट के लिए बहुत अच्छे इमेजेज बना सकते है जिससे की आपके website blog ko design करने में बहुत हेल्प होगी आपको

८. अच्छे कलर्स का उपयोग करे

ब्लॉग वेबसाइट को डिजाईन करते समय आपको कलर्स का सही तरीके से इस्तेमाल करना होगा और आप प्लीज प्रोफेशनल कलर्स का यूज़ करे जैसे की यदि आप कोई इनफार्मेशन ब्लॉग या वेबसाइट बनाया है तो आप वाइट यानि सफ़ेद कलर का बैकग्राउंड रखे क्योंकि ये आपके रीडर्स को बहुत अच्छा एक्सपीरियंस देगा और उनको आपके आर्टिकल्स पड़ने में बहुत आसानी होगी

मैंने बहुत से नए ब्लोग्गेर्स को देखा है तो अपने ब्लॉग साइट के बैकग्राउंड को ब्लैक यानि कला कलर का रखते है और ये अच्छे desigining की निशानी नहीं है और ये आपके रीडर्स को आपके कंटेंट पड़ने में बहुत ज्यादा तकलीफ देगी जो की अच्छा नहीं है

आप अपने बैकग्राउंड डिजाईन करने के लिए लाइट कलर्स का उपयोग कर सकते है और डार्क कलर्स का बिलकुल भी ज्यादा इस्तेमाल न करे ये आपके यूजर एक्सपीरियंस तो ख़राब करता ही है बल्कि आपके ब्लॉग वेबसाइट के डिजाईन को भी बहुत un professional बना देता है

९. कंटेंट को सही से align करे

ये एक जगह है जहा पर बहुत से ब्लॉगर गलती कर देते है वो स्पेलिंग तो चेक कटे है और सबकुछ करते है पर अपने कंटेंट की और डिजाईन के alignment को बिलकुल भी चेक नहीं करते जिससे की पूरा कंटेंट टेढ़ा मेड हो जाता है

साइडबार कही है और कंटेंट कही है कुछ टेक्स्ट राईट में शो करते है तो फिर कुछ लेफ्ट में तो दोस्तों ये चीज़ आपको ध्यान में रखना है जब भी आप पोस्ट करोगे तो उसके बाद आपको चेक करना है की वो सही से शो करती है या नहीं अगर नहीं तो आपको उसको ठीक करना होगा और ये ही अछि ब्लॉग वेबसाइट डिजाईन की निशानी होती है

१०. अच्छे फ़ॉन्ट्स का इस्तेमाल करे

ये भी बेस्ट तरीके है अपने website blog ko design करने का की आप हमेशा अच्छे यानि गुड लुकिंग फ़ॉन्ट्स का उपयोग करे जिससे की आपके कंटेंट को पड़ने में आपके रीडर्स को अच्छा लगे

मैंने बहुत से नए ब्लोग्गेर्स को देखा है जो बहुत ज्यादा फैंसी फ़ॉन्ट्स यूज़ करते है जिससे की उसेर्स को आपके आर्टिकल्स पढ़ने में बहुत ज्यादा दिक्कत करनी पड़ती है तो यहाँ पर आप प्रोफेशनल और सिंपल फ़ॉन्ट्स का इस्तेमाल करे और एहि एक प्रोफेशनल ब्लॉग वेबसाइट डिसीजिनिंग का बेस्ट तरीका है दोस्तों

११. ज्यादा ads न लगाए

ये एक ऐसी चीज़ है जो की आपके वेबसाइट ब्लॉग के डिजाइनिंग को ख़राब कर सकती है और बहुत से ब्लोग्गेर्स है जो ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में इतने ज्यादा ads लगा देते है की जैसे लगता है की वो अपने रीडर्स को हेल्प करने के लिए नहीं बल्कि अपने ads दिखने में ज्यादा इंटरेस्टेड हो

में मंटा हु की अगर आप ब्लॉग्गिंग करते है तो आपको पैसे भी कमाने होंगे और सच कहूंगा तो इसमे कोई भी बुराई नहीं है पर आपको अपने वेबसाइट ब्लॉग के डिजाईन को भी थोड़ा ध्यान में रखना होगा की उनका रीडिंग एक्सपीरियंस क्या होगा

तो आप जरुरत से ज्यादा ads बिलकुल भी न लगाए अगर क्लिक्स होने है तो होंगे ज्यादा लालच के चक्कर में आप अपने ब्लॉग वेबसाइट के डिजाईन को ख़राब न करे प्लीज

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तों ये तहत ब्लॉगर वर्डप्रेस ब्लॉग को डिजाईन कैसे करे हिंदी में  ( Blogger WordPress Blog Ko Design Kaise Kare ) और में दिल से आशा करता हु की आपको ये पोस्ट अच्छा लगा होगा और आप प्लीज इस पोस्ट को दूसरे नए हिंदी ब्लोग्गेर्स के साथ जर्रूर शेयर करे ताकि उनको भी ब्लॉग वेबसाइट डिसीजिनिंग का सही तरीका पता चल पाए धन्येवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *