भेड़िया आया कहानी – Wolf and Shepherd Boy Story in Hindi with Moral
Wolf and Sheperd Boy Story in Hindi – नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से स्वागत है हमारे इस ब्लॉग पर आज हम आपके साथ जो कहानी लेकर आए हैं वह बच्चों को बहुत ज्यादा पसंद आती है और यह बहुत ही प्रसिद्ध और पॉपुलर स्टोरी है जिसमें आज हम आपको एक भेड़ चराने वाला लड़का और भेड़िया की कहानी शेयर करने वाले हैं
हम उम्मीद करते हैं कि आज का यह स्टोरी आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगा और इससे आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा इसलिए हम आपसे यह रिक्वेस्ट करेंगे कि आप इस स्टोरी को पूरे अंत तक जरूर पढ़ें. चलिए दोस्तों आज की कहानी की शुरुआत करते हैं
पढ़े – ईमानदार लकड़हारा की कहानी
भेड़िया आया भेड़िया आया की कहानी हिंदी में ( bhediya aaya story )
Wolf and Shepherd Boy Story in Hindi
एक गांव में एक भेड़ चराने वाला लड़का रहता था वह रोज भेड़ चराने के लिए जंगल जाया करता था लेकिन जंगल में वह अपने आप को बहुत अकेला महसूस करता था और बहुत ज्यादा बोर हो जाता था
और इस वजह से उसका मन बिल्कुल भी नहीं लगता था, अपनी बोरियत दूर करने के लिए उसके दिमाग में एक दिन एक बात आई उसने सोचा कि क्यों ना गांव वालों के साथ एक मजाक कर दिया जाए ताकि थोड़ा मनोरंजन भी हो जाए और मेरा टाइम पास भी हो जाए
एक दिन वह लड़का भेड़ चराने के लिए जंगल आया और उस दिन इसने सोच लिया था कि आज मैं गांव वालों के साथ मजाक करूंगा जिस वजह से मुझको बोरियत महसूस नहीं होगी और थोड़ा मजा भी आएगा
उसने एकाएक जोर जोर से चिल्लाने लगा कि बचाओ-बचाओ भेड़िया आ गया है! भेड़िया आ गया है!
तब आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान को उस लड़के की जोर-जोर की चिल्लाने की आवाज सुनाई दी सभी किसान अपना काम छोड़कर इस लड़के को बचाने के लिए उसके पास आए
पढ़े – चतुर लोमड़ी और कौआ की कहानी
जब सभी किसान उस लड़के के पास आए उन्होंने अगल बगल में देखा तो वहां पर कोई भी भेड़िया नहीं था. किसानों ने उस लड़के से पूछा कि यहां पर तो कोई भेड़िया आया ही नहीं है और तुम इतना जोर जोर का क्यों चिल्ला रहे थे कि भेड़िया आ गया
तब लड़के ने हंसते हुए कहा अरे भाइयों मैं तो मजाक कर रहा था मैं यहां पर बहुत ज्यादा बोर हो जाता था और मुझे टाइम पास करने के लिए यह idea बहुत बेहतर लगा और मैंने सोचा कि अगर ऐसा मजाक करूंगा तो मेरा टाइम पास भी हो जाएगा और थोड़ा मजा भी आ जाएगा
यहां पर कोई भी भेड़िया नहीं आया है जाओ जाओ अपना काम करो ऐसा बोल कर लड़का खूब जोर जोर का हंसने लगा
गांव के सभी किसान उसकी यह बात सुनकर और उसकी यह बेहूदा मजाक सुनकर बहुत ज्यादा गुस्से में आ गए और फिर वह लोग बाद में अपना काम करने के लिए खेत में वापस लौट गए
उस लड़के ने उसके बाद कई बार ऐसा मजाक खेत में काम करने वाले किसानों के साथ किया और हर बार उस लड़के की आवाज सुनकर सभी किसान अपना काम धंधा छोड़ कर उस लड़के के पास उसको बचाने के लिए आ जाते थे
लेकिन वह लड़का अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा था और वह उन किसानों को बहुत परेशान करने लगा था और उनका समय भी बहुत ज्यादा बर्बाद करने लगा था
लेकिन 1 दिन ऐसा हुआ कि लड़का फिर से अपनी भेड़ चराने के लिए जंगल आया लेकिन आज अचानक से हकीकत में उसके सामने भेड़िया आ गया. भेड़िए को देखकर लड़का सचमुच में बहुत ज्यादा डर गया और वह डर के कारण पेड़ पर चढ़ कर बैठ गया
उसके बाद लड़का बहुत जोर जोर से चिल्लाने लगा बचाओ-बचाओ भेड़िया आ गया. लेकिन इस बार गांव वालों ने सोचा कि यह लड़का बार बार मजाक करता है और इस बार भी इसने मजाक ही किया होगा तो इसलिए वहां पर जाने की कोई जरूरत नहीं है हम लोग अपना काम करते हैं
लेकिन उस दिन सचमुच में उस लड़के के सामने भेड़िया आ गया था और भेड़िए के डर के कारण लड़का पेड़ पर चढ़ गया था. उसके बाद उस भेड़िए ने उस लड़के के बहुत सारे भेड़ को खा गया
यह देखकर लड़के को बहुत ज्यादा पछतावा हुआ और उसको एहसास हो गया कि हमको कभी भी मजाक नहीं करना चाहिए और झूठ नहीं बोलना चाहिए
पढ़े – Hare and Tortoise story in hindi with Moral
इस कहानी से आप लोगों को क्या सीख मिलती है
Moral of this Story
दोस्तों इस कहानी से हमको यह सीख मिलती है कि जो आदमी हमेशा झूठ बोलता है तो यदि वह इंसान कभी सच बोलता भी है तब कोई भी उसका विश्वास नहीं करता है और सब लोगों को यही लगता है कि इस बार भी इंसान झूठ बोल रहा है
इसलिए हम आप लोगों को स्टोरी से जो सीख मिलती है बताना चाहते हैं कि आप लोगों को कभी भी झूठ का सहारा नहीं लेना चाहिए और कभी भी झूठ बोलना नहीं चाहिए
क्योंकि यदि आप हमेशा सब लोगों से झूठ बोलोगे तब जरूरत पड़ने पर अगर आप सच भी बोलोगे तभी भी आपका कोई विश्वास नहीं करेगा और आप पर कोई भरोसा भी नहीं करेगा
इसलिए हमको अपने जीवन में हमेशा सच बोलना चाहिए और झूठ कभी भी बोलना नहीं चाहिए
आपकी और दोस्तों
दोस्तों यह था भेड़िया आया की कहानी ( Wolf and Shepherd Boy Story in Hindi ) हम उम्मीद करते हैं कि आज की यह कहानी पढ़कर आपको पता चल गया होगा कि झूठ बोलने से आपका कितना बड़ा नुकसान हो सकता है और हमको अपने जीवन में कभी भी झूठ नहीं बोलना चाहिए हमेशा सत्य और सच बोलना चाहिए
यदि आप लोगों को हमारी यह स्टोरी पसंद आई हो तो कृपया करके इसे फेसबुक WhatsApp ट्विटर और गूगल प्लस पर जरुर शेयर करें धन्यवाद दोस्तों