भारत के सभी बैंकों के नाम की लिस्ट – All Over India Bank Name List

All Over India Bank Name List – नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपके साथ भारत के सभी बैंकों के नाम शेयर करने वाले हैं. और इस लिस्ट मैं आपको इंडिया में जितने भी बैंक है उन सब के नाम आप लोगों को पता चल जाएंगे.

दोस्तों यह जर्नल नॉलेज का बहुत ही अच्छा क्वेश्चन है, हम भारत में रहते हैं लेकिन हमको आज भी भारत के बारे में बहुत कुछ ऐसी बातें हैं जो हम लोगों को पता नहीं है. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको इंडिया के सभी बैंकों के नाम की सूची शेयर कर रहे हैं हम उम्मीद करते हैं कि आज कि यह पोस्ट आप लोगों को जरुर पसंद आएगी.

यदि आप लोगों ने वह पोस्ट नहीं पड़ी हो तब आप नीचे उस पोस्ट का लिंक के द्वारा उस पोस्ट को पढ़ सकते हो. दोस्तों इस लिस्ट में आप लोगों के साथ हैं भारत के सभी प्राइवेट और गवर्नमेंट बैंक की सूची मेंशन करेंगे, तो चलिए दोस्तों पीना वक्त बर्बाद करते हुए हम आज की पोस्ट की शुरुआत करते हैं.

भारत के सभी बैंकों के नाम की लिस्ट

दोस्तों भारत में आप लोगों को प्राइवेट बैंक और गवर्नमेंट बैंक मिल जाएंगे इसके अलावा बहुत सारे छोटे-छोटे बैंक हैं. हमें अपने पिछले पोस्ट में भारत की सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक की लिस्ट आप लोगों के साथ शेयर करी है.

Bharat Ke Sabhi Banko Ke Naam List

भारत के सभी प्राइवेट बैंकों के नाम

All Private Bank Names in India

१. Axis Bank
२. बंधन बैंक
३. कैथोलिक सीरियन बैंक
४. सिटी यूनियन बैंक
५. डीसीबी बैंक
६. धनलक्ष्मी बैंक
७. फेडरल बैंक
८. HDFC बैंक
९. ICICI Bank
१०. IndusInd Bank
११. IDFC बैंक
१२. कर्नाटका बैंक
१३. करूर वेश्या बैंक
१४. कोटक महिंद्रा बैंक
१५. लक्ष्मी विलास बैंक
१६. नैनीताल बैंक
१७. RBL बैंक
१८. साउथ इंडियन बैंक
१९. यूपी एग्रो कॉर्पोरेशन बैंक
२०. यस बैंक
२१. DBS बैंक (डेवलपमेंट बैंक ऑफ़ सिंगापुर)

भारत के सभी सरकारी/गवर्नमेंट बैंकों के नाम

All Government Bank Names in India

१. Allahabad Bank
२. आंध्रा बैंक
३. Bank of Baroda
४. बैंक ऑफ इंडिया
५. बैंक ऑफ महाराष्ट्र
६. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
७. Punjab National Bank
८. कनारा बैंक
९. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
१०. कॉर्पोरेशन बैंक
११. देना बैंक
१२. इंडियन बैंक
१३. इंडियन ओवरसीज बैंक
१४. IDBI Bank
१५. ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
१६. पंजाब एंड सिंध बैंक
१७. सिंडिकेट बैंक
१८. यूको बैंक
१९. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
२०. यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
२१. विजया बैंक

रिलेटेड पोस्ट:

सरकारी बैंक के नाम कम्पलीट लिस्ट

प्राइवेट बैंक के नाम की पूरी लिस्ट

आपकी और दोस्तों

दोस्तों यह था इंडिया की और भारत के सभी बैंकों के नाम की लिस्ट हम उम्मीद करते हैं कि आज की बैंकों की सूची पढ़ने के बाद आप लोगों को पता चल गया होगा कि भारत में टोटल कितने बैंक है और उनके नाम क्या है.

यदि आप लोगों को हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो कृपया करके इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ और घर परिवार वालों के साथ जरुर शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सभी बैंकों की जानकारी मिल पाए. धन्यवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *