इंडिया का सबसे बेस्ट बॉडी बिल्डर – इंडिया के टॉप 10 बॉडी बिल्डर
इंडिया के टॉप 10 बॉडी बिल्डर – हेल्लो दोस्तों इस पोस्ट में हम आपके साथ भारत के सबसे बेस्ट बॉडी बिल्डर के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है. आपको इस पोस्ट में इंडिया का सबसे बड़े बॉडी बिल्डर की फोटो भी शेयर करेंगे.
दोस्तों पहले भारत में बॉडीबिल्डिंग पहले ज्यादा पोपुलर नहीं था लेकिन अब इंडिया में बॉडीबिल्डिंग बहुत पोपुलर हो गया है और अब आपको इंडिया में भी बड़े और मस्कुलर बॉडी बिल्डर देखने को मिल जायेंगे.
हमको ये क्वेश्चन हमेशा पूछा जाता है की भारत का सबसे बेस्ट बॉडी बिल्डर कौन है और उनका नाम क्या है, तो फ्रेंड्स आज के इस पोस्ट में हम आपके साथ इंडिया के टॉप बॉडी बिल्डर के नाम और जानकारी शेयर करेंगे. तो चलो फ्रेंड्स स्टार्ट करते है.
देखे – दुनिया का बेस्ट बॉडी बिल्डर
भारत का सबसे बेस्ट बॉडी बिल्डर
इंडिया के टॉप 10 बॉडी बिल्डर
१. सुहास खामकर
दोस्तों सुहास खामकर भारत के टॉप बॉडी बिल्डर है और वो एक प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर है. उनका जन्म ९ अगस्त १९८० को कोल्हापुर में हुआ था. वो एक मिडिल क्लास फॅमिली से बेलोंग करते थे लेकिन आज पुरे इंडिया के टॉप १० बॉडी बिल्डर में उनका नाम होता है.
उन्होंने mr olympia junior में हिस्सा लिया था, उन्होंने mr india, mr world ना जाने कितने बार जीता है. उनकी भारत में बहुत ज्यादा फैन फोल्लोविंग है और जो लोग जिम करते है या बॉडीबिल्डिंग को फॉलो करते है उनको सुहास खामकर के बारे में पता है.
सुहास खामकर की बॉडी बहुत ही जबरदस्त है और उनके बाइसेप्स बहुत ही बड़े है, वो इतना ज्यादा टाइटल इसलिए जीतते है क्यूंकि उनकी बॉडी में cutting बहुत आती है और उनकी बॉडी की सिमिट्री बहुत ही अच्छी है जिस वजह से वो भारत के बेस्ट बॉडी बिल्डर कहलाते है.
२. संग्राम चौगुले
संग्राम चौगुले अपनी बॉडी के साइज के लिए इंडिया में बहुत पोपुलर है और उन्होंने भी बॉडीबिल्डिंग की दुनिया में बहुत सारे टाइटल जीते है. संग्राम चौगुले का जन्म ५ नवंबर १९७९ कोहलापुर में हुआ था.
संग्राम चौगुले भी एक मिडिल क्लास फॅमिली से बेलोंग करते थे लेकिन उनकी बॉडीबिल्डिंग के पैशन की वजह से आज वो इंडिया के बेस्ट बॉडी बिल्डर बन चुके है. उन्होंने mr universe का टाइटल २०१२ में जीता था.
संग्राम चौगुले ने mr india का टाइटल ६ बार और mr maharashtra का टाइटल कुल ५ बार जीता है तो इससे तो साफ़ प्रूफ हो जाता है की ये इंडिया के टॉप बॉडी बिल्डर है.
३. प्रेमचंद डोगरा
प्रेमचंद डोगरा इंडिया के सबसे पहले mr universe बनने वाले इंडियन बॉडी बिल्डर थे और उनका जन्म १ दिसंबर १९५५ को पंजाब में हुआ था. अपने टाइम में वो IFBB के प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर थे. यदि आपको पता नहीं है की IFBB क्या है तो हम आपको बताते है.
दोस्तों IFBB दुनिया का नंबर १ बॉडीबिल्डिंग फेडरेशन है, और इसमें शामिल होने का हर एक बॉडी बिल्डर का सपना होता है. उस टाइम पर ना तो मॉडर्न जिम मशीन होते थे ना तो सप्लीमेंट की लोगो को ज्यादा जानकारी थी.
लेकिन इसके बावजूद भी प्रेमचंद डोगरा ने इंडिया में तो सभी बॉडीबिल्डिंग टाइटल्स जीते ही और विदेश में mr universe भी जीता था. प्रेमचंद डोगरा इसलिए भारत के नंबर १ बॉडी बिल्डर है क्यूंकि वो ही एक मात्र ऐसे इंडियन बॉडी बिल्डर है जिन्होंने mr olympia open category में हिस्सा लिया था.
हलाकि वो mr olympia नहीं जीत पाए लेकिन ये भारत के लिए बहुत गर्व की बात है और आज तक उनके अलावा कोई भी दूसरा बॉडी बिल्डर mr olympia में हिस्सा लेने के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया है.
४. वरिंदर सिंह गुमान
दोस्तों वरिंदर सिंह गुमान भारत के सबसे बड़े बॉडी बिल्डर है उनका बॉडी का साइज इतना ज्यादा है की उनको देखकर कोई भी डर जायेगा. वरिंदर सिंह गुमान ने २००९ में mr india का टाइटल जीता और mr asia bodybuilding championship में दूसरा स्थान हासिल किया था.
वरिंदर सिंह गुमान इंडिया के टॉप 10 बॉडी बिल्डर में तो पक्का है और उनकी भारत में लोगप्रियता भी बहुत है और इसी वजह से खुद अर्नाल्ड जो की बॉडीबिल्डिंग के भगवान माने जाते है उन्होंने वरिंदर सिंह गुमान को इंडिया के लिए अपने प्रोडक्ट का ब्रांड प्रमोटर सेलेक्ट किया है.
बॉडीबिल्डिंग की वजह से उनको फिल्मों में भी काम मिला है और उन्होंने पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है.
देखे – बेस्ट बॉडी बिल्डर की फोटो डाउनलोड
आपकी और फ्रेंड्स
तो फ्रेंड्स ये था भारत का सबसे बड़ा बेस्ट बॉडी बिल्डर की लिस्ट, हम उम्मीद करते है की ये पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी, हम आपको रिक्वेस्ट करेंगे की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक और whatsapp पर जरुर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा भारत वासियों को पता चल पाए की इंडिया के टॉप 10 बॉडी बिल्डर कौन है. धन्येवाद दोस्तों.
Sb k sb protein body Wale h..
Desi body builder nhi h kya koi…
CG me h ek.. Pure Desi Body Builder..
भाई बॉडी बनाने के लिए प्रोटीन लेना ही पड़ता है, आखिर प्रोटीन लेने में क्या बुराई है….