Best Hindi Blogs List in India: नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपके साथ इंडिया के बेस्ट हिंदी ब्लॉग की लिस्ट शेयर करने वाले है जिसको पढ़कर आपको पता चल जायेगा की भारत में सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली हिंदी ब्लोग्स कौन कौन से है| दोस्तों कुछ साल पहले की बात करे तो भारत में इतने ज्यादा हिंदी ब्लोग्स मौजूद नहीं है और हिंदी में ब्लॉग बनाने वालों की संख्या बहुत कम थी|
लेकिन जैसे जैसे इंटरनेट की जानकारी ज्यादा लोगो तक पहुँचने लगी वैसे वैसे हिंदी ब्लोग्स की लिस्ट भी बढ़ती गयी. हमारा ये पोस्ट को लिखने का मकसद ये है की हम चाहते है की अधिक से अधिक लोगो को इंडिया के टॉप हिंदी ब्लोग्स के बारे में पता चल पाए ताकि वो अपने मनपसंद की टॉपिक हिंदी भाषा में पढ़ पाए|
दोस्तों इस पोस्ट आपको लगभग सभी अच्छे हिंदी ब्लोग्स की लिस्ट देखने को मिलेगी जिनपर आप अपने मनपसंद के आर्टिकल्स और टॉपिक्स पर पढ़ सकते हो और उनको हिंदी भाषा में बेहतर तरीके से समझ सकते हो|
हम इस पोस्ट को रेगुलर अपडेट करते रहेंगे, जैसे जैसे हमको अच्छे अच्छे और भी ज्यादा हिंदी ब्लोग्स के बारे में पता चलेगा हम उनको इस लिस्ट में शामिल कर देंगे|
यदि आपको लगता है की आपका ब्लॉग भी इस लिस्ट में शामिल होना चाहिए तो आप हमें निचे कमेंट में बताये और हम आपके ब्लॉग को चेक करके इस लिस्ट में शामिल कर देंगे|
इस लिस्ट में शामिल होने के फायदे:
- आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक इनक्रीस होगा
- आपकी पहचान बढ़ेगी और आप पोपुलर होंगे
- ज्यादा लोग आपके ब्लॉग और आपको पहचंगे
- यदि ये पोस्ट लोगो को अच्छी लगती है तो लोग इसको शेयर करेंगे जिससे आपको रेफरल ट्रैफिक भी मिलेगा
चलिए दोस्तों अब आपको पता तो चल गया होगा की इस लिस्ट में शामिल होने के क्या क्या फायदे है. लेकिन ये पोस्ट किसी भी तरह से पेड लिस्टिंग नहीं है|
हम किसी भी तरह के पैसे एक्सेप्ट नहीं करते है| तो यदि आप हमें पैसे देकर इस लिस्ट में शामिल होना चाहते हो तो ऐसा बिलकुल भी नहीं होने वाला है|
हम इस लिस्ट में केवल उन्ही ब्लॉग को शामिल करेंगे जो सच में अच्छे है और लोगो की जेन्युइन तरीके से हेल्प करते है|
आप कैसे अपने ब्लॉग को इस लिस्ट में शामिल कर सकते हो?
अगर आपको लगता है की आपका ब्लॉग भी बेस्ट है और इस लिस्ट में शामिल होना चाहिए तो हमें कमेंट में अपने ब्लॉग का डोमेन नेम शेयर कर सकते हो और हम आपके ब्लॉग को चेक करके के बाद उसको इस लिस्ट में शामिल कर सकते हो|
लेकिन हम जानते है की अब बहुत सारे हिंदी bloggers अपने ब्लॉग को इस लिस्ट में शामिल करने के लिए हमें कमेंट करेंगे लेकिन इस लिस्ट में शामिल हम आपको तभी करेंगे जब हमको आपका ब्लॉग पसंद आएगा और सच में लोगो की हेल्प करने योग्य है वरना हम आपके ब्लॉग को इस लिस्ट में शामिल नहीं करेंगे|
दोस्तों हम चाहते है की जो लोग केवल बेस्ट हिंदी ब्लॉग पढ़ना चाहते है हम उनकी इसमें मदद करे| हम जानते है की आपका भी मन करता होगा की इस लिस्ट में आपका ब्लॉग भी शामिल हो|
हो सकता है की इस समय पर आपका ब्लॉग उतना पोपुलर नहीं है और शायद इस टाइम पर हम उसको इस लिस्ट में एक्सेप्ट ना करे लेकिन निराश होने की कोई जरुरत नहीं है|
हो सकता है की भले अभी आपका ब्लॉग छोटा हो लेकिन फ्यूचर में बहुत बड़ा बन जाये तब हम आपके ब्लॉग को इस लिस्ट में 100% शामिल करेंगे|
तो फिर चलिए दोस्तों बिना कोई टाइम बर्बाद करते हुए सीधे इस पोस्ट को स्टार्ट करते है और देखते है की इंडिया के बेस्ट हिंदी ब्लोग्स कौन कौन से है|
Best Hindi Blogs List in India
बेस्ट हिंदी ब्लॉग लिस्ट इंडिया
#1 Hindi me
ब्लॉग की जानकारी – ये एक बहुत ही पोपुलर हिंदी ब्लॉग है जिसको february 2016 में स्टार्ट किया गया था. इस ब्लॉग पर हर महीने लाखो में विसिटोर्स आते है और ये दिन ब दिन बहुत ही पोपुलर होता चला जा रहा है.
इस ब्लॉग पर आपको हमेशा हाई क्वालिटी आर्टिकल्स ही देखने को मिलते है जो की लोगो की बहुत ही अच्छे तरीके से हेल्प कर रही है. जैसे जैसे साल गुजरता चला जा रहा है ये ब्लॉग और भी ज्यादा पोपुअर होता चला जा रहा है.
केटेगरी
- कंप्यूटर
- टेक्नोलॉजी
- इंटरनेट
- ब्लॉग्गिंग
- मेक मनी
फाउंडर – प्रभाजन शाहू
मेन इनकम सोर्स – Google Adsense
Approx Income – $6000/month
#2. Support Me India
ब्लॉग की जानकारी – ये भी एक बहुत ही पोपुलर साईट है जो की जुलाई २०१५ में जुमेदीन खान ने बनाया था. शुरुवात में वो अपने दर्शको के साथ ब्लॉग्गिंग, seo, वर्डप्रेस रिलेटेड टिप्स अपने ब्लॉग पर शेयर किया करते है लेकिन बाद में वो धीरे धीरे दुसरे टॉपिक पर भी अपने ब्लॉग पर लिखते गए.
लोग आज भी इस साईट को बहुत ज्यादा पसंद करते है और हमको भी उनके लिखने का तरीका बहुत अच्छा लगता है. जुमेदीन खान दिल के एक बहुत ही अच्छे से नेक इंसान लगते है. आप उनके ब्लॉग पर कभी भी कोई कमेंट करते है तो आप समझ लो की इसका जवाब आपको मिलना पक्का है.
उनका गोल ये है की वो अपने दर्शको की ज्यादा से ज्यादा प्रॉब्लम को सोल्व करने में बिलीव करते है. यदि आप ब्लॉग्गिंग, seo और वर्डप्रेस के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हो तो ये साईट आपके बेस्ट है.
केटेगरी
- ब्लॉग्गिंग
- seo
- पैसे कमाए
- लाइफ सक्सेस टिप्स
- टेक्नोलॉजी
- इंटरनेट टिप्स एंड ट्रिक्स
फाउंडर – जुमेदीन खान
मेन इनकम सोर्स – Google Adsense
Approx Income – $5000/month
# 3 Hindi Sahayta
ब्लॉग की जानकारी – ये साईट एक ऐसी साईट है जो की बहुत ही कम समय में बहुत जल्दी पोपुलर हो गयी है. यदि हम आपको सच कहे तो इस लिस्ट में जो सबसे तेजी से आगे बढ़ी है वो यही साईट है.
हमें तो लगता है की कुछ ही साल में शायद ये नंबर १ हिंदी ब्लॉग बन जाएगी. आप उनके किसी भी ब्लॉग पोस्ट को पढेंगे तब आपको उनके बेहतरीन काम का अंदाजा लग जायेगा वो जो कुछ भी आर्टिकल्स अपने ब्लॉग पर पब्लिश करते है वो बहुत ही हेल्पफुल होती है. इस ब्लॉग की शुरुवात साल २०१७ में हुई थी.
केटेगरी
- टेक्नोलॉजी
- करियर
- हेल्थ
- ब्लॉग्गिंग
- मेक मनी
फाउंडर – Unknown
मेन इनकम सोर्स – Google Adsense
Approx Income – $4500/month
#4 Achhi Khabar
ब्लॉग की जानकारी – इस ब्लॉग को साल २०१० में गोपाल मिश्रा ने शुरुवात करी थी और तब से लेकर अब तक लोग इस ब्लॉग को बहुत ज्यादा पसंद करते है.
यदि आपको मोटिवेशन से रिलेटेड आर्टिकल्स पढ़ना पसंद है तो आप इस ब्लॉग पर अवश्य जाये. एक समय था जब ये हिंदी में सबसे अधिक पढ़ा जाने वाला हिंदी ब्लॉग था लेकिन आजकल थोड़ी इस साईट की पॉपुलैरिटी कम हो गयी है.
लेकिन इसका किसी भी एंगल से ये मतलब नहीं है की ये ब्लॉग अच्छी नहीं है. हम पर्सनली इस ब्लॉग को खुद फॉलो करते है और गोपाल मिश्रा जी पहले वो हिंदी ब्लॉगर है जिन्होंने हिंदी भाषा को इंटरनेट में फ़ैलाने में मद्दद करी थी.
केटेगरी
- हिंदी कहानी
- हिंदी कोट्स
- सेल्फ इम्प्रूवमेंट
- ब्लॉग्गिंग
- पर्सनल फाइनेंस
- बायोग्राफी
फाउंडर – गोपाल मिश्रा
मेन इनकम सोर्स – Google Adsense
Approx Income – $4500/month
#4 Gyani Pandit
ब्लॉग की जानकारी – ये ब्लॉग भी एक बहुत ही पुराना ब्लॉग है जिसने इंटरनेट पर हिंदी कंटेंट को फ़ैलाने में बहुत ज्यादा मदद करी थी. हम इस ब्लॉग को बहुत पहले से जानते है. यदि आपको अपने ज्ञान और जनरल नॉलेज को बढ़ाना है तो इस ब्लॉग पर आपको जरुर विजिट करना चाहिए.
इस ब्लॉग पर आपको जो भी पोस्ट मिलेंगे वो सभी ज्ञान से भरपूर है और पर्सनली हमको ये ब्लॉग बहुत ही ज्यादा पसंद है.
केटेगरी
- मोटिवेशन
- हिंदी कोट्स
- बायोग्राफी
- करियर
- हिस्ट्री
- सक्सेस स्टोरी
- पर्सनल डेवलपमेंट
फाउंडर – मयूर जी
मेन इनकम सोर्स – Google Adsense
Approx Income – $4000/month
#5 Aapki Safalta
ब्लॉग की जानकारी – ये एक बहुत ही पोपुलर हिंदी ब्लॉग है जो की बहुत पुरानी साईट है. इस ब्लॉग पर भी हर रोज हजारो लोग विजिट करते है.
यदि आपको मोटिवेशन से रिलेटेड पोस्ट पढ़ने है तो आपको ये ब्लॉग अवश्य पढ़ना चाहिए क्यूंकि इसमें बहुत अच्छी अच्छी प्रेरणादायक पोस्ट है जो की आपको पूरी तरह से जोश से भर देंगे.
इस ब्लॉग पर इसके अलावा भी और भी दुसरे केटेगरी है लेकिन इस ब्लॉग पर मैनली मोटिवेशन से रिलेटेड कंटेंट आपको पढ़ने को मिलेंगे.
केटेगरी
- मोटिवेशन
- हिंदी कोट्स
- पर्सनल फाइनेंस
- सक्सेस टिप्स
- टाइम मैनेजमेंट
- सेल्फ इम्प्रूवमेंट
फाउंडर – अमूल शर्मा
मेन इनकम सोर्स – Google Adsense
Approx Income – $3500/month
#6 Nayi Chetana
ब्लॉग की जानकारी – ये भी भारत का एक बहुत ही हाई ट्रैफिक ब्लॉग है जिसपर हर दिन लाखों लोग विजिट करते है. इस ब्लॉग पर भी आपको अच्छी अच्छी बातें सिखने को मिलेंगे. इसके अलावा भी इस ब्लॉग पर ऐसे बहुत सारे अच्छे कंटेंट है जो की आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित होंगे.
केटेगरी
- मोटिवेशन
- हिंदी कोट्स
- बायोग्राफी
- कोट्स
- हिंदी स्टोरीज
- हिंदी कविता
फाउंडर – सुरेंद्र महारा
मेन इनकम सोर्स – Google Adsense
Approx Income – $3000/month
#7 Hindi Soch
ब्लॉग की जानकारी – ये भी एक बहुत ही बढ़िया ब्लॉग है जो की अपने motivational पोस्ट्स के लिए जानी जाती है ये भी एक बहुत पुराना ब्लॉग है जिसपर हर रोज हजारो लोग विजिट करते है.
इस ब्लॉग को पवन कुमार जी ने स्टार्ट किया था और आज के टाइम पर वो एक बहुत ही सक्सेसफुल हिंदी ब्लॉगर है.
केटेगरी
- मोटिवेशन
- टेक्नोलॉजी
- हेल्थ टिप्स
- हिंदी आर्टिकल्स
- बायोग्राफी
फाउंडर – पवन कुमार
मेन इनकम सोर्स – Google Adsense
Approx Income – $2500/month
#8 Himanshu Grewal
ब्लॉग की जानकारी – ये एक पर्सनल हिंदी ब्लॉग है जिनको हिमांशु ग्रेवाल जी ने शुरू किया है और आज के टाइम पर वो एक बहुत ही सक्सेसफुल हिंदी ब्लॉगर है जो की हर महीने अपने ब्लॉग से काफी अच्छी इनकम कर लेते है. इस ब्लॉग की शुरुवात साल २०१६ में हुई थी.
उन्होंने अपने ब्लॉग्गिंग के पैसे से एक कार भी खरीदी थी जो की किसी भी इंसान के लिए एक बहुत ही बड़ी बात है. हमारी हिमांशु जी को बहुत बहुत शुभकामनाये की वो अपनी लाइफ में और भी ज्यादा तरक्की करे.
केटेगरी
- इंग्लिश लर्निंग टिप्स
- प्रेरणादायक कहानी
- भगवन की आरती
- SEO टिप्स
- कुकिंग टिप्स
- एजुकेशन
फाउंडर – हिमांशु ग्रेवाल
मेन इनकम सोर्स – Google Adsense
Approx Income – $2500/month
नोट: दोस्तों इस पोस्ट में हमने इन सभी ब्लॉग के अप्प्रोक्स इनकम का अंदाजा लगाया है और उनको आपके साथ शेयर किया है. उनके सही इनकम और इनकम सोर्स का पता लगाना हमारे लिए मुमकिन नहीं है तो प्लीज इस बात को समझे. और यदि आप साईट के ओनर है तो हमारे साथ ईमेल पर अपनी इनकम को शेयर कर सकते है और वो हम इस पोस्ट में अपडेट कर देंगे.
All Hindi Bloggers List India
टॉप हिंदी ब्लॉगर लिस्ट इंडिया
Blogger Name | Blog Name | Founded Year |
Sushil Kumar | https://www.sushiltechvision.com/ | 2016 |
Anuradha Goyal | https://www.inditales.com/ | 2004 |
Jinjholiya | https://newsmeto.com/ | 2017 |
Nirmal | https://myhindinotes.com/ | 2015 |
Rohit Mewada | https://hindimehelp.com | 2015 |
Bhupendra | https://htips.in | 2017 |
Harsh Agarwal | https://shoutmehindi.com | 2015 |
Mohammad Arshad | https://blogginghindi.com | Unknown |
Satish Khushwaha | https://techyukti.com | 2016 |
Mahesh Yadav | https://www.achhibaatein.com/ | 2013 |
Virat Chaudhary | https://www.aasaanhai.net/ | 2020 |
Aman Singh | https://inhindihelp.com/ | Unknown |
Nitish Verma | https://technicalmitra.com/ | 2018 |
Ashutosh Choudhary | https://www.gurujitips.in/ | 2017 |
Rohit Maan | https://www.geekyrohit.com/ | 2017 |
Manoj Patil | https://hindimepadhe.com/ | 2017 |
Amar | https://www.duniyahaigol.com/ | Unknown |
Megha Seth | https://10tips.in/ | 2018 |
Mahendra Rawat | https://www.ikamai.in/ | 2015 |
रिलेटेड पोस्ट:
ब्लॉग्गिंग से लाखों कमाना चाहते हो तो इस पोस्ट को पढों
ब्लॉग्गिंग टिप्स जो आपको एक सक्सेसफुल ब्लॉगर बना सकते है
अगर आपको सक्सेसफुल ब्लॉगर बनना है तो इस पोस्ट को पढ़े
आपकी और दोस्तों:
तो दोस्तों ये थे बेस्ट हिंदी ब्लोग्स की लिस्ट जो की इंडिया में बहुत ही ज्यादा पोपुलर और फेमस है. हम उम्मीद करते है की ये पोस्ट आपको जरुर पसंद आई होगी.
यदि आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो प्लीज इस पोस्ट को १ लिखे अवश्य करे और अपने दोस्तों के साथ फेसबुक और whatsapp पर भी जरुर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को पता चल पाए की हिंदी में पढ़ा जाने वाला सबसे पोपुलर ब्लॉग कौनसे है.
इसके अलावा यदि आपको लगता है की आपका ब्लॉग भी इस लिस्ट में शामिल होना चाहिए तो आप हमारे साथ अपने ब्लॉग की डिटेल्स कमेंट में शेयर करे.
हम भगवन से यदि दुआ करेंगे की आपका ब्लॉग भी जल्दी से जल्दी भारत के टॉप ब्लॉग की लिस्ट में शामिल हो जाये. धन्येवाद दोस्तों.
mujhe lagta hai aapko anytechinfo.com bhi isme add karna chahiye |
हम जरुर आपका ब्लॉग इस लिस्ट में ऐड करेंगे.