बिना Coding के Free Android App किए बनाये – (सिर्फ 1 Minute में)

Free Android App किए बनाये बिना Coding के – नमस्कार दोस्तों आज हम आपके साथ एक बहुत ही इंपॉर्टेंट और जरूरी पोस्ट शेयर करने जा रहे हैं जिस में हम आपको बताएंगे कि आप अपना Android app फ्री में कैसे बना सकते हो. यह पोस्ट हम इसलिए शेयर कर रहे हैं क्योंकि हम से बहुत लोगों ने पूछा कि कृपया करके हमें Android app बनाने का तरीका बता दीजिए ताकि हम लोग भी अपनी वेबसाइट, blog या अपने business के लिए android app बना सकते हैं

क्योंकि दोस्तों आजकल आप लोगों को पता ही है कि यदि आपका website या blog या business ऑनलाइन या इंटरनेट पर है तब आपकी इनकम और भी ज्यादा बढ़ सकती है क्योंकि यह समय पर 95% लोग mobile का इस्तेमाल करते हैं और ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं

Android एक बहुत ही पॉपुलर और प्रसिद्ध ऑपरेटिंग सिस्टम है और यह Android mobile फोन में इस्तेमाल किया जाता है. mobile फोन की दुनिया में Android app बहुत ज्यादा पॉपुलर है और ज्यादातर लोग Android app बनाते हैं अपने blog website या business के लिए

पढ़े – Computer me android aap kaise chalaye

क्योंकि भारत में ज्यादातर Android mobile फोन का इस्तेमाल किया जाता है और इसी वजह से ज्यादा से ज्यादा लोग अपने business के लिए Android एप्लीकेशन

Android app बनाने के लिए आपको सबसे पहले प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे java, HTML और CSS जैसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की जानकारी होना चाहिए और इसी वजह से ज्यादातर लोग अपना खुद का Android app बना नहीं पाते हैं

लेकिन आप लोगों के लिए एक खुशखबरी है क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपना खुद का Android app बिना कोई प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की मदद से फ्री में बना सकते हो और वह भी केवल 5 मिनट के समय में

हां दोस्तों आप लोगों ने सही सुना आप अपना mobile Android app केवल 5 मिनट में बना सकते हो. हम आपसे यह रिक्वेस्ट करेंगे कि आप इस blog पोस्ट को पूरे अंत तक पढ़िए ताकि आपको Android app बनाने का तरीका पता चल पाए

चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आज के इस महत्वपूर्ण टेक्निकल पोस्ट की शुरूआत करते हैं हम उम्मीद करते हैं कि हमारे बताए गए तरीके से आप अपने blog website या business के लिए फ्री में Android app बना सकते हैं

पढ़े – computer me whatsapp kaise chalaye

बिना Coding के Free Android App किए बनाये

Bina Coding Ke Free Android App Kaise Banaye

दोस्तों यदि आप लोगों को लग रहा है कि Android app बनाना बहुत ज्यादा मुश्किल है तब हम आपको कहना चाहते हैं कि शायद आप लोगों को पता नहीं है कि आप लोग केवल 5 मिनट में अपना android app बना सकते हो

आपको इसमें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की जानकारी होने की कोई जरूरत नहीं है आपको कुछ भी नहीं करना है आपको केवल हमारे बताए गए तरीके को फॉलो करना है और आप आसानी से बहुत कम समय में अपना खुद का Android app बनाने में कामयाब हो जाएंगे

Android app बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक कंप्यूटर, लैपटॉप या android mobile फोन की जरूरत पड़ेगी. और आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए आपको केवल यह दो चीज की जरूरत पड़ेगी अपना खुद का Android एप्लीकेशन डेवलप करने के लिए

यदि आप लोगों के पास कंप्यूटर लैपटॉप या Android mobile फोन है तो चलिए आज हम आपकी मदद करते हैं और आपको बताते हैं कि आप कैसे अपने कंप्यूटर से या अपने Android mobile फोन से अपना खुद का Android एप्लीकेशन डेवलप कैसे कर सकते हैं

वैसे इंटरनेट पर android एप्लीकेशन बनाने के लिए बहुत सारे सॉफ्टवेयर मौजूद है लेकिन हम जो तरीका आप लोगों को बताने वाले हैं Android ऐप्स बनाने के लिए आपको कोई भी सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने की कोई जरूरत नहीं है.

1. सबसे पहले आपको appsgeyser website पर जाना है, इस website पर जाने के लिए आप नीचे बताए गए लिंक पर क्लिक करें

appsgeyser.com

2. उसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जहां पर आपको Start Now पर क्लिक करना है या आप Create App बटन पर भी क्लिक कर सकते हो जो कि टॉप राइट साइड में आपको दिखाई देगा

 

आपकी मदद करने के लिए हम आपके साथ स्क्रीन शॉट शेयर कर रहे हैं जिसको आप नीचे देख सकते हो

android app banaye

3. उसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जहां पर आपके सामने बहुत सारी कैटेगरी दिखाई देगी जिसमें से आप अपनी जरूरत के हिसाब से कैटेगरी को सेलेक्ट कर सकते हो

4. मान लीजिए यदि आपको अपनी website के लिए Android app बनाना है तब आपको Website कैटेगरी को सिलेक्ट करना है

How to create android app in hindi

5. उसके बाद आपके सामने एक और पेज ओपन होगा जहां पर आपको अपनी website का पूरा URL डालना है यदि आप लोगों को पता नहीं है कि URL क्या होता है तब यह आपके website का डोमेन नेम या डोमेन एड्रेस होता है जैसे कि यदि हम को हमारे इस blog का mobile Android app बनाना है तब हम इस प्रकार वहां पर अपना डोमेन नेम यानी के URL डालेंगे

6. अपनी website का URL डालने के बाद आप नीचे से अपना मन पसंदीदा कलर सेलेक्ट कर सकते हो. नीचे आप बहुत सारे कलर देख सकते हो और यदि आपको इन कलर में से कोई भी कलर पसंद नहीं आता है तब नीचे आपको Custom बटन दिखेगा जिस पर क्लिक करके आप अपने चॉइस का कलर सेलेक्ट कर सकते हो

Mobile app kaise banate hai

7. अपना मन पसंदीदा कलर सेलेक्ट करने के बाद आपको वहां पर Go बटन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक कर देना है. आपके स्क्रीन के राइट साइड में आपको Preview का ऑप्शन मिल जाता है जिस में आप देख सकते हैं कि आपका mobile Android app कैसे दिखाई देगा

8. यदि आपको ठीक लगता है आप का डिजाइन तब आपको नीचे स्क्रॉल करना है, नीचे आपको Select blog type ऑप्शन दिखाई देगा वहां पर आपको Direct RSS link सिलेक्ट करना है

9 Appsgeyser अपने आप ही आपके website या blog का feed fetch कर लेगा, आपको वहां पर बहुत सारे ऑप्शन और भी मिलेंगे जैसे कि यदि आपका वर्डप्रेस blog है तब आप पहला वाला ऑप्शन सेलेक्ट करें उसी तरीके से यदि आपका ब्लॉगर पर blog है, tumblr पर है तब आपको यहां पर वह भी ऑप्शन मिल जाएगा

10. उसके बाद आपको नीचे एक Next बटन दिखेगा आपको उस पर क्लिक कर देना है. अगले स्क्रीन पर आपको अपने mobile Android app का नाम देना है आप अपने पसंद के हिसाब से कोई भी नाम दे सकते हो और फिर उसके बाद Next Button पर क्लिक कर दें

android app banaye hindi me

11. उसके बाद आपको अपने Android app का डिस्क्रिप्शन देना है जिसमें आपको बताना है कि आपका mobile Android app किस काम के लिए उपयोगी होगा या फिर यदि आप अपने व्यवसाय के लिए बना रहे हैं तो अपने website के बारे में यहां पर छोटा सा इंट्रोडक्शन दीजिए. यदि आप अपने business के लिए बना रहे हो तो अपने business के बारे में लिखें

apna mobile android app banane ka tarika

12. डिस्क्रिप्शन लिखने के बाद आप नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर दें, उसके बाद आप अपने Android एप्लीकेशन के लिए आइकन सिलेक्ट कर सकते हो

13. यहां पर आपके पास दो ऑप्शन है या तो आप Default icon सिलेक्ट कर सकते हो या अपने कंप्यूटर या mobile फोन से अपने लिए custom icon सिलेक्ट कर सकते हो

14. आप चाहो तो अपनी icon को edit भी कर सकते हो इसके लिए आपको open in editor बटन पर क्लिक करना है. अपना खुद का icon अपलोड करने के लिए आप custom icon सिलेक्ट करें और नीचे आपको Upload का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आप अपना मनपसंद का icon अपलोड कर सकते हो

create Android app in hindi

15. यह हो जाने के बाद आपको Next बटन पर क्लिक करना है जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे तब आपके सामने Create बटन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है

16. जैसे ही आप Create बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक पॉप-अप विंडो ओपन होगा जहां पर आपको रजिस्टर करने के लिए कहा जाएगा

17. रजिस्टर करने के लिए आप अपना ईमेल ID और पासवर्ड डालकर रजिस्टर कर सकते हो, या फिर समय बचाने के लिए आप अपना Facebook से भी अपना अकाउंट बना सकते हो.आपको जो तरीके से सही लगता है आप उस तरीके से रजिस्टर कर सकते हो

android app kaise banaye website ke liye

18. उसके बाद आपको I Agree with Terms and Service checkbox पर tick करना है, और नीचे Sign up बटन को दबा देना है

19. उसके बाद लगभग आपका काम पूरा हो चुका है आपके ईमेल ID पर एक वेरिफिकेशन लिंक सेंड हुआ होगा उस लिंक पर क्लिक करके अपने अकाउंट को वेरीफाई करना है. लॉग इन करने के लिए आप अपने यही ईमेल आईडी का उपयोग करोगे और अपना पासवर्ड डाल कर आप अपने अकाउंट में लॉगिन कर सकते हो

20. यदि आपको वेरिफिकेशन लिंक नहीं मिला है तब वहां पर आपको Resend का बटन दिखेगा आप उस पर क्लिक करके दोबारा से वेरिफिकेशन की लिंक प्राप्त कर सकते हो. आपको यदि अपना ईमेल एड्रेस बदलना है तब यहां पर आप अपना ईमेल एड्रेस बदल कर उस पर वेरिफिकेशन लिंक मंगवा सकते हो

21. उसके बाद आपको अपने ईमेल ID ओपन करके अपने अकाउंट को वेरीफाई करना है इसके लिए आपके ईमेल ID पर एक मेल सेंड होगा आपको उस ईमेल ID को ओपन करना है वहां पर आपको Verify your email बटन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है. यदि आप किसी कारणवश उस बटन के द्वारा अपने अकाउंट को वेरीफाई नहीं कर पा रहे हो तब वहां पर नीचे एक वेरिफिकेशन लिंक भी दिया होगा आपको उसको कॉपी करना है ब्राउज़र में और इंटर दबा देना है

Gmail Verify your E mail

22. जैसे ही आप Verify your email बटन पर क्लिक करोगे तब आप सीधे अपने appsgeyser अकाउंट में पहुंच जाओगे और आपका अकाउंट पूरी तरीके से वेरीफाई हो चुका है

AppsGeyser se aap kaise banaye

23. उसके बाद आपके सामने एक पॉप अप विंडो ओपन होगा जहां पर आपको यह कहा जाता है कि यदि आपको अपने Android app को edit यानी के कुछ बदलाव करना है तब आप वहां पर एडिट बटन दबाकर अपने एंड्रॉयड app में बदलाव कर सकते हो

apna android app download kare

24. अब इसके बाद आपका फाइनल पेज ओपन होगा जहां पर आप अपने एंड्रॉयड mobile app को डाउनलोड कर सकते हो डाउनलोड करने के लिए वहां पर एक डाउनलोड का बटन दिया गया है आप इस बटन पर क्लिक करके अपना Android app को डाउनलोड कर सकते हो

25. जैसे ही आप डाउनलोड बटन क्लिक करोगे उसके कुछ ही सेकंड बाद आपका Android app डाउनलोड करने के लिए तैयार हो जाएगा

26. उसके बाद आपके कंप्यूटर पर .apk फाइल डाउनलोड हो जाएगी जिसको आप Google Play Store में अपलोड कर सकते हो

यदि आप अपने mobile फोन से Android एप्लीकेशन बनाना चाहते हो तब आपको Google Play Store में जाकर appsgeyser टाइप करना है और आपके सामने उनका Android app ओपन हो जाएगा जिसकी मदद से आप अपने mobile फोन से अपनी website blog या अपने business के लिए Android app बना सकते हो

यदि आप अपने mobile फोन से Android app डेवलप कर रहे हो तब आपको सिंपल प्रोसेस फॉलो करना है जिस तरीके से हमने आपको ऊपर बताया है और आपकी मदद करने के लिए हम आपके साथ mobile फोन से Android app कैसे बनाये इसके बारे में भी वीडियो नीचे शेयर करेंगे

पढ़े – Software kaise banaye hindi me

जिसको देखकर आप अपने एंड्रॉयड mobile फोन से ही अपनी website blog या business के लिए Android app create कर सकते हो

यदि आप अपने mobile फोन से Android app बना रहे हो तब जब आपका Android app बनकर तैयार हो जाएगा उसको अपने mobile फोन में इंस्टॉल करने के लिए आपको एक सेटिंग चेंज करना होगा

सबसे पहले आपको अपने mobile के सेटिंग में जाना है, उसके बाद आपको सिक्योरिटी ऑप्शन में जाना है और वहां पर आपको Allow installation of apps from sources other than the Play Store को सिलेक्ट कर देना है

और फिर आपने जो .apk फाइल डाउनलोड करी होगी अपने mobile में उस पर क्लिक करना है और फिर आप के mobile में आपका Android app इंस्टॉल हो जाएगा

आपकी मदद करने के लिए और अपने mobile फोन में सिक्योरिटी की सेटिंग बदलने के लिए आप नीचे बताए गए स्क्रीनशॉट को भी देख सकते हैं

files appsgeyser com Kaise Kare in Hindi Me_64152114 apk files appsgeyser com Kaise Kare in Hindi Me_6415214 apk

 

यह सेटिंग आप लोगों को इसलिए बदलनी होती है क्योंकि android mobile फोन में सिक्योरिटी की वजह से आप केवल गूगल प्ले जोर से ही अपने mobile फोन में एंड्रॉयड app डाउनलोड कर के इंस्टॉल कर सकते हो आप किसी दूसरे सोर्स से अपने mobile फोन में कोई भी app डाउनलोड नहीं कर सकते हो

क्योंकि आप अपना app थर्ड पार्टी website यानी के appsgeyser से बना रहे हो तब आपको यह सेटिंग चेंज करना जरूरी है और तभी आप अपने mobile फोन में अपना Android app को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते हो

अगर आप यह सेटिंग को नहीं चेंज करोगे तो आप अपने एंड्रॉयड app को अपने mobile फोन में इंस्टॉल नहीं कर पाओगे

Google Play मैं अपना Android app को अपलोड करने के लिए आपको सबसे पहले Google Play में अपना अकाउंट बनाना होगा उसके लिए आपको कुछ पैसे लगते हैं उसकी जानकारी आप Google प्ले में जा कर के प्राप्त कर सकते हो

आपकी मदद करने के लिए हम एक और पोस्ट आपके लिए लिखेंगे जिस में हम आपको बताएंगे कि आप अपना खुद का Android app को google Play में कैसे अपलोड कर सकते हो

इसलिए आप नियमित रूप से हमारे website पर विजिट करते रहें, और दोस्तों एक बात हम आपको बता देना चाहते हैं यह आपके फायदे के लिए है कि आप अपने एंड्रॉयड app को यदि Google Play Store पर अपलोड कर देते हो तब उसके बाद आप उससे पैसे भी कमा सकते हो

admob एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसको आप फ्री में ज्वाइन कर सकते हो और उसके बाद अपने android app से पैसे भी कमा सकते हो इसकी जानकारी भी हम आपको अपने आने वाले पोस्ट में देने वाले हैं

आपकी और दोस्तों

दोस्तों यह था अपना खुद का mobile Android app कैसे बनाये ( Make Android app in Hindi for Free ) हम उम्मीद करते हैं कि आज का यह पोस्ट पढ़कर आपको Android app बनाने का तरीका पता चल गया होगा

यदि आप लोगों को हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ और दूसरे लोगों के साथ Facebook WhatsApp Twitter और Google plus पर जरूर शेयर करें

read – Software download karne ki website

ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को पता चल पाए कि हम फ्री में भी अपना खुद का Android app बना सकते हैं. ऐसे और भी मजेदार और टेक्निकल पोस्ट पढ़ने के लिए आप हमारे blog पर नियमित रूप से आते रहें आपको बहुत अच्छी अच्छी जानकारी मिलेगी हिंदी में धन्यवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *