All HTML Tags In Hindi List ( Explained )

All HTML Tags In Hindi List – हेलो दोस्तों आज हम आपको आपको all html tags in hindi में explain करेंगे जिससे की आपको html tags के बारे में पूरी जानकारी मिल पाए और आप all html  tags को अच्छी  तरह से समाज जाये।

हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे की हम आपको all html tags list शेयर करे और उनको explain भी करे वो भी हिंदी में ताकि आपको सरे tags की अच्छी नॉलेज हो जाये और आप आसानी से html के coding को समाज पाओ

हमसे बहुत से स्कूल और कॉलेज जाने वालो बच्चे ने पूछा तहत की सर हमे प्लीज आप html की जानकारी हिंदी में दीजिये ताकि हम भी html tags को हिंदी में समाज पाए तो हमने ये decide किया की आज क हमारे इस लेख में हम आपको all html tags list in hindi में explain करेंगे जिससे की उन बच्चो को html समझने में बहुत ज्यादा आसानी हो

दोस्तों वैसे देखा जाये तो html बहुत ही सिंपल programming language है और इससे सिकने में बहुत कम समय लगता है दूसरे programing language को सीखने के मुकाबले पर मैं परेशानी ये होती है स्टूडेंट्स को की वो इन programming language की books लेते है तो उनमे english में explain किया होता है जिससे की वो अच्छे से समाज नहीं पते है html coding और tags को

पर दोस्तों आपको घबराने की कोई भी जरुरत नहीं है क्यूंकि आज हम आपको all tags हिंदी में एक्सप्लेन करेंगे तो चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए सीधे हम  अपने html tags list को देखते है और समझने की कोशिश करते है

जर्रूर पढ़े

Html कैसे सीखे

Html क्या है

All HTML Tags In Hindi List explained

All HTML Tags in Hindi

  1. <!DOCTYPE> – ये डॉक्यूमेंट के टाइप को explain करती है जैसे की इस केस में html है
  2. <html> – ये आपके html डॉक्यूमेंट की ओपनिंग होती है और ये tag हर एक html प्रोग्राम में होता है
  3. <title> – ये tag आपके html डॉक्यूमेंट के टाइटल के लिए होता है
  4. <body> – ये tag आपके बॉडी की ओपनिंग करती है और इस्सके अंदर आप अपने कंटेंट लिखते है
  5. <h1> to <h6>  – ये आप हैडिंग देने के लिए इस्तेमाल करते है जैसे की पेज की हैडिंग <h1> होती है और ये tags <h6> तक होती है
  6. <p> – इससे पैराग्राफ tag कहते है और ये आप कोई भी paragraph ओपन करने के लिए इस्तेमाल करते है
  7. <br> – ये लाइन break tag होती है जो की आपके लाइन को break करती है और जब आप इस html tag का इस्तेमाल करेंगे तो आपकी जो लाइन होगी वो break हो जाएगी और आपको कोई भी लाइन लिखेंगे तो वो दूसरे लाइन से शुरू होगी
  8. <!–…–> – ये tags कमैंट्स लिखने के लिए इस्तेमाल होता है और ये आप कोडन को explain करने के लिए लिखते है जिससे की दूसरे programmers को html coding समझने में आसानी होती है
  9. <b> – ये किसी भी कंटेंट को bold करने के लिए इस्तेमाल होता है  की अगर हम <b> hello </b> लिखेंगे तो ये bold हो जयेगा
  10. <i> – ये tag किसी भी लेटर को italize करने में इस्तेमाल होती है
  11. <u> – ये tag किसी भी लेटर को underline करने के लिए इस्तेमाल होती है
  12. <div> – ये html tag किसी भी भाग को एक साह बांधने के लिए इस्तेमाल होती है
  13. <table> – इसे table tag कहते है और ये table बनाने के लिए इस्तेमाल होती है
  14. <tr> – ये table में rows के लिए इस्तमाल होती है जैसे की आपके table में कितने rows है
  15. <td> – ये table में rows के अंदर के डाटा के लिए होती है और आप इससे columns के लिए भी इस्तेमाल करते है
  16. <head > – ये html का बहुत ही important tags में से एक है यहाँ पर आप अपने वेब पेज की टाइटल लिखते है और दूसरे html और scripts जैसे की javascript और vb स्क्रिप्ट्स का इस्तेमाल करते है
  17. <title> – इससे title tag कहते है और ये आपके web page के टाइटल को लिखने के लिए इस्तेमाल होती है
  18. <body> – ये बॉडी टैग होती है और ये बहुत ही इम्पोर्टेन्ट html tags में से एक है जिस्मे आप अपना कंटेंट लिखते है और जो कुछ भी आपको अपने web पेज में display करना है वो body tags के अंदर आता है
  19. <li> – इससे list tags कहते है और ये list बनाने के काम अति है list टैग्स के दो टाइप होते है <ol> और <ul> list
  20. <ol> – ये list tags के अंदर इस्तेमाल होती है और इससे ordered list कहते है जो की आपके लिस्ट को नंबर्स में शो करती है
  21. <ul> – इससे unordered list कहते है और ये आपके list को unordered यानि bullet के फॉर्म में शो करती है
  22. <form> – ये आपके html document में form शो करने के लिए इस्तेमाल है
  23. <input> –  ये इनपुट टाइप होती है जैसे की textbox, radio बटन, check बॉक्स को web  पेज में डालने के लिए इस्तेमाल होती है
  24. <textarea> –  इससे text area कहते है जहा पर आप एक टेक्स्ट स्पेस देते है जहा पर यूजर कुछ भी टाइप कर सकता है form में
  25. <button> –  ये buttons शो करने के लिए इस्तेमाल होती यही जैसे की submit buttons
  26. <select> – ये drop down menu के लिए इस्तेमाल होती है
  27. <img> –  ये भी html tags के बहुत ही जरुरी tags में से एक है जो की image शो करने के लिए इस्तेमाल होती है
  28. <a> – इससे hyperlink tag कहते है और ये hyperlink create करने के लिए इस्तेमाल होती है आपने तो बहुत से वेब्सीटेस में देखा होता की ब्लू कलर ली link होती है तो वो इसी tag से बनायीं जाती है
  29. <style> –  यहाँ पर आप css style की जानकारी देते है

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तों ये थे all html tags list in hindi explained और हमने जो बहुत ही इम्पोर्टेन्ट html tags है उनको explain क्या है और अब  तो हमे नहीं लगता की आपको ये tags समझने में कोई भी दिक्कत होगी

अगर आपको ये पोस्ट  अच्छा लगा हो तो प्लीज आप इससे अपने फ्रेंड्स के साथ जर्रूर शेयर कर ताकि उनको भी html tags hindi में समाज सके और आप इस पोस्ट को whatsapp, facebook, twitter और google plus  में शेयर करके उनकी हेल्प कर  सकते है धन्यवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *