Affiliate Marketing कैसे करे – पूरी जानकारी

Affiliate Marketing कैसे करे – हेल्लो दोस्तों नमस्कार हमने पिछले पोस्ट में बताया तहत की affiliate marketing क्या है जिससे आप पढ़कर आपको पता चल गया होगा की affiliate marketing क्या है लेकिन मैंने वडा किया था की में आपको affiliate marketing की पूरी जानकारी दूंगा जिसकी वजह से आज के पोस्ट में में आपको बताऊंगा की affiliate marketing कैसे करे या learn affiliate marketing in हिंदी.

ये पोस्ट पड़खार आपको पूरी इनफार्मेशन मिल जाएगी की affiliate marketing कैसे करे और affiliate marketing कैसे करते है इन हिंदी में. बहुत से हिंदी ब्लोग्गेर्स को पता तो होता है की affiliate marketing में बहुत पैसे है पर उनको ये पता नहीं होता ही सही तरीका क्या है affiliate marketing करने का और वो मुझसे हरदम पूछते है की affiliate marketing कैसे करे

तो आजका पोस्ट ये ही टॉपिक पर है जिससे पढ़कर आपके मन से हर एक डाउट में दूर कर दूंगा की affiliate marketing कैसे करे वो भी हिंदी में क्योंकि आज कल गूगल में ज्यादा आर्टिकल्स सिर्फ इंग्लिश में है जिससे हमारे हिंदी ब्लोग्गेर्स को समझने में बहुत दिक्कत होती है

तो इन्ही हिंदी ब्लोग्गेर्स की हेल्प करने के लिए में यहाँ पर हु और आपको बताऊंगा की affiliate marketing कैसे करे इन हिंदी. तो चलिए दोस्तों ज्यादा टाइम बर्बाद न करते हुए हम सीधे चलते है हमारे मैं मुद्दे पर और जानते है सही तरीका क्या है affiliate marketing करने का

दोस्तों में हर एक पोस्ट को छोटे छोटे भागो में बाटता हु ताकि आपको सब कुछ सही से समाज में आ जाये क्योंकि अगर एक ही बार में आपको सबकुछ बता दूंगा तो आप थोड़ा कंफ्यूज हो जाओगे जो की में बिलकुल भी नहीं चाहता

में यहाँ पर इस हिंदी ब्लॉग के जरिये अपने हिंदी ब्लोग्गेर्स की दिल से हेल्प करना चाहता हु और में इसकी पूरी कोशिश करता हु तो हमारा अगला पोस्ट होगा की affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए जो की बहुत ही जर्रूरी होगा

इसलिए में आपसे रिक्वेस्ट करता हु की इस ब्लॉग को सब्सक्राइब कर ले ताकि आप आनेवाले हर एक जर्रूरी से जर्रूरी पोस्ट सीधे आपके ईमेल एड्रेस तक पहुंचा सकु. तो चलिए दोस्तों आज की इस टॉपिक पर अपना पूरा फोकस दाल देते है और देखते है की affiliate marketing कैसे करे

जर्रूर पढ़े

एफिलिएट माकेटिंग क्या है

Hostgator affiliate se paise kaise kamaye

Affiliate Marketing कैसे करे पूरी जानकारी

Affiliate Marketing Kaise Kare

दोस्तों इससे पहले की में आपको बताऊ की affiliate marketing कैसे करे में आपको बताना चाहता हु की वैसे तो affiliate marketing में बहुत ही पैसे है पर लेकिन आप सही तरीके से अगर affiliate marketing नहीं करोगे तो आपको इससे पैसे कमाने में बहुत ही दिक्कत होगी दोस्तों.

affiliate marketing में आपको सही प्रोडक्ट्स का चुनाव करना होता है और अपने ब्लॉग या वेबसाइट के टॉपिक के अनुसार प्रोडक्ट्स को सेलेक्ट करके अपने ब्लॉग साइट पर प्रमोट करना होता है और बहुत से हिंदी ब्लोग्गेर्स इस चीज़ को सही तरीके से नहीं करते है जिसकी वजह से वो affiliate marketing में सक्सेस नहीं हो पते है

Learn Affiliate Marketing In Hindi

तो दोस्तों यहाँ पर बहुत ही जरुरी है की आप मेरे दिया गए affiliate marketing टिप्स को सही तरीके से फॉलो करो तभी आप affiliate marketing में सक्सेस पा सकेंगे. क्योंकि बहुत से हिंदी ब्लोग्गेर्स को पता ही नहीं होता की सही तरीका क्या होता है और वो गलत दंगे से affiliate marketing करना शुरू करते है

जिसकी वजह से वो affiliate marketing से पैसे कमाने में कामयाब नहीं हो पते है और फिर बोलते है की गूगल एडसेंस ही ब्लॉग से पैसे कमाने का बेस्ट तरीका है पर ऐसा नहीं है दोस्तों affiliate marketing में इतना पैसे है की आपको क्या बताऊ

बस आपको मेरे दिया गए affiliate marketing टिप्स को सही से फॉलो करना होगा तो चलिए दोस्तों अब ज्यादा टाइम बर्बाद न करते हु हम देखते है की affiliate marketing कैसे करे और देखते है की affiliate marketing करने का सही तरीका क्या होता है.

1. Right Affiliate Products

सबसे पहले तो आपको अपने ब्लॉग टॉपिक के अनुसार अपने एफिलिएट प्रोडक्ट्स को सेलेक्ट करना होगा क्योंकि ये बहुत ही जर्रूरी है क्योंकि अगर आप सही प्रोडक्ट सेलेक्ट नहीं करोगे तो आप affiliate marketing से ज्यादा पैसे नहीं काम सकते है.

आपको वो ही प्रोडक्ट्स सेलेक्ट करने है जो की आपके ब्लॉग टॉपिक से सम्बंध्तित है जैसे की अगर आपका ब्लॉग ब्लॉग्गिंग या इन्टरनेट मार्केटिंग के बारे में है तो आपको इससे रिलेटेड ही प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को अपने ब्लॉग में प्रमोट करना होगा

जैसे की अगर आपका ब्लॉग ब्लॉग्गिंग या इन्टरनेट मार्केटिंग पर है तो आप ब्लुएहोस्ट,होस्टगैटर जैसे एफिलिएट प्रोग्राम्स को प्रमोट कर सकते है क्योंकि ये प्रोग्राम्स से आप बहुत ज्यादा पैसे काम सकते है

2. Don’t Promote Useless Products

जैसे की मैंने बताया की अगर आपको affiliate marketing से पैसे कामना है तो आपको सही प्रोडक्ट्स और सर्विसेज का चयन करना होगा वरना आपकी इनकम ज्यादा या हो सकता है की न के बराबर हो

मैंने बहुत से ब्लोग्गेर्स को देखा है जो affiliate marketing स्टार्ट तो करदेते है पर गलत प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को प्रमोट करने के कारन वो affiliate marketing से पैसे कमाने में कामयाब नहीं हो पते है

अगर आपको उद्धारहण दो तो यदि आपका ब्लॉग या वेबसाइट बॉडीबिल्डिंग पर है और अगर आप ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए के प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को प्रमोट करते हो तो आपको एफिलिएट सेल्स मिलने में बहुत ही ज्यादा दिक्कत होगी और आप affiliate marketing में सक्सेस नहीं हो पाओगे

तो दोस्तों यहाँ पर ये बहुत ही जर्रूरी है की आप सही एफिलिएट प्रोडक्ट्स और सर्विसेज का चुनाव करे क्योंकि अगर आप गलत प्रोडक्ट्स को प्रमोट करते है तो न ही आप पैसे कमाने में कामयाब हो पाओगे बल्कि आप अपना कीमती समय बर्बाद करोगे

तो ये बहुत ही जर्रूरी हो जाता है की आपने ब्लॉग या वेबसाइट के टॉपिक के अनुसार और सम्बंदित की प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को affiliate marketing के जरिये प्रमोट करे इससे आप बहुत ज्यादा पैसे कमाने में कामयाब हो जाओगे

३. Affiliate Networks

दोस्तों अब तो आपको पता चल गया की अगर आपको affiliate marketing में सक्सेस पानी है तो आपको सही प्रोडक्ट्स का सिलेक्शन करना होगा पर इसके अलावा आपको सही एफिलिएट नेटवर्क्स का चयन भी करना बहुत जर्रूरी है

क्योंकि जब आपका ब्लॉग या वेबसाइट पुराना हो जायेगा तो आप देखेंगे की आप बहुत सरे एफिलिएट प्रोग्राम्स में अकाउंट बना लोगो जिसको आपको बाद में याद रखने में बहुत ही दिक्कत होगी और ये प्रॉब्लम हर एक एक्सपीरियंस ब्लॉगर को होती है जब वो बहुत सरे affiliate marketing प्रोग्राम्स में अपना अकाउंट बना लेते है तो

क्योंकि शुरुवात में तो आप केवल ३ से ४ एफिलिएट प्रोग्राम्स पर अकाउंट बनाये पर बाद में ये बढ़ता चला जाता है जीसस आपको याद रखने में बहुत ही दिक्कत होती है और ये मेरे साथ भी होता है जैसे की में अपने इंग्लिश ब्लॉग में फेस किया था

पर आपको इसकी टेंशन लेने की कोई भी जररूत नहीं है क्योंकि मुझसे गाइड करने वाला कोई भी नहीं था पर आपको गाइड करने के लिए में तो हु तो आपको घबराने की कोई भी जररूत नहीं है

तो आप को यहाँ पर ये करना है की एक एक एफिलिएट प्रोग्राम्स में अकाउंट बनाने से अच्छा होगा की आप कोई अच्छे एफिलिएट नेटवर्क में अपना अफ्फिलैटे अकाउंट बना ले इससे फिर आपको ये टेंशन नहीं होगी की आपने कौन कोनसे अफ्फिलाटे प्रोग्राम्स पे अकाउंट बनाया था

अगर आप कोई भी अच्छे एफिलिएट नेटवर्क में अकाउंट बनाओगे तो आपका हर एक एफिलिएट अकाउंट आपके एक ही एफिलिएट नेटवर्क में होगा और सबसे बेस्ट एफिलिएट नेटवर्क है shareasale.com जो की आज के टाइम में इन्टरनेट में सबसे बेस्ट एफिलिएट नेटवर्क है

तो में आपसे रिक्वेस्ट करूँगा की आप shareasale affiliate marketing network पर जर्रूर अकाउंट बनाये इससे आपको कोई भी दिक्कत नहीं होगी और आपका एफिलिएट अकाउंट २ तो ३ दिनों में एक्टिवटे हो जायेगा

४. Make Paypal Account

दोस्तों में आपसे रिक्वेस्ट करूँगा की आप अपने लिए एक paypal अकाउंट जर्रूर बना ले क्योंकि paypal ही एक ऐसी सर्विस है जो की पुरे वर्ल्ड में ऑनलाइन ट्रांसक्शन करने के लिए बेस्ट है और ये बहुत ही सिक्योर भी है जिससे की आपका पैसे बिलकुल सेफ रहेगा

paypal में अकाउंट बनाने के लिए आपको कोई भी पैसे नहीं देने होंगे और आप अपने लिए फ्री में एक paypal अकाउंट बना सकते है बस आपको इस वेबसाइट पर जाकर फ्री में अकाउंट बना लेना है और फिर उससे बाद अगर आपका कोई भी एफिलिएट इनकम होगी वो सीधे आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है

अगर आप ब्लॉग्गिंग बिज़नस में हो तो आपको तो paypal अकाउंट जर्रूर बना लेना चाहिए क्योंकि ज्यादातर अफ्फिलैटे नेटवर्क्स और affiliate marketing प्रोग्राम्स विदेश में होते है और paypal ही सबसे बेस्ट सर्विस है जिससे की आप वर्ल्ड की किसी भी कोने से पेमेंट एक्सेप्ट कर सकते है

५. Always Help Your Readers

दोस्तों ये बहुत ही जर्रूर है अगर आपको affiliate marketing से ज्यादा पैसे कामना है या affiliate marketing में सक्सेस पाना है तो क्योंकि अगर आप ऐसे प्रोडक्ट और सर्विसेज को प्रमोट करेंगे जिसकी आपके रीडर्स को बिलकुल भी जररूत नहीं है तो ये आपके रीडर्स के लिए भहुत ही ख़राब एक्सपीरियंस होगा और आपके ब्लॉग या वेबसाइट के लिए भी

ये तकनीक अक्सर नए हिंदी ब्लोग्गेर्स करते है और वो केवल पैसे के कारन गलत प्रोडक्ट सेलेक्ट करते है के फिर बाद में बोलते है की affiliate marketing से कमाई नहीं हो रही है. दोस्तों affiliate marketing में सक्सेस होने के लिए आपको वही प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को प्रमोट करना है जिसकी आपके रीडर्स को बहुत ज्यादा जररूत है

अगर आप बहुत उपयोगी प्रोडक्ट्स अपने ब्लॉग साइट में प्रमोट करेंगे तो आपके रीडर्स उसको खरीदने के लिए तैयार हो जायेंगे और इसकी वजह से आप भी बहुत ज्यादा पैसे काम सकते है affiliate marketing से

और आप बेफुजूल के प्रोडक्ट्स और सर्विस को बिलकुल बी प्रमोट न करे इससे आपके रीडर्स पर बहुत बुरा असर होगा और वो आपके ब्लॉग पर विजिट करना बंद कर देंगे

६. Keep Balance

दोस्तों मैंने देखा है की बहुत से हिंदी ब्लोग्गेर्स और इंग्लिश ब्लोग्गेर्स affiliate marketing में इतने व्यस्त हो जाते है की वो अपने रीडर्स के बारे में बिलकुल भी नहीं सोचते और वो सिर्फ affiliate marketing से पैसे कमाने के बारे में सोचते है

तो वो अपने ब्लॉग में ज्यादा से ज्यादा एफिलिएट प्रोडक्ट्स और सर्विस को प्रमोट करते है और रेगुलर जो उपयोगी पोस्ट होते है जिससे रीडर्स को बहुत ज्यादा हेल्प होती है और एहि कारन है जो वो आपके ब्लॉग या वेबसाइट में रोज आते है

क्योंकि वो आपसे नए ब्लॉग्गिंग टिप्स सीखने के लिए आते है पर अगर आप केवल एफिलिएट प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को प्रमोट करने के लिए पोस्ट लिखेंगे तो आपके रीडर्स और विसिटोर्स बहुत हेट करेंगे इस बात को और वो आपके ब्लॉग पे आना बंद कर देंगे जिससे की आपके ब्लॉग की ट्रैफिक बहुत कम हो जाएगी

तो दोस्तों में आपसे सभी ब्लोग्गेर्स से ये बिंनती करूँगा की अपने रेगुलर ब्लॉग पोस्ट जो आप अपने रीडर्स की हेल्प करने के लिए करते हो उससे बिलकुल भी बंद ना करे और समय समय पर एक दो एफिलिएट प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को आप प्रमोट कर सकते है

इससे आपके affiliate marketing और आपके ब्लॉग की वैल्यू बरक़रार रहेगी और आपके रीडर्स को भी अच्छा लगेगा जिससे आप affiliate marketing में सक्सेस पा सकोगे

Conclusion

तो दोस्तों ये तहत affiliate marketing कैसे करे या learn affiliate marketing in hindi और में दिल ये ये आशा करता हु की ये पोस्ट आपको बहुत ही अच्छा लगा होगा और आगार आपके मन में कोई भी डाउट है चोट या बड़ा आप बेझिजक होकर मुझसे कमैंट्स के माध्यम से पूछ सकते है और में आपको प्रॉमिस करता हु की में आपकी पूरी हेल्प करूँगा affiliate marketing से संबंधित

आपसे ये रिक्वेस्ट है की ये पोस्ट को आप फेसबुक,ट्विटर,गूगल प्लस पर अपने फ्रेंड्स और दूसरे नए हिंदी ब्लोग्गेर्स के साथ जर्रूर शेयर करे ताकि उनको भी पता चल जाये की एफिलिएट माकेटिंग कैसे करे और affiliate marketing करने का सही तरीका क्या है

ताकि वो भी affiliate marketing में सक्सेस हो पाए दोस्तों हम मिलकर नहाये हिंदी ब्लोग्गेर्स की हेल्प कर सकते है और आप इस पोस्ट को शेयर करके उन सब नए हिंदी ब्लोग्गेर्स का सपना पूरा कर सकते है जो की मेरा लक्ष्य है इस ब्लॉग से तो आप प्लीज इस ब्लॉग पोस्ट को जर्रूर शेयर करे और उनकी affiliate marketing करने में हेल्प करे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *