Adsense Wire Transfer Payment Track कैसे करे – पूरी जानकारी

Adsense Payment Track कैसे करे – हेल्लो फ्रेंड्स आज के इस पोस्ट में आपको बताऊंगा की adsense पेमेंट को ट्रैक कैसे करे, दोस्तों जब google adsense टीम हमको पेमेंट भेजती है तो हमको बहुत ज्यादा खुशी होती है और हम सोचते है की जल्दी से हमारे बैंक अकाउंट में पैसे आ जाये.

लेकिन कई बार ऐसा होता है की हमको adsense पेमेंट बैंक अकाउंट में मिलती ही नहीं है और हम बहुत परेशान हो जाते है. मुझको बहुत से हिंदी bloggers और youtubers के इसी से रिलेटेड बहुत सारे सवाल आते है और उनमे से सबसे ज्यादा लोग पूछते है की हम अपने adsense पेमेंट को track कैसे कर सकते है और इसका तरीका क्या है.

उनको ये जनना होता है की हमारा पेमेंट कहा पर है और पेमेंट नहीं मिले तो पेमेंट को ट्रैक कैसे करे. तो दोस्तों आज का ये पोस्ट में लिख रहा हु और उम्मीद करता हु की आपको ये पोस्ट हेल्पफुल लगेगी.

Adsense Wire Transfer Payment Track कैसे करे

Adsense wire transfer Payment Track Kaise Kare

दोस्तों bloggers और youtubers दिन रात अपने ब्लॉग या channel पर बहुत ज्यादा मेहनत करते है और जब उनके adsense अकाउंट में 100 डॉलर का अमाउंट पूरा हो जाता है तो उन लोगो की खुशी का कोई ठिकाना नहीं होता है.

उनको इतनी ज्यादा खुशी होती है की में आपको बता नहीं सकता, क्यूंकि मुझको पता है की जब गूगल payment टीम की तरफ से पेमेंट ईमेल आता है तो मुझको कितनी खुशी होती है. लेकिन फ्रेंड्स जब किसी प्रॉब्लम की वजह से बैंक अकाउंट में पैसे नहीं आते है तो सच बताये तो पूरा दिमाग खराब हो जाता है.

हमको टेंशन होती है की हम अपने adsense पेमेंट को ट्रैक कैसे करे ताकि हमको पता चल पाए की पैसे अभी तक बैंक अकाउंट में क्यों और किसी कारण की वजह से बैंक अकाउंट में अभी तक पैसे नहीं आये है.

दोस्तों लेकिन adsense पेमेंट को ट्रैक करने के लिए आपको पेमेंट डेट जो की हर महीने की २१ तारिक को होती है उसके १५ दिन के बाद ही आप अपने adsense wire transfer पेमेंट को ट्रैक कर सकते हो.

यदि आपके बैंक अकाउंट में पैसे १५ दिन के बाद भी पेमेंट नहीं आता है तो आपके लिए मैंने एक पूरा डिटेल में पोस्ट लिखा है उसको आप जरुर पढ़े.

पढ़े – adsense पेमेंट बैंक अकाउंट में नहीं आया तो क्या करे

adsense पेमेंट ट्रैक करने के लिए आपको निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है और एक फॉर्म को भरना है और उसके बाद आपको adsense पेमेंट टीम आपको wire transfer की पूरी डिटेल सेंड कर देगा.

==>> Adsense payment tracking form

Adsense payment dubara kaise mangwaye

  • publisher id आपको adsense अकाउंट में मिल जायेगा
  • payment date में आपको जिस दिन adsense पेमेंट ईमेल आता है वो date डालना है, नोर्मल्ली ये हर महीने की २१ तारिक होती है
  • पेमेंट नंबर और पेमेंट अकाउंट आपको adsense पेमेंट स्लिप में मिल जाएगी

जब आप इस फॉर्म को भरकर सबमिट करोगे तो १ से २ दिन के अंदर आपको अपने adsense पेमेंट का स्टेटस पता चल पायेगा.

पढ़े – Adsense payment reissue करने का तरीका

आपकी और फ्रेंड्स

तो फ्रेंड्स ये था adsense पेमेंट को ट्रैक कैसे करे, हम उम्मीद करते है की आज का ये पोस्ट पढने के बाद आपको जरुर हेल्प होगी. यदि आपको ये पोस्ट हेल्पफुल लगी तो फ्रेंड्स पोस्ट को जरुर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा हिंदी bloggers और youtubers को हेल्प हो पाए.

फ्रेंड्स यदि आपको कोई भी डाउट है तो आप कमेंट में मुझसे पूछ सकते है और में आपकी पूरी हेल्प तुरंत करने की कोशिश करूँगा. धन्येवाद दोस्तों.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *