Adsense Wire Transfer Payment Reissue कैसे करे – पूरी जानकारी

Adsense Wire Transfer Payment Reissue कैसे करे – हेल्लो फ्रेंड्स कैसे हो आप लोग आज एक बार फिर से में बहुत ही जरुरी पोस्ट आप लोगो के साथ शेयर कर रहा हु और आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की adsense wire transfer payment reissue कैसे करे.

इस आर्टिकल में आपको google adsense पेमेंट को फिर से मंगवाने की पूरी जानकारी देने वाला हु. क्यूंकि में समझता ही की बहुत से hindi bloggers को ये प्रॉब्लम फेस करनी होती होगी और उनको adsense wire transfer को reissue करवाने की जरुरत पढ़ती है.

ये प्रॉब्लम पर्सनली मुझको आई थी और जब मैंने इंटरनेट पर सर्च किया तो कोई ज्यादा और सटीक जानकारी नहीं थी, फिर मैंने खुद ही इस बात का पता लगाया और में समझता हु की ये पोस्ट बहुत लोगो के लिए हेल्पफुल साबित होगा.

दोस्तों जब किसी कारण की वजह से आपका adsense पेमेंट return हो जाता है या आपके bank में पेमेंट नहीं आती है तो उस समय पर आपको पता नहीं चलता की आगे का प्रोसेस क्या होगा और कैसे हम अपना adsense पेमेंट दुबारा मंगवा सकते है. तो चलो फ्रेंड्स स्टार्ट करते है.

पढ़े – Adsense को कैसे contact करे

Adsense Wire Transfer Payment Reissue कैसे करे

Adsense पेमेंट दुबारा कैसे मंगवाए अपने बैंक अकाउंट में

Adsense Wire Transfer Reissue Kaise Kare

दोस्तों जो लोग पहली बार अपना adsense पेमेंट मंगवा रहे है उनको तो बहुत प्रॉब्लम होती है जब उनके पैसे उनके बैंक अकाउंट में नहीं आता है. वो लोग घबरा जाते है की अब क्या होगा और हमको हमारा google adsense पेमेंट कब मिलेगा.

फ्रेंड्स आपको कोई भी टेंशन लेने की कोई जरुरत नहीं है क्यूंकि इस पोस्ट में आपको पूरी जानकारी मिलेगी और में आपको सभ कुछ बताने वाला हु.

Adsense payment reissue करवाने की नौबत आपको तब आती है जब किसी कारण वर्ष आपके बैंक अकाउंट में आपको पेमेंट नहीं मिलता है. इसकी बहुत सारी वजह हो सकती है जैसे की

१. बैंक अकाउंट डिटेल्स गलत होना
२. गलत Swift code
३. गलत IFSC code
४. Full Kyc ना होना
५. बैंक द्वारा पेमेंट होल्ड करना
६. Adsense Payee name और बैंक अकाउंट में अलग नाम होना

ये कुछ रीज़न हो सकते है जिसकी वजह से आपका adsense पेमेंट आपके बैंक अकाउंट में नहीं पहुँचता है. में यहाँ पर आपको कहना चाहता हु की जब कभी भी आप adsense payment method फिल करते हो तो सभ कुछ सही डाले ताकि आपको पेमेंट मिलने में कोई प्रॉब्लम ना हो.

लेकिन इंसान से ही तो गलती होती है और मेरे साथ भी यही हुआ था. अब उसके बाद मेरे दिमाग में ये बात आती थी की अब में दुबारा अपना adsense पेमेंट बैंक अकाउंट के reissue कैसे करू.

पढ़े – Adsense payment not recieved in Bank

दोस्तों चलो में इसका आपको पूरा प्रोसेस बताता हु, सबसे पहले google adsense आपको हर महीने के २१ तारिक को पेमेंट भेजता है.

उसके बाद २३ या २४ तारिक तक लगभग हर पब्लिशर के बैंक अकाउंट में पेमेंट आ जाती है. यदि आपके बैंक में अभी तक पेमेंट नहीं आया है तो एक बार आप बैंक जाकर पता करे की क्या प्रॉब्लम है.

हो सकता है की बैंक वालो ने आपका पेमेंट होल्ड पर रखा हो, या फिर यदि आप पहली बार adsense पेमेंट मंगवा रहे है तो हो सकता है की बैंक आपसे इसका प्रूफ मांगे. अब बहुत से ब्लॉगर और youtuber होते है जो घबरा जाते है की अब adsense पेमेंट का प्रूफ कैसे बैंक को दिखाए.

दोस्तों यदि आपका बैंक पेमेंट का प्रूफ या डिटेल मांगता है तो आप अपना adsense payment रिसीप्ट या इनवॉइस को अपने बैंक अधिकारी को दिखा सकते है और फिर वो आपका पेमेंट रिलीज़ कर देगा और शाम तक आपके अकाउंट में पैसे आ जायेंगे.

यदि ये प्रॉब्लम नहीं है या आपने गलत बैंक डिटेल्स adsense पेमेंट मेथड में डाला था तो आपको इस सिचुएशन में भी adsense पयेमेंट बैंक में नहीं मिलता है.

जब ऐसा होता है तो आपको टेंशन लेने की कोई जरुरत नहीं है, बहुत से नए bloggers और youtubers को लगता है की अब क्या होगा और उनको पेमेंट दुबारा कैसे और कब मिलेगा.

दोस्तों जब किसी कारण वर्ष आपके बैंक अकाउंट में adsense पेमेंट नहीं आता है तो वो सीधा आपके adsense अकाउंट में दुबारा पहुँच जाता है और कुछ दिनों के बाद आप खुद देख सकते हो की वो पेमेंट अमाउंट आपके adsense अकाउंट में रिफंड हो जायेगा.

Google Adsense की पेमेंट टीम बोलती है की यदि हमारे पैसे भेजने के १५ दिन तक आपको अपने बैंक अकाउंट में पेमेंट नहीं मिलता है तो आप हमको कांटेक्ट कर सकते हो. और इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा. उसका पेज का लिंक हम आपके साथ शेयर कर रहे है.

Adsense Wire Transfer Troubleshooter or Reissue Form

इस पेज में आपको सब सही आप्शन सेलेक्ट करना है और अंत में आपको एक फॉर्म भरना है उसका भी लिंक हम आपको दे रहे है इससे आप अपने adsense पेमेंट को ट्रैक कर सकते हो.

Track Wire Transfer ( Track Adsense Payment )

ऊपर के सभी फ़ील्ड्स की जानकारी आपको अपने adsense अकाउंट में मिल जायेगा आप वह से सभ कुछ सही इनफार्मेशन फिल करे और Submit बटन पर क्लिक करे.

दोस्तों ध्यान रखे इस फॉर्म को आपको adsense द्वारा पेमेंट सेंड करने के १५ दिन बाद भरना है. इसके बाद adsense टीम आपके बैंक अकाउंट में कांटेक्ट करता है और उनसे पूछता है की आपका पेमेंट अभी तक आपको क्यों नहीं मिला है.

अब जो भी रीज़न होगा उसका आपको ईमेल द्वारा सूचित कर दिया जाता है, और यदि आपके बैंक अकाउंट डिटेल में कोई गलती हुई होती है या डिटेल गलत होता है इसकी भी जानकारी आपको दे दी जाती है.

इसके बाद आप अपना बिलकुल सही बैंक अकाउंट इनफार्मेशन अपने adsense पेमेंट मेथड में अपडेट करे और फिर इसके १ या २ दिन के अंदर ही adsense पेमेंट टीम आपका पेमेंट दुबारा सेंड कर देगा और फिर आपको २ से ३ दिन में आपके बैंक अकाउंट में पैसे मिल जायेंगे.

जब आप वो फॉर्म भरते हो तो adsense टीम आपको सभी डिटेल देता है की कौनसे अकाउंट में पैसे भेजे गए थे swift code और Ifsc code के साथ, और यदि बैंक डिटेल्स बिलकुल सही है और फिर भी आपको पेमेंट नहीं मिलता है तो इसमें adsense team कुछ नहीं कर सकती है.

वो केवल आपको जानकारी देगी की कौन से अकाउंट में आपका adsense पेमेंट भेजा गया था, अब आपको अपने बैंक अधिकारी से बात करनी है की क्या प्रॉब्लम हुए है और पेमेंट क्यों नहीं मिला.

कई बार ऐसा होता है की बैंक वाले आपको FIRC फॉर्म ( Foreign Inward Remittance Form ) बरने के बोलता है, जो की बैंक की फॉर्मेलिटी होती जब जब आपके अकाउंट के बहार देश से पैसे आते है तो. जब आप ये फॉर्म फिल करके बैंक में जमा कर देंगे तब बैंक वाले वो पेमेंट को आपके अकाउंट में भेज देंगे.

पढ़े – Adsense India में payment कब कैसे करता है

आपकी और फ्रेंड्स

तो फ्रेंड्स ये था की Google adsense wire transfer reissue कैसे करे, हम उम्मीद करते है की इस पोस्ट को पढने के बाद आपको पता चल गया होगा की adsense पेमेंट दुबारा कैसे मंगाए.

फ्रेंड्स हम आपको रिक्वेस्ट करेंगे की इस पोस्ट को जरुर शेयर करे ताकि ज्यादा से जायदा hindi bloggers और youtubers को wire transfer reissue करवाने का पूरा तरीका पता चल पाए. इस तरीके से दोस्तों आप अपना adsense का पेमेंट दुबारा अपने बैंक अकाउंट में मंगवा सकते हो.

यदि आपके मन मे कोई भी डाउट या क्वेश्चन है तो आप कमेंट में मुझसे पुच सकते हो और में आपको पूरी हेल्प तुरंत ही करूँगा. धन्येवाद दोस्तों.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *