Google Adsense Support Team को Contact या Email कैसे करे

Adsense team को contact कैसे करे – हेल्लो फ्रेंड्स आप लोगो की blogging कैसी चल रही है, में उम्मीद करता हु की आपकी blogging फर्स्ट क्लास चल रही होगी. आज का पोस्ट लाखो bloggers के लिए इतना ज्यादा हेल्पफुल होगा की में आपको बता नहीं सकता हु.

दोस्तों ये पोस्ट बहुत ही छोटा सा होगा लेकिन बहुत ही काम का होगा जिससे लाखो हिंदी ब्लोग्गेर्स की मद्दद जरुर होगी. यदि आप hindi blogging करते हो और adsense से पैसे कमाते हो तो आपको कभी ना कभी तो adsense से रिलेटेड कोई ना कोई तो प्रॉब्लम आती होगी और आप सोचते होंगे की हम official google adsense team को contact या email कैसे करे.

पढ़े – Adsense Wire Transfer Payment Reissue कैसे करे

मुझे पर्सनली ऐसा बहुत बार फील होता है जब मुझको लगता है की मुझको adsense टीम को कांटेक्ट या ईमेल करना चाहिए और जब कभी भी मुझको कोई डाउट या क्वेश्चन होता है तो में सीधे official adsense support team को email करके कांटेक्ट करता हु.

दोस्तों इसका सबसे बड़ा फायदा ये होता है की आपका बहुत टाइम बचता है क्यूंकि यदि आपको google adsense से रिलेटेड कोई भी प्रॉब्लम होती है या कोई भी डाउट होता है तो आप घंटो इंटरनेट पर उसके बारे में सर्च करते हो.

कही पर आप कुछ पढ़ते हो और कही पर कुछ इससे आपका डाउट अच्छे से क्लियर नहीं हो पाटा है. और हां एक बात google adsense अपने प्रोग्राम को लेकर बहुत ही स्ट्रिक्ट है और यदि आपसे कोई गलत इनफार्मेशन की वजह से कोई गलती होती है तो adsense आपका account को ban कर सकता है.

पढ़े – adsense account disable होने से कैसे बचे

Adsense Support Team को contact कैसे करे

Google Adsense को Email कैसे करे

Adsense Support Team Ko Contact Kaise Kare

मुझसे बहुत लोग पूछते थे की हमको adsense से रिलेटेड कोई डाउट है हम उसको क्लियर कैसे करे और कैसे हम ऑफिसियल adsense टीम को कांटेक्ट या ईमेल कर सकते है.

दोस्तों आपकी हेल्प करने के लिए आज ये पोस्ट में आपके साथ शेयर कर रहा हु, और ये दोनों bloggers और youtubers के लिए हेल्पफुल होगी. क्यूंकि चाहे आप ब्लॉगर हो या youtuber दोनों ही google adsense से पैसे कमाते है.

मुझसे पर्सनली बहुत बार फील हुआ हुआ की इंटरनेट पर adsense से रिलेटेड कुछ भी पढने से तो अच्छा है की आप ऑफिसियल गूगल adsense टीम से कांटेक्ट करे. क्यूंकि उनकी तरफ से आपको एकदम सही जानकारी मिलेगी और हमारा adsense account disable होने से बच जायेगा.

दोस्तों में आपको भी यही recommend करूँगा की कभी भी adsense से रिलेटेड कोई भी क्वेश्चन हो तो आप इस तरीके से ही कांटेक्ट करे और ये आपके adsense account को सेफ रखने के लिए बहुत ज्यादा जरुरी है.

चलो दोस्तों अब पॉइंट पर आते है और देखते है की adsense सपोर्ट टीम को कांटेक्ट या ईमेल कैसे करे –

सबसे पहले आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे और वह पर आपको एक फॉर्म दिखेगा आपको अपनी पूरी जानकारी भरनी है और फिर सेंड कर देना है adsense की टीम आपको १ या २ दिन के अंदर आपके ईमेल पर उसका रिप्लाई दे देगी.

यहाँ क्लिक करे – Email Adsense support Team

जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करोगे तब आपके सामने निचे दिखाया गया फॉर्म ओपन होगा.

Adsense team ko email kaise kare

1. Name – यहाँ पर आपको अपना पूरा नाम जो की आपके adsense अकाउंट में है वो लिखना है.

2. Contact Email Address – यहाँ पर आप अपना ईमेल एड्रेस डालो. यदि आपके पास adsense अकाउंट है तो आप वही ईमेल एड्रेस का उपयोग करे आपको प्रॉब्लम को सोल्व करने में adsense टीम को हेल्प होगी.

3. Email Me – इसको चेक जरुर करे ताकि गूगल adsense की टीम आपको आपके ईमेल एड्रेस पर कांटेक्ट कर सके.

4. Your Adsense Publisher ID – ये आपको अपने adsense अकाउंट में मिल जायेगा, आप adsense पर login करे और अकाउंट इनफार्मेशन में जाये वह पर आपको अपना पब्लिशर id मिल जायेगा. पब्लिशर id को अच्छे से डबल चेक जरुर करे.

5. Submit an attachment – यदि आप adsense टीम को कोई डॉक्यूमेंट या स्क्रीन शॉट भेजना चाहते हो तो यहाँ पर आप उस डॉक्यूमेंट को attach कर सकते हो.

6. Exact Url where Ads are not serving – यदि आपके ब्लॉग या वेबसाइट के कोई URL में adsense नहीं दिख रहा है तो आप उसका url यहाँ पर डाले. यदि आपके पुरे ब्लॉग या वेबसाइट पर ads नहीं शो हो रहा है तो आप अपना domain name डाले.

7. Please describe your issue or question –  यहाँ पर आपको अपना इशू या क्वेश्चन जो भी adsense टीम से पूछना है उसको अच्छे से लिखे ताकि adsense टीम को आपकी प्रॉब्लम समझ में आजाए और वो आपकी अच्छे से हेल्प कर पाए.

8. अब अंत में Submit बटन को दबाये और फिर उसके बाद adsense टीम आपको २ से ३ दिन के अंदर आपको रिप्लाई जरुर करेगा और आपके प्रॉब्लम को सोल्व करने का तरीका भी शेयर करेगा.

आप चाहो तो adsense forum पर भी अपना question या डाउट पूछ सकते हो. यहाँ पर याद रखे की आप कोई सेंसिटिव इनफार्मेशन ना शेयर करे क्यूंकि ये forum पब्लिक फोरम होता है. यहाँ पर आप जो कुछ भी शेयर करोगे वो हर कोई देख सकता है.

यदि कोई नार्मल डाउट है तो आप फोरम का भी यूज़ कर सकते हो लेकिन यदि कोई बहुत ही जरुरी adsense अकाउंट रिलेटेड है तो आप adsense कांटेक्ट फॉर्म का ही उपयोग करे.

==>> Adsense Support Forum

आपकी और फ्रेंड्स

तो फ्रेंड्स ये था official google adsense support team को contact या email कैसे करे, हम उम्मीद करते है की यदि अब आपको कोई भी प्रॉब्लम adsense से रिलेटेड होती है तो आप इस फॉर्म की मद्दद से adsense टीम से कांटेक्ट कर सकते हो.

यदि आपको ये पोस्ट हेल्पफुल लगी तो प्लीज इस पोस्ट को जरुर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग जो adsense से पैसे कमाते है उनकी हेल्प हो पाए. धन्येवाद दोस्तों.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *