Adsense के बिना ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए तरीके – ( $1000/month )
Adsense के बिना Blog से पैसे कैसे कमाए – हेल्लो फ्रेंड्स आज का पोस्ट बहुत से bloggers के लिए बहुत ही हेल्पफुल होगा क्यूंकि इस पोस्ट में आपको बताऊंगा की adsense के बिना blog से पैसे कैसे कमाए. और दोस्तों इस पोस्ट में जो तरीके आपको बताऊंगा वो सबसे बेस्ट होगा और हो सकता ही की आप adsense से ज्यादा भी पैसे कमा सकते हो.
इस टाइम पर इंडिया में बहुत लोग अपना blog या वेबसाइट बनाकर पैसे कमाना चाहते है. बहुत से ऐसे bloggers है जो हर महीने अपने blog से लाखों रुपए कमाते है. में खुद एक फुल टाइम ब्लॉगर हु और में अपने ब्लॉग से हर महीने अच्छे पैसे कमाता हु जिसकी वजह से मुझको कही पर भी जॉब करने की कोई जरुरत नहीं है और में अपना पूरा फोकस अपने ब्लॉग्गिंग पर ही करता हु.
दोस्तों blog या वेबसाइट से पैसे कमाने का सबसे बेस्ट तरीका है google adsense जिससे में खुद हर महीने बहुत अच्छे पैसे कमाता हु. और ऐसे बहुत से लोग है जो की अपने ब्लॉग या वेबसाइट से अच्छे पैसे कमाने का सपना देखते है जिससे की वो अपनी लाइफ को बेहतर बना सके.
लेकिन बहुत दुख की बात है की google adsense वाले अब बहुत ही ज्यादा स्ट्रिक्ट हो गए है और वो लोग जल्दी adsense approval नहीं देते है. जिसकी वजह से बहुत से bloggers निराश हो जाते है जब उनका adsense approve नहीं होता है.
उनको लगता है की adsense के बिना अपने blog से पैसे कैसे कमाए और जब बहुत बार अप्लाई करने के बाद भी उनका adsense approve नहीं होता है तो वो लोग ब्लॉग्गिंग करना ही छोड़ देते है.
क्यूंकि उनको लगता है की बिना adsense के हम अपने ब्लॉग से पैसे नहीं कमा सकते है. लेकिन दोस्तों ये हकीकत बिलकुल भी नहीं है. यदि आप लोगो का adsense account approve नहीं हो रहा है और आपको समझ में नहीं आ रहा है की अब ब्लॉग से पैसे कैसे कमाया जाये तो दोस्तों इस पोस्ट को आप जरुर पूरा पढ़े.
क्यूंकि इस पोस्ट में आपको मै कुछ ऐसे तरीके बताने वाला हु जिसकी मद्दद से आप adsense के जितना या adsense से भी ज्यादा पैसे कमा सकते हो. तो चलो फ्रेंड्स पोस्ट को स्टार्ट करते है.
पढ़े – adsense अकाउंट approve कैसे करे
Adsense के बिना ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए तरीके
दोस्तों जब हम ब्लॉग बनाते है तो हमारा बहुत सपना होता है की एक दिन हम हमारे ब्लॉग से बहुत सरे पैसे कमाएंगे. कुछ का सपना पूरा होता है और बहुत लोग बिच में ही ब्लॉग्गिंग करना छोड़ देते है.
ब्लॉग्गिंग छोड़ने का एक बड़ा कारण ये है की लोग अपने blog से पैसे कमा नहीं पाते है जिसकी वजह से वो लोग ब्लॉग्गिंग को अलविदा कह देते है और यदि कोई हिंदी blogger होता है तो उनके लिए adsense approval होना बहुत ही जरुरी होता है क्यूंकि इस टाइम पर ९५% ब्लॉगर google adsense से ही पैसे कमाते है.
जब किसी का adsense अप्रूवल बार बार अप्लाई करने के बाद भी रिजेक्ट हो जाता है तो वो बहुत उदास हो जाते है और सोचते है की क्या बिना adsense के वो अपने blog से पैसे कमा सकते है की नहीं?
तो ऐसे लोगो के लिए एक बहुत ही बड़ी खुश खबरी है की हां आप बिना google adsense के भी अपने ब्लॉग से अच्छे पैसे कमा सकते हो और आज के इस पोस्ट में मै आपको वो सभी बेस्ट तरीके बताने वाला हु. तो फ्रेंड्स निराश होने की कोई जरुरत नहीं है और इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े.
१. Affilate Marketing
फ्रेंड्स सबसे बेस्ट तरीका ब्लॉग से पैसे कमाने का है की आप affiliate marketing करे, दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग से आप बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हो. बल्कि ऐसे बहुत से bloggers है जो की अपने ब्लॉग से google adsense से ज्यादा पैसे affiliate marketing से कमाते है.
एफिलिएट मार्केटिंग बहुत ही आसान होता है और इसकी खास बात ये है की आपको केवल दुसरो के प्रोडक्ट और सर्विसेज को अपने ब्लॉग पर प्रमोट करना होता है और यदि आपके ब्लॉग के जरिये उनका सेल होता है तो आपको उसका कुछ कमीशन मिलता है.
पढ़े – affiliate marketing क्या है
ये कमीशन कितना होता है ये प्रोडक्ट के प्राइस पर देपेंड करता है. यदि आप हाई प्राइस वाला प्रोडक्ट का सेल करते हो तो आपका कमीशन भी ज्यादा होगा. एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुवात करने के लिए बहुत सारी कंपनी है जो इसको प्रोविडे कराती है.
आप amazon और flipkart एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम से हर महीने बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हो. फ्रेंड्स यदि आपको पता नहीं की एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करते है तो आपकी हेल्प करने के लिए मैंने बहुत ही अच्छा पोस्ट लिख रखा है जिसको आप जरुर पढ़े आपको सभ कुछ समझ में आ जायेगा.
पढ़े – affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए
२. दुसरे ad नेटवर्क्स
अब adsense के जैसे ही बहुत सारे दुसरे ad नेटवर्क है जो की adsense की तरह ही ads पर क्लिक होने के पैसे देती है. यदि आपका adsense approve नहीं हो रहा है तो आप इन ad नेटवर्क्स का इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते हो और जब आपका adsense approved हो जाता है तो आप adsense को इस्तेमाल कर सकते हो.
आप infolink ad नेटवर्क का इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते हो. बहुत हिंदी bloggers कहते है की आप adnow से भी अच्छे पैसे कमा सकते हो लेकिन मेरा पर्सनल एक्सपीरियंस adnow के साथ कैसा रहा वो आप निचे दिए गए पोस्ट में पढ़ सकते हो.
पढ़े – adnow से पैसे कैसे कमाए
बहुत bloggers बोलते है की media.net से भी आप ज्यादा पैसे कमा सकते हो ये बात कुछ हद तक सही है. यदि आपका इंग्लिश ब्लॉग है तो आपको media.net से अप्रूवल मिल जायेगा और आपको अच्छे पैसे भी मिलेंगे लेकिन यदि आपका हिंदी ब्लॉग है तो आपको media.net से अप्रूवल नहीं मिलेगा क्यूंकि media.net वाले केवल इंग्लिश ब्लॉग को अप्रूवल देते है और हिंदी ब्लॉग को नहीं.
इसके अलावा आप adgebra ad नेटवर्क के लिए भी अप्लाई कर सकते हो, ये एक इंडियन एडवरटाइजिंग कंपनी है जो की एक जेन्युइन कंपनी है. हलाकि ये अभी इंटरनेट पर नयी है लेकिन हिंदी bloggers adgebra को यूज़ कर रहे है तो आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हो और आपको अप्रूवल भी मिल जायेगा.
३. प्रोडक्ट या सर्विस बेचे
क्या आपका अपना कोई प्रोडक्ट है या आप कोई सर्विस देते है तो उसको आप अपने ब्लॉग पर प्रमोट करके आप अपने ब्लॉग से बहुत जादा पैसे कमा सकते हो. यदि आपका टेक्नोलॉजी ब्लॉग है तो आप अपने रीडर्स को टेक सर्विसेज दे सकते हो.
यदि आपके पास कोई प्रोडक्ट है तो आप उसको भी अपने ब्लॉग से बेच सकते हो और सच बताये तो ये तरीका बहुत ही अच्छा है और यदि आपके प्रोडक्ट सच में उसेर्स को रियल हेल्प करेगा तो आपको बहुत सारे सेल मिलेंगे.
में आपको एक उद्धरण देता है मान लो जैसे की मेरा ये ब्लॉग ब्लॉग्गिंग और seo टॉपिक पर पोस्ट पब्लिश करता है और में इस ब्लॉग पर इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीके भी समय समय पर शेयर करता हु.
तो मेरे ब्लॉग पर यूजर बेस उन लोगो का है जो लोग ब्लॉग्गिंग करके पैसे कमाना चाहते है. तो में एक ebook बनाकर बेच सकता हु या फिर जिनको ब्लॉग बनाने की कोई भी जानकारी नहीं है उनको ब्लॉग सेटअप करने में उनकी हेल्प कर सकता हु और उसके बदले में मै उनसे कुछ सर्विस चार्ज लूँगा.
तो फ्रेंड्स ये बहुत ही अच्छा तरीका है अपने ब्लॉग से प्रोडक्ट या सर्विस को सेल करके आप adsense जितना या उससे भी ज्यादा पैसे कमा सकते हो.
तो फ्रेंड्स ये ब्लॉग से पैसे कमाने के कुछ बेस्ट तरीके है जिसकी हेल्प से आप अच्छे पैसे कमा सकते हो. दोस्तों इस पोस्ट में मैंने केवल वही तरीके शेयर करे है जो की सच में काम करते है और जिससे आप बिना adsense के पैसे कमा सकते हो.
मैंने पोस्ट को बड़ा बनाने के लिए कोई भी बिना मतलब के और ना काम करने वाले तरीके नहीं शेयर किया है क्यूंकि में आपकी सच में सही तरीके से हेल्प करना चाहता हु और उनको केवल जेन्युइन तरीके ही बताता हु जो सच में आपको पैसे कमाकर देगा.
आपकी और फ्रेंड्स
तो फ्रेंड्स ये था बिना adsense के blog से पैसे कैसे कमाए, में उम्मीद करता हु की इस पोस्ट को पढने के बाद आप लोगो को पता चल गया होगा की बिना google adsense के भी आप ब्लॉग से अच्छे पैसे कमा सकते हो. यदि आपके मन में कोई भी डाउट या क्वेश्चन है तो आप कमेंट में मुझसे अपने सवाल पुच सकते हो और में आपकी तुरंत हेल्प करूँगा.
फ्रेंड्स यदि आपको ये पोस्ट हेल्पफुल लगी तो इस पोस्ट को जरुर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा bloggers की हेल्प हो पाए और वो अपने ब्लॉग से पैसे कमाने का सपना पूरा कर पाए. Best of luck friends.
nice information
भाई आपने हर बात बहुत अच्छे से समझाया है. आज से में आपका परमानेंट रीडर बन गया हु और साथ में आपकी सारी ओल्ड posts भी पढ़ रहा हु.