Adsense CTR कैसे बढ़ाये – (90% Increase करे)

Google Adsense CTR Kaise Badhaye In Hindi – हेलो दोस्तों क्या आप google asense CTR कैसे बढ़ाये सर्च कर रहे थे तो आप बिलकुल सही पोस्ट में है क्यूंकि आज में आपको बताऊंगा की google adsense CTR कैसे increase ya improve करे जिससे की आपको ज्यादा से ज्यादस clicks मिले और आपकी income या earnings ज्यादा हो

बहुत से नए ब्लोग्गेर्स के मन में निचे दिए गए questions जर्रूर एते होंगे जैसे की

Google adsense CTR kaise badhaye
Adsense CTR kaise increase kare
Adsense CTR kaise improve kaise
Adsense CTR badhane ke tarike

तो दोस्तों अगर आपके भी मन में क्वेश्चन आते है तो आपको घबराने की कोई भी जरुरत नहीं है और आपको आपके सरे सवालो का जवाब इस ब्लॉग पोस्ट से मिलेगा और में आपको बताऊंगा की कैसे आप अपने adsense CTR को बढ़ा सकते है वो भी बहुत ही आसानी से

तो चलिए दोस्तों ज्यादा टाइम बरबरद ना करते हुए हम सीधे देकते Adsense CTR कैसे increase करे पर उससे पहले हम में आपको बताना चाहता हु की CTR kya hoga hai

कुछ बेहद जर्रूरी पोस्ट केवल आपके लिए

Google se paise kaise kamaye

Adsense CPC kaise badhaye

Adsense account approved kaise kare

Google adsense kya hai in hindi

Adsense CTR Kya Hai

Google adsense CTR Kaise Badhaye In Hindi

दोस्तों यहाँ पर में आपको बताता हु की Adsense CTR क्या है तो CTR का full form है click through rate जिसका मतलब होता है है की कितने लोगो ने आपके ads पर click किया है

तो मन लीजिये की आपके pageveiws है १०० और आपको ४ लोगो ने आपके adsense ads पर click किया तो समजलो की आपकी CTR है ४%

इस्को calculate करने का फार्मूला निचे दे रहा हु दोस्तों

CTR = Total number of pageviews/ total number of clicks

Google Adsense CTR Kaise Badhaye In Hindi

गूगल अद्सेंसे CTR कैसे बढ़ाये

१. Good Ads Placement

दोस्तों अगर आपको google Adsense CTR बढ़ाना है तो आपको google adsense ads को सही जगह पर लगाना होगा और तभी आपको high CTR rate मिलेगा नहीं तो आपको low CTR की problem होगी

बहुत से नए हिंदी ब्लोग्गेर्स ये हमेशा कम्प्लेन करते है की उनकी adsense CTR rate बहुत ही कम होती है और उनको पता ही नहीं रहता है की वो कहा पर गलती कर रहे है

और जब में उनको ब्लॉग या वेबसाइट को देखता हु तो पता चलता है की वो best adsense placement को फॉलो नहीं करते है जिस्सकी वह से उनको adsense click through rate बहुत ही low होती है

तो आपको हमेशा good placement को चुनना होगा अपने ads लगते वक़्त और कुछ बढ़िया जगह में आपको बताता हु

  1. Blog post के title के बिलकुल निचे ये बेस्ट position होता है
  2. Content के बीच में
  3. Blog post content के अंत में
  4. १ Sidebar में

तो दोस्तों ये सबसे बहिया जगह होती है Adsense ads को लगाने का और इन spots पर अगर अपने अपने Adsense ads को लगाया तो आपको definitely High Adsense CTR मिलेगा

२. Best Adsense Sizes

दोस्तों ये भी एक बहुत ही बढ़िया तरीका है अपने google adsense CTR increase या improve करने का और आपने अगर अपने Blog या website पर Best Adsense sizes का इस्तेमाल किया तो आपको definitely आप CTR बढ़ने में success हो जाओगे

Google Adsense के Best sizes में आपको निचे बता रहा हु तो कोशिश करना दोस्तों की आप इन sizes का ads अपने Blog या website में लगा रहे हे

333×280 Ractangle
300×600 सकीस्क्रैपर
468×60 Banner
768×90 Leaderboard

अगर आपने मेरे दिए गए हुए adsense sizes को अपने ब्लॉग पोस्ट या वेबसाइट में लगाया तो आपको जर्रूर CTR में बहुत ज्यादा improvement दिखेगा दोस्तों

और ये Google Adsense के बेस्ट sizes है और इस्को खुद official Google Adsense team भी bloggers को इस्तेमाल करने के लिए कहती है

३. Traffic Badhaye

दोस्तों ये बहुत ही जरुरी है की आप अपने blog या website की traffic बढ़ाये और यदि traffic increase या improve करने में success हो जायेगे तो ऑटोमेटिकली आपकी Adsense CTR increase होगा दोस्तों

और दोस्तों मैंने बहुत से ब्लोग्गेर्स को देखा है जिनको बहुत कम ट्रैफिक मिलता है और वो कहते है की उनकी earning नहीं हो रही है Adsense से

दोस्तों Adsense की income आपके ads पर क्लिक होने से मिलती है और अगर आपके Blog या website में ज्यादा traffic नहीं है तो आपको ज्यादा clicks नहीं मिलेंगे

और अगर आपको ज्यादा clicks नहीं मिलेंगे तो आपका Adsense CTR ( click through rate ) बहुत ही low होगी

तो में तो आपसे ये रिक्वेस्ट करूँगा की आप सबसे पहले अपने traffic को बढ़ने की कोशिश करे और अगर आपको ज्यादा traffic मिलेगा तो आपकी Adsense CTR rate भी बढ़ जाएगी दोस्तों

Blog traffic kaise badhaye

४. Experiment karte rahe

दोस्तों आपको तो पता ही होगा की जब तक आप कोई चीज़ अपने आप खुद नहीं करते है तो आपको पता नहीं चलता है तो आपको regular experiment करना होगा

अब आप पूछेंगे की कैसे Adsense placement के साथ experiment करू तो में आपकप बताता हु की आपके google adsense account में आपको channel बनाने का option मिलता है

और ये आपको जब आप ad units बना रहे होते है तब आपको मिलता है तो आपको channels का इस्तेमाल जर्रूर करना चाहिए

क्यूंकि इससे आपको पता चल जायेगा की कोनसे जगह पर ads place करने पर आपको ज्यादा income और High CTR मिल रहा है और दोस्तों ये सबसे बेस्ट तरीका है Google Adsense click through rate badhane का दोस्तों

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तों ये था गूगल अद्सेंसे ctr कैसे बढ़ाये ( google adsense ctr kaise badhaye ) और में दिल ये दुआ करूँगा की आपको बहुत सरे clicks मिले और आप Adsense से बहुत ज्यादा पैसे कमाओ दोस्तों

दोस्तों मुझे पूरा यकीन है की अगर आपने मेरे दिए गए टिप्स और तरीके को सही तरीके से फॉलो किया तो आप बेशक adsense CTR increase ya improve करने में जर्रूर success हो जाओगे

अगर आपके मन में कोई भी डाउट या क्वेश्चन है तो आप मुझसे कमैंट्स के माध्यम से पूछ सकते है और में प्रॉमिस करता हु की आपकी पूरी हेल्प करूँगा

दोस्तों आप इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचए जिससे की उनकी भी low ctr ki problem solve हो जाये. शेयर करने के लिए आप whatsapp, facebook, google plus और twitter पर इस पोस्ट को जर्रूर शेयर करे.धयवाद दोस्तों