Adsense की CPC 0.01 , 0.02 Dollar Per Click मिल रही है क्या करे

हेल्लो फ्रेंड्स आप लोगो की blogging कैसी चल रही है, आज का टॉपिक हिंदी bloggers के लिए बहुत ही ज्यादा जरुरी है क्यूंकि आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे अद्सेंसे एअर्निंग के बारे में. मुझको बहुत मेसेज आरहे है की हमको अद्सेंसे से 0.01 या 0.02 डॉलर पर क्लिक मिल रहा है में क्या करू और कैसे हम अपने अद्सेंसे की CPC increase करे.

दोस्तों वैसे तो मैंने पहले ही अपने ब्लॉग पर अद्सेंसे cpc कैसे बढ़ाये के बारे में एक पूरा ब्लॉग पोस्ट लिख रखा है. लेकिन आज के इस पोस्ट में हम देखेंगे की इस प्रॉब्लम को हम कैसे solve करे सकते है.

दोस्तों हम लोग ब्लॉग्गिंग में बहुत ज्यादा मेहनत करते है, दिन रात अपने ब्लॉग को इम्प्रूव करने के बारे में सोचते है और जब कभी भी टाइम मिलता है तो खेल कूद और मौज मस्ती छोड़ कर ब्लॉग्गिंग करते है.

पढ़े – adsense se lakho kaise kamaye per month

लेकिन इतनी मेहनत और hardwork करने के बाद यदि आपको गूगल अद्सेंसे अकाउंट में पैर क्लिक का केवल 0.01 या 0.02 CPC मिलती है तो बहुत दुःख होता है. और हम सोचते है की हिंदी ब्लॉग से हम अच्छे पैसे और high CPC नहीं मिल सकती है.

आखिर इस बात में क्या हकीकत है और हम अपने हिंदी ब्लॉग की cpc कैसे बढ़ाये इस बारे में चर्चा करेंगे, तो चलिए दोस्तों स्टार्ट करते है.

Adsense CPC 0.01 , 0.02 Dollar Per Click Hai Kya Karu

Adsense Ka CPC 0.01 , 0.02 Dollar Per Click Mil Raha Hai Kya Karu

दोस्तों अगर आप सोच रहे है मेरा हिंदी ब्लॉग है और इस वजह से केवल मुझको ही इतना कम अद्सेंसे cpc मिल रहा है तो आप गलत है और आपको इस बात को लेकर निराश या demotivate नहीं होना चाहिए.

क्यूंकि दोस्तों सच बताऊ तो ये प्रॉब्लम हर एक हिंदी ब्लॉगर के साथ स्टार्टिंग में होती है, फिर चाहे वो आप लेलो या हम, हर किसी हिंदी ब्लॉगर को इस फेज से गुजरना ही पड़ता है.

लेकिन हां एक बात कहूँगा की कुछ ब्लोग्स की cpc कुछ महीनो बाद अच्छी हो जाती है लेकिन कुछ ब्लोग्स के उतनी ही रहती है.

दोस्तों एक बात में यहाँ पर क्लियर करना चाहता हु की आपकी अद्सेंसे की cpc आपके ब्लॉग टॉपिक पर भी निर्भर करता है और ये मेरा पर्सनल एक्सपीरियंस है.

दोस्तों मैंने जो देखा है की अगर आपका ब्लॉग ब्लॉग्गिंग, इन्टरनेट मार्केटिंग, बैंकिंग, हेल्थ एंड फिटनेस, make money online etc टॉपिक पर है तो आपको कुछ महीने बाद अच्छी cpc मिलने लग जाती है.

पढ़े – Google Adsense Se Paise Kamane ke tips

मेरे इस ब्लॉग की बात करू तो स्टार्टिंग में मुझे भी 0.02 डॉलर पैर क्लिक CPC मिल रही थी लेकिन कुछ महीने बाद जब मैंने इस ब्लॉग में थोडा पोस्ट काउंट इनक्रीस किया तो मेरी cpc बढ़ गयी.

दोस्तों कुछ ब्लॉग टॉपिक ऐसे होते है जिसमे आपकी बहुत अच्छा cpc मिल जाता है और कुछ ऐसे ब्लॉग टॉपिक होते है जैसे की multi niche blogs इस पर तो आपको बहुत ही लम्बे समय तक 0.01 या 0.02 की cpc ही मिलती है.

क्यूंकि मेरा एक ब्लॉग है जिसमे मुखो केवल अभी तक 0.02 per click मिल रहा है लेकिन अगर बात करे इस ब्लॉग को तो इस पर से में बहुत अच्छी cost per click मिल जाती है.

दोस्तों एक बात आप मान लो की हिंदी ब्लॉग्गिंग में आपको फ़िलहाल तो ज्यादा cpc नहीं मिलने वाली है और अगर बात करे एवरेज cpc की तो ज्यादातर हिंदी ब्लोग्गेर्स को 0.01 से 0.05 पैर क्लिक मिल रहा है.

ये एकदम एक्साक्ट रेट नहीं है थोडा ऊपर निचे हो जाता है लेकिन अभी तो येही रेट हिंदी अद्सेंसे अकाउंट होल्डर्स को मिल रही है. इसका मेन कारन है की इंडिया में ऑनलाइन मार्केटिंग में ज्यादा ग्रोथ नहीं हुए है विदेशी कंट्री के मुकाबले.

और एक बात जो मैंने देखा है जब अद्सेंसे का नया दिन स्टार्ट होता है तो कुछ टाइम तक लाब्भाग २० या २५ मिनट तक हमको cpc अच्छी मिल रही होती है लेकिन बाद में दिन ख़तम होते होते ये फिर से 0.01 या 0.02 पैर रुक जाती है.

यदि आपका ब्लॉग ब्लॉग्गिंग, मेक मनी ऑनलाइन और टेक्नोलॉजी से रिलेटेड है तो आपको इससे अच्छे cpc मिल जाता है.

Adsense CPC Kaise Badhaye

दोस्तों मैंने पहले ही इस टॉपिक पर एक डिटेल में पोस्ट लिख रखा है और निचे में उस पोस्ट का लिंक दे रहा हु आप उस पोस्ट को जरुर पढ़े

पढ़े – Adsense CPC kaise badhaye

तो में यहाँ पर आपसे येही कहना चाहता हु की आप इस बात की tension मत लो की आपकी इतनी कम cpc पैर क्लिक क्यों मिल रही है और अपना पूरा फोकस अपने ब्लॉग में क्वालिटी कंटेंट पब्लिश करने में करो.

एक कहावत तो आपने सुनी ही होगी की म्हणत करने वालो की कभी हार नहीं होती और उनके म्हणत का फाल उनको जरुर मिलता है. किसी को कम टाइम लगता है और किसी को ज्यादा पर अंत में हर वो इंसान जो पुरे लगन और म्हणत से अपना काम करता है वो एक दिन जरुर सक्सेस होता है.

आप ज्यादा से ज्यादा क्वालिटी कंटेंट अपने ब्लॉग पर डालो जो लोगो को हेल्पफुल लगे, ऐसा करने से आपके ब्लॉग की traffic इनक्रीस होगी और आपका pageviews भी ज्यादा होगा जिसका रिजल्ट ये होगा की आपको भले ही कम cpc मिल रही होगी लेकिन आपकी इनकम नियमित रूप से हर महीने बढती रहेगी.

एक कहावत आप लोगो के लिए – बूंद बूंद से सागर भरता है दोस्तों तो आप cpc को लेकर ब्लॉग्गिंग को कभी बंद मत करो और हमेशा अपने काम पर भरोसा रखो और लगे रहो आपको सुच्सस जरुर मिलेगी.

पढ़े – Hindi blog ki traffic kaise badhaye tarike

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तों ये था अद्सेंसे की cpc 0.01, 0.02 डॉलर पैर क्लिक मिल रहा है पर मेरी राइ, में उम्मीद करता हु की आपको ये पोस्ट हेल्पफुल लगी होगी और आपको समाज में अगया होगा की आपको अपने इस प्रॉब्लम को solve करने के लिए आपको क्या करना है.

आप इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा हिंदी ब्लोग्गेर्स के साथ जरुर शेयर करे ताकि सभी नए हिंदी ब्लोग्गेर्स के मन को शांति मिल पाए और वो ब्लॉग्गिंग को कभी भी अलविदा ना कहे. दोस्तों मेरा मकसद इस ब्लॉग से ज्यादा से जायदा हिंदी ब्लोग्गेर्स की हेल्प करना है और इसमें आप जरुर मेरा साथ दीजिये.

यदि आपके मन में कोई भी डाउट या क्वेश्चन है तो आप कमेंट में मुझसे पुच सकते हो और में आपको तुरंत ही उत्तर दूंगा. थैंक यू दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *