Adsense Account Disable या Ban होने से कैसे बचाए

नमस्कार दोस्तों क्या आप adsense account ban disable block या suspend होने से कैसे बचाए ढूंड रहे है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर हो क्यूंकि आज में आपको बताऊंगा की आप कैसे अपने google adsense account को protect कर सकते हो

दोस्तों आपको तो पता ही होगा की हिंदी bloggers ज्यादा तार google adsense से ही पैसे कमाते है और adsense उनका मेन सोर्स ऑफ़ इनकम होता है और कुछ blogger तो फुल टाइम blogger है जिनके लिए google adsense बहुत ही ज्यादा जरुरी है क्यूंकि उनका घर google adsense की वजह से चल पता है

read – Google adsense se 100 dollar kaise kamaye

तो ऐसे में ये बहुत ही ज्यादा जरुरी हो जाता है की उनको अपना adsense account को protect करने की क्यूंकि hindi bloggers के लिए google adsense से बेहतर और कोई भी दूसरा प्लेटफार्म और पैसे कमाने का कोई दूसरी अच्छी कंपनी नहीं है और जैसे कि बहुत से हिंदी ब्लागर बोलते हैं कि एफिलिएट मार्केटिंग से अच्छा पैसा कमाया जा सकता है तो यह बात हकीकत है लेकिन जो लोग हिंदी ब्लॉगिंग करते हैं यहां पर गूगल ऐडसेंस से बेहतर और कोई एडवरटाइजिंग कंपनी नहीं है

मुझसे काफी लोगों ने पूछा कि हम अपना गूगल एडसेंस अकाउंट कैसे बैन होने से बचा सकते हैं या ब्लॉक या सस्पेंड होने से कैसे रोक सकते हैं तो इसलिए मैं समझता हूं कि आजकल यह पोस्ट बहुत ज्यादा जरूरी है खास करके हिंदी ब्लॉगिंग करने वाले लोगों के लिए

आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप अपने गूगल एडसेंस अकाउंट को सस्पेंड होने से या बंद होने से बचा सकते हैं चलिए दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम सीधे अपने में मुद्दे पर आते हैं और देखते हैं कि गूगल एडसेंस अकाउंट ban disable block होने से कैसे बचाएं

read – Adsense account kaise banaye

Adsense Account Ban Disable Suspend Block Hone Se Kaise Bachaye
एडसेंस अकाउंट बंद होने से कैसे बचाएं

Adsense Account Ban Disable Suspend Block Hone Se Kaise Bachaye

१. कभी भी अपने एडवर्टाइजमेंट में लिखना करें

दोस्तों अगर आपको अपना गूगल एडसेंस अकाउंट को बचाना है तो आपको कभी भी अपने एडवर्टाइजमेंट में click बिल्कुल भी नहीं करना है क्योंकि मैंने देखा है कि बहुत से लोग हिंदी ब्लागर पैसे कमाने के चक्कर में अपने ही ऐड पर क्लिक करना शुरू कर देते हैं और उनको यह लगता है कि वह लोग Google को बेवकूफ बना सकते हैं लेकिन दोस्तों हकीकत यह है कि Google वर्ल्ड की सबसे बड़ी कंपनी है और नंबर वन कंपनी है और Google को बेवकूफ बनाना है नामुमकिन है

मैंने देखा है कि सब से ज्यादा लोगों का अकाउंट इसलिए बंद हो जाता है या ban हो जाता है क्योंकि वह लोग लालच में आकर अपने ही गूगल एडसेंस अकाउंट ऐड पर क्लिक करना शुरू कर देते हैं और Google को तुरंत ही पता चल जाता है और फिर वह आपका अकाउंट बंद कर देते हैं

आप की जितनी भी कमाई हुई होती है या इनकम हुई होती है वह Google एडवरटाइजर को फिर से लौटा देती है और आपका अकाउंट कभी भी enable नहीं हो पाता है इसलिए आपको कभी भी पैसे के लालच में आकर अपने गूगल एडसेंस ads पर कभी भी क्लिक नहीं करना है

padhe – adsense account kaise approve kare

२. Invalid traffic

दोस्तों Invalid traffic भी एक बहुत बड़ा शायर है आपका adsense अकाउंट ब्लॉक होने का. अगर आप लोगों को पता नहीं है कि Invalid traffic किसे कहते हैं तो मैं आपको बताना चाहता हूं कि Google सबसे ज्यादा मरने का सर्च इंजन से आने वाले ट्रैफिक को देता है

और अगर आप सोशल मीडिया साइट जैसे कि Facebook पर या Facebook ads खरीद कर अपनी वेबसाइट में ट्रैफिक भेजते हैं तो Google ज्यादातर ऐसे ट्राफिक को मान्यता नहीं देता है और उसके Invalid traffic में गिनती करता है

इसका मेन कारण यह है की एडवरटाइजर को आपकी उस traffic से कोई भी फायदा फायदा नहीं हो रहा होता है और क्यूंकि ये advertisers google adwords के द्वारा अपने ads हम logo के ब्लॉग या वेबसाइट पर दिखाते है तो उनको कोई भी कन्वर्शन नहीं मिल पता है

और गूगल को ये बिलकुल भी अच्छा नहीं लगता है और इसी वजह से गूगल आपका adsense अकाउंट ban कर देती है

इस लिए में आपसे कहना चाहूँगा की अगर आपको अपना adsense account बचाना है और block या suspend होने से रोकना है तो आप ज्यादा से ज्यादा organic traffic पाने की कोशिश करे और इस traffic को google हाई क्वालिटी traffic मानता है

कभी भी भूल के भी facebook ads और दुसरे social media ads से अपने blog या website पर traffic ना सेंड करे जिसपर आपने google adsense ads लगाये हो इससे आपका account ban और disable होने का खतरा बड जाता है

read – google adsense high CPC keywords hindi

३. दोस्तों या परिवार वालो को क्लिक करने को कभी भी ना कहे

ये भी एक बहुत ही बड़ा कारण है आपके adsense account बंद होने का और इसलिए आप कभी भी अपने दोस्तों या घर परिवार वालो को आपके ads पर क्लिक करने के लिए कभी भी मत बोलिए क्यूंकि google बहुत ही आसानी से पता लगा लेता है और फिर आपका adsense account block हो जाता है

मैंने देगा है की बहुत से लोग adsense से ज्यादा clicks पाने के लिए और ज्यादा income करने के लिए अपने friends या रिस्ठेय्दारो से कहते है की प्लीज उनके blog या website को visit करे और adsense ads पर click करे ताकि उनको जयादा earnings हो पाए

लेकिन में तो कहूँगा की आप ऐसी गलती बिलकुल भी ना करे क्यूंकि इससे आपका google adsense account ban हो सकता है और मेरा तो कहना है की १००% ban हो जायेगा.

तो दोस्तों ज्यादा पैसे की लालच में ऐसे बिलकुल भी ना करे और natural cicks की मद्दद से adsense से पैसे कमाए ऐसा बिलकुल भी नहीं है की आप adsense से अच्छे पैसे नहीं कम सकते हो आप बिलकुल कम सकते हो लेकिन इसके लिए आपको मेहनत करनी होगी और अपने blog या website का traffic बढ़ाना होगा

दोस्तों blog या website से रातो रात पैसे कमाने के कोई भी शॉर्टकट नहीं है और आपको legitimate तरीके से पैसे कमाना है तो कभी भी किसी से नहीं कहे की आपके ads पर क्लिक करे क्यूंकि ये बहुत ही आसानी से आपके adsense account को disable और suspend करा देगा और फिर आप गूगल से कुछ भी उस वेबसाइट से adsense के द्वारा पैसे नहीं कम पाएंगे

read – adsense cpc kaise badhaye

४. Proxy server का इस्तमाल ना करे

ये भी बहुत ही ज्यादा फेमस और पोपुलर तरीका है जिसकी मद्दद से लोग गूगल को बेवक़ूफ़ बनाने की कोशिश करते है लेकिन में आपको बताना चाहता है की जितने proxy servers आपको पता नहीं है उससे ज्यादा और लगभग सभी proxy servers का पता गूगल को है

इसलिए अगर आप सोच रहे है की में proxy servers की मद्दद से क्लिक हासिल करके adsense से लाखो कमाऊंगा तो दोस्तों ऐसा कभी भी नहीं होगा और आपका adsense account बहुत ही जल्दी बंद block हो जायेगा क्यूंकि इन्टरनेट पर जितने भी proxy servers है उनका पता google को है

नए bloggers proxy servers का इस्तमाल इस लिए करते है क्यूंकि जब वो अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर proxy sites से कुछ भी surf करते है तो उनका ip एड्रेस पता नहीं चलता है लेकिन गूगल को ये पता है की clicks proxy साईट से हो रहे है

तब आपका कहना होगा की उनको कैसे पता चलेगा की वो में अपने कंप्यूटर से कर रहा हु क्यूंकि मेरा तो ip address उनको पता ही नहीं चलेगा दोस्तों गूगल बहुत ही आसानी से पता लगा लेगा इन सब का और अगर ये नहीं तो जिस account में पैसे जा रहे है उससे आपका बड़े आसान तरीके से पता चल जायेगा और आपका adsense account ban हो जायेगा तुरंत ही

इसलिए आप कभी भी गूगल को बेवक़ूफ़ बनाने की कोशिश ना ही करे तो अच्छा है. google बाबा ऐसे ही नहीं कहते लोग गूगल को 🙂

read – adsense ctr kaise badhaye

५. मेनू के निचे ads ना लगाये

दोस्तों ये भी बहुत से नए hindi bloggers करते है की वो अपने रीडर्स को कंफ्यूज करने की कोशिश करते है और अपने blog या website के मेनू बार के निचे adsense ads लगते है जिससे की visitors उनको ads समाजके क्लिक करते है है और उनकी income होती है ज्यादा

लेकिन google adsense terms and conditions के मुताबिक ये सही तरीका नहीं है और इससे आपका adsense account जरुर ban block हो जायेगा

६. Image के साथ ads ना लगाये

ये गलती भी बहुत से नए हिंदी bloggers करते है की वो अपने blog site के images के बराबर में adsense ads लगते है और गूगल की पालिसी के ये खिलाफ है और इससे आपका adsense account disable suspend हो सकता है

आपको कभी भी अपने blog image के साथ कभी भी adsense ads को align नहीं करना चाहिए

read – adsense income kaise badhaye

७. Post title के निचे ज्यादा ads ना लगाये

जैसे की आपको पता ही होगा की adsense ads लगाने का सबसे बेस्ट प्लेस होता है blog post title के निचे लेकिन बहुत से hindi bloggers जरुरत से ज्यादा adsense ads लगा देते है जिससे की उनका मेन content बहुत निचे चला जाता है जिस्सके की रीडर्स को कंटेंट धुंडने में बहुत ज्यादा दिक्कत होती है

गूगल को ये बिलकुल भी अच्छा नहीं लगता है और ये मेरा पर्सनल एक्सपीरियंस है क्यूंकि मैंने भी अपने एक ब्लॉग में गलती से ऐसा किया था लेकिन जब Google का मेसेज आया तो तुरंत ही मैंने उसको ठीक कर दिया था

आप medium rectangle ad लगा सकते है लेकिन केवल एक ही लगाये इससे आपको कोई भी परेर्शानी नहीं होगी और आपका adsense account भी सेफ रहेगा

८. ads की दुकान मत बनाओ

दोस्तों मैंने देखा है की bloggers पैसे कमाने के चक्कर में इतने ज्यादा मदहोश हो जाते है की वो अपने कंटेंट से ज्यादा अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर गूगल adsense लगा देते है जिससे देखर ऐसा लगता है की लोग वह पर उनका कंटेंट नहीं बल्कि उनके ads देखने आएंगे

दोस्तों ये यूजर एक्सपीरियंस को बहुत ही ज्यादा ख़राब करता है और गूगल यूजर एक्सपीरियंस को बहुत ही ज्यादा मायने देता है और अगर आप जरुरत से ज्यादा यानि के अपने कंटेंट से ज्यादा ads लगा देंगे तो ये यूजर एक्सपीरियंस को जरुर ख़राब करता है और फिर आपक गूगल adsense account बंद कर देता है

read – adsense se kitne paise kama sakte hai

9. adsense code को modify मत करे

ये तो बिलकुल ही ना करे दोस्तों क्यूंकि गूगल adsense कहता है की उनके ads को कभी भी और थोडा सा भी modify या change नहीं करना है और अगर आप करते है तो ये आपके adsense account के लिए खतरा हो सकता है और आपका adsense account जरुर disable ban हो जायेगा

इसलिए आपको कभी भी अपने google adsense ads को modify या change नहीं करना है और जैसा code google आपको देता है same तो same वैसा ही code को अपने blog या website में लगाये इससे आप सेफ रहेंगे और आपका adsense account disable या block नहीं होगा

read – Google adsense ki puri jankari

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तों ये था google adsense account ban disable block या suspend होने से कैसे बचाए और अगर आपने मेरे बताये हुए हर एक point को ध्यान में रखेंगें तो आपका adsense account कभी भी बंद नहीं होगा और आप लगता adsense से income और earning कर पाएंगे

दोस्तों लालच करना एक बहुत ही बुरी बला होती है और इससे आपको हमेशा बचना चाहिए और खास कर के तो google adsense के साथ अगर आप काम कर रहे है तो

read – google adsense se jyada paise kaise kamate hai

अगर आपको मेरा ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो प्लीज इस पोस्ट को फेसबुक, ट्विटर, व्हात्सप्प और गूगल प्लस पर जरुर शेयर करे ताकि नए hindi bloggers को पता चल पाए की वो अपना adsense account को बंद होने से कैसे बचा सकते है. हैप्पी blogging

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *