Adnow Review in Hindi – (My Personal Experience)

Adnow Review in Hindi – नमस्कार दोस्तों आप लोग कैसे हो आज जो में आपके साथ पोस्ट शेयर करने वाला हु वो बहुत ही जरुरी है और आज का यह पोस्ट बहुत सी हिंदी ब्लॉगर को धोखा खाने से बचा सकता है क्योंकि adnow एक बहुत ही बड़ी धोखेबाज और फ्रॉड कंपनी में इसलिए आज मैं आपके सामने adnow के बारे में review लिखने जा रहा हूं वह भी हिंदी में जिसे की सभी हिंदी ब्लॉगर को पता चल पाए कि adnow एक झूठी धोखेबाज और नकली कंपनी है

मैं सबसे पहले तो आप सभी हिंदी ब्लॉगर से माफी मांगना चाहता हूं क्योंकि कुछ समय पहले मैंने अपने एक ब्लॉग पर adnow के एडवर्टाइजमेंट लगाए थे लेकिन जब मैंने उनके ऐड अपने ब्लॉग पर लगाए थे तब मुझको पता नहीं था कि यह कंपनी इतनी बड़ी फ्रॉड कंपनी है और यह इतना बड़ा धोखा कर सकती है सभी हिंदी ब्लॉगर के साथ

बहुत से हिंदी ब्लागर हैं जिन्होंने अपने ब्लॉग पर adnow के एडवर्टाइजमेंट लगाए हुए हैं लेकिन उन लोगों को पता नहीं है कि क्या adnow सही में पैसा देती है या नहीं तो आज के इस review में मैं आपको ऐड नाउ कंपनी की हकीकत बताने जा रहा हूं और मैं चाहता हूं कि आप इस पोस्ट को पूरे अंत तक पढ़े ताकि आपको कभी धोखा ना मिले

चलिए दोस्तों से आधा समय बर्बाद ना करते हुए हम सीधे अपने मेल मुद्दे पर आते हैं और देखते हैं adnow review इन हिंदी में

Adnow Review in Hindi

Adnow धोकेबाज़ fake नकली कंपनी है

Adnow Review in Hindi

दोस्तों जब मैंने हिंदी ब्लॉगिंग में कदम रखा था तब मैं सोच रहा था कि एडसेंस के साथ में और कौन सी दूसरी कंपनी के एडवर्टाइजमेंट अपने ब्लॉग पर लगा सकता हूं जिससे कि मेरी इनकम थोड़ी ज्यादा बढ़ जाए

इसलिए मैंने इंटरनेट पर बहुत ज्यादा सर्च किया और मैंने देखा कि बहुत से हिंदी ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर adnow के एडवर्टाइजमेंट लगाए हुए हैं तब मैंने भी सोचा कि क्यों ना अपने ब्लॉग पर adnow के आग लगा देता हूं

दोस्तों यकीन मानिए जब मैंने कुछ हफ्तों के बाद अपनी इनकम देखी तो यकीन मानिए यह एडसेंस से भी ज्यादा हो रही थी और मैं बहुत ज्यादा खुश था और क्योंकि मैंने दूसरे कई हिंदी ब्लॉग पर इसके बारे में चर्चा सुनी थी कि यह बहुत अच्छे पैसे देता है और खास करके हिंदी ब्लॉग पर आपको बहुत ज्यादा क्लिक मिलते हैं जिससे कि आपकी इनकम बहुत ज्यादा अच्छी हो जाती है

तब मैंने सोचा कि क्यों ना मैं भी इस कंपनी को ट्राई करो और अपने ब्लॉग पर इसके एडवर्टाइजमेंट लगाऊं और तभी मैंने adnow में अकाउंट बनाने का निर्णय लिया और मैंने वहां पर अपना अकाउंट बना लिया और फिर उसके बाद वहां से मुझको अप्रूवल मिल गया जिसके बाद मैंने अपने सभी हिंदी ब्लॉग पर adnow के एडवर्टाइजमेंट लगा दिए

कुछ हफ्तों तक बहुत अच्छी इनकम हो रही थी और तभी मैंने ले ले लिया कि adnow से पैसे कैसे कमाएं के बारे में एक पोस्ट लिख देता हूं ताकि मेरे सभी हिंदी ब्लोगर भाइयों को मदद उपाय ज्यादा से ज्यादा अपने ब्लॉग से पैसा कमाने की

इसलिए मैंने तुरंत ही अपने ब्लॉग पर adnow के बारे में लिख दिया और adnow से पैसे कैसे कमाएं और adnow क्या है के बारे में जानकारी दे दी

और उसके बाद में नियमित रूप से अपनी इनकम चेक करता था और मैं बहुत खुश हो जाता था कि गूगल एडसेंस से भी अच्छे पैसे बन रहे थे और adnow से भी अच्छी इनकम हो जा रही थी

लेकिन यह खुशी ज्यादा दिन तक नहीं थी क्योंकि जब आपके एडमिन अकाउंट में $10 हो जाते हैं उसके बाद आप अपना पैसा निकाल सकते हैं तभी मैंने वहां पर रिक्वेस्ट किया कि कृपया करके आप मेरी इनकम मुझको दे दीजिए

लेकिन एक समस्या थी जो मेरे अकाउंट से संबंधित थी उसमें थोड़ा समय लग गया और काफी दिनों तक उस समस्या के बगैर मैं अपना पैसा नहीं निकाल पाया था

जो मेरे adnow के अकाउंट मैनेजर थे उनका नाम है rayees wani और जो लोग adnow को इस्तेमाल करते हैं उन लोगों को भी इस के नाम के बारे में पता होगा

तमिल उनसे कई दिनों तक Skype में बात की और वह समस्या मेरी हल हो गई उस समय तक मेरे अकाउंट में सो डॉलर से भी ज्यादा हो चुके थे

और तब मैंने उनको रिक्वेस्ट किया कि कृपया करके आप मेरे पैसे भेज दीजिए अब तू बहुत ज्यादा अमाउंट हो चुका है और मैं बहुत दिनों से इंतजार कर रहा हूं

और साथ ही साथ में दूसरी ब्लॉग पर और इंटरनेट पर adnow के बारे में बहुत ज्यादा पढ़ रहा था क्योंकि मैंने देखा है कि बहुत से ब्लॉगर पहले से ही adnow के बारे में बुरा बुरा बोल रहे थे कि यह कंपनी बिल्कुल नकली है फेक कंपनी है और यह पैसे नहीं देती है

मैंने यह भी सुना था कि जब आपका पेमेंट का टाइम आता है उस समय पर यह लोग कहते हैं कि आपका ट्रैफिक इनवैलिड था और वह आपके सारे साइट को डिलीट कर देते हैं और आपका अकाउंट जीरो बैलेंस दिखाने लग जाता है

लेकिन उस समय पर मैंने विश्वास नहीं किया क्योंकि मैंने इंटरनेट पर ऐसे कई कंपनियों के बारे में सुन रखे थे और जब तक मैं खुद से यह पता ना कर लूं कि वाकई में यह कंपनी नकली है और पैसे नहीं देती तब तक मैंने यह निर्णय लिया कि मैं adnow के एडवर्टाइजमेंट अपने ब्लॉग पर दिखाता रहूंगा

उसके बाद मैंने कुछ और दिनों तक adnow के एडवर्टाइजमेंट अपने ब्लॉग पर दिखाने का निर्णय लिया और साथ ही साथ मैं बार-बार उनको मैसेज भेजता था कि कृपया करके आप मेरा पेमेंट भेज दीजिए

लेकिन फिर उसके बाद उनके सहकर्मी अजीब-अजीब बहाने बनाने लग गए कि आपके अकाउंट मैनेजर अभी छुट्टियों पर गए हैं और 1 हफ्ते बाद आएंगे उसके बाद मैंने इंतजार करने का निर्णय लिया एक हफ्ता बीत गया और उसके बाद फिर से मैंने उनको मैसेज करना शुरू कर दिया

और आखिर में मेरे अकाउंट मैनेजर rayees wani का रिप्लाई आया और उन्होंने कहा कि मैंने आपका पेमेंट प्रोसेस करने के लिए आगे भेज दिया है और आपको कुछ ही दिनों में आपका पैसा आपके paypal ईमेल एड्रेस पर आ जाएगा

और मैं बहुत उत्सुक था और मैं यह सोच रहा था कि वाकई में मैं सच था और इंटरनेट पर जितने भी लोग adnow के बारे में बुरा बोल रहे हैं कि कंपनी पैसा नहीं देती है तो वह लोग सब झूठे हैं और मैं सही था और यह कंपनी बिल्कुल सही है और यह नियमित रूप से पैसा देती है

और फिर अचानक जो हुआ उससे मेरे होश उड़ गए उनकी तरफ से एक मैसेज आया और मैं बड़ा खुश होकर उस मैसेज को मैंने चेक किया कि शायद उन्होंने मेरा पैसा भेज दिया है

लेकिन जब मैंने वह ईमेल को खोलकर देखा तब उनका यह मैसेज आया था कि आपका ट्रैफिक इनवैलिड है और हम आपके सभी ब्लॉग को डिलीट कर रहे हैं और उसके बाद उन्होंने मेरे सारे पैसे हड़प लिए और मेरे अकाउंट में जीरो बैलेंस दिखाना शुरू हो गया

उसके बाद मुझको पता चल गया कि adnow बिल्कुल नकली फेक और यह कंपनी बिल्कुल भी पैसा नहीं देती है जब आपका पेमेंट का समय आ जाता है तब कहती है कि आपका ट्रैफिक इनवैलिड है और वह आपके सभी साइट को डिलीट कर देती है और आपका पूरा पैसा जीरो कर देती है

दोस्तों जब उन्होंने मेरे सभी साइट को डिलीट कर दिए थे और मेरे सभी पैसे को जीरो कर दिया था उस समय पर मेरे अकाउंट में लगभग 145 डॉलर थे और यह भारत में एक अच्छी खासी इनकम होती है

उसके बाद मैंने अपने एकाउंट मैनेजर से यह कहा कि मैं आपकी कंपनी के बारे में अपने ब्लॉग पर जरूर review लिखूंगा और जैसे कि दोस्तो आप लोगों को पता है कि मैं अपने रीडर्स से कभी भी झूठ नहीं बोलता हूं और जो हकीकत होती है वही मैं उनको बताता हूं

मैंने तो पहले ही सोच लिया था कि मैं adnow के बारे में review लिखूंगा क्योंकि वह बहुत ज्यादा अच्छा पेमेंट दे रही है लेकिन ना जाने क्यों मैंने रुकने का ले ले लिया क्योंकि मैंने सोचा कि जब तक पैसे मेरे अकाउंट में नहीं आ जाएंगे तब तक मैं यह कैसे मान लूं कि यह कंपनी सच में पैसे देती है या यह कंपनी नकली है जैसे कि दूसरे सभी ब्लॉगर बोल रहे थे

और आखिरकार मुझको भी पता चल गया कि यह कंपनी बिल्कुल नकली है फेक है और यह कंपनी पैसा नहीं देती है

जब आपका पेमेंट करने का समय आएगा तो आपके ट्रैफिक को इनवैलिड ट्रैफिक बोलकर या आपके सभी एअर्निंग को जीरो कर देगी और आपके सभी साइट को डिलीट कर देगी

उसके बाद मैंने अपने एकाउंट मैनेजर को मैसेज किया और मैंने कहा कि आपके सहकर्मियों ने मेरे सभी पैसे जीरो कर दिए हैं और उन्होंने मेरे सभी साइड को डिलीट कर दिया है आप कृपया मेरी मदद करें लेकिन उनकी तरफ से कोई भी मैसेज नहीं आया जिससे कि मुझको पूरा विश्वास हो गया कि adnow छोटी कंपनी है नकली कंपनी है फेक कंपनी है जो कि पैसे नहीं देती है और पेमेंट करने से पहले वह लोग आपका सभी पैसे जीरो कर देती है और आपके सभी साइट को डिलीट कर देती है

दोस्तों मैं चाहता हूं और मुझ को पता भी है बहुत से ऐसे हिंदी ब्लागर हैं जिनके पैसे adnow ने हड़प लिया है और अगर आपको भी यह धोखा मिला है तो कृपया करके कमेंट के माध्यम से अपनी बातें जरूर शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा हिंदी ब्लॉगर को adnow अपने झूठे झांसे में ना ले पाए

दोस्तों हम लोगों को एक दूसरे को सपोर्ट करना बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि हम जानते हैं कि हम लोग अपने ब्लॉग पर कितना ज्यादा मेहनत करते हैं और समय देते हैं इसलिए हमको ऐसी झूठी नकली कंपनी से सभी हिंदी ब्लॉगर को बचाना है

इसलिए आप अपना एक्सपीरियंस जरूर लिखें और हम इस नकली कंपनी की धोखाधड़ी का जाल बिल्कुल बंद करवाना चाहते हैं हिंदी ब्लॉगिंग में और पूरे इंडिया में

यह कंपनी का नकली होने का एक और हिंट मैं आपको दे देना चाहता हूं यह कंपनी किसी भी नए ब्लॉग को बहुत ही आसानी से अप्रूव कर देती है. लेकिन मेरा कहना यह है कि अगर आपने हमारे ब्लॉग को अप्रूव किया है तो आपने कुछ सोच समझकर तो किया होगा तब आपको पहले क्यों नहीं पता चल गया कि यह ब्लॉग पर जो ट्रैफिक आ रहा है वह इनवैलिड ट्रैफिक है

उस समय पर तो वह तुरंत ही आपका अकाउंट एक्टिवेट कर देते हैं और जितने भी पैसे आप बनाते हैं जब आपका पेमेंट करने का समय आता है तब वह धोखा देकर निकल जाते हैं

दोस्तों बहुत से लोगों को लग रहा होगा कि शायद मेरा ट्रैफिक इनवैलिड ट्रैफिक हो सकता है लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि मेरे सभी ट्रैफिक बिल्कुल जायज है और यह सभी सर्च इंजन के द्वारा आते थे

क्योंकि अगर आप मेरे इस ब्लॉग का Facebook और Twitter अकाउंट देखेंगे तो वहां पर मैंने अपने ब्लॉग पोस्ट को अभी तक इस पोस्ट को लिखते समय की बात कर रहा हूं मैंने कोई भी पोस्ट को फेसबुक ट्विटर और गूगल प्लस पर ज्यादा शेयर नहीं किया है मान लीजिए शहर ही नहीं किया है

और फिर आप बताइए मेरा ट्रैफिक इनवैलिड कहां से हो सकता है क्योंकि इनवैलिड ट्रैफिक जो कि दूसरे माध्यम से आपके ब्लॉग पर आता है उनको इनवैलिड ट्रैफिक कहा जाता है और जो सर्च इंजन से ट्रैफिक आता है उसको valid ट्रैफिक कहा जाता है

लेकिन जब मेरे फेसबुक ट्विटर और गूगल प्लस पर अपने ब्लॉग का बिल्कुल भी प्रमोशन नहीं किया था तब फिर वह लोग कैसे बोल सकते हैं कि मेरा सभी ट्रैफिक इनवैलिड था. जी बिल्कुल सरासर धोखेबाजी है और यह दर्शाता है कि यह कंपनी बिल्कुल नकली है और पेमेंट करते समय में पैसा नहीं देती

और मैं अगर अपने दूसरे ब्लॉग की बात करूं तू वहां पर 70% ट्रैफिक मेरा Google से आता है और मैंने अपना एक भी ब्लॉग पोस्ट को सोशल मीडिया साइट पर शेयर नहीं किया है और ना ही किसी भी प्रकार का प्रमोशन किया है. और मैं आपको बता दूं कि मेरा एक दूसरा ब्लॉग है जिसमें अभी तक की जितनी भी टॉप ब्लॉगर हैं उन सभी ब्लॉगर से सबसे ज्यादा सर्च इंजन से ट्रैफिक मेरे ब्लॉग को मिलता है जो कि 70% है

मेरे ख्याल से आपको ऐसे बहुत ही कम लोग मिलेंगे जिसका 70% सर्च इंजन ट्रैफिक होता है. मैंने तो बहुत ब्लॉग कर सर्च इंजन ट्रैफिक चेक करने की कोशिश की लेकिन आज तक मुझको कभी भी मेरे ब्लॉग से ज्यादा Google द्वारा प्राप्त ट्रैफिक नहीं मिल पाया है और शायद यह मेरा एक ब्लॉग है जो कि रिकॉर्ड कायम किया हुआ है

दोस्तों जब मेरा ब्लॉग 70% ट्रैफिक गूगल से प्राप्त करता है और यह अभी तक का रिकॉर्ड है शायद अगर आप को 70% सच में ट्रैफिक से कोई ज्यादा ट्रैफिक पानी वाला ब्लॉग आपको मिल जाए तो कृपा करके मुझे कमेंट के माध्यम से बताएं क्योंकि मुझको तो आज तक ऐसा कभी कोई ब्लॉग नहीं मिला है और मेरा ही ब्लॉग वर्ल्ड में सबसे ज्यादा है जिसमें 70% ट्रैफिक Google से आता है

दोस्तों मेरा कहना यहां पर यह है कि अगर मेरे ब्लॉग को लोग इनवैलिड ट्रैफिक कहकर डिलीट कर देते हैं और मेरे पैसे नहीं देते हैं तो फिर आप सोच लीजिए अगर आपने adnow से एडवर्टाइजमेंट अपने ब्लॉग पर लगाया तो आपको कितना पैसा मिलेगा

हो सकता है कि adnow कुछ ब्लॉगर को पैसे देती होगी क्योंकि मैंने देखा है कि आज भी कुछ ब्लॉगर हैं जो लोग अपने ब्लॉग पर adnow के एडवर्टाइजमेंट लगाए हुए हैं लेकिन ऐसे बहुत से ब्लॉगर हैं जिनको adnow ने धोखा दिया है

मैंने अपनी अकाउंट मैनेजर से जरूर कहा था कि आपने मुझको तो धोखा दे दिया है लेकिन मैं आपके कंपनी के बारे में जरूर अपने ब्लॉग पर review लिखूंगा ताकि ज्यादा से ज्यादा हिंदी ब्लोगर आप जैसी नकली कंपनी झूठी कंपनी जो लोग पैसा नहीं देती है से बच पाए

आपकी और दोस्तों

दोस्तों यह था adnow review मैं उम्मीद करता हूं कि आजकल यह पोस्ट पढ़कर आपको अच्छा लगा होगा और आपको पता चल गया होगा कि adnow धोखेबाज कंपनी है नकली कंपनी है फेक कंपनी है जो पैसा नहीं देती है

दोस्तों हो सकता है कि मेरे इस ब्लॉग पोस्ट के बाद शायद मेरा अकाउंट मैनेजर मुझको कांटेक्ट करेगा और मुझ को पैसे दे देगा लेकिन मैं अपनी सभी रीडर्स से कभी भी झूठ नहीं बोलता हूं इसलिए मैंने यह ब्लॉग पोस्ट लिखने का निर्णय लिया

दोस्तों अगर आप मेरी राय जानना चाहते हैं तो मैं आपको कभी भी नहीं कहूंगा कि adnow का एडवर्टाइजमेंट अपने ब्लॉग पर लगाएं क्योंकि यह कंपनी बिल्कुल धोखेबाज कंपनी है

मैं चाहता हूं कि जिन सभी ब्लॉगर को adnow के द्वारा धोखा मिला है वह लोग कृपया करके नीचे कमेंट करें ताकि सभी हिंदी ब्लॉगर को पता चल जाए और पूरा विश्वास हो जाए कि यह कंपनी झूठी कंपनी है और पेमेंट नहीं करती है

और मैं चाहता हूं कि आप इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा फेसबुक WhatsApp ट्विटर और गूगल प्लस पर शेयर करें ताकि ऐसी धोकेबाज कंपनी को अच्छे से सबक मिल पाए

अगर adnow का कोई कर्मचारी इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ रहा है तो कृपया करके आप ध्यान दीजिए कि मेहनत करने वाले हिंदी ब्लॉगर के पैसे कभी भी मत मारिये क्योंकि हम लोग बहुत ज्यादा मेहनत करते हैं दिन रात मेहनत करके ब्लॉगिंग करते हैं और जब हम लोगों का पेमेंट का समय आता है तो आप लोग हमारा अकाउंट से सभी पैसे जीरो कर देते हैं और हमारे सभी साइट को डिलीट कर देते हैं कृपया करके आप ऐसा बिल्कुल भी ना करें

और जब आपको ऐसा ही करना है और हमारे ट्रैफिक को इनवैलिड ट्रैफिक बोलकर हमारे सभी साइट को डिलीट कर देना है तो आप शुरुआत के समय पर हमारे ब्लॉग को अप्रूव क्यों करते हैं क्या आप को उस समय पर दिखाई नहीं देता कि हमारा ब्लॉग क्वॉलिटी ब्लॉग नहीं है

अगर adnow का कोई सहकर्मी इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ रहा हो तो मैं आप लोगों को यह कह देना चाहता हूं कि भारत में मेरे जितने भी ब्लॉग हैं हिंदी में और सभी टॉप ब्लॉग हैं और इसके बाद आपका ही धोखेबाजी करना हमेशा हमेशा के लिए बंद हो जाएगा

दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ और दूसरे हिंदी ब्लॉगर के साथ Facebook WhatsApp Twitter Google plus और जहां कहीं भी हो वहां पर जरूर शेयर करो ताकि इस झूठी फेक और नकली कंपनी को सबक सिखा पाएं और हमारे मेहनत करने वाले हिंदी ब्लॉगर को धोखा होने से बचा पाए धन्यवाद दोस्तों

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *