Activa Scooty कैसे चलाये सीखें

Activa Scooty कैसे चलाये सीखें – नमस्कार दोस्तों क्या आप स्कूटी चलना सीखना चाहते है या स्कूटी कैसे चलाये जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही लेख में है क्यूंकि आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स और तरीका बताएँगे जिससे की आप आसानी से कोई भी कंपनी की स्कूटी चला सकते है और सिख सकते है

फिर चाहे वो honda activa, tvs pep स्कूटी हो आप हमारे दिए गए टिप्स को फॉलो करके कोई भी स्कूटी को आसानी से चला सकते है. और ये सभ कुछ हम आपको हिंदी में बताते है जिससे की आपको समझने में बहुत ज्यादा आसानी हो और आप सही तरीके से स्कूटी चलना सिख पाओ

तो चलिए ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए हम सीधे देखते है की एक्टिवा स्कूटी कैसे चलाये और सीखे इन  हिंदी में

Activa Scooty Kaise Sikhe Chalaye

Jarrur padhe

Bike kaise chalaye

cycle kaise chalaye

Car kaise chalaye

Scooter kaise chalaye

Activa Scooty Kaise Chalaye Sikhe In Hindi

एक्टिवा स्कूटी कैसे चलाये सीखे इन हिंदी

  • सबसे पहले तो हम आपसे ये कहना चाहते है की अगर आपको साइकिल चलना आता है तो बड़े आसानी से कोई भी स्कूटी चला सकते हो फिर चाहे वो honda स्कूटी हो या tvs pep स्कूटी हो आप आसानी से अपने स्कूटी को कण्ट्रोल कर सकते हो
  • क्यूंकि स्कूटी चलना बहुत ही आसान होता है क्यूंकि इससमे बाइक या कार की तरह कोई भी गियर सिस्टम नहीं होता है जिसकी आपको फ़िक्र करनी होती है.
  • आपको केवल अपने स्कूटी को स्टार्ट करना होता है और एक्सेलेटर को रेस देकर इससे चलना होता है और अपने स्कूटी के हैंडल को सही से हैंडल करना होता है बस.
  • जैसा की स्कूटर में आपको पैरो से स्कूटर को स्टार्ट करना होता है स्कूटी में केवल एक बटन दबाते ही आपकी स्कूटी स्टार्ट यानि के शुरू हो जाएगी और फिर आप स्कूटी चलने का आनंद ले सकते हो
  • सबसे पहले तो हम आपको ये बताना चाहते है की स्कूटी में कोई क्लच नहीं होता है और इससमे हैंडल के दोनों तरफ ब्रेक होता है जिससे आपको सही से इस्तेमाल करना होता है
  • स्कूटी स्टार्ट करने के लिए सबसे पहले आप अपने स्कूटी की  चाबी से स्कूटी को स्टार्ट करे और फिर लेफ्ट हैंड के ब्रेक को दबाये और सेल्फ स्टार्ट बटन को दबाये इससे आपकी स्कूटी स्टार्ट यानि के शुरू हो जाएगी
  • इससे बाद आपको केवल एक्सेलेटर का सही से इस्तेमाल करना है और खास करके जब आप स्कूटी चलना सीख रहे हो तो आपको एक्सेलेटर को धीरे धीरे देना होगा अगर आपने सीखते समय बहुत ज्यादा एक्सेलेटर दे दिया तो आपकी स्कूटी बहुत ही तेजी से आगे जाएगी और अप्पको चोट लग सकती है
  • तो आपको धीरे धीरे एक्सेलेटर देना है और अपने स्कूटी के हैंडल पर पूरा नियंत्रण रखना है.
  • स्कूटी चलाते समय हमेशा अपनी नजर सामने रोड पर रखे और हमेशा दाएं-बाएं देखते रहें और ध्यान रखें कि पीछे से आप की कौन सी गाड़ी आ रही है.
  • आप अपने स्कूटी की शीशे को सही से एडजस्ट कर ले ताकि आपको पता चल पाए कि पीछे से कौन सी गाड़ी आ रही है या वाहन आ रहा है उस हिसाब से आप अपनी स्कूटी को हैंडल कर पाएंगे
  • जब आप स्कूटी चलाना सीख रहे हो तो आप यह ध्यान में रखे कि आप किसी खाली मैदान में स्कूटी चलाना सीखें जिससे कि आपको ट्रैफिक की चिंता नहीं करनी होगी और किसी के साथ एक्सीडेंट होने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी
  • जब कभी भी आप स्कूटी चलाना सीख रहे हो इस समय आप हेलमेट पहन के स्कूटी चलाना सीखें क्योंकि इससे आप दुर्घटना मैं अपने सर को प्रोटेक्ट कर पाओगे और आप धूप से भी बच सकते हो
  • हमने अक्सर देखा है कि बच्चे फूटी सीखते समय हेलमेट का इस्तेमाल नहीं करते हैं जिससे कि वह जब स्कूटी चलाते समय गिर जाते हैं तो उनको बहुत ज्यादा चोट लगती है तो हम आपसे यह रिक्वेस्ट करेंगे कि जब कभी भी आप स्कूटी चलाना सीख रहे हो इस समय पर आप अपने सर पर हेलमेट जरूर लगाएं
  • स्कूटी चलाते समय हमेशा अपनी गति को धीमी रखें और कभी भी ज्यादा स्पीड में चलाने की कोशिश ना करें क्योंकि इससे आपका स्कूटी से कंट्रोल हट जाएगा और आप स्कूटी से गिर सकते हो
  • स्कूटी चलाते समय आप अपने इंडिकेटर का सही से इस्तेमाल करें क्योंकि इससे आप अपने के पीछे आने वाले व्यक्ति को यह बता सकते हैं कि आप दाएं मुड़ने वाले हैं या बाएं मुड़ने वाले हैं
  • हमने अक्सर देखा है कि बहुत से लोग अपनी स्कूटी का इंडिकेटर सही से इस्तेमाल नहीं करते हैं जिससे कि उनका एक्सीडेंट हो जाता है क्योंकि पीछे वाले व्यक्ति को पता नहीं होता कि आप की तरफ अपनी स्कूटी को मोड़ने वाले हैं जिसे की उनकी आपके साथ ठोकर हो जाती है
  • तो हम आपसे यहां पर दरखास्त करेंगे कि आप हमेशा आपने स्कूटी के इंडिकेटर को सही से इस्तेमाल करें
  • अगर बरसात के मौसम में आप स्कूटी चलाना सीख रहे हैं तो हम आपसे कहेंगे कि अपनी गति पर पूरा कंट्रोल रखें क्योंकि बरसात के मौसम में टूटी बहुत ज्यादा फिसलती है और आपको बहुत ज्यादा चोट लग सकती है
  • अगर आपके घर में कोई व्यक्ति है जिसको स्कूटी चलाना अच्छी तरीके से आता हो तो आप उनके साथ स्कूटी चलाना सीख सकते हैं और वह आपको सही मार्गदर्शन दे सकते हैं कि स्कूटी कैसे चलाते हैं
  • दोस्तों आपको केवल प्रेक्टिस करने की जरूरत है आप जब तक सही तरीके से प्रैक्टिस नहीं करोगे तब तक आप स्कूटी चलाने में एक्सपर्ट नहीं बन पाओगे और हम आपसे यह बात और कहना चाहते हैं कि आप जब तक पूरी तरीके से अपनी स्कूटी चलाने में कंफर्टेबल ना हो पाए तब तक आप मेन रोड पर कभी भी स्कूटी ना चलाएं
  • क्योंकि मेन रोड पर गाड़ियां बहुत तेज गति से चलती है और आप का एक्सीडेंट होने का खतरा बढ़ जाता है तो इसलिए आप तो 3 हफ्ते तक स्कूटी को खाली मैदान में चलाने की प्रैक्टिस करें और जब आपको पूरा विश्वास हो जाए कि अब मैं स्कूटी को सही तरीके से हैंडल कर पा रहा हूं क्या कर पा रही हूं तो आप स्कूटी को मेन रोड पर चला सकते हैं
  • स्कूटी चलाते समय आपको सबसे पहले अपनी स्कूटी में तेल कितना है उसके बारे में अच्छे से चेक करना होगा और आप के टायर में कितनी हवा है इसको भी सही से चेक करना होगा
  • जब आपको रोड पर स्कूटी चला रहे हो और आपको लगे कि सामने बहुत ज्यादा ट्रैफिक है या रोड है या बहुत सारे लोग रोड पर चल रहे हैं तो आप अपनी स्कूटी का हॉर्न सही तरीके से इस्तेमाल करें ताकि उनको सचेत कर पाए कि आप आ रहे हैं
  • बिना वजह से गाड़ी का हॉर्न बिल्कुल भी ना बजाएं क्योंकि इससे सामने वाले व्यक्ति को बहुत परेशानी होती है खासकर के अस्पताल के बगल में
  • स्कूटी चलाते समय कभी भी अपने फोन को रिसीव ना करें क्योंकि इससे एक्सीडेंट होने का खतरा बढ़ जाता है और आपको अगर लगे कि कोई जरुरी फोन कॉल आ रही है तो आप ऊटी को छोड़कर किनारे लगा कर के अपना फोन को रिसीव कर सकते हैं लेकिन स्कूटी चलाते समय कभी भी अपने फोन को रिसीव ना करें
  • क्योंकि इससे आपका रोड से ध्यान हट जाएगा और आपके साथ एक्सीडेंट हो सकता है तो आप बड़ी सावधानी से अपने घर को रोड के किनारे लगाएं और फिर आराम से फोन कॉल रिसीव कर सकते हैं

आपकी और दोस्तों

तो दोस्तों यह था स्कूटी कैसे चलाएं या स्कूटी कैसे सीखें इन हिंदी में और हम आशा करते हैं कि आप को हमारे दिए गए थे बहुत अच्छे लगे होंगे और अगर आपने हमारे दिए गए टिप्स को सही तरीके से फॉलो किया तो आप कोई भी स्कूटी को आसानी से चला सकते हैं

फिर चाहे वह Honda स्कूटी क्यों न हो या फिर tVS पेप स्कूटी सुना हो आप किसी भी स्कूटी को आराम से चला सकते हैं आपको केवल प्रैक्टिस करने की जरूरत है और जब आप की प्रेक्टिस सही से हो जाएगी तो आप आसानी से स्कूटी चलाने का आनंद ले सकते हैं

अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो कृपया करके इसे अपने दूसरे देशों के साथ जरुर शेयर करें ताकि उन लोगों को भी पता चलता है कि स्कूटी कैसे चलाते हैं शेयर करने के लिए आप इसे नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके फेसबुक WhatsApp ट्विटर और गूगल प्लस पर जरूर शेयर करें धन्यवाद दोस्तों